Bihar Police Constable Hindi Unseen Passages

Bihar Police Constable Hindi Unseen Passages
अवतरण – 11

Bihar Police Constable Hindi Unseen Passages: जो विद्या की इच्छा रखता है, वह विद्यार्थी है । मनुष्य जीवनभर कुछ-न-कुछ सीखने की इच्छा रखता है । इस दृष्टि से वह सदैव विद्यार्थी रहता है, किन्तु स्थूल रूप से मानव-जीवन में विद्यार्थी काल बहुत लंबा समय नहीं है। यह मनुष्य के जीवन का स्वर्णिम काल है । विद्यार्थी जीवन हँसने-हँसाने का समय है । खेल-खेल में पढ़ाई का अभ्यास इसी क्रम में होता है। माता – पिता लाड – प्यार करते हैं। परिवारजन स्नेह की वर्षा से अबोध मन को गुदगुदाते हैं। नित्य नए मित्र बनते हैं, छेड़-छाड़ चलती है। कभी-कभी बात बढ़ जाती है और नौबत मारपीट, हाथापाई तक आ जाती है परन्तु सारा द्वेष, समस्त क्रोध, सारी कड़वाहट दूसरे पल ही नष्ट हो जाती है। आज जिससे लड़े, कल उसी के साथ बैठ मीठी-मीठी बातें करने का दृश्य दिखाई देता है । खाने-पीने और मौज उड़ाने का यह मस्ताना मौसम चाहे कितना छोटा क्यों न हो, लुभावना और सुहावना होता है । Bihar Police Constable Hindi Unseen Passages

प्रश्न 1. प्रस्तुत अंश में जोर दिया जाता है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) स्कूली शिक्षा पर
(B) चरित्र-निर्माण पर
(C) अनुशासन पर
(D) विद्यार्थी – जीवन की विशेष मानसिकता पर

VIEW ANSWER
Answer: – d

प्रश्न 2. विद्यार्थी – जीवन मोहक है, क्योंकि-

(A) अल्पकालिक है
(B) प्रत्येक इच्छा माता-पिता द्वारा पूरी की जाती है
(C) परिवार, विद्यालय एवं मित्रों के बीच सर्वत्र आत्मीय वा विद्यमान रहता है
(D) किसी प्रकार के अनुशासन की अपेक्षा नहीं होती

VIEW ANSWER
Answer: – c

प्रश्न 3. विद्यार्थी जीवन का आपसी लड़ाई-झगड़ा जल्दी समाप्त हो जाने का कारण है-

(A) मन की सरल, निष्कपट भावना
(B) बचपन से ही अनुशासन सिखाया जाता है
(C) अकेले रह जाने का आतंक
(D) अध्यापक द्वारा दंडित किए जाने का भय

VIEW ANSWER
Answer: – a

प्रश्न 4. मनुष्य सदैव विद्यार्थी है, क्योंकि-

(A) वह बड़ी से बड़ी डिग्री हासिल करना चाहता है
(B) उसका अहंकार शांत होता है
(C) वह ऊँचे से ऊँचे पद पर पहुँचना चहाता है
(D) वह सदैव कुछ नया सीखने की इच्छा रखता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 5. ‘अबोध’ शब्द का अभिप्राय है

(A) मोहक
(B) सरल
(C) उत्साहित
(D) प्रसन्न

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Constable Hindi Unseen Passages


Bihar Police Constable Unseen Passages MCQs

अपठित गद्यांश – 1
अपठित गद्यांश – 2
अपठित गद्यांश – 3
अपठित गद्यांश – 4
अपठित गद्यांश – 5
अपठित गद्यांश – 6
अपठित गद्यांश – 7
अपठित गद्यांश – 8

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *