Bihar Police Constable अपठित गद्यांश (Unseen Passages)

Bihar Police Constable अपठित गद्यांश (Unseen Passages)
अवतरण- 10

Bihar Police Constable अपठित गद्यांश (Unseen Passages): अपने शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए सर्वप्रथम शहर के विभिन्न मोड़ों पर पड़े गन्दे कूड़ा-करकट को साफ रखने तथा शहर के किनारे बह रहो गंगा नदी में गिरते हुए गंदे नाली के पानी को बन्द करवाने का प्रयास करना चाहिए । जितनी भी गंदे नाले हैं जहाँ से पानी निकलना बन्द है उस नाले को साफ करवाना चाहिए। सड़क के चौराहों पर फूल-पत्ती लगाने तथा उसको किसी कम्पनी के हाथों सजावट के लिए सुपुर्द कर देना चाहिए। सड़क जाम होने के कारण वाहनों से निकलने वाला धुआँ शहर के वातावरण को अशुद्ध कर देता है। इससे बचने का भरसक प्रयास करना चाहिए। शहर को स्वच्छ रखना हम सबका कर्त्तव्य है । Bihar Police Constable अपठित गद्यांश (Unseen Passages)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Constable अपठित गद्यांश (Unseen Passages)

प्रश्न 1. अवतरण में किसको स्वच्छ बनाने की चर्चा की गयी है ?

(A) शरीर
(B) दाँता
(C) समाज
(D) शहर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 2. निम्न में कौन सही है ?

(A) शहर को स्वच्छ रखना हमारा कर्त्तव्य है
(B) शहर को स्वच्छ रखना सरकार का काम है
(C) शहर को स्वच्छ रखना दुकानदारों का काम है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 3. गंगा में गिरते गंदे पानी को क्या करना चाहिए ?

(A) इसे बन्द करवा देना चाहिए
(B) इसे साफ करना चाहिए
(C) उपर्युक्त दोनों सही है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 4. गाड़ियों के धुआँ से वातावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(A) अँधेरा हो जाता है
(B) वातावरण अशुद्ध हो जाता है
(C) गाड़ी चलाने में परेशानी होती है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 5. सफाई के लिए सड़क के चौराहों पर क्या करना चाहिए ?

(A) फूल – पत्ती लगाना चाहिए
(B) चौराहों पर बत्तियाँ लगाना चाहिए
(C) चौराहों पर दुकानदार की व्यवस्था करनी चाहिए
(D) चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था करनी चाहिए

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Constable अपठित गद्यांश (Unseen Passages)


Bihar Police Constable अपठित गद्यांश (Unseen Passages) MCQs

अपठित गद्यांश – 1
अपठित गद्यांश – 2
अपठित गद्यांश – 3
अपठित गद्यांश – 4
अपठित गद्यांश – 5
अपठित गद्यांश – 6
अपठित गद्यांश – 7
अपठित गद्यांश – 8

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *