Bihar Police Question

Bihar Police Question

Bihar Police Question: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा प्रैक्टिस सेट नंबर 35 (Bihar Police Question) का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, जिसमें पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों को भी इंक्लूड किया गया है, बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पिछले कई सालों की पूछे गए प्रश्नों (Bihar Police Question) का सॉल्यूशन नीचे दिया गया है। Bihar Police Question

Bihar Police Question

प्रश्न 1. इन देशों में कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) फ्रांस
(C) चीन
(D) यूनाइटेड किंगडम
(D) जर्मनी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 2. भारत में सिलिकॉन घाटी का नाम किसे दिया गया है ?

(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) चेन्नई

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 3. ‘लीनक्स’ (Linux) एक-

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है।
(B) एक बीमारी का नाम है
(C) एक केमिकल का नाम है
(D) एक कम्प्यूटर वायरस है

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से पी.आई.ओ. कार्ड स्कीम (PIO Card Scheme) किससे मेल खाती है ?

(i) इसका अभिप्राय भारतीय मूल के उन लोगों से है जो विदेश में आवास रखते हैं
(ii) पी.आई.ओ. कार्ड रखनेवालों के लिए वीसा जरूरी है
(iii) इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान के निवासी शामिल हैं।
(iv) वे भारत में कहीं भी स्थायी सम्पत्ति की प्राप्ति, अधिकार, विनिमय और विक्रय की सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं जिनमें कृषि और पौधे से सम्बद्ध सम्पत्ति भी शामिल है।

(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (i), (ii) और (iii)
(C) केवल (i)
(D) सभी चार

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 5. रामेश्वरम किस राज्य का हिस्सा है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 6.निम्नलिखित देशों में कौन-सा देश ‘सार्क’ (SAARC) का सदस्य नहीं है ?

(A) अफगानिस्तान
(C) मालदीव
(B) म्यांमार
(D) भूटान

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 7. पोखरण – II परीक्षण कब किया गया था ?

(A) 11 जून, 1998
(B) 9 जून, 1998
(C) 11 मई, 1998
(D) 20 मई, 1998

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 8. संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेम्बली ने ‘कॉम्प्रिहेन्सिव टेस्ट बेन ट्रीटी’ (सी. टी. बी. टी.) को कब अपनाया ?

(A) 10 सितम्बर, 1996
(B) 24 अक्टूबर, 1996
(C) 10 अगस्त, 1996
(D) 1 मई, 1996

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 9. बारहवीं सदी के राष्ट्रकूट वंश के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं ?

(A) तमिलनाडु
(C) केरल
(B) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 10. ‘ग्राण्ड केनियान’ हैं-

(A) एक खड्ड ( A gorge)
(B) एक बड़ी तोप
(C) एक नदी
(D) एक पुरानी तोप

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 11. किसी स्थान का मानक समय (Standard time) निर्धारित करने का आधार होता है ?

(A) देशान्तर रेखा ( Longitude)
(B) अक्षांश रेखा (Latitude)
(C) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(International Date Line)
(D) प्रधान मध्याह्न रेखा (Prime Meridian)

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 12. बोडो निवासी है-

(A) गारो पहाड़ी के
(B) संथाल परगना के
(C) अमेजन बेसिन के
(D) मध्य प्रदेश के

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 13. पनामा नहर जोड़ती है-

(A) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को
(B) प्रशान्त महासागर एवं अन्ध्र महासागर को
(C) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(D) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 14. ‘माउण्ट एटना’ (Mt. Etna) है-

(A) एक पर्वत
(B) एक पर्वत शिखर
(e) एक ज्वालामुखी
(D) एक पठार

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 15. हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश (Foot-hills regions) है-

(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक
(C) बृहत् हिमालय
(D) अरावली

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 16. भारत का सबसे बड़ा रबड़ उत्पादक राज्य है-

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 17. ‘आम्र वर्षा’ है-

(A) आमों की बौछार
(B) आम का टपकना
(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(D) आम की फसल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 18. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल

(A) अनईमुडी
(B) नीलगिरि
(C) मलयगिरी
(D) इनाईमलाई

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 19. भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है-

(A) चाय
(B) अनाज
(C) पेट्रोलियम
(D) पेट्रो रसायन

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 20. पश्चिम की ओर प्रवाहित होनेवाली नदियाँ है-

(i) नर्मदा
(ii) ताप्ती
(iii) राप्ती

(A) (i) एवं (ii)
(B) (ii) एवं (iii)
(C) (i) एवं (iii)
(D) (i), (ii) एवं (iii)

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Question

प्रश्न 21. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान स्थित है-

(A) बंगलौर में
(B) छोटानागपुर में
(C) देहरादून में
(D) नागपुर में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 22. बिहार से होकर जानेवाला राष्ट्रीय राजमार्ग है-

(A) रा. रा.नं. 3
(C) रा. रा.नं. 22
(B) रा. रा.नं. 8
(D) रा. रा.नं. 2

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष-

(A) 1865 में
(B) 1867 में
(C) 1885 में
(D) 1887 में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 24. निम्नलिखित में से कौन नरमपन्थियों में नहीं थे ?

(A) जी. के. गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) आर. सी. दत्त
(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 25. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया-

(A) 1906 के बाद
(B) 1909 के बाद
(C) 1914 के बाद
(D) 1919 के बाद

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 26. भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना किस वर्ष में हुई ?

(A) 1940
(B) 1941
(C) 1942
(D) 1943

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक-

(A) असैनिक सेवक
(B) विज्ञानी
(C) सामाजिक कार्यकर्ता
(D) मिलिट्री कमाण्डर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को फाँसी दी गई मार्च-

(A) 1911 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1931 ई० में
(D) 1941 ई० में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 29. लन्दन में जनरल डायर को किसने गोली मारी थी ?

(A) बी. सी. पाल ने
(B) खुदीराम ने
(C) मदनलाल ने
(D) उधम सिंह ने

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 30. स्वराज पार्टी का गठन की असफलता के बाद हुआ।

(A) असहयोग आन्दोलन
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) सिविल नाफर्मानी आन्दोलन
(D) स्वदेशी आन्दोलन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 31. आई. एन. ए. (I.N.A) की स्थापना हुई-

(A) बर्मा में
(C) सिंगापुर में
(B) जापान में
(D) इंग्लैण्ड में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 32. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन जो 1919 में हुआ, उसका अध्यक्ष किसे चुना गया था ?

(A) महात्मा गाँधी
(C) शौकत अली
(B) जवाहरलाल नेहरू
(D) एस. सी. बोस

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 33. 1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई-

(A) 5 वर्ष की
(C) 7 वर्ष की
(B) 6 वर्ष की
(D) 8 वर्ष की

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 34. अधिकतम नरमपन्थी (Moderates) नेता थे-

(A) ग्रामीण क्षेत्रों से
(B) शहरी क्षेत्रों से
(C) ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों से
(D) पंजाब से

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 35. 1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी, 1858 तक केन्द्र था-

(A) रामपुर
(B) हमीरपुर
(C) धीरपुर
(D) जगदीशपुर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 36. होज विद्रोह हुआ-

(A) 1620-21 के दौरान
(B) 1720-21 के दौरान
(e) 1820-21 के दौरान
(D) 1920-21 के दौरान

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 37. जगदीशपुर के राजा थे-

(A) नाना साहब
(B) तांत्या टोपे
(C) लक्ष्मीबाई
(D) कुंवर सिंह

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 38. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) श्री वी.वी. गिरि
(D) श्री एन. सजीव रेड्डी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 39. 9 अगस्त, 1942 को जिन दो नेताओं (हजारीबाग के) को गिरफ्तार किया गया, वे थे-

(A) रामलाल और देवीलाल
(B) नारायण सिंह और सुखलाल सिंह
(C) रामनाथ और देवनाथ
(D) शिवकुमार और रामानन्द

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 40. श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम था-

(A) श्रीमती रामप्यारी
(B) श्रीमती सुन्दरी देवी
(C) श्रीमती भगवती देवी
(D) श्रीमती मंगला देवी

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Question

प्रश्न 41. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके भेजा गया-

(A) कैम्प जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) बांकीपुर जेल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 42. जयप्रकाश दिवस मनाया गया-

(A) जनवरी, 1946 में
(B) फरवरी, 1946 में
(C) मार्च, 1946 में
(D) अप्रैल, 1946 में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 43. पुरुष जीन संघटन (Genetic Constitution of man) होता है–

(A) XX
(C) X
(B) XY
(D) Y

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 44. निम्न रक्त वर्ग ‘सार्वत्रिक दाता’ (Universal donor) होता है-

(A) B
(C) A
(B) 0
(D) AB

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 45. प्रकाश संश्लेषण होता है-

(A) रात्रि में
(B) दिन में और रात्रि में
(C) दिन में अथवा रात्रि में
(D) केवल दिन में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 46. प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है ?

(A) 02
(B) CO
(C) N2
(D) CO2

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 47. जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ?

(A) न्यूटन
(B) आईन्स्टाईन
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लैमार्क

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 48. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण (Synthesis) किया था-

(A) मिलर ने
(B) खुराना ने
(C) डी. वेरिस ने
(D) केल्विन ने

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 49. पानी का घनत्व अधिकतम होता है-

(A) 4°C पर
(B) 4K पर
(C) 4°F पर
(D) – 4°C पर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 50. किस धातु बनाया मिश्रधातु (Alloy) हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों में पुर्जों के काम में लिया जाता है ?

(A) तांबा
(B) लोहा
(C) ऐलुमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 51. भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध होती है ?

(A) ओडिशा
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) बिहार

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 52. किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं ?

(A) H2
(C) N2
(B) SO2
(D) Cl2

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 53. प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानत: है-

(A) 3 x 1010 मीटर/से.
(B) 3 x 108 मीटर / से.
(C) 3 × 108 किमी/से.
(D) 3 × 108 प्रकाश वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 54. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है ?

(A) H2CO3

(B) HNO3

(C) H2SO4

(D) HCl

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 55. आंतों के रोगी के निदान में निम्नलिखित किरणों का उपयोग किया जाता है-

(A) X – किरण
(B) ∝ – किरण
(C) B – किरण
(D) Y – किरण

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 56. फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्त है-

(A) विद्युत का रासायनिक प्रभाव
(B) विद्युत का यान्त्रिक प्रभाव
(C) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
(D) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 57. परमाणु के नाभि में निम्नलिखित में से कण होते हैं

(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन एवं α कण
(C) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 58. ‘शुष्क बर्फ (Dry Ice) है-

(A) ठोस पानी
(B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(C) निर्जल बर्फ
(D) ठोस हाइड्रोजन परऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 59. दूरदृष्टि निवारण के लिए काम में लेते हैं-

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण

VIEW ANSWER
Answer: -C

प्रश्न 60. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इन्द्रधनुष दिखाई देता है ?

(A) पश्चिम में
(B) दक्षिण में
(C) पूर्व में
(D) यह नहीं देख सकते

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Question

प्रश्न 61. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं-

(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं रासायनिक सूत्र है-

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 62. धोने के सोडा का

(A) NaOH
(B) Na2CO2
(C) NaHCO3
(D) Ca(OH)2

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 63. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है-

(A) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वंद्व ( Rivalries) को बढ़ाना
(B) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
(C) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 64. पंचायती राज को के अन्तर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया ।

(A) भारतीय संविधान के मूल अधिकारों
(B) भारतीय संविधान की प्रस्तावना
(C) राज्य के नीति-निदेशक तत्त्वों
(D) भारतीय संविधान के 74वाँ संशोधन

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 65. भारत में संघीय वित्त (Federal finance) सम्बन्ध रखता है-

(A) राज्यों के बीच वित्त से
(B) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से
(C) केन्द्र एवं स्वशासित सरकारों के बीच वित्त से
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 66. भूमि सुधार……. के विषयों के अन्तर्गत है।

(A) संघ सूची
(C) राज्य सूची
(B) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 67. बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे लोगों की अधिकतम संख्या होने का कारण है-

(A) भूमि सुधारों की असफलता
(B) राजनीतिक इच्छा का अभाव
(C) श्रमिक वर्ग की अधिक संख्या
(D) इनमें से सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 68. निम्नलिखित में से कौन वित्तीय संस्था विश्व बैंक समूह से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) IMF
(C) ADB
(B) IBRD
(D) IDA

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 69. की सिफारिश पर बैंकों के ब्याज दर का विनियन्त्रण आधारित है।

(A) चेलैय्या कमेटी
(B) दांतावाला कमेटी
(C) नरसिम्हम कमेटी
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 70. सामान्य रूप से मुद्रा नीति (Monetary Policy) का प्रधान लक्ष्य है-

(A) मुद्रा आपूर्ति का नियन्त्रण करना
(B) निजी बैंकों का नियन्त्रण करना
(C) शेयर बाजार का नियन्त्रण करना
(D) बहुमूल्य धातु बाजार का नियन्त्रण करना

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 71. कृषि में युग्म पैदावार का आशय उगाने से है।

(A) विभिन्न मौसमों पर दो फसल
(B) एक ही साथ दो फसल
(C) अन्य फसल के साथ दो फसल
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 72. जनांकिकी में लिंग अनुपात का सन्दर्भ है-

(A) एक देश में महिलाओं की संख्या से
(B) एक देश में पुरुषों की संख्या से
(C) प्रति हजार पुरुषों के साथ महिलाओं के अनुपात से
(D) प्रति हजार महिलाओं के साथ पुरुषों के अनुपात से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 73. भारतीय मुद्रा छापी जाती है-

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया में
(B) वित्त मंत्रालय में
(C) संसद में
(D) नासिक प्रिंटिंग प्रेस में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 74. भारत में पहला पन – बिजली शक्ति केन्द्र प्रारम्भ हुआ-

(A) पाइकारा में
(B) कोयना में
(C) भाखरा नांगल में
(D) शिवसमुद्रम् में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 75. ‘दुर्लभ मुद्रा’ (Hard Currency) का आशय उस मुद्रा से है जो

(A) वहन करने में बहुत कठिन है
(B) कमाने में बहुत कठिन है
(C) विकसित देशों का है
(D) विकासशील देशों का है

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 76. नाबार्ड (NABARD) उधार देता है-

(A) कृषि के व्यष्टि को
(B) ग्रामीण विकास के संस्थाओं को
(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों को
(D) कृषि के लिए राज्य सरकारों को

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 77. W.T.O. अस्तित्व में आया-

(A) जनवरी 1994
(D) जनवरी 1995
(C) जनवरी 1996
(D) जनवरी 1997

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 78. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों जिसे ग्रामीण बैंकों के रूप से पुकारा जाता है, वर्गीकृत है-

(A) भूमि विकास बैंकों के रूप में
(B) वाणिज्यिक बैंकों के शाखाओं के रूप में
(C) अनिर्धारित बैंकों से
(D) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 79. पंचवर्षीय योजना का अन्तिम अनुमोदन (Final approval) देता है –

(A) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(B) संसद
(C) नीति आयोग
(D) योजना मंत्रालय

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 80. नीति आयोग है एक-

(A) संवैधानिक निकाय
(B) तदर्थ निकाय
(C) असंवैधानिक निकाय
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Question

प्रश्न 81. ‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक हैं-

(A) कालिदास
(C) भवभूति
(B) भास
(D) राजशेखर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 82. राजा खारवेल का नाम जुड़ा

(A) गिरनार स्तम्भ लेख के साथ
(B) जूनागढ़ स्तम्भ लेख के साथ
(C) हाथीगुम्फा लेख के साथ
(D) सारनाथ लेख के साथ

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 83. ‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं-

(A) कल्हण
(C) जयानक
(B) बील्हण
(D) चन्दबरदाई

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 84. खजुराहो मन्दिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोग थे-

(A) चन्देल
(B) गुर्जर-प्रतिहार
(D) परमार
(C) चाहमान

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. विजयनगर के राजा कृष्णदेवराय ने गोलकोंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था ?

(A) कुली कुतुब शाह
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इस्माइल अदिल खान
(D) गजपति

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. ‘मस्नवीस’ जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून नियमों का संग्रह है, उसका नाम है-

(A) मुबायीन
(B) दीवान
(C) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह
(D) बाबरनामा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 87. औरंगजेब द्वारा चलाए गए ‘जिहाद’ का अर्थ है-

(A) दारुल हर्ब
(B) दारुल इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जीजया

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 88. रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन के चित्तोड़ विजय से जोड़ा जाता है, उनके पति का नाम है-

(A) महाराणा प्रताप सिंह
(B) रणजीत सिंह
(C) राजा मानसिंह
(D) राण रतन सिंह

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 89. 1921 के ‘मोपला आन्दोलन’ जो शाखा थी-

(A) खिलाफत आन्दोलन की
(B) 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम की
(C) स्वदेशी आन्दोलन की
(D) असहकार आन्दोलन की

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 90. 6 जुलाई, 1942 में वर्धा में महात्मा गांधी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन की चर्चा की, तब उस समिति के अध्यक्ष थे-

(A) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. एनी बेसेन्ट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 91. ‘फ्रंटियर गांधी’ का असली नाम है-

(A) पुरूषोत्तम दास टण्डन
(B) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
(C) अब्दुल गफ्फार खान
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 92. अगस्त 1923 के बनारस हिन्दू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता की-

(A) स्वामी श्रद्धानन्द
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) पण्डित मदन मोहन मालवीय

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 93. दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है-

(A) ब्रह्म समाज
(C) प्रार्थना समाज
(B) आर्य समाज
(D) बहुजन समाज

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 94. उपन्यास ‘दुर्गेशनन्दिनी’ के लेखक हैं-

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(C) स्वर्ण कुमारी
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 95. नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना का युग है-

(A) मौर्य
(C) गुप्त
(B) कुषाण
(D) पाल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 96. नालन्दा विश्वविद्यालय के विनाश के कारण थे-

(A) मुसलमान
(B) कुषाण
(C) सीथीयन्स
(D) मुगल

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 97. पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे-

(A) पीर अली खाँ
(B) राजपूत कुंवर सिंह
(C) जुधार सिंह
(D) कुशल सिंह

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 98. महात्मा गाँधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई। उसमें अधिकतम प्रभावित जिला था-

(A) मुंगेर
(B) गया
(C) पटना
(D) शाहाबाद

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 99. ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का सम्पर्क था-

(A) बर्मा से
(B) थाइलैण्ड से
(C) कम्बोडिया से
(D) जावा – सुमात्रा से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 100. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है-

(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) नयनपाल
(D) नरेन्द्र पाल

VIEW ANSWER
Answer: – C


Bihar Police Question: 100 Important Questions

Bihar Police Question – 1
Bihar Police Question – 2
Bihar Police Question – 3
Bihar Police Question – 4
Bihar Police Question – 5
Bihar Police Question – 6
Bihar Police Question – 7
Bihar Police Question – 8
Bihar Police Question – 9
Bihar Police Question – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *