Bihar Police Ka Practice Set

Bihar Police Ka Practice Set

Bihar Police Ka Practice Set: बिहार पुलिस का प्रेक्टिस सेट इस पेज में दिया गया है, अगर आप लोग भी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए ऑनलाइन माध्यम से Bihar Police Ka Practice Set का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है ताकि आप सभी ऑनलाइन माध्यम से अपने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए प्रैक्टिस कर सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए मॉडल प्रैक्टिस सेट नंबर 9 (Bihar Police Ka Practice Set) इस पेज में मिल जाएगा बाकी के पिछला Bihar Police Ka Practice Set का रिवीजन करना चाहते हैं तो नीचे लिंक दिया गया है जाकर प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Bihar Police Ka Practice Set

प्रश्न 1. निःशस्त्रीकरण प्रयास असफल क्यों हुए ?

(A) राष्ट्रों में परस्पर अविश्वास
(B) राष्ट्रों में परस्पर उग्र मतभेद
(C) महाशक्तियों का स्वार्थपूर्ण व्यवहार
(D) उपर्युक्त सभी कारण

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 2. सिद्धार्थ को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी-

(A) बनारस में
(B) सारनाथ में
(C) कुशीनगर में
(D) बोध गया में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 3.वॉलीबॉल के खेल में खिलाड़ी किसके बाद अपना स्थान बदल सकता है ?

(A) शुरू में
(B) सर्विस के दौरान
(C) प्रत्येक एक मिनट पर
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 4. अपने साम्राज्य के विस्तार में चन्द्रगुप्त मौर्य की सहायता की थी–

(A) योद्धायन ने
(B) उपगुप्त ने
(C) चाणक्य ने
(D) शूद्रक ने

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 5. किसी द्रव को उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(A) वाष्पीकरण
(B) संघनन
(C) हिमीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 6. वह सबसे छोटा कण, जिसमें उस तत्त्व के सभी गुण वर्तमान हों, है—

(A) परमाणु
(B) अणु
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 7. तत्त्वों और यौगिकों के अणुओं को किसके द्वारा दर्शाया जा सकता है ?

(A) रासायनिक सूत्र द्वारा
(B) इलेक्ट्रॉन की मौजूदगी द्वारा
(C) न्यूट्रॉन की मौजूदगी द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 8. राडार का उपयोग किसलिए किया जाता है ?

(A) सौर विकिरण का पता लगाने के लिए
(B) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूँढ़ना एवं मार्ग निर्देश करने के लिए
(C) ग्रहों को देखने के लिए
(D) भूकंपों की तीव्रता पता करने के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 9. विद्युत् रूप से परमाणु क्या हैं ?

(A) उदासीन
(B) पॉजिटिव रूप से आवेशित
(C) निगेटिव रूप से आवेशित
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 10. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) विलियम डिक्सन – चलचित्र फिल्म
(B) चार्ल्स बैबेज – क्रमादेश्य कम्प्यूटर
(C) निकोलस स्टर्न-निर्माण प्रौद्योगिकी
(D) बायन ग्रीन-रज्जु सिद्धान्त

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 11. असंगत को ज्ञात कीजिए-

(A) मधुमेह
(B) स्कर्वी
(C) रिक्केट
(D) बेरी-बेरी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 12. चुंबकीय कम्पास की सूई किस ओर इंगित करती है ?

(A) चुंबकीय उत्तर
(B) चुंबकीय दक्षिण
(C) चुंबकीय उत्तर व चुंबकीय दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 13. किसमें भरपूर लौह तत्त्व पाया जाता है ?

(A) नारंगी में
(B) अंडे में
(C) हरी सब्जियों में
(D) दूध में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 14. वयस्क मनुष्य के प्रति मिनट हृदय धड़कन की दर का सामान्य परास क्या है ?

(A) 50 से 59
(B) 60 से 80
(C) 81 से 90
(D) 91 से 110

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 15. एक अन्तरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्योंकि

(A) चन्द्रमा पर भारहीन होता है
(B) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
(C) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है
(D) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 16. ग्रीष्मकाल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि-

(A) वे भद्र दिखते हैं
(B) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है
(C) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं
(D) यह एक परम्परा है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 17. लाल रक्त कणिकाओं का जीवन काल है-

(A) 100 दिन
(B) 200 दिन
(C) 120 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 18. कार्बन का शुद्धतम रूप क्या है ?)

(A) कोक
(C) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(D) कोयला

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 19. के दंश के कारण मलेरिया होता है ।

(A) मादा एनोफिलिज
(B) नर एनोफिलिज
(C) नर एवं मादा दोनों एनोफिलिज
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 20. इंसुलिन की कमी के कारण होने वाला रोग है—

(A) बेरी-बेरी
(C) कैंसर
(B) डाइबिटीज
(D) एनीमिया

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 21. हाई हील और / अथवा नुकीले जूते हानिकारक हैं, क्योंकि

(A) उनसे पाँव घायल हो जाते हैं
(B) वे दृष्टि को कमजोर करते हैं
(C) उनके कारण पोलियो होता है
(D) उनके कारण पीठ दर्द होता है और अनिंद्रा होती है

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 22. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?

(A) कैलोरी में
(B) केल्विन में
(D) अर्ग में
(C) जूल में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 23. भारत का प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट कब छोड़ा गया था ?

(A) 1965 ई. में
(B) 1947 ई. में
(C) 1975 ई. में
(D) 1985 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – 

प्रश्न 24. वृत्ताकार आकृति वाला और यू. एस. एस. आर. द्वारा सर्वप्रथम छोड़ा गया भू-उपग्रह कौन-सा था ?

(A) स्पुतनिक
(B) रोहिणी
(C) अपोलो
(D) एसएलवी- 3

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 25. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी आवश्यकता खास होती है ?

(A) हवा की
(B) पानी की
(C) एन्जाइम की
(D) खनिज की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 26. आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है—

(A) दाब पर
(C) तापमान पर
(B) आयतन पर
(D) मोलों की संख्या पर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 27. परम ताप का वह शुरुआती बिन्दु कौन-सा है जहाँ सभी आण्विक गति बंद होती हैं ?

(A) परम शून्य
(B) मानक तापमान
(C) शून्य बिन्दू
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. निम्नलिखित में कठोरतम पदार्थ कौन-सा है ?

(A) प्लैटिनम
(C) सोना
(B) हीरा
(D) चाँदी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 29. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?

(A) डब्ल्यू. रामसे ने
(B) रॉबर्ट मालेट ने
(C) जे. एल. बेयर्ड ने
(D) जॉनसेन ने

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 30. ‘इसरो (ISRO)’ से तात्पर्य है—

(A) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
(B) इंडियन सेटेलाइट रिमोट ऑर्गेनाइजेशन
(C) इंडियन शटल रिसर्च ऑफिस
(D) इंटरनेशनल सेटेलाइट रिसर्च ऑर्गेना -इजेशन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 31. ‘होमो सेपियन्स’ किसका वैज्ञानिक नाम है ?

(A) बाघ का
(B) मेढ़क का
(C) मनुष्य का
(D) गुलाब का

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 32. सूर्य की रोशनी से हम प्राप्त करते हैं-

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त समूह ‘सार्वत्रिक आदाता’ कहलाता है ?

(A) A
(B) B
(C) 0
(D) AB

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 34. रतौंधी का मुख्य कारण….. की कमी है ।

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 35. अंतरिक्ष में पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति इनमें से कौन हैं ?

(A) यूरी गागरिन
(B) एलन शेपर्ड
(C) रॉबर्ट पियरी
(D) नील आर्मस्ट्रांग

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 36. तत्काल ऊर्जा प्राप्ति लेना चाहिए- के लिए एक एथिलेट को

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) च्यूविंग गम

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 37. प्रथम तेल परिष्करण संयन्त्र कहाँ स्थापित किया गया ?

(A) बरौनी में
(B) डिग्बोई में
(C) विशाखापत्तनम् में
(D) मुम्बई में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 38. भूतल के किसी बिन्दु से गुजरने वाली मध्याह्न रेखा तथा प्रधान मध्याह्न रेखा के मध्य की कोणिक दूरी को उक्त बिन्दु का कहते हैं-

(A) देशान्तर
(C) उन्नतांश
(B) अक्षांश
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 39. आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़े देश की विशेषता नहीं है-

(A) प्रति व्यक्ति निम्न आय
(B) उच्च मृत्यु दर
(C) उच्च निरक्षरता
(D) प्राथमिक क्षेत्र में निम्न श्रम अनुपात

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 40. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया ?

(A) कनिष्क
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) समुद्रगुप्त

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 41. भारत में प्रथम भूमिगत परमाणु विस्फोट कहाँ किया गया था ?

(A) श्रीगंगानगर में
(B) जैसलमेर में
(C) जोधपुर में
(D) पोखरण में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 42. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

( एल्यूमीनियम कं.)

(a) BALCO
(b) HINDALCO
(c) इण्डियन एल्यूमीनियम
(d) NALCO

सूची-II

( अवस्थिति)

(i) हीराकुंड
(ii) कोरबा
(iii) कोरापुट कम्पनी

(iv) रेणुकूट

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (iii) (i) (iv) (ii)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (iii)(iv) (i) (ii)
(D) (ii) (i) (iv) (iii)

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 43. निम्नलिखित में से ‘पॉलीमर’ है—

(A) विनाइल क्लोराइड
(B) यूरिया
(C) स्टार्च
(D) स्टाइरीन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 44. फासीवाद से क्या अभिप्राय है ?

(A) उदारवादी जनतांत्रिक विचारधारा
(B) संवैधानिक जनतंत्र
(C) सत्ता के सर्वोच्च अधिकारी का अधि- नायकत्व
(D) समाजवादी शासन पद्धति

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 45. 14 नवम्बर को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) बाल दिवस
(B) मजदूर दिवस
(C) महिला दिवस
(D) श्रीमती इंदिरा गाँधी जन्म दिवस

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 46. BARC क्या है ?

(A) भाभा एटॉमिक रेग्यूलेटिंग सेंटर
(B) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
(C) भाभा एटॉमिक रिसर्च कौंसिल
(D) भाभा एरोनोटिक्स रिसर्च सेन्टर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 47. इटली के फासीवाद का जनक किसे माना जाता है ?

(A) विक्टर इमैनुअल
(B) वेनिटो मुसोलिनी
(C) ऑरलेण्डो
(D) मैटरनिख

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 48. ‘माओरी’ जनजाति का निवास क्षेत्र पाया जाता

(A) अटलांटिक महासागर के तटीय क्षेत्र में
(B) कोलम्बिया में
(C) न्यूजीलैण्ड में
(D) उत्तरी चीन में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 49. निम्न राज्यों में से क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन-सा है ?

(A) त्रिपुरा
(C) गोवा
(B) सिक्किम
(D) मिजोरम

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 50. सानिया मिर्जा कौन हैं ?

(A) फुटबॉल खिलाड़ी
(B) अभिनेत्री
(C) नर्तकी
(D) टेनिस खिलाड़ी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 51. सौरमण्डल में कौन-सा अत्यधिक तीव्र ग्रह है ?

(A) शुक्र
(B) बुध
(C) शनि
(D) मंगल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 52. भारत ‘फाल्कन’ राडार किस देश से खरीद रहा है ?

(A) इस्राइल से
(B) अमरीका से
(C) रूस से
(D) चीन से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय शास्त्रीय नृत्य है ?

(A) भरतनाट्यम
(B) कुचिपुड़ी
(C) कत्थक
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 54. किस राज्य में विधान सभा के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है ?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) बिहार में
(D) राजस्थान में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 55. भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?

(A) मक्का का
(B) चावल का
(C) गेहूँ का
(D) ज्वार का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 56. विशाखापत्तनम् प्रसिद्ध है-

(A) टेलीविजन सैट के लिए
(B) घड़ियों के लिए
(C) जहाज निर्माण के लिए
(D) हवाई जहाज निर्माण के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 58. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है—

(A) लेह
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 59. ‘भारत एक खोज’ है-

(A) महात्मा गाँधी की जीवनी
(B) जवाहरलाल नेहरू की आत्मकथा
(C) जवाहरलाल नेहरू की जीवनी
(D) जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई इतिहास की एक पुस्तक

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 60. ‘बैस्ट स्ट्रोक’ पद सम्बन्धित है-

(A) तैराकी से
(B) मुक्केबाजी से
(C) फुटबॉल से
(D) कबड्डी से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 61. विश्व में चाँदी का सर्वाधिक उत्पादक है-

(A) अमरीका
(B) मेक्सिको
(C) ग्वाटेमाला
(D) बोलिविया

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 62. अर्जुन पुरस्कार किस व्यक्ति विशेष को प्रदान किया जाता है ?

(A) भारतीय साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए
(B) विश्व के लोगों में अन्तर्राष्ट्रीय समझ, सद्भावना व मित्रता को बढ़ावा देने हेतु उत्कृष्ट योगदान लिए
(C) शत्रु के आक्रमण के समय बहादुरी दिखाने के लिए
(D) खेलों के गौरव को बढ़ाने हेतु किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 63. महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था । भारत के एक अन्य महापुरुष का जन्म भी इसी तिथि को हुआ था । वह महापुरुष थे-

(A) सरदार पटेल
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) सरदार भगत सिंह

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 64. प्रतिवर्ष किस तिथि को अध्यापकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की जाती है ?

(A) 14 नवम्बर को
(B) 19 नवम्बर को
(C) 15 अगस्त को
(D) 5 सितम्बर को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 65. चरक थे एक विख्यात-

(A) इतिहासकार
(B) चिकित्सक
(C) मंत्री
(D) ज्योतिषविद्

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 66. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) कॉस्मिक – उपग्रह कार्यक्रम
बैकग्राउण्ड -एक्सप्लोरर (COBE)
(B) फेल्कॉन – समुद्रगत केबल तन्त्र
(C) डिस्कवरी – अन्तरिक्ष शटल
(D) अटलाण्टिस – अन्तरिक्ष स्टेशन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 67. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का कुल वन क्षेत्र न्यूनतम है ?

(A) सिक्किम
(C) हरियाणा
(B) गोवा
(D) केरल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 68. ‘महाभारत’ के रचयिता थे-

(A) वेदव्यास
(B) वाल्मीकि
(C) तुलसीदास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 69. भारत में सर्वप्रथम नाभिकीय परीक्षण किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1975 ई. में
(B) 1974 ई. में
(C) 1973 ई. में
(D) 1977 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 70. निम्न में किसके कारण दूध खट्टा होता है ?

(A) प्रोटोजोआ
(C) वाइरस
(B) बैक्टीरिया
(D) नेमाटोड

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 71. गीत ‘जन-गण-मन’ को भारत के राष्ट्र गान के रूप में किस वर्ष स्वीकृत किया गया था ?

(A) 1947 ई. में
(B) 1949 ई. में
(D) 1951 ई. में
(C) 1950 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 72. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.NO.) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) हेग में
(B) जेनेवा में
(C) पेरिस में
(D) न्यूयॉर्क में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 73. पुस्तक ‘विंग्स ऑफ फायर’ के लेखक हैं-

(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) आर. के. नारायणन
(C) वी. एस. नायपॉल
(D) अबुल कलाम आजाद

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 74. ‘गीत गोविन्द’ की रचना की थी—

(A) जयदेव ने
(B) मीरा ने
(C) उमापतिधर ने
(D) धोई ने

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 75. वाराहमिहिर थे एक महान्-

(A) कवि
(B) दार्शनिक
(C) खगोलविद्
(D) ज्योतिषी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 76. किस खेल में गुल्ली (Bails) होती है ?

(A) स्क्वैश में
(B) क्रिकेट में
(C) आइस हॉकी में
(D) पोलो में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 77. भारत में दासवंश की स्थापना किसने की थी ?

(A) ग्यासुद्दीन तुगलक
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) मोहम्मद गोरी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 78. भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-

(A) धौलागिरि
(C) नन्दा देवी
(B) नंगा पर्वत
(D) के-2

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 79. ‘अष्टछाप’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

(A) आचार्य विट्ठल नाथ द्वारा
(B) गुरुनानक द्वारा
(C) सूरदास द्वारा
(D) कृष्णदास द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 80. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान का लोक-नृत्य है ?

(A) गरबा
(C) झुमर
(B) धुमर
(D) नौटंकी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 81. विक्रय संवर्द्धन का उपाय है-

(A) मुफ्त नमूना
(B) विक्रय
(C) क्रय
(D) अनुबंध

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 82. भारत में एक रुपए का नोट किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(B) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(D) भारत सरकार द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 83. निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर का दिमाग (Brain) भी कहते हैं ?

(A) सीपीयू को
(B) आगम इकाई को
(C) डाटा को
(D) विंग्स ट्रेड को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 84. निम्न में से कौन कम्प्यूटर का रूप है ?

(A) पंच कार्ड
(B) संयंत्र
(C) रोकड़
(D) कार

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. डाटा प्रोसेसिंग का/ के चरण हैं-

(A) रिकॉर्ड करना
(B) वर्गीकरण करना
(C) क्रमबद्धता
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 86. मानचित्र पर बनाई गई वे रेखाएँ जो समुद्र से बराबर ऊँचाई वाले स्थानों को मिलाती हैं, कहलाती हैं–

(A) कन्टूर्स रेखाएँ
(B) आइसोहाइट
(C) आइसोबार्स
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 87. ‘डिफ्थीरिया’ रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?

(A) आँख
(C) गला
(B) गुर्दा
(D) मस्तिष्क

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 88. भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ने वाली नहर है—

(A) पनामा नहर
(B) स्वेज नहर
(C) इंगलिश चैनल
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 89. भारतीय संविधान की किस अनुसूची का सम्बन्ध भाषाओं के साथ है ?

(A) चौथी
(C) सातवीं
(B) छठीं
(D) आठवीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 90. भारत में स्टॉक एक्सचेंजों का नियमन करने वाली बॉडी है—

(A) सेबी
(C) HDFC
(B) IDBI
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 91. चंडीगढ़ के ‘रॉक गार्डेन’ के ‘सृजनकर्ता’ हैं—

(A) नैकचन्द
(C) उस्ताद ईशा
(B) कार्बुजियर
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 92. बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?

(A) मध्य प्रस्तर युग
(B) पूर्व प्रस्तर युग
(C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
(D) नव प्रस्तर युग

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 93. कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 ई. को किस जिला पर अधिकार स्थापित किया ?

(A) रीवा
(C) आजमगढ़
(B) जौनपुर
(D) झाँसी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 94. बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?

(A) चिरांद (सारण)
(B) चेचर (वैशाली)
(C) सोनपुर एवं मनेर
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 95. बिहार में 1857 ई. के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी को सहायता दी थी ?

(A) हथुआ
(B) पंडौल
(C) बेतिया
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 96. झारखण्ड, बिहार से कब पृथक हुआ था ?

(A) 15 नवम्बर, 2000 ई.
(B) 25 अगस्त, 1999 ई.
(C) 2 अगस्त, 1998 ई.
(D) 5 जुलाई, 1999 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 97. बिहार में अनुमण्डलों की कुल संख्या है—

(A) 100
(C) 103
(B) 101
(D) 9

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 98. बिहार के दक्षिणी गंगा के मैदान में अवस्थित पहाड़ियाँ हैं—

(A) धारवाड़ कालीन क्वार्टजाइट
(B) गोण्डवाना
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 99. बिहार में शहरी स्थानीय निकायों ( नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए ?

(A) 2007 ई.
(B) 2009 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 2012 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 99. बिहार के पटना एवं गया के नगर में उन्नान्यास (Improvement trust) का गठन हुआ—

(A) 1984 ई. में
(B) 1965 ई. में
(C) 1975 ई. में ‘
(D) इनमें कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 100. बिहार में नगर पंचायतों की कुल संख्या है –

(A) 87
(B) 85
(C) 67
(D) 60

VIEW ANSWER
Answer: – A


Bihar Police Ka Practice Set (100 Questions)

Bihar Police Ka Practice Set – 1
Bihar Police Ka Practice Set – 2
Bihar Police Ka Practice Set – 3
Bihar Police Ka Practice Set – 4
Bihar Police Ka Practice Set – 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *