Bihar Police Practice Set Online

Bihar Police Practice Set Online

Bihar Police Practice Set Online: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार जहां पर दिए गए ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Practice Set Online) का सॉल्यूशन कर सकते हैं, यहां पर दिए गए प्रश्न बिहार पुलिस परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। आप लोग अगर इस फूल Bihar Police Practice Set Online को एक बार सॉल्व कर लेते हैं तो आप लोगों को इसमें से कुछ प्रश्न ऐसे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

Bihar Police Practice Set Online
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. माइक्रो कम्प्यूटर का / के रूप है/हैं-

(A) डेस्कटॉप कम्प्यूटर
(B) लेपटॉप
(C) नेटवर्क कम्प्यूटर
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 2. मिनी कम्प्यूटर की डिस्क स्टोरेज क्षमता होती है—

(A) 5 GB
(B) 20 GB
(C) 3 GB
(D) 100 GB

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 3. न्यूयार्क शेयर बाजार में सूचीबद्ध की जाने वाली भारत की सबसे पहली सरकारी कम्पनी है—

(A) विदेश संचार निगम लिमिटेड
(B) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
(C) टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी
(D) विप्रो

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 4. कम्प्यूटर हार्डवेयर में शामिल है-

(A) आगम उपकरण
(B) सीपीयू
(C) निर्गम उपकरण
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 5. किसको ‘अर्थशास्त्र का पिता’ कहा जाता है ?

(A) जे. एम. केइन्स
(B) माल्थस
(C) एडम स्मिथ
(D) रिकार्डो

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 6. 14 अप्रैल को प्रारंभ हुए तमिल नव वर्ष का नाम है-

(A) धारण
(B) चित्रभानु
(C) पार्थिबा
(D) विशु

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ?

(A) आय कर
(B) संपत्ति कर
(C) उपहार कर
(D) विक्रय कर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 8. कुल पूर्ति की तुलना में माँग में अत्यधिक वृद्धि के परिणाम स्वरूप मूल्य के सामान्य स्तर में स्थिर वृद्धि को कहते हैं ।

(A) माँग पुश स्फीति
(B) लागत पुश स्फीति
(C) स्फीति संबद्ध गतिरोध
(D) संरचनात्मक स्फीति

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 9. किसी वस्तु की पूर्ति प्रत्यक्ष रूप से निर्भर नहीं करती-

(A) उत्पादन लागत पर
(B) वस्तु की कीमत पर
(C) उत्पादन की प्रौद्योगिकी पर
(D) वस्तु की माँग पर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 10. जब संसद के दोनों सदनों में किसी साधारण विधेयक में मतभेद हो, तो इस गतिरोध को ……. द्वारा सुलझाया जाता है

(A) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
(B) उच्चतम न्यायालय की सांविधानिक न्यायपीठ
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) लोकसभा के अध्यक्ष

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 11. किसी तत्त्व के परमाणु में 10 इलेक्ट्रॉन, 10 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं। उस तत्त्व का परमाण्विक भार कितना है ?

(A) 32
(C) 44
(B) 22
(D) 20

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 12. सन्तुलित रासायनिक समीकरण में, अभिकारक साइड व उत्पाद साइड में किसकी संख्या समान होती है ?

(A) मोल की
(B) अणु की
(C) परमाणु की
(D) आयन की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से 20 न्यूट्रॉन व 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन-सा है ?

(A) 17Cl37
(B) 18Ar38
(C) 19K39
(D) 16S36

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 14. किसी तत्त्व के परमाण्विक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है ?

(A) ग्राम में
(C) किलोग्राम में
(B) मिलीग्राम में
(D) ए एम. यू. (a.m.u.) में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 15. किसके निर्धारण में किसी तत्त्व की परमाणु संख्या सहायता नहीं करती ?

(A) नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनों की संख्या
(B) नाभिक में विद्यमान प्रोटॉनों की संख्या
(C) नाभिक के आसपास विद्यमान इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(D) तत्त्व की कर्षणशक्ति ( Valency)

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 16. तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैसें शून्य आयतन घेरेंगी ?

(A) 273°C
(B) 27.3°C
(C) -273°C
(D) 0°C

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 17. शक्कर के घोल का तापमान बढ़ाने से शक्कर की विलेयता-

(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) पहले घटती है फिर बढ़ती है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 18. एसिड (अम्ल) बदलता है—

(A) नीले लिट्मस को लाल में
(B) लाल लिट्मस को नीले में
(C) लिट्मस का रंग नहीं बदलता
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 19. ‘लाल चेर’ के नाम से प्रसिद्ध निम्नलिखित में से वह चेर राजा कौन था जिसने कण्णगी के मंदिर का निर्माण कराया था ?

(A) पाल्यानैशेल्लु कुट्टबन
(B) उदियन जेरल
(C) शेनगुट्टवन
(D) नेदुन जेरल आदन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 20. पृथ्वी की सतह पर किसी पिंड का भार 29.4 है न्यूटन है । उसका द्रव्यमान कितना है ?

(A) 2 किग्रा.
(C) 4 किग्रा.
(B) 3 किग्रा.
(D) 29.4 किग्रा.

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Practice Set Online

प्रश्न 21. निम्नलिखित में से कौन-से तत्त्व का किसी कार्बनिक यौगिक में मौजूद रहना आवश्यक है ?

(A) कार्बन का
(B) नाइट्रोजन का
(C) सल्फर का
(D) फॉस्फोरस का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 22. एक ग्राम वाले पदार्थ का तापमान 1°C बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहते हैं ?

(A) विशिष्ट ऊष्मा
(B) कुल ऊर्जा
(C) गुप्त ऊष्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 23. ‘टाँका’ (सोल्डर) किसका मिश्रण होता है ?

(A) सीसा व जस्ता
(B) सीसा व बिस्मथ
(C) सीसा व ताँबा
(D) सीसा व टिन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 24. ‘पीतल’ किसका मिश्रण है ?

(A) जस्ता व टिन का
(B) ताँबा व टिन का
(C) ताँबा व जस्ता का
(D) ताँबा व एल्युमिनियम का

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 25. ‘सोडा वाटर’ बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है ?

(A) NO
(C) CO2
(B) CO
(D) SO2

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 26. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित करने वाले उपकरण को कहते हैं-

(A) वोल्टमीटर
(B) विद्युत् मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) विद्युत् जेनरेटर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 27. किसी पिंड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का प्रतिरोध करती है ?

(A) गतिहीन
(B) जड़त्व
(C) कुल भार
(D) अक्रियता

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 28. गतिज ऊर्जा को कैसे व्यक्त करते हैं ?

(A) mv2
(B) mgh

(C) (1/2)mv
(D) (1/2)mv2

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 29. जे. जे. थॉमसन ने ऋण आवेशी कण इलेक्ट्रॉन की खोज कब की ?

(A) 1853 ई. में
(B) 1840 ई. में
(C) 1897 ई. में
(D) 1867 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 30. किसी पदार्थ की सापेक्ष विद्युतशीलता (Re- lative Permittivity) सदैव…… से बड़ी होती है।

(A) 0
(C) 0.5
(B) 1
(D) 2

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 31. एक सरल दूरदर्शी (Simple Telescope) को कितने उत्तल लेंसों से बनाया जा सकता है ?

(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 32. 1798 ई. में लॉर्ड वेलेजली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि को स्वीकार करने वाला सबसे पहला भारतीय शासक था—

(A) अवध का नवाब
(B) हैदराबाद का निजाम
(C) कर्नाटक का नवाब
(D) मैसूर का राजा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 33. “यदि किसी वस्तु को पानी में पूरी तरह से डुबोया जाए, तो इसके द्वारा विस्थापित पानी का भार, पानी में वस्तु के भार में कमी के बराबर होता है ।” यह सिद्धान्त किसका है ?
(A)आर्किमिडिज का
(B) जॉन डाल्टन का
(C) जे. जे. थॉमसन का
(D) एडीसन का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 34. विषुवत् रेखा निम्न में से किस देश से होकर गुजरती है ?

(A) कनाडा से
(B) ब्राजील से
(C) चीन से
(D) सऊदी अरब से

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 35. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश कितनी आयु तक अपने पद पर रह सकता है ?

(A) 65 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 58 वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 36. फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था ?

(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 37. ज्वालामुखी पर्वत माउण्ट सेन्ट हेलन्स कहाँ स्थित है ?

(A) चिली में
(B) जापान में
(C) फिलीपिन्स में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 38. भारतीय संविधान कब लागू हुआ ?

(A) 1946 ई. में
(B) 1947 ई. में
(C) 1949 ई. में
(D) 1950 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 39. निम्नलिखित में से कौन-सी सभ्यता सबसे पुरानी है ?

(A) इंका
(B) मिस्र
(C) सिन्धुघाटी
(D) बाइजैंटिनी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 40. पारंपरिक तौर पर किसे ‘Iliad’ (इलियड ) का लेखक माना जाता है ?

(A) होमर को
(B) दांते को
(C) सोफोकल्स को
(D) वर्जिल को

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set Online

प्रश्न 41. कौन-सी पर्वत शृंखला विश्व में सबसे बड़ी है ?

(A) हिमालय
(B) एंडीज
(C) काकेसस
(D) अलास्का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 42. विश्व का सबसे ऊँचा जल-प्रपात कौन-सा है ?

(A) किंग जॉर्ज – VI
(B) रिब्बन
(C) एंजिल
(D) नियाग्रा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 43. विश्व की सबसे बड़ी झील है-

(A) सुपीरियर
(C) चिल्का
(B) बैकाल
(D) कैस्पियन सागर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 44. उत्तर और दक्षिण कोरिया को अलग करने वाली सीमा-रेखा कहलाती है—

(A) 17वीं समांतर
(B) डूरंड रेखा
(C) 38वीं समांतर
(D) सीग्फ्राइड रेखा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 45. ‘बेडोइंस ‘ हैं-

(A) अरब की एक यायावर जनजाति
(B) ईरान की एक जाति
(C) मालाबार की एक जाति
(D) पोलैंड की एक जनजाति

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 46. ‘अल्बाट्रास’ क्या है ?

(A) प्रशांत महासागर में एक द्वीप
(B) उत्तरी प्रशांत का एक समुद्री पक्षी
(C) दक्षिण अफ्रीका में पाई जाने वाली मछली का एक प्रकार
(D) हिन्द महासागर में एक द्वीप

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 47. ‘कोटोपैक्सी’ कहाँ स्थित है ?

(A) इक्वाडोर में
(B) जापान में
(C) दक्षिण अफ्रीका में
(D) कनाडा में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 48. ‘अंकोरवाट’ कहाँ स्थित है ?

(A) वियतनाम में
(B) तिब्बत में
(C) इंडोनेशिया में
(D) कंबोडिया में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 49. क्रिकेट के खेल में ‘पॉपिंग क्रीज’ की माप कितनी होती है ?

(A) 8 फीट
(B) 4 फीट
(C) 6 फीट
(D) 2 फीट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 50. भारत में कितनी समाचार एजेंसियाँ हैं ?

(A) 4
(C) 6
(B) 5
(D) 8

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 51. एक बैंडमिंटन कोर्ट है ? की लंबाई कितनी होती

(A) 85 फीट
(B) 78 फीट
(C) 44 फीट
(D) 46 फीट

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 52. ‘अल-अहराम’ समाचार-पत्र कहाँ से प्रकाशित होता है ?

(A) कराची से
(B) काहिरा से
(C) बगदाद से
(D) काबुल से

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 53. सुप्रसिद्ध समाचार पत्र ‘डेली न्यूज’ कहाँ से प्रकाशित होता है ?

(A) न्यूयॉर्क से
(B) लंदन से
(C) मुम्बई से
(D) कोलंबो से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 54. समाचार पत्र ‘डॉन’ कहाँ से प्रकाशित होता है ?

(A) लंदन से
(B) न्यूयॉर्क से
(C) बीजिंग से
(D) कराची से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 55. भारत में रेडियो का प्रसारण सबसे पहले कब आरंभ हुआ ?

(A) 1936 ई. में
(B) 1947 ई. में
(C) 1927 ई. में
(D) 1930 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 56. लोकसभा की निश्चित की गई अधिकतम सदस्य संख्या है—

(A) 530
(C) 525
(B) 545
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 57. दूरदर्शन का दैनिक ‘राष्ट्रीय कार्यक्रम’ किस वर्ष आरंभ किया गया ?

(A) 1970 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1980 ई. में
(D) 1984 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 58. लोकसभा का सदस्य बनने की न्यूनतम आयु-सीमा क्या है ?

(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 18 वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 59. ‘वॉल स्ट्रीट’ किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) यहाँ न्यूयॉर्क का स्टॉक एक्सचेंज स्थित है
(B) यह एक केन्द्र है, जहाँ से ब्रिटिश समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं
(C) यह एक केन्द्र है, जहाँ से अमेरिकी समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं
(D) यहाँ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जुड़वाँ मीनारें खड़ी थीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 60. ‘यूरोपियन इकोनॉमिक कम्युनिटी’ का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) ब्रुसेल्स में
(B) लंदन में
(C) बर्लिन में
(D) पेरिस में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

Bihar Police Practice Set Online

प्रश्न 61. किसके शासनकाल के दौरान देशी पत्र ‘समाचार दर्पण’ प्रकाशित हुआ था ?

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड विलियम बैंटिंक
(D) मार्क्युस ऑफ हेस्टिंग्स

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 62. विदेशी देशों के सभी राजदूतों या कमिश्नरों के प्रत्यय पत्र किसके द्वारा प्राप्त किए जाते हैं ?

(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) विदेश मंत्री द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) उप-राष्ट्रपति द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 63. संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात की घोषणा कर सकते हैं ?

(A) अनुच्छेद- 356
(B) अनुच्छेद-352
(C) अनुच्छेद-123
(D) अनुच्छेद-370

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 64. ‘तदर्थ’ (Ad-hoc) का क्या अर्थ है ?

(A) पहले जैसा ही
(B) इस उद्देश्य के लिए व्यवस्थित
(C) इसी अवधि में
(D) दरम्यान

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 65. इटली की मुद्रा का नाम है-

(A) लीरा
(C) लेवा
(B) क्रोन
(D) क्यात

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 66. ‘Ex-tempore’ का अर्थ है-

(A) अस्थायी रूप से
(B) एक गर्म मिजाज में
(C) उच्च तापक्रम
(D) बगैर पूर्व चिंतन के

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 67. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—

1. असम, भूटान तथा बांग्लादेश की सीमाओं से लगा हुआ है । है
2. पश्चिम बंगाल, भूटान तथा नेपाल की सीमाओं से लगा हुआ है ।
3. मिजोरम, बांग्लादेश तथा म्यांमार की सीमाओं से लगा हुआ है

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं ?

(A) 1, 2 तथा 3
(B) केवल 1 तथा 2
(C) केवल 2 तथा 3
(D) केवल 1 तथा 3

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 68. ‘प्रायद्वीप’ भूमि का एक फैलान होता है, जो तीन ओर लगभग पूरी तरह से घिरा होता

(A) जल से
(B) पहाड़ से
(C) जंगल से
(D) आग से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 69. भारत सरकार द्वारा ‘प्रिवी पर्स’ के लाभों को किस वर्ष समाप्त कर दिया गया ?

(A) 1947 ई. में
(B) 1950 ई. में
(C) 1969 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 70. ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ पर पहली बार कब हमल हुआ था ?

(A) 26 फरवरी, 1993 ई. को
(B) 11 सितम्बर, 2001 ई. को
(C) 7 अगस्त, 1998 ई. को
(D) 13 नवम्बर, 1995 ई. को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 71. ‘अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस’ प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 2 अक्टूबर को
(B) 11 सितम्बर को
(C) 14 नवम्बर को
(D) 5 सितम्बर को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 72. पूर्व रेलवे के बंटवारे के पश्चात् हाजीपुर वे आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ?

(A) पूर्व- उत्तर रेलवे
(B) पूर्व – मध्य रेलवे
(C) पूर्व-पश्चिम रेलवे
(D) पूर्वी- सीमांत रेलवे

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 73. ‘Epstein’ क्या है ?

(A) एक भौतिकविद् का नाम
(B) एक अग्निरोधी सिंथेटिक फाइबर
(C) एक प्रकार का प्रागैतिहासिक जानवर
(D) एक प्रसिद्ध शिल्पकार का नाम

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 74. ओलिगोपोली का मूल लक्षण है-

(A) कुछेक विक्रेता, कुछेक क्रेता
(B) कुछेक विक्रेता, अधिक क्रेता
(C) अधिक विक्रेता, कुछेक क्रेता
(D) कुछेक विक्रेता, एक क्रेता

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 75. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्र नहीं है ?

(A) अगस्त मलई
(B) नल्ला मलई
(C) नीलगिरि
(D) पंचमढ़ी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 76. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति किसके सलाह से करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) केवल मुख्य न्यायाधीश
(D) मुख्य न्यायाधीश एवं राज्यपाल

VIEW ANSWER
Answer: – D
.

प्रश्न 77. प्रधानमंत्री कौन बनता है ?

(A) लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता
(B) सर्वाधिक उम्र का सांसद
(C) सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला सांसद
(D) राष्ट्रपति जिसे बनाना उचित समझें

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 78. गुप्त वंश के संस्थापक थे-

(A) चन्द्रगुप्त
(C) विष्णुगुप्त
(B) श्रीगुप्त
(D) समुद्रगुप्त

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 79. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(घाटी)

(a) मर्खा घाटी
(b) जुकू घाटी
(c) सांगला घाटी
(d) युयांग घाटी

सूची-II

(राज्य)

(i) सिक्किम
(ii) हिमाचल प्रदेश
(iii)जम्मू और कश्मी
(iv) नागालैंड

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) (ii) (iv) (iii) (i)
(B) (iii) (i) (ii) (iv)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 80. निम्नलिखित किस निकाय की अध्यक्षता गैर सदस्य करता है ?

(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विभिन्न राज्यों की विधान सभाएँ
(D) विभिन्न राज्यों की विधान परिषद्

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Practice Set Online

प्रश्न 81. प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजों द्वारा किसकी पराजय हुई थी ?

(A) मीरकासिम की
(B) शुजाउद्दौला की
(C) सिराजुद्दौला की
(D) मीरजाफर की

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 82. विश्व में सबसे अधिक कॉफी उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A) चीन
(C) मेक्सिको
(B) भारत
(D) ब्राजील

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 83. भारत के संविधान के अनुसार, जो सांविधानिक अधिकार है किन्तु मूलभूत अधिकार नहीं है-

(A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(B) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) संपत्ति का अधिकार

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 84. ” चौथा खंभा ” किसका द्योतक है ?

(A) समाचार-पत्र
(B) संसद
(C) न्यायांग
(D) कार्यपालक

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में ” डम्पिंग” का अर्थ है-

(A) वास्तविक उत्पादन लागत से कम दाम पर माल का निर्यात प्राप्त करने वाले देश से उचित कर चुकाए बिना माल का निर्यात
(C) निम्न कोटि के माल का निर्यात
(D) मालों के सस्ते दाम पर पुनः आयात करने मात्र के लिए माल का निर्यात

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. निम्नलिखित में से कौन 1829 ई. में सती प्रथा के उन्मूलन में कारण कारक थे ?

(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड बेन्टिक
(D) लॉर्ड इरविन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 87. मुगल शासन में मनसबदारी प्रणाली का प्रवर्तन द्वारा किया गया ।

(A) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(B) अकबर
(D) बाबर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 88. भारत में वित्त आयोग का प्रधान कार्य है—

(A) केन्द्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरण
(B) वार्षिक बजट तैयार करना
(C) वित्तीय मामलों में राष्ट्रपति को सलाह देना
(D) संघ के मंत्रालयों और राज्यों को निधि का विनिधान

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 89. किस चोल राजा ने श्रीलंका पर कब्जा किया था ?

(A) आदित्य प्रथम
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेन्द्र प्रथम
(D) विजयालय

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 90. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास विषुवतीय व्यास से छोटा है।

(A) 25 किमी.
(B) 80 किमी.
(C) 43 किमी.
(D) 30 किमी.

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 91. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ। इसमें किए गए कार्य क्या थे ?

(A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रूप में विभाजित हुआ ।
(B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सूत्र और विनयपिटक में हुआ ।
(C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ ।
(D) इनमें से कोई नहीं ।

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 92. राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन-से कार्य हुए?

(A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजित हुआ।
(B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सूत्र और विनयपिटक में हुआ।
(C) बौद्ध धर्म दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा ।
(D) इनमें से कोई नहीं ।

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 93. बिहार में राजगीर परगना के कौन-से स्थानीय नेता ने 1857 ई. के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?

(A) कुशल सिंह
(B) हैदर अली खाँ
(C) कुँवर सिंह
(D) पीताम्बर शाही

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 94. बिहार में 1857 ई. का जन- विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था ?

(A) वहाबी उलेमा
(B) अमर सिंह
(C) पीर अली
(D) हैदर अली

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 95. बिहार के शेख भिखारी सम्बन्धित हैं-

(A) 1857 के विद्रोह से
(B) ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ से
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(D) असहयोग आंदोलन से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 96. बिहार का सर्वोच्च शृंग है—

(A) सोमेश्वर श्रेणी
(B) कैमूर पठार
(C) खड़गपुर की पहाड़ी
(D) गया की पहाड़ी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 97. बिहार की सोमेश्वर श्रेणी है-

(A) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
(B) राजमहल पहाड़ी से पुरानी
(C) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
(D) इनमें से कोई नहीं ।

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 98. बिहार की सर्वोच्च शृंग की ऊँचाई है-

(A) 860 मीटर
(B) 890 मीटर
(C) 874 मीटर
(D) 910 मीटर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 99. संविधान बनाते समय निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था ?

(A) स्वतन्त्रता
(B) समता
(C) समाजवादी
(D) न्याय

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 100. बिहार के उत्तरी मैदानी खण्ड को कौन-सी नदी दो भागों में बाँटती है ?

(A) बूढ़ी गंडक
(C) गंगा
(B) गंडक
(D) बागमती

VIEW ANSWER
Answer: – D


Bihar Police Practice Set Online ( 100 Questions)

Bihar Police Practice Set Online – 1
Bihar Police Practice Set Online – 2
Bihar Police Practice Set Online – 3
Bihar Police Practice Set Online – 4
Bihar Police Practice Set Online – 5
Bihar Police Practice Set Online – 6

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *