Bihar Police Constable Previous Year Question

Bihar Police Constable Previous Year Question

Bihar Police Constable Previous Year Question: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए यहां पर महत्वपूर्ण प्रश्नों (Bihar Police Constable Previous Year Question) का संग्रह किया गया है, अगर आप लोग भी बिहार पुलिस के पिछले पूछे गए प्रश्नों को पढ़ना चाहते हैं तो इस पेज में आपको 100 प्रश्न मिल जाएंगे इसके साथ ही साथ अगर आप और भी प्रश्नों के प्रैक्टिस सेट करना चाहते हैं तो नीचे लिंक दिया गया है। Bihar Police Constable Previous Year Question

Bihar Police Constable Previous Year Question

प्रश्न 1. पीतल के बरतनों को कलई करते समय, गरम बरतन के सफाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलनेवाला धुआँ है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) अमोनिया का
(B) कार्बन मोनोक्साइड का
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
(D) अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 2. जस्ता का एक आयतन भाग ( घनत्व 7100 kg-m3 )  को दो आयतन भाग ताँबा ( घनत्व 8900 kg m ) से मिलाने पर पीतल बनता है । पीतल का घनत्व है –

(A) 8000 kg-m-3
(B) 8300 kg-m-3
(C) 9500 kg-m-3
(D) 9800 kg-m-3

VIEW ANSWER
Answer: B 

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन की खून के जमने में आवश्यकता होती है ?

(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन ई
(D) विटामिन के

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 4. अल्कोहलिक खमीरन का आखिरी उत्पाद क्या है ?

(A) पाइरूविक एसिड
(B) ऐसीटल्डिहाइड
(C) ईथाइल अल्कोहॉल
(D) फार्मिक एसिड

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन है ?

(A) आर. एन. ए.
(C) इन्सुलिन
(B) इनवर्टेज
(D) ऐस्कार्बिक एसिड

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 6. हाईड्रोक्लोरिक एसिड काँच की बोतल में नहीं रखा जाता, क्योंकि यह अभिक्रिया करता है-

(A) दृश्य प्रकाश से
(B) काँच की सोडियम आक्साइड से
(C) काँच की अलुमिनियम आक्साइड से
(D) काँच की सिलीकॉन डाइऑक्साइड से

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 7. वायु में थोड़ी देर रखने पर, किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। धातु है-

(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) निकेल
(D) जस्ता

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 8. कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लाई जानेवाली गैस का नाम है-

(A) अमोनिया
(B) एसीटिलीन
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) इथिलीन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 9. विस्फोटक नाइट्रोग्लिसरीन है एक-

(A) नमक
(B) नाइट्रोहाइड्रोकार्बन
(C) सम्मिश्र हाइड्रोकार्बन
(D) एस्टर

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 10. बिहार ‘महान धार्मिक केन्द्र’ है-

(A) सिक्खों के लिए
(B) जैनों के लिए
(C) बौद्ध धर्मावलम्बियों के लिए
(D) इन सभी के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 11. झारखण्ड बिहार से कब पृथक हुआ था ?

(A) 15 नवम्बर, 2000 ई.
(B) 25 अगस्त, 1999 ई.
(C) 2 अगस्त, 1998 ई.
(D) 5 जुलाई, 1997 ई.

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 12. बिहार में कितने विश्वविद्यालय हैं ?

(A) 9
(C) 17
(B) 11
(D) 13

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 13. “लोकनायक” के नाम से किसे जाना जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) बाल गंगाधर तिलक

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 14. ईसा पूर्व छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतन्त्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी ?

(A) वैशाली
(C) स्पार्टा
(B) एथेन्स
(D) पाटलिपुत्र

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 15. चीनी यात्री ह्वेन सांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था ?

(A) तक्षशिला
(C) मगध
(B) विक्रमशिला
(D) नालन्दा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 16. बिहार की पेंटिंग विधा कौन-सी है ?

(A) मधुबनी
(C) पिछवई
(B) श्रीरंगम्
(D) मुगल

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 17. भारत अवस्थित है-

(A) अक्षांश 8°4′ दक्षिण से 37°6′ उत्तर तथा देशांश 68°7′ पश्चिम से 97°25′ पूरब के मध्य
(B) अक्षांश 8°4′ उत्तर से 37°6′ दक्षिण तथा देशांश 68°7′ पूरब से 97°25′ पश्चिम के मध्य
(C) अक्षांश 8°4′ उत्तर से 37°6′ उत्तर तथा देशांश 68°7′ पूरब से 97°25′ पूरब के मध्य
(D) अक्षांश 8°4′ दक्षिण से 37°6′ दक्षिण तथा देशांश 68°7′ पश्चिम से 97°25′ पश्चिम के मध्य

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 18. हिमालय काटकर एवं बहकर आनेवाली नदियाँ हैं-

(A) सतलज, सिन्धु, गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु
(C) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा
(D) सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 19. भारत में सूची-I (वन प्रकारों) को सूची II (प्रदेशों) से सहसंबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I ( वन प्रकार )

(a) उष्णकटिबंधीय सदाबहार
(b) मानसून
(c) शीतोष्ण
(d) कच्छ ( मैंग्रोव )

सूची-II (प्रदेश)

1. छोटानागपुर पठार, शिवालिक
2. शिलांग पठार, सह्याद्रि
3. पश्चिम बंगाल, तराई
4. पूर्वी और पश्चिमी हिमालय, नीलगिरि

कूट : a b C d

(A) 4 2 3 1
(B) 1 3 2 4
(C) 2 1 4 3
(D) 3 4 1 2

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 20. भारत के मत्स्य संसाधनों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए-

I. मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में छठा स्थान है तथा अंतः स्थलीय मत्स्य उत्पादन में दूसरा
II. भारत के पास गहन सागरीय मत्स्य हेतु 20 लाख वर्ग किलोमीटर का अनन्य आर्थिक क्षेत्र मौजूद है जो तट से 320 किलोमीटर तक समुद्र में विस्तीर्ण है।
III. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में मत्स्य व्यवसाय का योगदान लगभग 1 प्रतिशत है।
IV. भारत का वर्तमान वार्षिक मत्स्य उत्पादन लगभग 30 मिलियन टन है जिसका 60 प्रतिशत से अधिक निर्यात कर दिया जाता है। इन कथनों में से कौन-से सही हैं ?

(A) I और II
(B) II और IV
(C) III और IV
(D) I, II और III

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Constable Previous Year Question

प्रश्न 21. भारत में ताम्र- स्वर्ण लौह-कोयला निम्नलिखित में से किस वर्ग के स्थानों से क्रमबद्ध हैं ?

(A) क्षेत्री – कोलार – कुद्रेमुख – झरिया
(B) कोलार – क्षेत्री – कुद्रेमुख – झरिया
(C) झरिया-कोलार-कुद्रेमुख – क्षेत्री
(D) क्षेत्री- कुद्रेमुख – कोलार – झरिया

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 22. मिलेनियम विकास लक्ष्य में किसे शामिल नहीं किया गया है ?

(A) निर्धनता एवं भूख को समाप्त करना
(B) सर्वव्यापी प्राथमिक शिक्षा की प्राप्ति
(C) लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
(D) दो अंकों वाली आर्थिक वृद्धि दर की प्राप्ति

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 23. स्वतंत्रतापूर्व बिहार में निम्नलिखित में से एक वर्चस्वशाली जाति नहीं थी-

(A) भूमिहार
(C) कायस्थ
(B) राजपूत
(D) कुर्मी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 24. बिहार में महात्मा गांधी के पूर्व सापेक्ष राष्ट्रीय सक्रियता की अनुपस्थिति इसके अभाव में देखी जा सकती है-

(A) एकीकृत समुदाय
(B) चरमपंथी समूह
(C) रचनात्मक क्षेत्रीय अभिजन
(D) वर्चस्वशाली मध्यवर्ग

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 25. सन् 1930 में कांग्रेस का सविनय अवज्ञा आन्दोलन इतना सफल हुआ कि निम्नलिखित शहरों में से एक में अंग्रेजी राज्य के चिह्न कई महीनों तक गायब से हो गये थे-

(A) पटना
(C) बरही
(B) साहिबगंज
(D) मुजफ्फरपुर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 26. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन इस सन् में हुआ-

(A) फरवरी, 1931
(B) जनवरी, 1933
(C) मार्च, 1929
(D) अप्रैल, 1932

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 27. स्वतंत्रतापूर्व बिहार में समाजवादी विचारधारा के प्रसार को श्रेय जाता है-

(A) जयप्रकाश नारायण एवं बी. पी. सिन्हा की पाश्चात्य शिक्षा को
(B) अन्तर्राष्ट्रीय समाजवादी आन्दोलन को
(C) कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की क्रांतिकारिता को
(D) ब्रिटेन की लेबर पार्टी को

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 28. ब्रिटिश राज में बिहार के कृषक वर्गों को निम्नलिखित श्रेणी में रखा जा सकता है-

(A) पंचमुखी वर्गीकरण
(B) चतुर्मुखी वर्गीकरण
(C) त्रिमुखी वर्गीकरण
(D) कोई वर्गीकरण नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 29. विकास का कारण है-

(A) फौसिल पदार्थ
(B) जीने के लिए संघर्ष
(C) पीढ़ी से -पीढ़ी अनुकूलन
(D) वंशागति

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 30. जस्ता से एक बरतन पर विद्युत-लेपन की विधि में-

(A) बरतन को ऋण ध्रुव बनाया जाता है
(B) शुद्ध जस्ता को धन ध्रुव बनाया जाता है
(C) बरतन को ऋण ध्रुव और शुद्ध जस्ता को धन ध्रुव बनाया जाता है
(D) बरतन को धन ध्रुव और जस्ता को ऋण ध्रुव बनाया जाता है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 31. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती ?

(A) हीलियम
(C) ऑर्गन
(B) नियॉन
(D) रेडॉन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 32. क्लोरोफिल में कौन-सी धातु आयन पाया जाता है ?

(A) लोहा
(B) मैंगनेशियम
(C) जस्ता
(D) कोबाल्ट

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य में अवशेषी अंग नहीं है ?

(A) निक्टीटेटिंग परदा
(B) कर्णपालि की कर्णाभ मांसपेशियाँ
(C) सामने वाले चपटे दाँत (कृन्तक)
(D) वर्मीफार्मी अपेंडिक्स

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 34. शुष्क बर्फ क्या होती है ?

(A) ठोस बर्फ
(B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ठोस अमोनिया
(D) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 35. शक्करों में सबसे मीठी है-

(A) फ्रक्टोज
(C) सुक्रोज
(B) ग्लूकोज
(D) लैक्टोज

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 36. आप एक लिफ्ट में खड़े हैं। लिफ्ट के फर्श पर आप के भार द्वारा लग रहा बल-

(A) लिफ्ट के 9.8ms-2 के त्वरण से ऊपर जाते समय शून्य होगा
(B) लिफ्ट के 9.8 ms-2 के त्वरण से नीचे आते समय शून्य होगा
(C) लिफ्ट के 9.8 ms 2 के त्वरण से किसी भी दिशा में जाते समय शून्य होगा
(D) लिफ्ट के त्वरण की दर बदलने से प्रभावित नहीं होगा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 37. आमतौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होनेवाली तार किस पदार्थ की बनी होती है ?

(B) सीसा
(A) टीन
(C) निकेल
(D) टीन और सीसे का एक मिश्रधातु

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 38. जब एक पत्थर को चाँद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो-

(A) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा
(B) इसका भार बदल जाएगा परन्तु द्रव्यमान नहीं
(C) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएँगे
(D) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 39. ‘झंडा गीत’ किसने लिखा है ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) श्यामलाल गुप्ता

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 40. किसने कहा था “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा ” ?

(A) महात्मा गांधी
(B) विपिनचन्द्र पाल
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) बालगंगाधर तिलक

VIEW ANSWER
Answer: -D 

Bihar Police Constable Previous Year Question

प्रश्न 41. किस घटना के कारण गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन वापस लिया था ?

(A) काकोरी काण्ड
(B) चौरी-चौरा काण्ड
(C) जालियाँवाला बाग काण्ड
(D) मुजफ्फरपुर काण्ड

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 42. विश्व में शांति और आपसी सहयोग स्थापित करने के लिए नेहरूजी ने कौन-सा सिद्धांत प्रस्तुत किया ?

(A) गुटनिरपेक्षता
(B) पंचशील
(C) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 43. भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला कब हुआ था ?

(A) 24 दिसम्बर, 1999
(B) 13 दिसम्बर, 2001
(C) 14 मई, 2002
(D) 12 जनवरी 2002

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 44. ‘सर्वोदय’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?

(A) महात्मा गांधी
(C) विनोबा भावे
(B) पंडित नेहरू
(D) जय प्रकाश नारायण

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 45. पूना समझौते का उद्देश्य था-

(A) हिन्दू – मुस्लिम एकता
(B) दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देना
(C) राजाओं को विशेषाधिकार देना
(D) द्वैध शासन पर पुनर्विचार करना

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 46. 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य था-

(A) भारतीय सेना का आधुनिकीकरण करना
(B) भारतीय कृषि का आधुनिकीकरण करना
(C) राष्ट्रीय समाचार-पत्रों पर सेन्सर लागू करना
(D) भारत सरकार तथा देशी राज्यों के मध्य सम्बन्धों को सुधारना

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 47. 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था-

(A) उत्पादन की गुणवत्ता में कमी
(B) कच्चे माल की अनुपलब्धता
(C) ब्रिटेन का निर्यात करनेवाले माल पर उच्च तट कर
(D) कारीगरों की अनुपलब्धता

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 48. अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को 1947 में सत्ता हस्तान्तरित किए जाने के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन था ?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) जे. बी. कृपलानी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 49. जिसके ग्रन्थ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है-

(A) भास
(C) विशाखदत्त
(B) शूद्रक
(D) अश्वघोष

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 50. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है-

(A) दिव्यावदान
(C) इण्डिका
(B) अर्थशास्त्र
(D) अशोक के शिलालेख

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 51. तृतीय बौद्ध संगति कहाँ आयोजित हुई ?

(A) वत्य
(B) पाटलिपुत्र
(C) कौशाम्बी
(D) कश्मीर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 52. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया ?

(A) अजातशत्रु द्वारा
(B) कालाशोक द्वारा
(C) उदयिन द्वारा
(D) कनिष्क द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 53. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है-

(A) संस्कृत
(C) पालि
(B) प्राकृत
(D) हिन्दी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 54. निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी ?

(A) अशोक
(C) बिन्दुसार
(B) चन्द्रगुप्त
(D) कुणाल

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 55. वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है ?

(A) प्रधानमंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) किसी का भी नहीं
(B) वित्तमंत्री

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 56. वह कौन-सी सभा है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?

(A) लोकसभा
(C) विधान सभा
(B) राज्यसभा
(D) विधान परिषद्

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 57. संविधान के 73वें संशोधन का सम्बन्ध किससे है ?

(A) नगरपालिका निगम
(B) मकान किराया अधिनियम
(C) पंचायती राज अधिनियम
(D) सांसदों के वेतन एवं महँगाई भत्ते में वृद्धि

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 58. लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने को अधिकारी कौन होता है ?

(A) भारत के महालेखा परीक्षक एवं नियंत्रक
(B) भारत का एटार्नी जनरल ( महान्यायवादी)
(C) सॉलिसिटर जनरल ( महान्यायाभिकर्ता)
(D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 59. किस संशोधन से ‘सामाजवादी, ‘पंथ निरपेक्ष’ और ‘राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता’ शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गए थे ?

(A) 42वां संशोधन
(B) 44वां संशोधन
(C) 52वां संशोधन
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 60. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 का संबंध किससे है ?

(A) जम्मू एवं कश्मीर राज्य से
(B) अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से
(C) पंजाब एवं हरियाणा राज्य से
(D) कर्नाटक एवं तमिलनाडु राज्य से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

Bihar Police Constable Previous Year Question

प्रश्न 61. निम्नलिखित में से कौन लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे थे ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) (A) एवं (B) दोनों

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 62. बंगाल 1905 ई. विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह दुबारा विभाजित हुआ

(A) 1906 ई. में
(C) 1911 ई० में
(B) 1916 ई० में
(D) 1909 ई० में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 63. अमृतसर के जालियाँवाला बाग में भीड़ का दमन हुआ-

(A) 1 जून, 1918
(B) 13 अप्रैल 1919
(C) 14 अप्रैल, 1920
(D) 6 जुलाई, 1921

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 64. लंदन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन की असफलता इनकी छत्रछाया में हुआ-

(A) इमरसन – गांधी समझौता
(B) हैले-गांधी- समझौता
(C) इर्विन – गांधी समझौता
(D) गांधी- साइमन समझौता

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 65. सन् 1932 में निम्नलिखित में से एक आदेश पारित करके अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को गैरकानूनी करार दे दिया गया था। यह आदेश है-

(A) गैर कानूनी संघ अध्यादेश
(B) शांति कानून का उल्लंघन
(C) कार्यपालक अधिकार अध्यादेश
(D) वायसराय का विशेष आदेश

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 66. स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी के करीबी अंग्रेज मित्र थे-

(A) रेवरण्ड थॉमस मूर
(B) ए. ओ. ह्यूम
(C) रेवरण्ड चार्ली एनड्यूज
(D) विलियम वावेल

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 67. प्रथम भारतीय जिन्होंने स्वाधीन भारत में गवर्नर जनरल का पदभार ग्रहण किया, थे-

(A) जमनालाल बजाज
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) एम. ए. अंसारी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 68. इलाहाबाद में सम्पन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक ( अप्रैल-मई, 1947) में निम्नलिखित सदस्यों में से एक सदस्य भारत के नाजीवाद, फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रूख के कारण जापान के विरुद्धगु रिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सक्षम हुए। वे थे-

(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) सरोजिनी नायडू
(C) मौलाना आजाद
(D) जवाहरलाल नेहरू

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 69. महात्मा गांधी का मानना था कि द्वितीय विश्वयुद्ध में भागीदारी का मतलब से निम्नलिखित सिद्धान्त का उल्लंघन होगा-

(A) न्याय
(B) समानता
(C) समाजवाद
(D) अहिंसा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 70. सन् 1935 के विधेयक के तहत गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष थे, जिसके परिणामस्वरूप भारत सरकार कानून 1935 निर्मित हुआ-

(A) लॉर्ड लिनलिथगो
(B) जेम्स मैक्डोनाल्ड
(C) विंस्टन चर्चिल
(D) क्लीमेंट एटली

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 71. UNO के चार्टर पर हस्ताक्षर हुए थे ?

(A) जिनेवा सम्मेलन में
(B) सान फ्रांसिस्को सम्मेलन में
(C) डम्बर्टन ओक्स सम्मेलन में
(D) याल्टा सम्मेलन में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 72. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ था ?

(A) दिसम्बर, 1989
(B) अगस्त, 1990
(C) दिसम्बर, 1991
(D) जनवरी, 1994

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 73. संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में एकमात्र अनिर्वाचित राष्ट्रपति थे-

(A) मुनरो
(C) फोर्ड
(B) निक्सन
(D) कार्टर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 74. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का स्थाई मुख्यालय कहाँ है ?

(A) दी हेग
(B) जिनेवा
(C) मास्को
(D) वाशिंगटन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 75. हिन्द महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संगठन (हिमतक्षेस) के चार्टर पर हस्ताक्षर हुए थे।

(A) अप्रैल, 1993 को
(B) मार्च, 1997 को
(C) अप्रैल, 1999 को
(D) मार्च, 2002 को

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 76. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया था ?

(A) 15 मई, 1964
(B) 18 मई, 1974
(C) 11 मई, 1989
(D) 13 मई, 1998

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 77. वर्तमान में UNO के कितने सदस्य हैं ?

(A) 189
(B) 191
(C) 185
(D) 193

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 78. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?

(A) चार
(C) छह
(B) पाँच
(D) सात

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 79. सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है-

(A) महाभारत में
(B) अंगुत्तर निकाय में
(C) छान्दोग्य उपनिषद् में
(D) संयुक्त निकाय में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 80. केन्द्र की मंत्रिपरिषद् को किसका विश्वास खोने पर त्यागपत्र देना होता है ?

(A) संसद का
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा का
(D) राष्ट्रपति का

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Bihar Police Constable Previous Year Question

प्रश्न 81. हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबन्धन प्रणाली का पता चलता है-

(A) धौलावीरा में
(B) लोथल में
(C) कालीबंगन में
(D) आलमगीरपुर में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 82. “जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरीयत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।” बरूनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा ?

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद तुलगक

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 83. मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है-

(A) चुंगीकर
(B) विद्वानों को दी जानेवाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि
(C) सैन्य अधिकारियों को दी जानेवाली पेंशन
(D) बुवाई कर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 84. “दास्तान ए-अमीर हम्जा” का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?

(A) अब्दुस समद
(B) मंसूर
(C) मीर सैय्यद अली
(D) अबुल हसन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी था-

(A) चौधरी
(C) मलिक
(B) रावत
(D) पटवारी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 86. 1906 में मिन्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की-

(A) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक वर्ग
(B) संयुक्त निर्वाचक वर्ग
(C) हिन्दुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए
(D) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 87. नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धान्ततः स्वीकार किया गया-

(A) 1833 में
(C) 1858 में
(B) 1853 में
(D) 1882 में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 88. बिहार में भौतिक विभागों में आप निम्नलिखित में से कौन – सा सम्मिलित नहीं करेंगे ?

(A) छोटानागपुर पठार
(B) उत्तरी गंगा मैदान
(C) दक्षिणी गंगा मैदान
(D) पूर्वी गंगा मैदान

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 89. बिहार में निम्नलिखित में से कौन-से समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं ?

(A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
(B) कोसी, महानन्दा, कर्मनाशा
(C) गंडक, कमला, बागमती
(D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 90. बिहार में बांगर मिट्टी मिलती है-

(A) गया- बोधगया – पूर्वी चम्पारण- भागलपुर क्षेत्र में
(B) पूर्णिया सहरसा – दरभंगा-मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
(C) गया- नालन्दा – बोधगया – सासाराम क्षेत्र में
(D) पूर्वी चम्पारण- नालन्दा – गया-सासाराम क्षेत्र में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 91. बिहार में विविध भौगोलिक पक्षों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए-

1. बिहार में कुल सिंचित भूमि में लगभग 37 प्रतिशत नहरों द्वारा सिंचित होती है

II. बिहार में उत्तरी गंगा मैदान 33,620 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत है
III. किशनगंज और पश्चिमी चम्पारण बिहार में सर्वोच्च वार्षिक वर्षा प्राप्त करते हैं
IV. बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई 2,461 किलोमीटर है

इन कथनों में से कौन-से सही हैं ?

(A) I और II
(B) II और III
(C) II और IV
(D) I, III और IV

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 92. बिहार में सूची-I ( खनिजों) को सूची II ( प्राप्त स्थानों) से सहसंबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- सूची-I (खनिज)

सूची II ( प्राप्ति स्थान )

(a) अभ्रक
(b) स्वर्ण
(c) डोलोमाइट
(d) पेट्रोलियम

1. मुंगेर
2. गया
3. किशनगंज
4. रोहतास

कूट : (a) (b) (b) (c) (d)

(A) 3 4 1 2
(B) 1 2 3 4
(C) 2 1 4 3
(D) 4 3 2 1

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 93. कौन-सा आर्थिक अधिसंरचना में नहीं आता है ?

(A) सड़कें
(B) रेलवे
(C) शिक्षा एवं स्वास्थ्य
(D) ऊर्जा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 94. सामाजिक अधिसंरचना में किसे शामिल नहीं किया गया है ?

(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) तार – संचार ( दूर – संचार)
(D) आवास

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 95. भारत में ‘कोर उद्योग’ क्या है ?

(A) विद्युत
(B) कोयला
(C) पेट्रोलियम पदार्थ
(D) इनमें से सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 96. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में बिहार का क्रम क्या है ?

(A) द्वितीय
(C) पंचम
(B) तीसरा
(D) ग्यारहवां

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 97. किस राज्य का अन्य देशों से भौगोलिक सीमाएँ नहीं जुड़ी हैं ?

(A) राजस्थान
(C) बिहार
(B) पंजाब
(D) हरियाणा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 98. किस देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है ?

(A) भूटान
(C) चीन
(B) नेपाल
(D) बांग्लादेश

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 99. ‘शक्ति स्थल’ का सम्बन्ध किससे है ?

(A) श्रीमती इंदिरा गांधी से
(B) राजीव गांधी से
(C) महात्मा गांधी से
(D) पं जवाहरलाल नेहरू से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 100. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में बिहार क्रम क्या है ?

(A) दूसरा
(B) तेरहवां
(C) ग्यारहवां
(D) नवम्

VIEW ANSWER
Answer: – B


Bihar Police Constable Previous Year Question (100 Questions)

Bihar Police Constable Previous Year Question – 1
Bihar Police Constable Previous Year Question – 2
Bihar Police Constable Previous Year Question – 3
Bihar Police Constable Previous Year Question – 4
Bihar Police Constable Previous Year Question – 5
Bihar Police Constable Previous Year Question – 6
Bihar Police Constable Previous Year Question – 7
Bihar Police Constable Previous Year Question – 8
Bihar Police Constable Previous Year Question – 9
Bihar Police Constable Previous Year Question – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *