Bihar Police Hindi अवतरण Objective Question Answer in Hindi

Bihar Police Hindi अवतरण Objective Question Answer in Hindi

Bihar Police Hindi अवतरण Objective Question Answer in Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में हिंदी सब्जेक्ट से पूछे जाने वाले अपठित गद्यांश या अवतरण का प्रेक्टिस करना बहुत ही जरूरी माना जाता है जिसमें एक अवतरण दिया रहता है तथा उसको पढ़कर उसे रिलेटेड दिए गए बहु वैकल्पपीय प्रश्नों का उत्तर देना रहता है इनका प्रेक्टिस करना चाहते हैं तो आप इस पेज में कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आप पीछे दिए गए पेज को भी पढ़ सकते हैं लिंक इस पेज में मिल जाएगा। Bihar Police Hindi अवतरण Objective Question Answer in Hindi

अवतरण- 9
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यज्ञ एक सुकर्म है जिसके माध्यम से सांसारिक मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं, परंतु परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती। यज्ञ के समय वैदिक मंत्रों के उच्चारण करने पर मंत्रों के रचयिता ऋषि भी अपने सूक्ष्म स्वरूप में विराजमान हो जाते हैं उन्हीं के आशीर्वाद का संकल्प से प्रकृति अनुकूल होने लगती है ! तथा अभीष्ट कार्य सिद्ध हो जाते हैं । इससे जीव के अन्दर की हिंसक प्रवृत्ति भी नष्ट हो जाती है । यह आचार्य श्री स्वतंत्र देवजी महाराज की अमृतवाणी का है । यह नयी दिल्ली स्थित कनाट पैलेस के पार्क में प्रवचन करते हुए उन्होंने बताया है कि यज्ञ से मानव जीवन सुखद होता है तथा समाज के अन्दर सुसंस्कृत एवं नैतिक समाज ही भौतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकता है। इससे शांति और सद्भावना का वातावरण पैदा होता है ।

प्रश्न 1. किसको सुकर्म कहा गया है ?

(A) प्रवचन
(B) अमृतवाणी
(C) भाषण
(D) यज्ञ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 2. यज्ञ से क्या फायदा है ?

(A) मंत्रों के उच्चारण से प्रकृति अनुकूल हो जाती है
(B) यज्ञ में ऋषि लोग आते हैं
(C) यज्ञ से पैसे की आमदनी होती है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 3. किस आचार्य की अमृतवाणी उपर्युक्त अवतरण में उल्लेखित किया है गया है ?

(A) आचार्य नरेन्द्र देव
(B) आचार्य श्री स्वतंत्र देव
(C) आचार्य श्री वर्मन देव
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 4. यह अमृतवाणी कहाँ दी गयी ?

(A) नयी दिल्ली स्थित कनाट पैलेस के पार्क में
(B) राष्ट्रपति भवन में
(C) प्रधानमंत्री निवास में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 5. यज्ञ से क्या लाभ है ?

(A) शान्ति एवं सद्भावना का विकास होता है
(B) अच्छे समाज का निर्माण होता है
(C) समाज का कल्याण होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A


Bihar Police Hindi अपठित गद्यांश या अवतरण Objective Question Answer in Hindi

अपठित गद्यांश या अवतरण – 1
अपठित गद्यांश या अवतरण – 2
अपठित गद्यांश या अवतरण – 3
अपठित गद्यांश या अवतरण – 4
अपठित गद्यांश या अवतरण – 5
अपठित गद्यांश या अवतरण – 6
अपठित गद्यांश या अवतरण – 7

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *