Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट नंबर 39 का सॉल्यूशन इस पोस्ट में दिया गया है अगर आप लोग पिछले प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi) का सॉल्यूशन नहीं देखे हैं तो नीचे आप लोगों को 10 प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन दिया गया है जो आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा। Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi

प्रश्न 1. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) यूरेनियम
(C) ताँबा
(B) लोहा
(D) ऐलुमिनियम

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 2. गेहूँ की खेती के लिए कौन-सा उर्वरक अधिक मात्रा में उपयोग करेंगे ?

(A) नाइट्रोजन
(C) ताँबा
(B) पोटैशियम
(D) लोहा

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 3. चूहा मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है ?

(A) इथाइल ऐल्कोहल
(B) मिथाइल आइसोसायनेट
(C) पोटैशियम साइनाइड
(D) इथाइल आइसोसायनाइड

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 4. पीतल में कौन-कौन सी धातुएँ हैं ?

(A) ताँबा और निकेल
(B) निकेल और जस्ता
(C) मैग्नीशियम और जस्ता
(D) ताँबा और जस्ता

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 5. ‘एस्पिरिन’ कहाँ से मिलती है ?

(A) पेट्रोलियम से
(B) पृथ्वी से
(C) एक पेड़ से
(D) एसिडों की रासायनिक अभिक्रिया से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 6. ‘मायोग्लोबिन’ में कौन-सी धातु होती है ?

(A) ताँबा
(C) सोना
(B) चाँदी
(D) लोहा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 7. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा ?

(A) ऑक्सीजन (Oxygen)
(B) राख (Ash)
(C) मिट्टी (Soil)
(D) पानी ( Water )

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 8. चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है ?

(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) आकाश

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 9. महासागर में ऊँची जल-तरंगें कैसे उत्पन्न होती हैं ?

(A) भूकम्प (Earthquake) से
(B) सूर्य (Sun) से
(C) तारों (Stars) से
(D) चन्द्रमा (Moon) से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 10. अम्ल वर्षा (Acide Rain) होती है-

(A) कारखानों से
(B) पेट्रोल से
(C) कोयला जलाने से
(D) लकड़ी से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 11. सोने को घोला जा सकता है-

(A) सल्फ्यूरिक एसिड में
(B) नाइट्रिक एसिड में
(C) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(D) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 12. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं ?

(A) ताँबे के तार को गर्म करके
(B) तंतु (Fibre) को गर्म करके
(C) परमाणु को उत्तेजित करके
(D) अणुओं को दोलित करके

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 13. किसी कमरे को ठण्डा किया जा सकता है-

(A) पानी के बहने से
(B) संपीडित गैस को छोड़ने से
(C) रसोई गैस से
(D) ठोस को पिघलाने से

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 14: प्रकाश में सात रंग होते हैं रंगों को अलग करने का क्या तरीका है ?

(A) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(B) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(C) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(D) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता हैं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 15. सूर्य ग्रहण तब होता है जब-

(A) चन्द्रमा बीच में हो
(B) पृथ्वी बीच में हो
(C) सूर्य बीच में हो
(D) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक रेखा में हों तथा वृहस्पति उस रेखा में न हो

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 16. सबसे छोटा दिन कब होता है ?

(A) 22 दिसम्बर
(C) 23 जून
(B) 23 सितम्बर
(D) 23 अप्रैल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 17. लोलक की कालावधि (Time -Period)-

(A) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करती है
(B) लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है
(C) समय के ऊपर निर्भर करती है
(D) तापक्रम के ऊपर निर्भर करती है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 18. तैरने के तालाब में तैरने से मनुष्य की त्वचा जल जाती है-

(A) अवरक्त किरण (Infrated ray) के कारण
(B) क्लोरीन के कारण
(C) ऊष्मा के कारण
(D) पराबैंगनी (Ultraviolet) किरण के कारण

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 19. जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब-

(A) कोई ऊष्मा की हानि नहीं होती
(B) 50 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(C) 30 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
(D) 80 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 20. शक्कर के किण्वन (Fermentation) से क्या बनता है ?

(A) इथाइल ऐल्कोहॉल
(B) मिथाइल ऐल्कोहॉल
(C) एसिटिक एसिड
(D) क्लोरोफिल

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi

प्रश्न 21. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में निम्नलिखित में से किस कारक का योगदान नहीं है ?

(A) तकनीकी प्रगति
(B) आक्रामक (Aggressive) राष्ट्रवाद की भावना
(C) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का विकास
(D) उद्योगों का विकास

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 22. वैश्वीकरण (Globalisation) के पीछे मुख्य विचार हैं-

(A) राष्ट्रों के बीच मित्रता प्राप्त करना
(B) अन्तर्राष्ट्रीय विवादों का समाधान
(C) आपसी सामान्य दृष्टिकोण रखते हुए समस्त अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कार्य करना
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 23. संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में निम्नलिखित में से कौन-सा देश स्थायी सदस्य नहीं है।

(B) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(A) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) फ्रांस

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 24. भारत के प्रधानमंत्री मुख्य हैं-

(A) राज्य सरकार का
(B) केन्द्रीय सरकार का
(C) राज्य तथा केन्द्रीय सरकार दोनों के
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 25. नानावती आयोग नियुक्त किया गया-

(A) 1984 ई० में
(B) 1994 ई० में
(C) 1999 ई० में
(D) 2000 ई० में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 26. भारत के आर्थिक सुधार का जनक’ किसे कहा जाता है ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इन्दिरा गांधी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी. वी. नरसिम्हा राव

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. न्यायमूर्ति यू. सी. बनर्जी आयोग का गठन किया गया-

(A) 2002 के गोधरा घटना की जाँच के लिए
(B) सिख दंगों की जाँच के लिए
(C) चारा घोटाले की जाँच के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 28. राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना की गई-

(A) 1816 ई० में
(B) 1820 ई० में
(C) 1828 ई० में
(D) 1830 ई० में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 29. सभी भक्ति सन्तों के मध्य एक समान विशेषता थी, कि उन्होंने-

(A) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे
(B) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
(C) स्त्रियों को मन्दिर जाने को प्रोत्साहित किया
(D) मूर्ति पूजा ( Idol orship) को प्रोत्साहित किया

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 30. मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था-

(A) सेना अधिकारी
(B) विदेश विभाग का मुख्य
(C) लोक आचरण अधिकारी
(D) पत्र-व्यवहार विभाग के अधिकारी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 31. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था ?

(A) रामचन्द्र देव
(B) प्रतापरूद्र देव
(C) मलिक काफूर
(D) राणा रतन सिंह

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 32. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था ?

(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) रजिया
(D) बलबन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 33. कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी ?

(A) मगध
(C) कश्मीर
(B) पाटलिपुत्र
(D) राजगृह

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 34. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?

(A) अर्थशास्त्र
(C) पुराण
(B) ऋग्वेद
(D) इण्डिका

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 35. ‘हर्षचरितम्’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(A) कालिदास
(C) विष्णुगुप्त
(B) बाणभट्ट
(D) परिमलगुप्त

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 36. ‘मुद्राराक्षस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था ?

(A) विशाखदत्त
(C) बाणभट्ट
(B) कौटिल्य
(D) कल्हण

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 37. नौकरशाही ( Bureaucracy) का कार्य है-

(A) सरकार की नीतियों को लागू करना
(B) प्रशासन चलाना
(C) मंत्रियों की सहायता करना
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 38. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की गई थी-

(A) राजा राममोहन राय द्वारा
(B) महात्मा गाँधी द्वारा
(C) स्वामी विवेकानन्द द्वारा
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 39. ‘अनुशीलन समिति’ थी-

(A) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(B) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करनेवाली
(C) मजदूरों के कल्याण में रूचि रखनेवाली
(D) एक क्रान्तिकारी संगठन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 40. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ ( Ring fence) की नीति सम्बन्धित है-

(A) वारेन हेस्टिग्स से
(B) लॉर्ड डलहौजी से
(C) हेनरी लॉरेन्स से
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स से

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi

प्रश्न 41. ‘ऑल इण्डिया ट्रेड अध्यक्ष कौन था ?

(A) वी. वी. गिरि यूनियन कांग्रेस का प्रथम
(B) एस. ए. डांगे
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) लाला लाजपत राय

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 42. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंगलैण्ड का प्रधानमंत्री था-

(A) चैम्बरलेन
(B) चर्चिल
(C) क्लिमेण्ट एटली
(D) मैकडोनाल्ड

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 43. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) कुण्डग्राम में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) मगध में
(D) वैशाली में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 44. महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ था ?

(A) लुम्बिनी में
(B) बोधगया में
(C) कुशीनगर में
(D) कपिलवस्तु में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 45. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्त्तन’ किस स्थान पर दिया था ?

(A) लुम्बिनी में
(B) सारनाथ में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) वैशाली में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 46. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) गिरिव्रज (राजगृह)
(D) चम्पा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 47. नन्द वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?

(A) मौर्य
(C) गुप्त
(B) शुङ्ग.
(D) कुषाण

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 48. मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था-

(A) वैशाली
(C) तक्षशिला
(B) नालन्दा
(D) उज्जैन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 49. चुने हुए देशों की अर्थव्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है-

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व की 50 प्रतिशत से अधिक मक्का पैदा करता है, किन्तु निर्यात मात्र 3 प्रतिशत ही करता
(B) कोई भी देश ऑस्ट्रेलिया से अधिक ऊन का उत्पादन एवं निर्यात नहीं करता
(C) दुग्ध उत्पादों में भारत का विश्व में अग्रणी स्थान है
(D) भेड़ संख्या विश्व की 4 प्रतिशत होते हुए भी न्यूजीलैण्ड विश्व के निर्यात का दो-तिहाई भेड़-मांस तथा  ऊन का 1/6 का निर्यात करता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 50. सूची I (रेलमार्गों ) को सूची II ( जोड़ने वाले स्थानों) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची I (रेलमार्ग )

(a) यूरोपीय ट्रान्सकटिनेन्टल रेलमार्ग
(b) ट्रान्स – एण्डियन रेलमार्ग
(c) ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग
(d) ओरिएण्ट एक्सप्रेस

सूची II ( जोड़नेवाले स्थान )

1. पेरिस से इस्ताम्बुल
2. लेनिनग्राद के ब्लादिवॉस्तर्क
3. ब्यूनस आयर्स से वालपराइजो
4. पेरिस से वारसा

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 2 4. 1
(B) 4 3 2 1
(C) 2 3 1 4
(D) 1 4 3 2

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 51. भारत में भू-आकारों की रचना के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए-

I. संरचनात्मक दृष्टि से मेघालय पठार दक्कन पठार (Deccan Plateau) का ही विस्तारित भाग है
II. कश्मीर घाटी की रचना एक समभिनति (Synclinorium) में हुई है।
III. गंगा मैदान की रचना एक अंतर्गत (Fore deep) में हुई।
IV. हिमालय की उत्पत्ति भारतीय प्लेट, यूरोपीय प्लेट तथा चीनी प्लेट के त्रिकोणीय अभिसरण के फलस्वरूप हुई।

इन कथनों में से कौन-से सही हैं ?

(A) I, II तथा III
(B) I, III तथा IV
(C) I तथा III
(D) II तथा IV

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 52. भारत में कतिपय लौह-इस्पात संयन्त्र पश्चिमी तट में से होकर आयाजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण (Locational Shift) का प्रमुख कारण क्या है ?

(A) पश्चिमी तटीय क्षेत्र में अधिकाधिक नाभिकीय ऊर्जा जनन
(B) गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना, तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा
(C) पश्चिमी तटीय क्षेत्र से भारतीय लौह अयस्क की अन्तर्राष्ट्रीय मांग की कमी
(D) स्पंज लौह तकनीक का अपनाया जाना

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 53. निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- कथन

(A) : गत सदी के अस्सी के दशकान्त तक भारतीय उद्योगों ने उपभोक्ता वस्तु उद्योगों से मूलभूत व पूँजीगत वस्तु उद्योगों की ओर संरचनात्मक स्थित्यान्तरण (Structural Shift ) की स्पष्ट प्रवृत्ति को परिलक्षित किया।

कारण (R) : इस अवधि के दौरान उपभोक्ता वस्तुओं की माँग में कमी आई।

कूट :

(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण करता है
(B) (A) और (R) दोनों सही है, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 54. भारत में द्वितीय हरित क्रान्ति के सम्बन्ध में क्या सही है ?

1. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से पूर्व में ही लाभान्वित हो चुके क्षेत्रों में गेहूँ एवं चावल के उत्पादन में और वृद्धि करना है।

II. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से अब तक लाभान्वित न हो सकने वाले क्षेत्रों में बीज- पानी – उर्वरक तकनीक का विस्तार करना है
III. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति के प्रारम्भ में प्रयुक्त हो चुकी फसलों को छोड़कर अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है।
IV. इसका लक्ष्य पशुपालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यपालन के साथ शस्योत्पादन का समाकलन करना है। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

(A) I तथा II
(B) II तथा III
(C) II तथा IV
(D) I तथा IV

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 55. भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) गत दशक में भारत में ऊर्जा उत्पादन में ह्रासमान प्रवृत्ति (Declining trend) लक्षित हुई है
(B) विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम है।
(C) भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर- पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है
(D) भारत में ऊर्जा का उपभोग करनेवाला प्रमुख क्षेत्र उद्योग है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 56. भारत की जनसंख्या विशेषताओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए-

I. 1991-2001 दशक में जनसंख्या की वृद्धि लगभग 21 प्रतिशत की दर से हुई
II. वर्ष 1991 की अपेक्षा 2001 में पुरुष व महिला साक्षरता का अन्तर बढ़ गया।
III. 2001 की जनगणना के अनुसार देश में 35 ऐसे नगर हैं जिनमें कुल नगरीय जनसंख्या की लगभग 48 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
IV. 1991 की जनगणना के अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।

इनमें से कौन-से कथन सही है ?

(A) I तथा II
(B) II तथा III
(C) I तथा IV
(D) II, III तथा IV

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 57. सूची I ( प्राकृतिक आपदाओं) को सूची-II (प्रदेशों) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I : ( प्राकृतिक आपदाएँ)

(a) बाढ़
(c) सूखा
(b) भूकम्प
(d) चक्रवात

सूची II : (प्रदेश)

1. हिमालय की गिरिपाद ( Foothill) क्षेत्र
2. झारखण्ड तथा उत्तरी ओडिशा
3. उत्तर प्रदेश तथा बिहार के मैदान
4. मध्य-पूर्वी भारत

कूट (a) (b) (c) (d)

(A) 3 1 2 4
(B) 3 1 4 2
(C) 2 3 1 4
(D) 4 2 3 1

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 58. बिहार के विविध भौगोलिक पक्षों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए-

I. बिहार के घरेलू उत्पादन में कृषि का योगदान लगभग 67 प्रतिशत है।
II. बिहार में रेशम उद्योग 1,50,000 से अधिक लोगों की स्वरोजगार (Self employment ) प्रदान करता है।
III. बिहार में प्रतिवर्ष लगभग 47 लाख एकड़ भूमि बाढ़ग्रस्त हो जाती है, जबकि 10 लाख एकड़ सदैव जलाक्रांत (Water logged) बनी रहती है।
IV. बिहार के 85 से 90 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में प्रत्येक के पास 5 एकड़ से कम जमीन है।

इनमें से कौन-से कथन सही हैं ?

(A) II तथा IV
(B) I तथा II
(C) II तथा III
(D) III तथा IV

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 59. बिहार में सिंचाई के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है-

(A) बिहार के रोपित कुल (Sown Area) क्षेत्रफल का लगभग 46 प्रतिशत सिंचित है
(B) बिहार के कुल सिंचित क्षेत्रफल का लगभग 30 प्रतिशत नहरों तथा 39 प्रतिशत नलकूपों द्वारा सिंचित है।
(C) नहरों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल भोजपुर, औरंगाबाद, पश्चिम चम्पारण, रोहतास तथा मुंगेर जिलों में मिलता है।
(D) नलकूपों द्वारा सिंचित सर्वाधिक क्षेत्रफल समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज तथा खगड़िया जिलों में मिलता है।

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 60. बिहार की लगभग 55 प्रतिशत जनसंख्या परम निर्धनता में रहती है, क्योंकि-

I. बिहार के पास प्राकृतिक संसाधनों, वर्तमान एवं सम्भाव्य दोनों का अभाव है।
II. भारत में बिहार की सकल प्रजनन (Total Fertility) दर तीव्रतम है।
III. बिहार की कृषि जलवायविक (Agrocli- matic) दशाएँ नितान्त प्रतिकूल हैं।
IV. बिहार के पास गुणवत्तायुक्त ढाँचागत सुविधाओं तथा व्यापारानुकूल वातावरण का अभाव है।

इन कारणों में से कौन-से सही हैं ?

(A) I तथा II
(B) II तथा III
(C) II तथा IV
(D) I, III तथा IV

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi

प्रश्न 61. सूची-I (राष्ट्रीय राजमागों के लक्षणों) को सूची

II (राष्ट्रीय राजमागों की संख्या) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची I : (राष्ट्रीय राजमार्गों के लक्षण )

(a) बिहार से गुजरनेवाला राष्ट्रीय राजमार्ग
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग, जो बिहार से नहीं गुजरता
(c) बिहार में सर्वाधिक लम्बाई वाला राष्ट्रीय राजमार्ग
(d) प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग जो बिहार के लिए नहीं है

सूची – II : (राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या)

1. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 12
2. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -87
3. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 2
4. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 31

कूट: (a) (b) (c) (d)

(A) 3 1 4 2
(B) 4 2 3 1
(C) 1 3 2 4
(D) 2 4 1 3

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 62. निम्नलिखित में से कौन-से समूह की नदियाँ बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाती हैं ?

(A) कमला, सोन और बागमती
(B) बूढ़ी गण्डक, कोसी और गंगा
(C) कर्मनाशा, गण्डक और घाघरा
(D) उत्तरी कोयल, अजय और पुनपुन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 63. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?

(A) भारत के सभी न्यायालयों को
(B) संसद को
(C) राष्ट्रपति को
(D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 64. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?

(A) लोकसभा द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 65. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची (Concurrent list) में है ?

(A) कृषि
(C) पुलिस
(B) शिक्षा
(D) रक्षा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 66. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था ?

(A) अशोक मेहता
(B) डॉ. इकबाल नारायण
(C) बलवंत राय मेहता
(D) जीवराज मेहता

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 67. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आबंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत् ( Intact) रहेगा ?

(A) 2031 ई.
(B) 2026 ई.
(C) 2020 ई.
(D) 2011 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 68. और भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान में आरम्भ की गई थी।

(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 69. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ?

(A) 2
(C) 12
(B) 10
(D) 15

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 70. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?

(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) जिला न्यायाधीश
(D) चुनाव आयोग

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 71. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है ?

(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 72. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान (Mini Consti- tution) कहा गया था ?

(A) 42वाँ
(C) 46वाँ
(B) 44वाँ
(D) 50ai

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 73. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य कौन-सा है ?

(A) बिहार
(C) राजस्थान
(B) उड़ीसा
(D) गुजरात

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 74. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है ?

(A) निगम कर ( Corporate Tax) )
(B) आय कर (Income Tax)
(C) सम्पत्ति कर ( Wealth Tax)
(D) दान कर (Gift Tax)

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 75. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है ?

(A) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(D) केरल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 76. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ (Great division year) कहलाता है ?

(A) 1951 ई.
(B) 1991 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 1921 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 77. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है-

(A) करारोपण ( Taxation)
(B) सार्वजनिक व्यय ( Public Expenditure )
(C) ब्याज दर (Interest Rate )
(D) सार्वजनिक ऋण ( Public Debt )

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 78. जैसे- जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है, राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र ( Tertiary Sector) का अंश-

(A) पहले घटता है, तत्पश्चात बढ़ता है
(B) पहले बढ़ता है, तत्पश्चात घटता है
(C) बढ़ता जाता है
(D) स्थिर रहता है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 79 आर्थिक नियोजन (Economic Planning) विषय है-

(A) संघ सूची (Union list) में
(B) राज्य सूची (state list) में
(C) समवर्ती सूची (Concurrent list) में
(D) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 80. निम्नलिखित में से भारत की राष्ट्रीय आय का सबसे मुख्य स्रोत कौन-सा है ?

(A) सेवा क्षेत्र ( Service Sector)
(B) कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector)
(C) उद्योग क्षेत्र (Industiral Sector)
(D) व्यापार क्षेत्र (Trade Sector)

VIEW ANSWER
Answer: -A 

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi

प्रश्न 81. देवबन्द के उस विद्धान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई-

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) बदरूद्दीन तैयबजी
(D) चिराग अली

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 82. शारदामणि कौन थी ?

(A) राजा राममोहन राय की पत्नी
(B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
(C) विवेकानन्द की माँ
(D) केशवचन्द्र सेन की पुत्री

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 83. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफिल्ड राइफल कब शामिल की गई ?

(A) नवम्बर, 1856
(B) दिसम्बर, 1856
(C) जनवरी, 1857
(D) फरवरी, 1857

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 84. बम्बई में ‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस (AITUC) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1920 ई० में
(B) 1925 ई० में
(D) 1935 ई० में
(C) 1929 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की ?

(A) गिरिश चन्द्र घोष
(B) हरिश चन्द्र मुखर्जी
(C) एस. एन. बनर्जी
(D) शिशिर कुमार घोष

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 86. किसने कहा था ” कांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था” ?

(A) लार्ड डफरिन
(B) सर सैयद अहमद खाँ
(C) लार्ड कर्जन
(D) लाला लाजपत राय

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 87. गांधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ?

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) तेज बहादुर सप्रु
(D) चिन्तामणि

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 88. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन (Poppy plant) हेतु प्रसिद्ध था ?

(A) बिहार
(C) गुजरात
(B) दक्षिण भारत
(D) आसाम

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 89. ‘निष्क्रिय विरोध (Passive resistance) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) महात्मा गांधी
(B) विपिन चन्द्र पाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) अरविन्द घोष

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 90. निम्नलिखित अखबारों में से कौन-सा मुख्यतया उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था ?

(A) न्यू इण्डिया
(B) लीडर
(C) यंग इण्डिया
(D) फ्री प्रेस जरनल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 91. वह कौन – सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लार्ड बैवेल दोनों से वार्ताएँ की ?

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) सी. राजगोपालाचारी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 92. साम्प्रदायिक (Communal) अवार्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई ?

(A) क्रमश: 74 व 79
(B) क्रमशः 71 व 148
(C) क्रमश: 78 व 80
(D) क्रमश: 78 व 69

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 93. निम्नलिखित उद्योगपतियों में कौन लम्बे समय तक ए.आई.सी.सी. के खजाँची रहे तथा 1930 ई० में जेल भी गए ?

(A) जी. डी. बिरला
(B) जमनालाल बजाज
(C) जे. आर. डी. टाटा
(D) बालचन्द हीराचन्द

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 94. वर्ष 1899 1900 के मुण्डा क्रान्ति का नेता कौन था ?

(A) सिद्ध
(B) बूढ़ा भगत
(D) शम्भुदान
(C) बिरसा मुण्डा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 95. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?

(A) स्वामी सहजानन्द
(B) इन्दूलाल याज्ञिक
(C) एन. एन. रंगा
(D) पी. सी. जोशी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 96. 1955 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया ?

(A) कैप्टन नेक फेविले
(B) लैफ्टिनेंट बास्टीन
(C) मेजर बारो
(D) कर्नल ह्वाईट

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 97. बिहार में 1857 की क्रान्ति के नेता बाबू कँवर सिंह का देहान्त कब हुआ ?

(A) 10 अप्रैल, 1858
(B) 17 जून, 1858
(C) 9 मई, 1858
(D) 20 जून, 1858

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 98. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर, 1928 में ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की बैठक में भाग लिया था ?

(A) फणीन्द्रनाथ घोष
(B) अजय घोष
(C) ज्योतिन्द्र नाथ
(D) भगत सिंह

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 99. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

(A) जे. बी. कृपलानी
(B) डॉ. राजेन्द प्रसाद
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) जवाहरलाल नेहरू

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 100. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ था ?

(A) हरिपुरा
(B) पटना
(C) गया
(D) रामगढ़

VIEW ANSWER
Answer: -C 


Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi Solution

बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 1
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 2
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 3
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 4
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 5
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 6
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 7
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 8
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 9
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *