Bihar Police (Home Guard) Question Paper 2021 – With Answer Key

Bihar Police (Home Guard) Question Paper 2021 - With Answer Key

Bihar Police (Home Guard) Question Paper 2021 – With Answer Key: बिहार पुलिस होमगार्ड क्वेश्चन पेपर 2021 का सॉल्यूशन दिया गया है, 2021 के Bihar Police (Home Guard) परीक्षा में जो प्रश्न पूछे गए थे, उन सभी प्रश्नों का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, टोटल 100 प्रश्न दिए गए हैं, सभी प्रश्नों का उत्तर दिया गया है बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी के लिए 2021 में पूछे गए Bihar Police (Home Guard) Question Paper 2021 का सॉल्यूशन जरूर देख ले क्योंकि पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों से परीक्षा के लेवल की जानकारी मिलता है।

Bihar Police (Home Guard) Question Paper 2021 – With Answer Key

Bihar Home Guard Previous Year Question Paper

1. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का हटा प्रश् चयन करें। 0.032 ÷ 100 = ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) 3.2

(B) 0.00032

(C) 0.0032

(D) 32

View Answer
(B) 0.00032

2. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है-

(A) पूर्ति के द्वारा

(B) माँग के द्वारा

(C) माँग एवं पूर्ति दोनों के द्वारा

(D) सरकार द्वारा

View Answer
(C) माँग एवं पूर्ति दोनों के द्वारा

3. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था ?

(A) शाहजहाँ

(B) बहादुरशाह जफर-II

(C) मुहम्मद शाह

(D) बाबर

View Answer
(B) बहादुरशाह जफर-II

4. रासायनिक दृष्टि से रेशम है-

(A) प्रोटीन

(B) लाइपोप्रोटीन

(C) पॉलीकार्बोहाइड्रेट

(D) वसा (लिपिड )

View Answer
(A) प्रोटीन

5. पिलानी निम्न में किस प्रकार का नगर है ?

(A) पर्यटन नगर

(B) प्रतिरक्षा नगर

(C) पत्तन नगर

(D) शैक्षिक नगर

View Answer
(D) शैक्षिक नगर

6. भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) पुरुषोत्तम दास टंडन

(B) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

View Answer
(B) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

7. अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक विस्तारवादी आय प्रभाव किस प्रकार की बजट नीति रखती है ?

(A) सरकारी व्यय में वृद्धि व कर में वृद्धि

(B) सरकारी व्यय में वृद्धि व कर में कटौती

(C) सरकारी व्यय में कटौती व कर में वृद्धि

(D) सरकारी व्यय में कटौती व कर में कटौती

View Answer
*

8. निम्न में से किसका pH मान 7 है ?

(A) शुद्ध पानी

(B) उदासीन विलयन

(C) क्षारीय विलयन

(D) अम्लीय विलयन

View Answer
(B) उदासीन विलयन

9. आर्थिक विकास में शामिल है-

(A) केवल प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि

(B) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, संरचनात्मक और तकनीकी परिवर्तन

(C) जनसंख्या वृद्धि दर और आय की असमानताएँ

(D) प्रादेशिक असमानताएँ और पूँजी का ह्रास

View Answer
(A) केवल प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि

10. इनमें से कौन – सा लौह इस्पात कारखाना समुद्र तट पर स्थित है ?

(A) सलेम

(B) विजयनगर

(C) विशाखापटनम

(D) दुर्गापुर

View Answer
(C) विशाखापटनम

Bihar Home Guard Question Paper 2021

11. कार्बन (C) की संयोजकता क्या है ?

(A) 12

(B) 4

(C) 6

(D) 2

View Answer
(B) 4

12. अगर एक फोन जो 4,000 रु. की कीमत की थी, जिसे 3,200 रु. में बेचा गया, तो छूट की दर क्या है ?

(A) 14%

(B) 16%

(C) 18%

(D) 20%

View Answer
(D) 20%

13. Change the following sentence from active to passive.

The government has called out troops.

(A) Troops had been called out by the government.

(B) Troops have been called out by the government.

(C) Troops had being call out by the government.

(D) Troops have being called out by the government.

View Answer
(B) Troops have been called out by the government.

14. भारतीय संस्कृति की प्रमुख विशेषता क्या है ?

(A) साम्प्रदायिकता

(B) सहिष्णुता

(C) आधुनिकता

(D) साम्राज्यवाद

View Answer
(B) सहिष्णुता

15. सी. एन. जी. (C.N.G) का पूरा नाम है-

(A) स्वच्छ प्राकृतिक गैस (Clean Natural Gas)

(B) कोल प्राकृतिक गैस (Coal Natural Gas)

(C) सम्पीडित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas)

(D) स्वच्छ नाइट्रोजन गैस (Clean Nitrogen Gas)

View Answer
(C) सम्पीडित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas)

16. प्रति वर्ग किलोमीटर में रहने वाले लोगों की संख्या को जनसंख्या ……… कहते हैं।

(A) घनत्व

(B) प्रवास

(C) जन्मदर

(D) मृत्युदर

View Answer
(A) घनत्व

17. कौन – सा अधातु विद्युत का सुचालक है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) सल्फर

(C) फॉस्फोरस

(D) क्लोरीन

View Answer
(A) ग्रेफाइट

18. भारत में सहकारी दूध उत्पादन का आंदोलन कहाँ शुरू हुआ था ?

(A) गुजरात

(B) पंजाब

(C) महाराष्ट्र

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
(A) गुजरात

19. ‘हिन्दू महासभा’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) पंडित मदन मोहन मालवीय

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) भगत सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) पंडित मदन मोहन मालवीय

20. ‘जिसको सिद्ध करने के लिए अन्य प्रमाण की जरूरत न हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-

(A) अप्रमाण

(B) असिद्ध

(C) प्रमाणित

(D) स्वयंसिद्ध

View Answer
(D) स्वयंसिद्ध

Bihar Police Home Guard Previous Year Question Paper

21. गांधीजी ने अहमदाबाद से दांडी की यात्रा किस लिए की थी ?

(A) असहयोग आंदोलन के लिए

(B) नमक कानून को तोड़ने के लिए

(C) इरविन से समझौता करने के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) नमक कानून को तोड़ने के लिए

22. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा किसने दिया ?

(A) भगत सिंह

(B) मंगल पाण्डे

(C) सुभाष चंद्र बोस

(D) गांधीजी

View Answer
(C) सुभाष चंद्र बोस

23. CHO अभिक्रियाशील मूलक का नाम क्या है ?

(A) ईथर

(B) अम्ल

(C) एल्डिहाइड

(D) कीटोन

View Answer
(C) एल्डिहाइड

24. निम्नलिखित अंग्रेजी वाक्य का हिन्दी में अनुवाद करें।
It seems that it will rain.

(A) ऐसा मालूम होता है कि वर्षा होगी।

(B) ऐसा है कि वर्षा होगी।

(C) शायद वर्षा होगी।

(D) संभव है कि वर्षा हो

View Answer
(A) ऐसा मालूम होता है कि वर्षा होगी।

25. ‘आदेश की अवहेलना’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है-

(A) अविभाज्य

(B) अवज्ञा

(C) अव्यवहृत

(D) अनादृत

View Answer
(B) अवज्ञा

26. कौन-सा राज्य ताड़ी विरोधी आंदोलन से जुड़ा हुआ है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

View Answer
(A) आंध्र प्रदेश

27. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

(A) यमुना

(B) ताप्ती

(C) नर्मदा

(D) गंगा

View Answer
(C) नर्मदा

28. पूर्वोत्तर भारत के ‘सात बहनों’ में कौन- राज्य शामिल नहीं है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) नागालैण्ड

(C) मिजोरम

(D) मणिपुर -सा

View Answer
(A) हिमाचल प्रदेश

29. एक आहार श्रृंखला में शाकाहारी है-

(A) प्राथमिक उपभोक्ता

(B) प्राथमिक उत्पाद

(C) अपघटक

(D) द्वितीयक उपभोक्ता

View Answer
(A) प्राथमिक उपभोक्ता

30. Form a new word from the following

word by using the correct suffix from the suffixes given below- Happy

(A)_less

(B) _most

(C) ist

(D) _ness

View Answer
(D) _ness

बिहार होम गार्ड पिछले वर्ष के पेपर

31. नियम a + b = b + a कहलाता

(A) संवरक नियम

(B) क्रमविनिमेय नियम

(C) साहचर्य नियम

(D) वितरण नियम

View Answer
(B) क्रमविनिमेय नियम

32. किसका उपयोग करके स्पेक्ट्रम प्राप्त कर सकते हैं ?

(A) उत्तल दर्पण

(B) काँच की सिल्ली

(C) अवतल लेंस

(D) प्रिज्म

View Answer
(D) प्रिज्म

33. भारत के नियंत्रक व महालेखाजोखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उप-राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) संसद

View Answer
(A) राष्ट्रपति

34. समतल दर्पण पर लंबवत् आपतित होते एक प्रकाश की किरण का परावर्तन कोण का मान क्या होगा ?

(A) (0°

(B) 45°

(C) 90°

(D) 135°

View Answer
(A) (0°

35. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-

(A) विपरीत कार्य या आचरण करना ।

(B) बिल्कुल ठीक या सही-सही होना ।

(C) भलाई करने से भला होना।

(D) मन पवित्र तो घर में तीर्थ है।

View Answer
(D) मन पवित्र तो घर में तीर्थ है।

36. भारत के किस शहर में हीरा तराशने का कार्य प्रमुख उद्योग है ?

(A) राँची

(B) नागपुर

(C) सूरत

(D) भोपाल

View Answer
(D) भोपाल

37. SAARC का सबसे बड़ा देश कौन-सा है ?

(A) पाकिस्तान

(B) श्रीलंका

(C) भारत

(D) बांग्लादेश

View Answer
(C) भारत

38. मीराबाई किस काल की कवयित्री थी ?

(A) आधुनिक काल

(B) आदिकाल

(C) भक्तिकाल

(D) रीतिकाल

View Answer
(C) भक्तिकाल

39. 2, 3, 4, 5, 6 का माध्यिका है-

(A) 6

(B) 5

(C) 4

(D) 3

View Answer
(C) 4

40. मानव शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?

(A) 12

(B) 13

(C) 14

(D) 15

View Answer
(A) 12

बिहार पुलिस होम गार्ड पिछले वर्ष के पेपर्स 2021

41. एस्किमों का घर कहलाता है-

(A) कयाक

(B) इग्लू

(C) उतोक

(D) करमक

View Answer
(B) इग्लू

42. मनीष ने कहा, “यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है”, तो मनीष का उस लड़की से संबंध है-

(A) पति

(B) पिता

(C) दादा

(D) ससुर

View Answer
(D) ससुर

43. शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में ले जाने वाली रक्त वाहिनियाँ कहलाती हैं-

(A) धमनियाँ

(B) शिराएँ

(C) अलिंद

(D) निलय

View Answer
(A) धमनियाँ

44. संघात्मक व्यवस्था का मुख्य लक्षण है-

(A) प्रांतीय सरकारें सर्वोच्च होती हैं।

(B) राजनीतिक दल सर्वोच्च होते हैं।

(C) शक्तियों का एकत्रीकरण होता है।

(D) संविधान की सर्वोच्चता ।

View Answer
(A) प्रांतीय सरकारें सर्वोच्च होती हैं।

45. नदियाँ एवं पर्वतों को क्या कह सकते हैं ?

(A) राष्ट्रीय पूँजी

(B) राष्ट्रीय धन पूँजी

(C) वास्तविक पूँजी

(D) अंतर्राष्ट्रीय

View Answer
(B) राष्ट्रीय धन पूँजी

46. प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने किस समझौता पर हस्ताक्षर किया ?

(A) भारत-पाक समझौता

(B) ताशकंद समझौता

(C) शिमला समझौता

(D) सिंधु नदी समझौता

View Answer
(B) ताशकंद समझौता

47. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पदच्युत किया जा सकता है-

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(B) प्रधानमंत्री द्वारा

(C) संसद के दोनों सदनों द्वारा

(D) लोकसभा द्वारा

View Answer
(C) संसद के दोनों सदनों द्वारा

48. राजकोषीय नीति का संबंध है-

(A) सरकारी राजस्व और व्यय से

(B) मुद्रा आपूर्ति प्रबंधन से

(C) (A) और (B) दोनों से

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) सरकारी राजस्व और व्यय से

49. बजट की अवधि होती है-

(A) वार्षिक

(B) दो वर्ष

(C) चार वर्ष

(D) छ: वर्ष

View Answer
(A) वार्षिक

50. वायुमंडल की कौन-सा परत का उपयोग ‘दूरसंचार’ के लिए किया जाता है ?

(A) क्षोभमंडल

(B) तापमंडल

(C) आयनमंडल

(D) समतापमंडल

View Answer
(C) आयनमंडल

Bihar Homeguard Question Paper 24 January 2021

51. Substitute the underlined part of the following sentence with the correct word from the options given below-

They are not yet fully developed.

(A) Mature

(B) Impartial

(C) Adult

(D) Immature

View Answer
(D) Immature

52. यदि एक वृत्त का परिमाप एवं क्षेत्रफल बराबर हो, तो वृत्त की त्रिज्या होगी-

(A) 7 मात्रक

(B) 4 मात्रक

(C) ग मात्रक

(D) 2 मात्रक

View Answer
(D) 2 मात्रक

53. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) केंद्रक में

(B) ऊतक में

(C) कोशिका में

(D) इन सभी में

View Answer
(A) केंद्रक में

54. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग दूषित पानी के सेवन से होता है ?

(A) टी. बी.

(B) हैजा

(C) मलेरिया

(D) नजला

View Answer
(B) हैजा

55. ‘उपर्युक्त’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है-

(A) उपरि + उक्त

(B) उपरि + युक्त

(C) उपर + उक्त

(D) ऊपर + युक्त

View Answer
(A) उपरि + उक्त

56. घरों में विद्युत आपूर्ति की जाती है-

(A) 12 V प्रत्यावर्ती धारा

(B) 12V दिष्ट धारा

(C) 220 V प्रत्यावर्ती धारा

(D) 220 V दिष्ट धारा

View Answer
(C) 220 V प्रत्यावर्ती धारा

57. बिहार में कौन – सा जिला चाय की कृषि के लिए है ?

(A) अररिया

(B) पूर्णिया

(C) कटिहार

(D) किशनगंज

View Answer
(D) किशनगंज

58. NCB का पूरा नाम क्या है ?

(A) नेशनल कांस्टेबल बोर्ड

(B) नेशनल चैम्पियनशिप बोर्ड

(C) नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो

59. विद्युत धारा की SI यूनिट है-

(A) ऐम्पियर

(B) वोल्ट

(C) फैराडे

(D) ओम

View Answer
(A) ऐम्पियर

60. Identify the correct conversion of the given sentence from Direct to its Indirect form :

I said to him, “Why are you working so hard?”

(A) I asked him why he was working so hard.

(B) I asked him why was he working so hard.

(C) I asked him why he had been working so hard.

(D) I asked him why had he been working so hard.

View Answer
(B) I asked him why was he working so hard.

Bihar Forest Guard Previous Year Papers

61. प्रथम भारतीय उपग्रह छोड़ा गया-

(A) आर्यभट्ट

(B) भास्कर

(C) रोहिणी

(D) एप्पल

View Answer
(A) आर्यभट्ट

62. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है-

(A) 1:1

(B) 2:1

(C) 1:3

(D) 3 : 1

View Answer
(B) 2:1

63. यदि tan 6 = √3 तो 6 का मान होगा-

(A) 30°

(B) 45°

(C) 60°

(D) 90°

View Answer
(C) 60°

64. भारत का सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?

(A) हल्दिया में

(B) आगरा में

(C) इंदौर में

(D) जामनगर में

View Answer
(D) जामनगर में

65. Choose the appropriate translation for the Hindi sentence given.

इस धोखा-धड़ी का मुख्य दोषी भगोड़ा था ।

(A) The chief- of- thieves ran away.

(B) The absconder was the chief thief.

(C) The employee was the chief culprit.

(D) The chief culprit in this fraud was an absconder.

View Answer
(D) The chief culprit in this fraud was an absconder.

66. सिट्रिक अम्ल मुक्त अम्ल के रूप में होता है-

(A) इमली में

(B) दूध में

(C) सेब में

(D) नींबू में

View Answer
(D) नींबू में

67. भारत में दल-बदल संबंधी मामले पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार है-

(A) सदन के अध्यक्ष को

(B) सत्ता पक्ष के नेता को

(C) संबंधित दल के नेता को

(D) निर्वाचन आयोग को

View Answer
(A) सदन के अध्यक्ष को

68. Fill in the correct form of the verb given in the bracket.

The college will be closed, if it …………

(A) rained (rain)

(B) rains

(C) had rained

(D) have rained

View Answer
(B) rains

69. यदि 1 एक समुच्चय है जिसमें ” अवयव हैं, तो 4 के उपसमुच्चयों की संख्या है-

(A) 2n

(B) 21-1

(C) 2n+1

(D) 172

View Answer
(B) 21-1

70. विद्युत धारा उत्पन्न करने के यंत्र को कहते हैं-

(A) जनित्र

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) अमीटर

(D) मोटर

View Answer
(A) जनित्र

Bihar Home Guard previous year question

71. Fill in the blank with the correct preposition from the options given below. She is thinking …………. a plan.

(A) between

(B) from

(C) of

(D) under

View Answer
(C) of

72. गौतम बुद्ध को कहाँ ज्ञान प्राप्त हुआ था ?

(A) वैशाली में

(B) बोधगया में

(C) पटना में

(D) नेपाल में

View Answer
(B) बोधगया में

73. डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है ?

(A) खारा जल

(B) मृदु जल

(C) साफ जल

(D) गंदा जल

View Answer
(C) साफ जल

74. ‘सरोज स्मृति’ शोक गति किसने लिखा है ?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) मैथिलीशरण गुप्त

View Answer
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

75. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(A) एम्पीयर ने

(B) मैक्सवेल ने

(C) फ्लेमिंग ने

(D) फैराडे ने

View Answer
(D) फैराडे ने

76. नागफनी में शूल का रूपांतरण है।

(A) पत्ती

(B) मूल

(C) तना

(D) फूल

View Answer
(A) पत्ती

77. निम्नांकित में से कौन-सी आर्थिक वस्तु है ?

(A) समुद्र का पानी

(B) सूर्य की रोशनी

(C) हवा

(D) कम्प्यूटर

View Answer
(D) कम्प्यूटर

78. कार्बन का कौन-सा अपरूप काँच को काटने में प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) ग्रेफीन

(C) हीरा

(D) फुलरीन

View Answer
(C) हीरा

79. Fill in the blank with the correct preposition from the option gives below. He was hit ………. a rod.

(A) by

(B) through

(C) with

(D) off

View Answer
(A) by

80. सभी अनुसूचित बैंकों को किसके साथ पंजीकृत होना होगा ?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) SBI

(C) SEBI

(D) RBI

View Answer
(D) RBI

Bihar Police Home Guard Previous Year Papers 2021

81. निम्न में से कौन-सा दुर्बल अम्ल है ?

(A) CH,COOH

(B) H2SO4

(C) HNO 3

(D) HCI

View Answer
(A) CH,COOH

82. पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि से कार की माँग में-

(A) स्थिर

(B) वृद्धि

(C) कमी

(D) अप्रभावित

View Answer
(C) कमी

83. नाभिकीय संलयन अभिक्रिया घटती है-

(A) कम ताप पर

(B) अत्यधिक उच्च ताप पर

(C) कम दाब पर

(D) अधिक ताप तथा कम दाब पर

View Answer
(A) कम ताप पर

84. शुद्ध सोने का कैरेट होता है-

(A) 18 कैरेट

(B) 22 कैरेट

(C) 20 कैरेट

(D) 24 कैरेट

View Answer
(D) 24 कैरेट

85. विद्युत मोटर, विद्युत ऊर्जा को बदलती है-

(A) स्थितिज ऊर्जा में

(B) तापीय ऊर्जा में

(C) उष्ण ऊर्जा में

(D) गतिज ऊर्जा में

View Answer
(D) गतिज ऊर्जा में

86. निम्नलिखित में से कौन अभाज्य है ?

(A) 15

(B) 11

(C) 9

(D) 6

View Answer
(B) 11

87. Choose the correct interrogative form of the following sentence from the options given below.

No one can suffer so much.

(A) How can no one suffer ?

(B) Could someone suffer so much?

(C) How could everyone suffer ?

(D) Can anyone suffer so much?

View Answer
(D) Can anyone suffer so much?

88. मगध के किस प्रारंभिक शासक की गद्दी के लिए उसके पुत्र ने हत्या कर दी थी ?

(A) बिम्बिसार

(B) महाकोशल

(C) शिशुपाल

(D) बृहद्रथ

View Answer
(A) बिम्बिसार

89. ट्रांजिस्टर स्विच के रूप में व्यवहार करता है, जब वह –

(A) अंतक अवस्था में नहीं होता ।

(B) सक्रिय अवस्था में नहीं होता।

(C) संतृप्त अवस्था में नहीं होता ।

(D) रैखिक अवस्था में नहीं होता ।

View Answer
(C) संतृप्त अवस्था में नहीं होता ।

90. 1857 के विप्लव के दौरान बिहार में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) वीर कुँवर सिंह

(B) लक्ष्मीबाई

(C) नाना साहेब

(D) नाना फड़नवीसर

View Answer
(A) वीर कुँवर सिंह

Bihar Police Question Paper 2021

91. ‘ब्रह्मराक्षस’ कविता के रचयिता हैं-

(A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

(B) गोस्वामी तुलसीदास

(C) गजानन माधव मुक्तिबोध

(D) मीराबाई

View Answer
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध

92. धूम्रपान से होता है-

(A) अस्थमा

(B) ब्रौन्काइटीस

(C) फेफड़े की बीमारी

(D) ये सभी

View Answer
(D) ये सभी

93. आसमानी बिजली गरजने पर क्या पहले प्रक्षेपित होगा, ध्वनि या प्रकाश ?

(A) ध्वनि

(B) ध्वनि व प्रकाश एक साथ

(C) चमकदार बादलों वाला आकाश

(D) प्रकाश

View Answer
(D) प्रकाश

94. स्वामी सहजानंद संबंधित थे-

(A) बिहार में जनजातीय आंदोलन से

(B) बिहार में जाति आंदोलन से

(C) बिहार में किसान आंदोलन से

(D) बिहार में श्रमिक आंदोलन से

View Answer
(C) बिहार में किसान आंदोलन से

95. पूर्व मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय स्थित है-

(A) हाजीपुर में

(B) पटना में

(C) मधेपुरा में

(D) किशनगंज में

View Answer
(A) हाजीपुर में

96. ‘भक्तमाल’ रचना किस कवि द्वारा विरचित है ?

(A) सूरदास

(B) कुंभनदास

(C) केशवदास

(D) नाभादास

View Answer
(D) नाभादास

97. Choose the correct English translation of the following sentence.

बस पाँच बजे प्रस्थान करेगी।

(A) The bus will depart at 5 o’clock.

(B) Bus depart at 5 o’clock.

(C) The bus will have gone by 5 o’clock.

(D) The bus could depart at 5 o’clock.

View Answer
(A) The bus will depart at 5 o’clock.

98. मनुष्यों से साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को कहा जाता है-

(A) उत्सर्जन

(B) पोषण

(C) श्वासोच्छवास

(D) श्वसन

View Answer
(C) श्वासोच्छवास

99. 200 रु. का 15% क्या है ?

(A) 30

(B) 15

(C) 1.5

(D) 45

View Answer
(A) 30


Bihar Police Question Papers Solution In Hindi 

BIhar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) Second Shift
BIhar Police Constable question paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) First Shift
Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (23-03-2021) Second Shift
Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (21-03-2021)
Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022)
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022) द्वितीय पाली
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 – 16 October 2022
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *