बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(A)

Bihar Police Constable Practice Set 2024

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(A): बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए यहां पर बिहार पुलिस कादूसरा मॉडल प्रैक्टिस सेट दिया गया है आपको बता देना चाहते हैं कि दूसरे मॉडल प्रैक्टिस सेट में5 भाग है या दूसरा मॉडल प्रैक्टिस सेट का पहला भाग है अगर आप लोग पांचों भाग पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस पेज में उसका लिंक मिल जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से ‘बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(A)’ कराया जा रहा है। इस प्रैक्टिस सेशन में आपको इस तरह के प्रश्नों का सॉल्यूशन दिया गया है जिस प्रकार के प्रश्न आपके परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं तो आप सभी इस पेज में दिए गए सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके पढ़े। 

Bihar Police Constable Practice Set 2024

1. कच्चे खाने वाले खाद्य पदार्थों को धोना चाहिए-

(A) HCI से

(B) NaOH से

(C) H2SO4 से

(D) KMnO4 से

View Answer
(A) HCI से

2. लूसी ब्रांज का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?

(A) फुटबॉल

(B) क्रिकेट

(C) टेनिस

(D) बॉस्केटबॉल

View Answer
(A) फुटबॉल

3. निम्नलिखित याम्योत्तर में से कौन-सा भारत का मानक याम्योत्तर है ?

(A) 82°30′ पूर्व

(B) 85°30′ पूर्व

(C) 82°30 ‘ पश्चिम

(D) 74°30′ पश्चिम

View Answer
(A) 82°30′ पूर्व

4. a के किस मान के लिए चार अंकों की संख्या 6a25, 11 से विभाजित है ?

(A) 0

(B) 2

(C) 3

(D) 5

View Answer
(C) 3

5. ‘तोता-ए-हिंद’ के नाम से प्रसिद्ध अमीर खुसरो पैदा हुए थे-

(A) पाटलिपुत्र में

(B) पटियाला में

(C) पटियाली में

(D) पाटनपुर में

View Answer
(C) पटियाली में

6. निम्नलिखित में से कौन ‘मुद्राराक्षस’ के रचनाकार हैं ?

(A) कालिदास

(B) विशाखदत्त

(C) अश्वघोष

(D) भास

View Answer
(B) विशाखदत्त

7. अधिकांश रोगाणुकारक सूक्ष्मजीव किस ताप पर अधिकांश वृद्धि करते हैं ?

(A) 20°C

(B) 37°C

(C) 49°C

(D) 74°C

View Answer
(B) 37°C

8. निम्न में से कौन-सी एक ध्वनि की इकाई है ?

(A) कैलोरी

(B) डेसीबल

(C) एम्पियर

(D) बोल्ट

View Answer
(B) डेसीबल

9. संसद की गणपूर्ति निश्चित है-

(A) सदन की सदस्यता का दसवां भाग

(B) सदन की सदस्यता का दो-तिहाई भाग

(C) सदन की सदस्यता का एक-तिहाई भाग

(D) सदन की सदस्यता का एक आठवां भाग

View Answer
(A) सदन की सदस्यता का दसवां भाग 

10. भारतय मानक समय रेखा कहाँ से नहीं गुजरती है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) छत्तीसगढ़

(D) तेलंगाना

View Answer
(D) तेलंगाना

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट

11. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) काली मृदा – महाराष्ट्र

(B) लेटराइट मृदा – तमिलनाडु

(C) पीट मृदा- गुजरात

(D) जलोढ़ मृदा – उत्तर प्रदेश

View Answer
(C) पीट मृदा- गुजरात

12. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे-

(A) सर रेडक्लिप

(B) लॉर्ड माउंटबेटन

(C) सी. राजगोपालाचारी

(D) लॉर्ड वेवेल

View Answer
(B) लॉर्ड माउंटबेटन

13. त्सो कर वेटलैंड्स (आर्द्रभूमि) भारत के किस क्षेत्र में है ?

(A) मणिपुर

(B) लद्दाख

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) सिक्किम

View Answer
(B) लद्दाख

14. निम्न में से कौन विश्व की सबसे व्यस्ततम नहर है ?

(A) पनामा नहर

(B) कील नहर

(C) राइन नहर

(D) बैलेंड नहर

View Answer
(B) कील नहर

15. विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट कौन-से देश के हैं ?

(A) नाइजीरिया

(B) कोलंबिया

(C) जमैका

(D) युगांडा

View Answer
(C) जमैका

16. लोचदार माँग की स्थिति में कीमत में वृद्धि होने पर-

(A) कुल व्यय बढ़ जाएगा

(B) कुल व्यय घट जाएगा

(C) कुल व्यय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) कुल व्यय घट जाएगा

17. यदि एक भिन्न को इससे ही गुणा करें तथा इसके गुणनफल को इसके व्युत्क्रम से भाग दिया जाए तो परिणाम 512 27 मूल भिन्न का मान क्या है ? प्राप्त होता है, तो

 (A) 4/3

 (B) 8\27

(C) 8\3

(D) 7\3

View Answer
(C) 8\3

18. निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण प्राथमिक समूह का है ?

(A) व्यक्तियों का वृहद समूह

(B) घनिष्ठ एवं आमने-सामने का मेल-मिलाप

(C) अपनत्व की भावना का अभाव

(D) औपचारिक संबंध

View Answer
(B) घनिष्ठ एवं आमने-सामने का मेल-मिलाप

19. निवल निवेश प्राप्त करने हेतु सकल निवेश में से क्या घटाया जाता है ?

(A) प्रत्यक्ष कर

(B) अप्रत्यक्ष कर

(C) लाभ

(D) मूल्य हास

View Answer
(D) मूल्य हास 

20. कैल्सियम की कमी से बच्चों में होता है-

(A) रक्तल्पता

(B) रिकेट्स

(C) रतौंधी

(D) सूखा रोग

View Answer
(B) रिकेट्स


बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पहले प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन नहीं किए हैं तो आप लोग नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पहले सेट के सभी भागों का सॉल्यूशन देख सकते हैंआप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्णप्रश्न दिए गए हैंबहुत ही शोध करके प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *