Bihar Police Hindi Important Objective Question Answer in Hindi

Bihar Police Hindi Important Objective Question Answer in Hindi

Bihar Police Hindi Important Objective Question Answer in Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस पेज में दिए गए हिंदी के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को जरूर पढ़ें आपको बता दें कि आप लोगों को एक गद्यांश दिया गया है, उसे गद्यांश को समझना है और उसी से रिलेटेड दिए गए बहु वैकल्पपीय प्रश्नों का उत्तर देना है तो आप को इस तरह के प्रश्नों का प्रेक्टिस करना चाहिए क्योंकि आपके बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में यह प्रश्न पूछे जाते हैं। Bihar Police Hindi Important Objective Question Answer in Hindi

अवतरण- 8
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दाँतों के स्वास्थ्य के क्षेत्र का काम करने वाली 10 साल पुरानी और लोकप्रिय अनुसंधान संस्था ऐरोडेट डेंटल लेबोरेटरी ने पिछले साल मसूढ़ों और दाँतों के लिए ऐरोडेट नाम से एक प्राकृतिक पेस्ट बाजार में पेश किया था । छः ख्यातिप्राप्त डॉक्टरों ने ऐरोडेट डेंटल लेबोरेटरी में इसे तैयार किया था। यह आने वाली अगली पीढ़ी का पेस्ट है। डॉ० मुकेश अरोड़ा जिन्होंने इसे तैयार करने का सपना देखा था उनका कहना है कि अगर मसूढ़े स्वस्थ होंगे तो दाँत अपने-आप स्वस्थ होंगे । इसलिए उन्होंने टूथ पेस्ट नहीं बल्कि गम एवं डेंटल पेस्ट बनाया है । यह 100 ग्राम का है तथा इसका दाम 49.60 रुपये रखा गया है।

प्रश्न 1. उपर्युक्त अवतरण में शरीर के किस भाग का वर्णन किया गया है ?

(A) आँख
(B) दाँत
(C) हाथ
(D) पैर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 2. कितनी साल पुरानी अनुसंधान संस्था ने पेस्ट का आविष्कार किया ?

(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 20

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 3. कितने डॉक्टरों के सहयोग से यह आविष्कार हुआ ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 4. किस डॉक्टर ने इसे तैयार करने का सपना देखा था ?

(A) डॉ० मुकेश गुप्ता
(B) डॉ० सनिल गुप्ता
(C) डॉ० सनिल अरोड़ा
(D) डॉ० मुकेश अरोड़ा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 5. इस पेस्ट का मूल्य कितना है ?

(A) 45 रु०
(B) 48 रु०
(C) 49.60 रु०
(D) 49 रु०

VIEW ANSWER
Answer: -C 


Bihar Police Hindi गद्यांश Important Objective Question Answer in Hindi

बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश – 1 
बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश – 2
बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश – 3
बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश – 4
बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश – 5
बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश – 6
बिहार पुलिस हिंदी गद्यांश – 7

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *