बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(B)

Bihar Police Exam Practice Set

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(B): बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में इस बार लाखों परीक्षार्थी ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया हैजो प्रषार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं उन लोगों के लिए इस आर्टिकल में Bihar Police Exam Practice Set कराया जा रहा है, इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से परीक्षा की तैयारी बहुत ही बेहतर तरीके से किया जा सकता है इसमें ऐसे प्रश्न दिए गए हैं जो प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं तो आप इस प्रश्नों को एक बार जरूर प्रेक्टिस करें। Bihar Police Exam Practice Set

21. माइकोटॉक्सिंस उत्पादन होते हैं-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) बैक्ट्रिया से

(B) शैवाल से

(C) कवक से

(D) प्रोटोजनस से

View Answer
(C) कवक से

22. भारतीय संविधान के किस संविधान संशोधन के द्वारा मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या को सीमित किया गया ?

(A) 73वां

(B) 86वां

(C) 87वां

(D) 91वां

View Answer
(D) 91वां

23. बोर के सिद्धांत के अनुसार, परमाणु त्रिज्या (7) व मुख्य क्वांटम संख्या (n) में संबंध दिया जाता है-

(A) rसमानुपाती n

(B) rसमानुपाती 1/n

(C) rसमानुपाती n2

(D) r समानुपाती 1\n2

View Answer
(C) rसमानुपाती n2

24. पाश्चुरीकरण की प्रणाली के तहत् किस ताप पर दूध को 30 मिनट तक गर्म किया जाता है ?

(A) 94°C

(B) 72°C

(C) 68°C

(D) 65°C

View Answer
(D) 65°C

Bihar Police Exam Practice Set

25. किस माह में भारतीय वायुसेना दिवस मनाया. जाता है ?

(A) नवंबर

(B) अक्टूबर

(C) दिसंबर

(D) जनवरी

View Answer
(B) अक्टूबर

26. खाद्य श्रृंखलाओं के इंटरलॉकिंग पैटर्न को क्या कहा जाता है ?

(A) पारिस्थितिकी पिरामिड

(B) ऊर्जा प्रवाह

(C) खाद्य जाल

(D) पारिस्थितिकी निकेत

View Answer
(C) खाद्य जाल

27. दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गांधी ने कौन-सी पत्रिका का प्रकाशन किया ?

(A) नवजीवन

(B) इंडियन ओपीनियन

(C) इंडियन रिफार्मर

(D) न्यू इंडिया

View Answer
(B) इंडियन ओपीनियन

28. क्या होता है जब किसी वाहितमल को किसी जलाशय में विसर्जित किया जाता है ?

(A) सूक्ष्मजीवों के ऑक्सीजन उपभोग में गिरावट

(B) घुली ऑक्सीजन का बढ़ना

(C) घुली ऑक्सीजन का गिरना

(D) ऑक्सीजन की मात्रा में कोई बदलाव नहीं आता

View Answer
(C) घुली ऑक्सीजन का गिरना

29. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या सबसे बड़ी है ?

(1.9)2, 3.49, 2√3, 69 19

(A) (1.9)2

(B) 3.49

(C) 2√3

 (D) 69 /19

View Answer
 (D) 69 /19

Bihar Police Exam Practice Set Solution In Hindi

30. जानवरों में संग्रहित होने वाला प्राकृतिक बहुलक ग्लाइकोजन है-

(A) मोनोसैकेराइड

(B) डाइसैकेराइड

(C) ट्राईसैकेराइड

(D) पॉलीसेकेराइड

View Answer
(D) पॉलीसेकेराइड

31. आइरिश सागर स्थित है ?

(A) फ्रांस के दक्षिण में

(B) न्यूजीलैंड के पश्चिम में

(C) स्पेन के दक्षिण में

(D) ब्रिटेन के पश्चिम में

View Answer
(D) ब्रिटेन के पश्चिम में

32. निम्नलिखित में से कौन सी धातु हमारे शरीर रक्त का थक्का जमने के लिए उत्तरदायी है ?

(A) कॉपर

(B) टीन

(C) सोडियम

(D) कैल्सियम

View Answer
(D) कैल्सियम

33. निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) इल्तुतमिश

(B) बलवन

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) फिरोज तुगलक

View Answer
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

34. कोशिका झिल्ली में सर्वाधिक प्रचुर लिपिड है-

(A) फास्फोलिपिड

(B) ग्लाइकोलिपिड

(C) स्टिरॉयड

(D) क्यूटीन

View Answer
(A) फास्फोलिपिड

35. हैकिंग के लिए किसी यूजर का पासवर्ड पता करना कहलाता है-

(A) स्निकिंग

(B) स्फुमिंग

(C) साइबर स्टॉकिंग

(D) स्पैमिंग

View Answer
(C) साइबर स्टॉकिंग 

36. निम्नलिखित में से सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे ?

(A) महात्मा गांधी

(B) राजा राममोहन राय

(C) दयानंद सरस्वती

(D) ज्योतिबा राव फुले

View Answer
(D) ज्योतिबा राव फुले

37. राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है-

(A) 21 जून

(B) 29 जुलाई

(C) 29 अगस्त

(D) 31 अगस्त

View Answer
(C) 29 अगस्त

38. जीमेक्स (JIMEX) संयुक्त नौसेना अभ्यास है-

(A) भारत यूके

(B) भारत जापान –

(C) भारत चीन

(D) भारत सिंगापुर –

View Answer
(B) भारत जापान – 

39 . व्यापार एवं प्रशुल्क पर समझौता कहाँ हुआ था ?

(A) मॉरीशस

(B) जेनेवा

(C) चीन

(D) सिंगापुर

View Answer
(B) जेनेवा

40. यदि 2 सेमी. भुजा वाले वर्ग A को, एक 2 सेमी. भुजा वाले वर्ग B से जोड़ा जाता है, तो A तथा B को जोड़ने वाले चित्र का क्षेत्रफल (सेमी. में) क्या होगा ?

(A) 4

(B) 6

(C) 8

(D) 16

View Answer
(C) 8


Bihar Police Exam Practice Set Solution In Hindi PDF : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन नीचे दिया गया है, आप सभी प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन नीचे के दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(A)

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पहले प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन नहीं किए हैं तो आप लोग नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पहले सेट के सभी भागों का सॉल्यूशन देख सकते हैंआप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्णप्रश्न दिए गए हैंबहुत ही शोध करके प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *