BIhar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) Second Shift

BIhar Police Constable Question Paper 2021 - With Answer Key (14-03-2021) Second Shift

BIhar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) Second Shift: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यहां पर पिछले साल का प्रश्न दिया गया है जो 23 मार्च 2021 को दूसरी पाली में पूछा गया प्रश्न है, इसमें टोटल 100 प्रश्न दिए गए हैं जिसका सॉल्यूशन नीचे दिया गया है, आप सभी सभी प्रश्नों के उत्तर देख सकते हैं। BIhar Police Constable Question Paper 2021

Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) Second Shift

Bihar Police Constable Ka Question Paper

1. भारत में रोमन व्यापारियों की बस्ती के अवशेष किस स्थल से मिले हैं ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) ताम्रपर्णी

(B) भृगुकच्छ

(C) मुजरिस

(D) अरिकमेड्डु

View Answer
(D) अरिकमेड्डु

2. चालू खाते के लेन-देन हेतु भारतीय रुपया को कब से पूर्ण परिवर्तनशील किया गया है ?

(A) 1991

(B) 1994

(C) 1997

(D) 1998

View Answer
(B) 1994

3. कार्क कोशिकाओं की भित्ति पर जमा हुआ पदार्थ होता है-

(A) सेल्यूलोज

(B) सुवेरिन

(C) क्यूटिन

(D) लिग्निन

View Answer
(D) लिग्निन

4. डाइक्रोमेट द्विऋणायन में-+2 के बराबर है-

(A) 4 cr – 0 बन्ध समकक्ष हैं ।

(B) 6 cr – (0) बन्ध समकक्ष हैं ।

(C) सभी cr – 0 बन्ध समकक्ष है ।

(D) सभी cr – 0 बन्ध समकक्ष नहीं है
(0.1)2 – (0.01)2
0.0001

View Answer
(B) 6 cr – (0) बन्ध समकक्ष हैं ।

5. जैव विविधता शब्द किसने दिया ?

(A) एडवर्ड विलसन

(B) हेमबोल्ट

(C) वाल्टर रोजन

(D) शिव शर्मा

View Answer
(C) वाल्टर रोजन

6. (0.1)2 – (0.01) + 2 /  0.0001 के बराबर है    

(A) 101

(B) 1.01

(C) 100

(D) 1.10

View Answer
(A) 101

7. टमाटर का लाल रंग होता है-

(A) B कैरोटिन के कारण

(B) एन्थोसायनिन के कारण

(C) लाइकोपीन के कारण

(D) इरिथ्रोसायनिन के कारण

View Answer
(C) लाइकोपीन के कारण

8. अरूण कमल की कविता से संबंधित पहली पुस्तक है-

(A) सबूत

(B) पुतली में संसार

(C) अपनी केवल धार

(D) नये इलाके में

View Answer
(C) अपनी केवल धार

9. Fill in the blank with a right choice: Customers may provide you with their call number at one point but that doesn’t grant you the right to text them. There have actually been plenty of law suits resulting from………. advertising without permission.

(A) email

(B) memo

(C) text message

(D) letter

View Answer
(B) memo

10. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य गंगा बेसिन का भाग नहीं है ?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) पंजाब

(D) छत्तीसगढ़

View Answer
(C) पंजाब

Bihar Police Constable Ka Question Paper 2021

11. पंचायती राज विषय है-

(A) समवर्ती सूची का

(B) संघ सूची का

(C) राज्य सूची का

(D) शेषाधिकार सूची का

View Answer
(C) राज्य सूची का

12. हीरा और ग्रेफाइट है—

(A) कार्बन के अपरूप

(B) समावयवी

(C) कार्बन के अनाकार रूप

(D) कार्बन के समस्थानिक

View Answer
(A) कार्बन के अपरूप

13. शरीर में पानी की कमी से होने वाली स्थिति का वर्णन है-

(A) निर्जलीकरण

(B) जलयोजन

(C) हाइड्रोजनीकरण

(D) हाइड्रोलिसिस

View Answer
(A) निर्जलीकरण

14. 30, 42 और 96 का महत्तम समापवर्तक कितना है ?

(A) 4

(B) 2

(C) 6

(D) 8

View Answer
(C) 6

15. इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट कवर रिपोर्ट 2019 के अनुसार, भारत के किस राज्य में संरक्षित वन श्रेणी के अन्तर्गत वास्तविक क्षेत्र सर्वाधि क है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) छत्तीसगढ़

(D) ओडिशा

View Answer
(B) मध्य प्रदेश

16. यदि x वस्तुओं का मूल्य रुपया हो, वस्तुओं का मूल्य क्या होगा ?

(A) x y

(B) y z

(C) X Z/ y

(D) y z /x

View Answer
(D) y z /x

17. ………. रोग संक्रमिक मच्छर के काटने से नहीं होता है

(A) इबोला हेमरैजिक बुखार

(B) मलेरिया

(C) डेंगू

(D) चिकनगुनिया

View Answer
(A) इबोला हेमरैजिक बुखार

18. निम्नलिखित में से कौन-सा वेनेडियम द्वारा निर्मित हाइड्राइड का प्रकार है ?

(A) आणविक

(B) आयनिक

(C) अंतराकाशी

(D) न्यून सह संयोजी

View Answer
(B) आयनिक

19. A तथा B के मध्य तुल्य धारिता का मान है-

(A) 2μF

(B) 6μF

(C) 4μF

(D) 8μF

View Answer
(D) 8μF

20. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अम्लों के साथ अभिक्रिया करने पर H, नहीं देती है ?

(A) Fe

(B) Cu

(C) Mg

(D) Zn

View Answer
(B) Cu

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi Download 2021

21. 1 <0 का हल है- xr-2

(A) x e (− 0, 2)

(B) x e (− », −2)

(C) x e (2, co)

(D) x e (−2, o )

View Answer
(C) x e (2, co)

22. निम्न में से कौन राज्य की उत्पत्ति के बल सिद्धांत का समर्थक है ?

(A) स्पिनोजा

(B) सर हेनरी माडूने

(C) ओपेनहाइमर

(D) ग्रोटियस

View Answer
(A) स्पिनोजा

23. किसी रेखा, जिसके दिक् अनुपात 1, 2, 3 है, के दिक् कोज्या क्या है 

View Answer
(B) B

25. एक द्रव की बूँद व एक साबुन के बुलबुले की त्रिज्याएँ समान हैं । यदि द्रव की बूँद में दाब आधिक्य का मान P, व साबुन के बुलबुले में 1 दाब आधिक्य का मान P, हो, तो

(A) P, = P2

(B) P, = 2P2

(C) 2P = P2

(D) 3P, = P2

View Answer
(C) 2P = P2

26. एक अमीटर का प्रतिरोध 10 ओम है और यह 50 एम्पियर तक की धारा को माप सकता है । इसमें अतिरिक्त शंट जोड़ने पर यह अमीटर 75 एम्पियर तक की धारा को मापने में सक्षम हो जाता है । अतिरिक्त शंट का प्रतिरोध है-

(A) 20Ω

(B) 2Ω    

(C) 0.2Ω

(D) 2k Ω

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) 20Ω

27. बम्बई में नाविक विद्रोह की शुरूआत कब हुई ?

(A) 21 नवम्बर, 1945

(B) 22 जनवरी, 1946

(C) 18 फरवरी, 1946

(D) 18 मार्च, 1946

View Answer
(C) 18 फरवरी, 1946

28. कृषि प्रतिवेदन 2019 के अनुसार भारत में मक्का का द्वितीय सर्वाधिक उत्पादक राज्य है-

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) बिहार

(D) राजस्थान

View Answer
(C) बिहार

29. Fill in the blank with suitable form of verb.

It’s cold in Delhi : icy winds ….. minimum temperature below 5 degree celsius, cold wave to continue.

(A) brought

(B) are bringing

(C) are going to bring

(D) bring

View Answer
(D) bring

30. केन्द्रक के अभिरंजन में किस अभिरंजक का उपयोग किया जाता है ?

(A) ईओसिन

(B) हिमेटोक्सिलिन

(C) सेफरेनिन

(D) पाइरोनिन -y

View Answer
(B) हिमेटोक्सिलिन

Bihar Police Constable Question Paper 2021 PDF Download

31. ‘Something is pushing them to the side of their own lives.”

Which of the following is a major theme of the poem ?

(A) Afternoons

(B) Mothers losing their identity

(C) Enduring love

(D) Poverty

View Answer
(A) Afternoons

32. 10 में I की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ?

(A) +5

(B) +7

(C) +8

(D) -5

View Answer
(B) +7

33. राजनीतिक परिघटना के अध्ययन की दार्शनिक विधि है-

(A) प्रकृति से आगमनात्मक

(B) प्रकृति से निगमनात्मक

(C) प्रकृति से तुलनात्मक

(D) प्रकृति से प्रयोगात्मक

View Answer
(C) प्रकृति से तुलनात्मक

34. पूर्वी मध्य रेलवे का मुख्यालय में स्थित है ।

(A) गोरखपुर

(B) भुवनेश्वर

(C) हाजीपुर

(D) कोलकाता

View Answer
(C) हाजीपुर

35. निम्नलिखित में से किसको ‘कोशिका का पावर प्लांट’ भी कहा जाता है ?

(A) गॉल्जीकाय

(B) माइटोकॉण्ड्रिया

(C) राइबोसोम

(D) लाइसोसोम

View Answer
(B) माइटोकॉण्ड्रिया

36. बिहार सरकार की युक्ति योजना का उद्देश्य क्या है ?

(A) सुरक्षित गर्भपात की सेवा प्रदान करना

(B) गरीब परिवारों को आवास की व्यवस्था करना

(C) वृद्धावस्था पेंशन दिलाना

(D) शारीरिक अक्षय लोगों को रोजगार देना 

View Answer
(A) सुरक्षित गर्भपात की सेवा प्रदान करना

37. ‘जिन्दगीनामा’ उपन्यास किसके द्वारा रचित है ?

(A) कृष्णा सोवती

(B) फणीश्वरनाथ रेणु

(C) शिवपूजन सहाय

(D) कृष्ण कुमार

View Answer
(A) कृष्णा सोवती

38. log tan 1° + log tan 2° +……….+ log tan 89° का मान है-

(A) -1

(B) 0

(C) 1

(D) 2

View Answer
(B) 0

39. भारतीय संविधान में कौन-सा मूल अधिकार मानव की दुर्व्यापार को निषिद्ध करता है ?

(A) शोषण के विरूद्ध अधिकार

(B) स्वतंत्रता का अधिकार

(C) समता का अधिकार

(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार 

View Answer
(A) शोषण के विरूद्ध अधिकार

40. इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट कवर रिपोर्ट 2019 के अनुसार, भारत के ( भौगोलिक क्षेत्रफल का प्रतिशत में) किस राज्य में वनाच्छादित क्षेत्र द्वितीय न्यूनतम है ?

(A) बिहार

(B) हरियाणा

(C) राजस्थान

(D) पंजाब

View Answer
(B) हरियाणा

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi With Answer

41. 40 सेमी. फोकस – दूरी के उत्तल दर्पण से एक वस्तु कितनी दूरी पर रखी जाए कि प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु के आकार का आधा प्राप्त हो ?

(A) 20 सेमी.

(B) 30 सेमी.

(C) 40 सेमी.

(D) 50 सेमी.

View Answer
(A) 20 सेमी.

42. मीराबाई किस काल की कवयित्री हैं ?

(A) आदि काल

(B) भक्ति काल

(C) रीति काल

(D) आधुनिक काल 

View Answer
(B) भक्ति काल

43. सूचकांक के बारे में कौन-सा सही नहीं है ?

(A) सूचकांक एक विशेष प्रकार का माध्य है I

(B) सूचकांक सापेक्षिक परिवर्तनों को मापता है।

(C) सूचकांक निरपेक्ष परिवर्तनों को मापता 1

(D) सूचकांक अनुपातों / प्रतिशतों का माध्य है

View Answer
(B) सूचकांक सापेक्षिक परिवर्तनों को मापता है।

44. निम्न पदार्थों में से कौन-सा पदार्थ खाने की वस्तुओं का परिरक्षण (Preservation) में प्रयोग होता है ?

(A) साइट्रिक ऐसिड

(B) पोटैशियम क्लोराइड

(C) सोडियम बेन्जोएट

(D) सोडियम क्लोराइड

View Answer
(C) सोडियम बेन्जोएट

45. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले की अक्षमता अथवा सिद्ध कदाचार के आधार पर उनके कार्यालय से किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(C) संसद के दोनों सदनों की सिफारिशों पर राष्ट्रपति द्वारा

(D) विशेष बहुमत सहित संसद के दोनों सदन द्वारा

View Answer
(C) संसद के दोनों सदनों की सिफारिशों पर राष्ट्रपति द्वारा

46. कौन-सा वेद धार्मिक अनुष्ठानों की पद्धतियों का उल्लेख करता हैं ?

(A) ऋग्वेद

(B) सामवेद

(C) यजुर्वेद

(D) अथर्ववेद

View Answer
(C) यजुर्वेद

47. निम्न में से कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों में फिलामेन्ट के रूप में प्रयोग होती है ?

(A) लौह

(B) मोलीबडेनम

(C) चाँदी

(D) टंग्स्टन

View Answer
(D) टंग्स्टन

48. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन किसकी ? अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) सच्चिदानन्द सिन्हा

(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

View Answer
(C) सच्चिदानन्द सिन्हा

49. ‘भारत दुर्दशा’ और ‘अंधेर नगरी’ दोनों नाटक हैं-

(A) उपेन्द्र नाथ अश्क के

(B) सेठ गोविन्द दास के

(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के

(D) जयशंकर प्रसाद के

View Answer
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के

50. The old man kicked the bucket. The above sentence means:

(A) The old man stole the bucket.

(B) The old man lifted the bucket.

(C) The old man befooled the visitor.

(D) The old man died.

View Answer
(D) The old man died.

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi With Answer 2021

51. तीन ही तो रुपए हैं, दे दोगे तो कम्मल (कंबल ) कहाँ से आवेगा ? यह कथन है-

(A) हल्कू का

(B) सहना का

(C) मुन्नी का

(D) धनिया का

View Answer
(C) मुन्नी का

52. 2019-20 में भारत दर का आकलन है- में सेवा क्षेत्र की संवृद्धि

(A) 6.4%

(B) 8.6%

(C) 6.9%

(D) 7.5%

View Answer
(C) 6.9%

53. राष्ट्रीय राजमार्गों की भारत में राज्यवार लम्बाई की दृष्टि से वह राज्य जहाँ राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई सर्वाधिक है, वह है-

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
(B) महाराष्ट्र

54. ‘चुका भी नहीं हूँ मैं’ रचना के लिए शमशेर बहादुर सिंह को पुरस्कार मिला-

(A) साहित्य अकादमी

(B) नोबेल पुरस्कार

(C) कबीर सम्मान

(D) ज्ञानपीठ पुरस्कार

View Answer
(A) साहित्य अकादमी

55. निम्न में से कौन-सा यौगिक में Mn की अधिकतम ऑक्सीकरण संख्या है।

(A) KMnO4

(B) K,MnO4

(C) MnO,

(D) Mn, O,

View Answer
(A) KMnO4

56. ‘दोहरा अभिशाप’ दलित आत्मकथा है-

(A) डी. आर. जाटव की

(B) कौशल्या वैसंत्री की

(C) माता प्रसाद की

(D) तुलसीराम की 

View Answer
(B) कौशल्या वैसंत्री की

57. किस समिति ने पंचायती राज चुनावों में राजनीतिक दलों की सहभागिता की अनुशंसा की ?

(A) सादिक अली समिति ने 

(B) जी.एल. व्यास समिति ने

(C) अशोक मेहता समिति ने

(D) हेगड़े समिति ने

View Answer
(C) अशोक मेहता समिति ने

58. यदि और y प्राकृत संख्याएँ हैं और x + y = x 2. तब-

(A) x = y

(B) x + y

(C) x > y

(D) x < y

View Answer
(A) x = y

59. नेत्र का कौन-सा भाग उसके अन्दर प्रवेश करने वाले प्रकाश के परिमाण को नियंत्रित करता है ?

(A) दृष्टिपटल

(B) कॉर्निया

(C) पुतली

(D) परितारिका

View Answer
(C) पुतली

60. किसने राज्य को, पृथ्वी पर ईश्वर का अवतार कहा है ?

(A) हीगल

(B) ग्रीन

(C) कांत

(D) हाबहॉउस

View Answer
(A) हीगल

Bihar Police Constable Previous Year Question Bank 2021

61. पारसेक निम्न में से किसका मात्रक है ?

(A) द्रव्यमान

(B) समय

(C) दूरी (लम्बाई)

(D) धारा

View Answer
(C) दूरी (लम्बाई)

62. न्यूमिस्मेटिक्स क्या है ?

(A) प्राचीन पांडुलिपियों का अध्ययन

(B) सिक्कों का अध्ययन

(C) ताल पत्रों का अध्ययन

(D) ताम्र पत्रों का अध्ययन

View Answer
(B) सिक्कों का अध्ययन

63. XeOF, निम्न में से कौन-सी ज्यामिति दर्शाता है ?

(A) वर्ग समतलीय

(B) वर्ग पिरामिडीय

(C) पिरामिडीय

(D) चतुष्फलकीय

View Answer
(B) वर्ग पिरामिडीय

64. एकाधिकार में पूर्ति वक्र-

(A) धनात्मक ढाल का होता है ।

(B) ऋणात्मक ढाल का होता है ।

(C) X- अक्ष के समान्तर होता है ।

(D) अस्तित्व में नहीं होता है ।

View Answer
(B) ऋणात्मक ढाल का होता है ।

65. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्समक फलन है ?

(A) f(x) = 1

(B) f(x) = ]x|

(C) f (x) = 0

(D) f (x) = x

View Answer
(D) f (x) = x

66. यदि सरल रेखीय पूर्ति वक्र का क्षैतिज अक्ष पर अंतः चाप ऋणात्मक हो, तो पूर्ति की लोच का मान होगा-

(A) एक

(B) एक से कम

(C) एक से अधिक

(D) शून्य

View Answer
(C) एक से अधिक

67. प्रकाश का सबसे अच्छा परावर्तक क्या है ?

(A) गोल्ड

(B) रजत

(C) आयरन

(D) मैग्नीशियम

View Answer
(B) रजत

68. प्रवासी भारतीय दिवस माना जाता है-

(A) 9 जनवरी को

(B) 10 जनवरी को

(C) 9 फरवरी को

(D) 9 अगस्त को

View Answer
(A) 9 जनवरी को

69. जनगणना 2011 के अनुसार राष्ट्रीय औसत से अधिक लिंगानुपात वाले राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की संख्या है-

(A) 11

(B) 13

(C) 16

(D) 18

View Answer
(C) 16

69. गुणसूत्र जिनमें गुणसूत्र बिन्दु अनुपस्थित होता है, कहलाते हैं-

(A) मेटासेन्ट्रिक

(B) एक्रोसेन्ट्रिक

(C) टेलोसेन्ट्रिक

(D) एसेन्ट्रिक

View Answer
(C) टेलोसेन्ट्रिक

70. बिहार राज्य के 2020-21 बजट में जी. एस. डी. पी. ( GSDP) के प्रतिशत के रूप में राजकोषीय घाटा क्या है ?

(A) 3.0%

(B) 2.97%

(C) 3.5%

(D) 3.95%

View Answer
(B) 2.97%

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2021 In Hindi

71. भारतीय संविधान को केन्द्रीयकृत प्रवृत्तियों वाला संघ के रूप में किसने परिभाषित किया ?

(A) के.सी. व्हेयर

(B) मॉरिस जोन्स

(C) आइवर जेनिंग्स

(D) ग्रानविल ऑस्टिन

View Answer
(C) आइवर जेनिंग्स

72. यूरोप में सामंतवाद के पतन का प्रमुख कारण क्या था ?

(A) व्यापार का विस्तार एवं शहरी केन्द्रों का विकास

(B) किसानों की निर्धनता

(C) सामंतों की स्वेच्छाचारिता

(D) चर्च एवं सामंतों के मध्य अन्तरविरोध

View Answer
(D) चर्च एवं सामंतों के मध्य अन्तरविरोध

73. निम्नलिखित में कौन-सी कृति मोहन राकेश की है ?

(A) न आने वाला कल

(B) अंधेरे बंद कमरे

(C) अंडे के छिलके

(D) इनमें सभी

View Answer
(D) इनमें सभी

74. निम्न में से कौन स्वतंत्रता को अधिकारों के उत्पाद के रूप में देखता है ?

(A) बार्कर

(B) लास्की

(C) इस्टन

(D) मिल

View Answer
(D) मिल

75. ऐसा बाजार जिसमें लेन-देन भविष्य में किसी खास समय पर सम्पन्न होगा, को कहा जाता है-

(A) हाजिर बाजार

(B) चालू बाजार

(C) पूँजी बाजार

(D) वायदा बाजार

View Answer
(D) वायदा बाजार

76. प्रशीतक में जल को ठंडा रखने के लिए उपयोग में ली जाने वाली गैस है-

(A) गैसीय अमोनिया

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) मिथेन

(D) नाइट्रोजन

View Answer
(A) गैसीय अमोनिया

77. कृषि प्रतिवेदन 2019 के अनुसार भारत में गन्ना का द्वितीय सर्वाधिक उत्पादक राज्य है-

(A) कर्नाटक

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
(B) महाराष्ट्र

78. निम्नलिखित में से किस रचना ने ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ को अलग पहचान दी ?

(A) घंटाघर

(B) द्रव्यमान की

(C) उसने कहा था

(D) ऊर्जा की

View Answer
(C) उसने कहा था

79. संयुक्त राष्ट्रसंघ (UNO) का प्रारूप किस सम्मेलन में तैयार किया गया ?

(A) मास्को सम्मेलन

(B) सेन फ्रांसिसको सम्मेलन

(C) तेहरान सम्मेलन

(D) याल्टा सम्मेलन

View Answer
(B) सेन फ्रांसिसको सम्मेलन

80. प्रकाश वर्ष इकाई है :-

(A) समय की

(B) बुद्ध का काँटा

(C) दूरी की

(D) मारेसि मोहिं कुठाऊँ

View Answer
(C) दूरी की

Bihar Police Constable Previous Year Question Book 2021

81. निम्नलिखित कोयला खानों में से कौन-सी मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है ?

(A) सिंगरोली

(B) रामगढ़

(C) लखनपुर

(D) देवगढ़

View Answer
(A) सिंगरोली

82. हड़प्पा के निवासी……….के साथ व्यापारिक संबंध रखते थे ।

(A) जावा

(B) चीन

(C) मेसोपोटामिया 

(D) जापान

View Answer
(C) मेसोपोटामिया

83. पेरेस्रोयका का क्या आशय था ?

(A) पुनर्निर्माण

(B) प्रजातंत्र

(C) औद्योगीकरण

(D) पूँजीवाद

View Answer
(A) पुनर्निर्माण

84. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का प्राथमिक कार्य है

(A) मूल्य का माप

(B) मूल्य संग्रह

(C) बिलंवित भुगतान का आधार

(D) मुद्रा का हस्तांतरण

View Answer
(D) मुद्रा का हस्तांतरण

85. मुईनुद्दीन चिश्ती के मुख्य शिष्य थे ।

(A) शेख फरीदुद्दीन

(B) निजामुद्दीन औलिया

(C) शेख हमीदुद्दीन नागौरी

(D) बहाउद्दीन जकारिया

View Answer
(B) निजामुद्दीन औलिया

86. भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) गुफाओं के शैलचित्र

(B) खनिज

(C) बौद्ध प्रतिमाएँ

(D) सोन नदी का उद्गम स्थल

View Answer
(A) गुफाओं के शैलचित्र

87. पर्णाभ स्तम्भ का उदाहरण दें ।

(A) पत्र प्रकलिका

(B) एस्पेरांगस

(C) करोंदा

(D) नागफनी

View Answer
(D) नागफनी

88. उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में होते हैं- ?

(A) दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

(B) दोनों सदनों के निर्वाचित व मनोनीत सदस्य

(C) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य

(D) राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्य

View Answer
(A) दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

89. निम्न में से कौन-सी धातु वजन में सबसे हल्की है ?

(A) पारा

(B) लिथियम

(C) शीशा

(D) चाँदी

View Answer
(B) लिथियम

90. मनुष्य के कंकाल तंत्र में कितनी अस्थियाँ होती हैं ?

(A) 96

(B) 106

(C) 206

(D) 306

View Answer
(C) 206

Bihar Police Constable Previous Year Question Book 2021 In Hindi PDF

91. निम्नलिखित में से मीराबाई की भक्ति थी –

(A) शृंगार – भाव

(C) दास्य-भाव

(B) वात्सल्य – भाव

(D) माधुर्य – भाव

View Answer
(A) शृंगार – भाव

92. लाल किताब आँकड़ें उपलब्ध करवाती है-

(A) लाल पुष्पीय पादपों के

(B) लाल रंग की मछलियों के

(C) विलुप्तप्राय पादप एवं जन्तुओं के

(D) लाल आँख पक्षियों के

View Answer
(C) विलुप्तप्राय पादप एवं जन्तुओं के

93. दिए गए रेखाचित्र में सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC)-उपभोग (x) S उपभोग वक्र राष्ट्रीय आय (७)

 

(A) गिर रही है।

(B) बढ़ रही है।

(C) स्थिर है।

(D) शून्य है।

View Answer
(B) बढ़ रही है।

94. अंक 0,1,4,5,7 का प्रयोग न करते हुए तीन अंकों की कितनी संख्याएँ बनाई जा सकती है, यदि अंकों की पुनरावृत्ति की अनुमति नहीं हो ?

(A) 120

(B) 122

(C) 125

(D) 126

View Answer
(A) 120

95. (1) के बराबर है- x(x2+1) log

 

View Answer
(A)  A

96. पृष्ठ तनाव किसके कारण उत्पन्न होता है ?

(A) अणुओं के मध्य आसंजक बल

(B) अणुओं के मध्य ससंजक बल

(C) अणुओं के मध्यम गुरूत्व बल

(D) अणुओं के मध्य वैद्युत बल

View Answer
(B) अणुओं के मध्य ससंजक बल

97. सिक्खों के दस गुरुओं में से पाँचवें गुरु कौन थे ?

(A) गुरु अंगद

(B) गुरु रामदास

(C) गुरु अर्जुन देव

(D) गुरु हरगोबिंद

View Answer
(C) गुरु अर्जुन देव

98. खाने का नमक किससे बनता है ?

(A) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से

(B) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से

(C) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से

(D) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से

View Answer
(B) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से

99. भारत और किस देश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिल्हरी – हल्दीबाडी रेल लाइन फिर से शुरू हुई ?

(A) बांग्लादेश

(B) श्रीलंका

(C) पाकिस्तान

(D) भूटान

View Answer
(A) बांग्लादेश

100. हाल ही में किस देश ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है ?

(A) चीन

(B) बांग्लादेश

(C) अमेरिका

(D) जापान

View Answer
(A) चीन

BIhar Police Constable question paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) First Shift
Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (23-03-2021) Second Shift
Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (21-03-2021)
Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022)
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022) द्वितीय पाली
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 – 16 October 2022
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *