Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (23-03-2021) Second Shift

Bihar Police Constable Question Paper 2021 - With Answer Key (23-03-2021) Second Shift

Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (23-03-2021) Second Shift: बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी के लिए यहां पर बिहार पुलिस कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर 2021 (Bihar Police Constable Question Paper 2021) सोल्यूशन के साथ दिया गया है जो 23 मार्च 2021 को दूसरी पाली में पूछा गया था अगर आप लोग कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों को पूरा अवश्य पढ़ाना चाहिए इस पेपर में 100 प्रश्न है और सभी प्रश्नों का उत्तर आप देख सकते हैं।

Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (23-03-2021) Second Shift

Bihar Police Constable Previous Year Question 2021

1. वेगनर मानते थे कि कभी पृथ्वी के सभी महाद्वीप एक विशाल स्थलखण्ड का भाग थे । वेगनर ने इस वृहद – महाद्वीप को ……… · नाम दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) पैंथालसा

(B) पेन्जिया

(C) कैटोजेन

(D) दृढ़पिण्ड

View Answer
(B) पेन्जिया

2. ‘शेखर एक जीवनी’ अज्ञेय की कृति है-

(A) उपन्यास

(B) जीवनी

(C) कहानी

(D) नाटक

View Answer
(A) उपन्यास

3. Choose the correct answer from the options given below:

In the sentence “She wrote a letter” “a letter” is :

(A) the subject

(B) the adjunet

(C) the predicate

(D) the object

View Answer
(D) the object

4. उस गुण का चयन कीजिए जो नाभिकीय संलयन का अभिलक्षण नहीं है-

(A) नाभिकीय संलयन अभिक्रिया सूर्य, तारों तथा हाइड्रोजन बम में होती है ।

(B) इसके लिए क्रांतिक द्रव्यमान की आवश्यकता होती है ।

(C) नाभिकीय संलयन में हल्के तत्व मिलकर भारी तत्वों का निर्माण करते हैं ।

(D) यह कम ताप ( कमरे के ताप ) पर होती है ।

View Answer
(D) यह कम ताप ( कमरे के ताप ) पर होती है ।

5. ऑक्सीजन के एक अणु का द्रव्यमान है-

(A) 16 ग्राम

(B) 20 ग्राम

(C) 32 ग्राम

(D) 40 ग्राम

View Answer
(C) 32 ग्राम

6. पं. बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नाटक है-

(A) वेणुसंहार

(B) भारत दुर्दशा

(C) आधे-अधूरे

(D) नहुष

View Answer
(A) वेणुसंहार

7. निम्नलिखित में से किसने सांप्रदायिक पंचाट की घोषणा की ?

(A) रिचर्ड एटली

(B) केर स्टार्मर

(C) रेम्जे मेक्डोनाल्ड

(D) मैट हैकाँक

View Answer
(C) रेम्जे मेक्डोनाल्ड

8. कौन-सा कथन बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के संबंध में सही है ?

(A) अधिकतम संख्या 15 सदस्यों की हो सकती है।

(B) कार्यकाल पाँच वर्ष का होगा ।

(C) सदस्यों का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से विधानसभा के सदस्यों द्वारा होगा ।

(D) कोई भी मंत्री इसका सदस्य नहीं हो सकता ।

View Answer
(C) सदस्यों का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से विधानसभा के सदस्यों द्वारा होगा ।

9. किस वर्ष में श्री नीतीश कुमार प्रथम बार बिहार के मुख्यमंत्री बने ?

(A) 1997 में

(B) 1999 में

(C) 2000 में

(D) 2005 में

View Answer
(C) 2000 में

10. निम्नलिखित में से जापान का महत्वपूर्ण सूती वस्त्र उत्पादन केन्द्र है-

(A) ओसाका

(B) हिरोशिमा

(C) निगाता

(D) फुकई

View Answer
(A) ओसाका

Bihar Police Constable Previous Year Question

11. निम्नलिखित में से किसमें भिन्न आरोही क्रम में है ?

(A) 11/13′ 16/19 ’21

(B) 19/21’16/19’11/13

(C) 16/19’11’13’19/21

(D) 19/21’11/13’16/19

View Answer
(C) 16/19’11’13’19/21

12. नीति आयोग का स्वरूप क्या है ?

(A) सरकारी विभाग

(B) परामर्शदात्री संस्था

(C) स्वायत्त निगम

(D) एक मन्त्रालय

View Answer
(B) परामर्शदात्री संस्था

13. भारत निर्माण योजना का निम्न में से कौन-सा घटक नहीं है ?

(A) ग्रामीण दूरसंचार

(B) ग्रामीण आवास

(C) ग्रामों का विद्युतीकरण

(D) कृषि विपणन

View Answer
(D) कृषि विपणन

14. भारतीय नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है-

(A) योजना मंत्री

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर

View Answer
(B) प्रधानमंत्री

15. एक कार्बनिक यौगिक में कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन है। इसका तत्व विश्लेषण करने पर हमें 38.71% कार्बन और 9.67% हाइड्रोजन मिला । यौगिक का मूलानुपाती सूत्र होगा-

(A) CH3 O

(B) CH2O

(C) CHO

(D) CH4O

View Answer
(A) CH3 O

16. ‘मेरी वियतनाम यात्रा’ रचना की साहित्यिक विधा है-

(A) संस्मरण

(B) रेखाचित्र

(C) उपन्यास

(D) यात्रा-वृत्तांत

View Answer
(D) यात्रा-वृत्तांत

17. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है-

(A) गेहूँ

(B) चावल

(C) मकई

(D) दलहन

View Answer
(B) चावल

18. अभिक्रिया को संतुलित करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है ? “N+ → ” O+ ¥ H

(A) a-कण

(B) 3-कण

(C) पॉजिट्रॉन

(D) न्यूट्रॉन

View Answer
(A) a-कण

19. परिवर्तनशील विनिमय दर की स्थिति में, भारतीयरुपये के मूल्य में गिरावाट को कहा जायेगा-

(A) रुपये का मूल्यहास

(B) रुपये का अवमूल्यन

(C) रुपये का अधिमूल्यन

(D) रुपये का पुनर्मूल्यन

View Answer
(A) रुपये का मूल्यहास

20. फीनाइलकीटोनूरिया के रोगी के मूत्र में उत्सर्जित होने वाला अम्ल है-

(A) फीनाइल पायरूविक अम्ल

(B) फीनाइल काबोक्सिलिक अम्ल

(C) फीनाइल ब्यूटाइरिक अम्ल

(D) फीनाइल बेनजोइक अम्ल

View Answer
(A) फीनाइल पायरूविक अम्ल[/su_spoiler

Bihar Police Constable Previous Year Question PDF

21. k के किस मान के लिए रेखा y = 2x + k, परवलय y = 8x को स्पर्श करता है-

(A) k = 1

(B) k = -1 1

(C) k =

(D) k = 2 2

View Answer
(A) k = 1

22. ऑक्सीजन के एक अणु का द्रव्यमान है-

(A) 16 ग्राम

(B) 32 ग्राम

(C) 2.66 × 10-3 ग्राम

(D) 5.31 × 10-23 ग्राम

View Answer
(B) 32 ग्राम

23. असमान त्रिज्या की नली जिसके दो भिन्न स्थानों पर अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल अनुपात | : 2 में हो, में असंपीड्य द्रव के लिए नली में प्रवेश कर रहे तथा बाहर निकल रहे द्रव के वेगों का अनुपात होगा-

(A) 1 : 2

(B) 1:4

(C) 2:1

(D) 4:1

View Answer
(D) 4:1

24. राज्यसभा के सभापति और उपसभापति की अनुपस्थिति में सदन की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) लोकसभा का अध्यक्ष

(B) लोकसभा का उपाध्यक्ष

(C) उपसभाध्यक्षों के पैनल का कोई एक सदस्य

(D) सदन के सचिवालय के महासचिव

View Answer
(C) उपसभाध्यक्षों के पैनल का कोई एक सदस्य

25. 'लेकिन दरवाजा' उपन्यास है-

(A) पद्मा सचदेव का

(B) पंकज बिष्ट का

(C) फणीश्वरनाथ रेणु का

(D) प्रेमचंद का

View Answer
(B) पंकज बिष्ट का

26. जब सूर्य का उन्नयन 45° से 30° परिवर्तित होता है, तब एक मीनार की परछाई में 40 मीटर की वृद्धि होती है। मीनार की ऊँचाई है-:

(A) 40 (√3 + 1) मी.

(B) 40 (√3 - 1) मी.

(C) 20 (√3+1) मी.

(D) 20 (√3-1) मी.

View Answer
(C) 20 (√3+1) मी.

27. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित चट्टानों का एक उदाहरण नहीं है ?

(A) पट्टिताश्मीय

(B) स्लेट

(C) सायनाइट

(D) हैलाइट

View Answer
(A) पट्टिताश्मीय

28. यदि भारत में विदेशी मुद्रा की माँग बढ़ जाती बढ़ है, तो भारतीय मुद्रा रुपए का-

(A) अवमूल्यन हो जाता है।

(B) मूल्य बढ़ जाता है /

(C) अपरिवर्तित रहता है ।

(D) मजबूत होगा ।

View Answer
(A) अवमूल्यन हो जाता है।

29. ड्रेकॉन के कानून किस सभ्यता से सम्बन्धित है ?

(A) मेसोपोटामिया

(B) ग्रीस (यूनान)

(C) रोम

(D) चीन

View Answer
(B) ग्रीस (यूनान)

30. यदि 0.5 x = 3.2 y तो (x+y /

x-y)

बराबर है-
(A) 32/5

(B) 5 /32

(C )37/27

(D )27/37

View Answer
(C )37/27

Bihar Police Constable Previous Year Question In Hindi

31. एक w आवृत्ति के प्रेषित संदेश को आयाम mC माडुलित तरंग बनाने के लिए w आवृत्ति के वाहक तरंग पर अध्यारोपित किया जाता है । आयाम माडुलित ( AM) तरंग की आवृत्ति होगी-

(A) w , m

(B) w c

(C) W c +W m, /2

(D) W c W m /2

View Answer
(B) w c

32. 'लता का कोई भी गाना लीजिए तो उसमें शत प्रतिशत यह मौजूद मिलेगा ।'

रिक्त स्थान में निम्नलिखित में से शब्द प्रयुक्त होगा -

(A) गानपन

(B) अभिनय

(C) नाट्य

(D) रीति

View Answer
(A) गानपन

33. मानव जाति में निम्नलिखित में से किस प्रकार का लिंग निर्धारण पाया जाता है ?

(A) XY

(B) XO

(C) ZW

(D) ZO

View Answer
(A) XY

34. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरातात्विक स्थल सिंधु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) आहड़

(B) राखीगढ़ी

(C) कालीबंगा

(D) सुरकोटड़ा

View Answer
(A) आहड़

35. अनुच्छेद 249 के अंतर्गत संकल्प पारित करने के लिए राज्यसभा के कितने सदस्यों का समर्थन आवश्यक है ?

(A) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत |

(B) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत और सदन के कुल सदस्यों का बहुमत |

(C) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत और सदन की कुल सदस्य संख्या का 2/3 बहुमत ।

(D) सदन के तत्कालीन कुल सदस्यों का बहुमत |

View Answer
(C) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों का 2/3 बहुमत और सदन की कुल सदस्य संख्या का 2/3 बहुमत ।

36. निम्नांकित में से कौन-सी उष्ण एवं शुष्क पवनें नहीं हैं ?

(A) हरमट्टान

(B) सिरोको

(C) बोरा

(D) जोण्डा

View Answer
(C) बोरा

37. मेंडल के प्रयोग में F पौधों को स्वपरागित करने पर F, पीढ़ी में लम्बे एवं बौने पौधे किस अनुपात में प्राप्त हुए ?

(A) 1 : 1

(B) 3:1

(C) 1:3 P

(D) 2 : 2

View Answer
(A) 1 : 1

38. यदि कथन सत्य है तथा कथन असत्य q है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) p ^ q

(B) p v q

(C) ~ p

(D) (~p) ^ (~q)

View Answer
(A) p ^ q

39. वह अनुपात जिसमें बिंदु A( - 2, 4, 7) तथा B ( 3, 5, 8) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को yz समतल द्वारा काटा जाता है, हैं-

(A) 2 : 3

(B) 3:2

(C) 1:2

(D) 2 : 1

View Answer
(A) 2 : 3

40. 0 = A L34 K 12 उत्पादन फलन है, तो पैमाने ' प्रतिफल होंगे-

(A) ह्रासमान

(B) वर्धमान

(C) स्थिर

(D) शून्य

View Answer
(B) वर्धमान

Bihar Police Constable Previous Year Question Book

41. तीन अंकों की सबसे बड़ी अभाज्य संख्या है-

(A) 999

(B) 997

(C) 991

(D) 983

View Answer
(B) 997

42. अन्त्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य है-

(A) अल्पसंख्यकों का विकास

(B) दलितों की उन्नति

(C) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता

(D) गरीबी का पूर्ण उन्मूलन

View Answer
(C) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता

43. पानी की एक बूँद जिसका आयतन 0.009 मिली. है, तो कमरे के ताप पर जल के अणुओं की संख्या है-

(A) 5.42 × 1023

(B) 5.42 × 1020

(C) 3.01 x 1020

(D) 3.01 × 1023

View Answer
(C) 3.01 x 1020

44. 'केप ऑफ गुड होप' किसने खोजा ?

(A) वास्को डि गामा

(B) प्रिंस हेनरी - (उत्तमाशा अंतरीप ) को द नेविगेटर

(C) बार्थोलोम्यु डियाज

(D) केब्रेल

View Answer
(C) बार्थोलोम्यु डियाज

45. किसी वस्तु का बाजार माँग वक्र होता है-

(A) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांगवक्रों का उदग्र योग

(B) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांगवक्रों का क्षैतिज योग

(C) व्यक्तिगत फर्मों के मांगवक्रों का उदग्र योग

(D) व्यक्तिगत फर्मों के मांगवक्रों का क्षौतिज योग

View Answer
(A) व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के मांगवक्रों का उदग्र योग

46. निम्नलिखित स्रोतों में किससे भारत सबसे अधिक विद्युत प्राप्त करता है ?

(A) जल

(B) तापीय

(C) नाभिकीय

(D) गैर-पारम्परिक

View Answer
(B) तापीय

47. भारतीय रुपए की विनिमय दर निर्धारित होती है-

(A) संयुक्त राज्य (अमेरिका) डालर के सम्बन्ध में

(B) ब्रिटिश पाउण्ड के सम्बन्ध में

(C) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में

48. जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है-

(A) व्यावसायिक बैंक का

(B) विकास बैंक का

(C) निवेश बैंक का

(D) सहकारी बैंक का

View Answer
(C) निवेश बैंक का

49. भारत में सबसे प्राचीन बृहत स्तरीय उद्योग है-

(A) लौह एवं इस्पात

(B) पटसन

(C) कपास

(D) कागज

View Answer
(C) कपास

50. भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है-

(A) रेलवे

(B) उत्पाद कर

(C) बिक्री कर

(D) प्रत्यक्ष कर

View Answer
(B) उत्पाद कर

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

51. निम्नलिखित में से कौन आर्थिक विकास के लिए प्रत्यक्ष रूप से महत्त्वपूर्ण नहीं है ?

(A) मुद्रा की मात्रा

(B) मूल्य स्थिरता

(C) बचत दर

(D) संसाधनों का उपयोग

View Answer
(A) मुद्रा की मात्रा

52. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया-

(A) 26 नवम्बर, 1949 को

(B) 15 अगस्त, 1949 को

(C) 2 अक्टूबर, 1949 को

(D) 15 नवम्बर, 1949 को

View Answer
(A) 26 नवम्बर, 1949 को

53. भारत की कौन-सी नदी 'हिराकुड बाँध' से सम्बन्धित है ?

(A) दामोदर

(B) महानदी

(C) कावेरी

(D) सोन

View Answer
(B) महानदी

54. इन्सुलिन हार्मोन में पोलीपेप्टाइड श्रृंखलाएँ किस बंध द्वारा जुड़ी होती हैं ?

(A) हाइड्रोजन बंध

(B) डाइहाइड्रोजन बंध

(C) सल्फाइड बंध

(D) डाइसल्फाइड बंध

View Answer
(D) डाइसल्फाइड बंध

55. डी.एन.ए. के एकल क्षारक युग्म के परिवर्तन को कहते हैं-

(A) बिंदु उत्परिवर्तन

(B) फ्रेम शिफ्ट उत्परिवर्तन

(C) बकवास उत्परिवर्तन

(D) विलोमन उत्परिवर्तन

View Answer
(A) बिंदु उत्परिवर्तन

56. "Neither a borrower, nor a lender be",said the father to son.

How would you change the form of speech from direct to indirect?

(A) The father advised his son to be neither a borrower, nor a lender.

(B) The father advised his son not to be borrower or lender.

(C) The father said to his son that he should neither be a borrower or a lender.

(D) The father told the son not to be a borrower and lender.

View Answer
(A) The father advised his son to be neither a borrower, nor a lender.

57. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया दबाव से प्रभावित नहीं होती है ?

(A) 2 NO2 (g)    N2 O4 (g)

(B) CO2 (g) + H2O(t) === H2CO3 विलयन

(C) H2 (g) + 12 (g) = 2HI(g)

(D) 203(g) = 302 (g)

View Answer
(C) H2 (g) + 12 (g) = 2HI(g)

58. (√x/3+/2x2 )5 के प्रसार में x से स्वतंत्र है-

(A) 10

(B) 40 3√3 

(C) 3√3 
(D) +10√3

View Answer
(A) 10

59. मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया है-

(A) 40वें संविधान संशोधन द्वारा

(B) 43वें संविधान संशोधन द्वारा

(C) 42वें संविधान संशोधन द्वारा

(D) 39वें संविधान संशोधन द्वारा

View Answer
(C) 42वें संविधान संशोधन द्वारा

60. बामर श्रेणी व लाइमैन श्रेणी की प्रथम रेखा की तरंगदैयों का अनुपात होता है-

(A) 3/4

(B) 5/ 36 

(C) 27/5

(D)  108/7

View Answer
(C) 27/5

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi

61. जब डी. एन. ए. निर्भर आर. एन. ए. पालीमरेज होती बहुलकन होता है, उसकी दिशा है ।

(A) एकदिशीय 5' से 3'

(B) एकदिशीय 3' से 5'

(C) द्विदिशीय 5 से 3' एवं 3' से 5'

(D) द्विदिशीय 3' से 5' एवं 5' से 3'

View Answer
(A) एकदिशीय 5′ से 3′

62. कुतुबुद्दीन ऐबक ने किसे बंगाल का गवर्नर (प्रशासक) नियुक्त किया ?

(A) कैकुबाद

(B) नासीरुद्दीन

(C) अलीमर्दान

(D) आरामशाह

View Answer
(C) अलीमर्दान

63. मुन्तखब - उल - लुबाब का लेखक कौन था ?

(A) ईश्वरदास नागर

(B) आकिल खाँ राजी

(C) खाफी खाँ

(D) मोहतिद खाँ

View Answer
(C) खाफी खाँ

64. मटर के पौधों पर अध्ययन के दौरान मेंडल कितने विपर्यास विशेषक चयनित किए थे ?

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

View Answer
(B) 7

65. किसी वस्तु का ताप 10 मिनट में 80°C से 40°C हो जाता है। यदि परिवेश का ताप
25°C है, तो उस समय का परिकलन कीजिए जिसमें उसका ताप 95°C से 55°C हो जाएगा ।

(A) 5 मिनट

(B) 7 मिनट

(C) 9 मिनट

(D) 13 मिनट

View Answer
(B) 7 मिनट

66. भृपृष्ठीय तापमान निचली परतों में व्युत्क्रमण वायुमंडल कीको बढ़ावा देता है ।

(A) स्थिरता

(B) अस्थिरता

(C) संवहन

(D) चालन

View Answer
(A) स्थिरता

67. संघीय मंत्रिपरिषद् के मंत्री उत्तरदायी होते हैं-

(A) प्रधानमंत्री के प्रति

(B) राष्ट्रपति के प्रति

(C) संसद के प्रति

(D) केवल लोकसभा के प्रति

View Answer
(B) राष्ट्रपति के प्रति

68. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह —

(A) क्षमा प्रदान करें

(B) न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए

(C) आपातकाल की घोषणा करे

(D) अध्यादेश जारी करे

View Answer
(B) न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए

69. पारजीवी गाय 'रोजी' के दूध में मिलने वाला प्रोटीन है-

(A) मानव अल्फा लैक्टएल्बुमिन

(B) मानव बीटा लैक्टएल्बुमिन

(C) मानव अल्फा ग्लोब्युलिन

(D) मानव बीटा ग्लोब्युलिन

View Answer
(A) मानव अल्फा लैक्टएल्बुमिन

70. समग्र पूर्ति निर्भर करती है-

(i) कीमत स्तर पर

(ii) अर्थव्यवस्था में उत्पादक क्षमता पर

(iii) लागत के स्तर पर निम्न कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए ।

(A) केवल (i) सही है ।

(B) केवल (i) और (ii) सही है ।

(C) (i), (ii) और (iii) सही है ।

(D) केवल (ii) सही है ।

View Answer
(D) केवल (ii) सही है ।

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi Download

71. बहुलवादी विचारधारा समर्थन करती है-

(A) राज्य की समाप्ति का ।

(B) वर्गविहिन और राज्यविहीन समाज का ।

(C) राज्य के अधिकारों को सीमित करने का ।

(D) राज्य के अधिकारों में बढ़ोत्तरी करने का ।

View Answer
(B) वर्गविहिन और राज्यविहीन समाज का ।

72. निम्नलिखित में से किस स्थान का पुनः नामकरण अल्लाउद्दीन खिलजी द्वारा खिजराबाद कर दिया ?

(A) रणथम्भौर

(B) भीनमाल

(C) जालोर

(D) चित्तौड़

View Answer
(D) चित्तौड़

73. निम्न में से किसे आप खंडित चर मानेंगे ?

(A) ऊँचाई

(B) वजन

(C) मजदूरों को दी गई मजदूरी

(D) सभी

View Answer
(D) सभी

74. जीव जो तापमान के व्यापक परास को सहन कर सकते हैं, कहलाते हैं-

(A) तनुतापी

(B) मध्यतापी

(C) हेकिस्ोतापी

(D) पृथुतातापी

View Answer
(D) पृथुतातापी

75. Select the most appropriate word to fill in the blank.

The telephone was ....... by Alexander Graham Bell.

(A) researched

(B) found

(C) invented

(D) discovered

View Answer
(C) invented

76. Select the word which means the same as the group of words given.

One who treats skin diseases

(A) Dermatologist

(B) Gynecologist

(C) Radiologist

(D) Cardiologist

View Answer
(A) Dermatologist

77. Select the synonym of the given word.
FANATIC

(A) Enthusiast

(B) Great

(C) Famed

(D) Fantastic

View Answer
(A) Enthusiast

78. Select the correctly spelt word.

(A) Handkerchief

(B) Hangerchief

(C) Hanckerchief

(D) Hankerchief

View Answer
(A) Handkerchief

79. ओम के नियम का पालन करने वाले चालक के सिरों पर विभवान्तर = (50 = 2.5) वोल्ट दिया गया है तथा उसमें से प्रवाहित धारा 1 (10 +0.1) एम्पियर है। चालक के प्रतिरोध / में प्रतिशत त्रुटि है-

(A) 2.6%

(B) 6%

(C) 5%

(D) 2.4%

View Answer
(B) 6%

80. क्या आप पुनर्जन्म में विश्वास करते हैं?

Which of the following option will you choose as a right answer for translating the above sentence into English?

(A) You believe in rebirth.

(B) Whether you believe in rebirth or not ?

(C) Do you believe in rebirth ?

(D) Do you have faith in rebirth ?

View Answer
(C) Do you believe in rebirth ?

Bihar Police Constable Previous Year Question Bank

81. निम्नलिखित में से किस पर भारत का सर्वोच्च न्यायालय अपीलीय क्षेत्राधिकार का उपयोग नहीं करता ?

(A) संवैधानिक मामलों में अपील

(B) दीवानी मामलों में अपील

(C) फौजदारी मामलों में अपील

(D) सैन्य मामलों में अपील

View Answer
(D) सैन्य मामलों में अपील

82. निम्नलिखित में से कौन-सा सामंतवाद का रचनात्मक पक्ष नहीं है ?

(A) जनसंख्या की वृद्धि

(B) कृषि का विस्तार

(C) अर्थव्यवस्था का विकास

(D) कृषिदासता का उदय

View Answer
(B) कृषि का विस्तार

83. शिलीभवन प्रक्रिया ..... संबंधित है ।

(A) चट्टानों के निर्माण से

(B) चट्टानों के विघटन से

(C) चट्टानों के अपक्षय से

(D) चट्टानों के अपरदन से

View Answer
(A) चट्टानों के निर्माण से

84. शमशेर बहादुर सिंह 'अज्ञेय' के कौन-से सप्तक के हैं ?

(A) तार सप्तक

(B) दूसरा सप्तक

(C) तीसरा सप्तक

(D) चौथा सप्तक

View Answer
(B) दूसरा सप्तक

85. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। ............. लड़का बहुत चालाक है।

(A) उस

(B) आप

(C) वह

(D) हम

View Answer
(C) वह

86. Read the passage carefully and answer the question that follows:

I will give you a talisman. Whenever you are in doubt or when the self becomes too | much with you, apply the following test.

Recall the face of the poorest and the weakest man whom you may have seen and
ask yourself if the step you
contemplate
is
going to be of any use to him. Will he gain anything by it? Will it restore him to a control over his own life and destiny? In other words, will it lead to Swaraj for the hungry spiritually starving millions?
Then you will find your doubts and your self melting away.
Fill in the blank with suitable choice. Talisman is not

(A) an object that has magical powers

(B) an antidote

(C) a thing that brings good luck

(D) a charm or an amulet

View Answer
(A) an object that has magical powers

87. निम्न में से सर्वप्रथम किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है ?

(A) बेरुबरी यूनियन वाद

(B) केशवानंद भारती वाद

(C) एस. आर. बोम्मई वाद

(D) मिनर्वा मिल वाद

View Answer
(A) बेरुबरी यूनियन वाद

88. यदि विलयन, तापमान T और विलायक तापमान T, पर उबलता है, तब क्वथनांक में ,उन्नयन दिया जाता है-

(A) T1+ T2 से

(B) T1 – T2से

(C) T2 - T1 से

(D) T1T2 से

View Answer
(B) T1 – T2से

89. कौन-सी मशीन वाटर का मिश्रण थी ? फ्रेम और स्पिनिंग जैनी

(A) फ्लाइंग शटल

(B) स्पिनिंग म्यूल

(C) कॉटन जिन

(D) स्टीम इंजन

View Answer
(B) स्पिनिंग म्यूल

90. दिल्ली में 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद, बहादुरशाह जफर को कहाँ निर्वासित किया गया ?

(A) पोर्ट ब्लेयर

(B) काबुल

(C) रंगून

(D) इलाहाबाद

View Answer
(C) रंगून

Bihar Police Constable Previous Year Question Papers

91. मजदूर वर्ग की दयनीय दशा का चित्रण सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' की कौन-सी कविता में हुआ है ?

(A) बादल - राग

(B) भिक्षुक

(C) संध्या-सुंदरी

(D) तोड़ती पत्थर

View Answer
(D) तोड़ती पत्थर

92. समीकरण (g - r) x 2 + (r –p) x + (p-g) = 0 के मूल हैं- p-q

(A) 1, p-p

(B) 1, p-p r-p

(c) 1, r-p p-q

(D) 1, p-q q-r

View Answer
(D) 1, p-q q-r

93. Choose the correct option to the following question from the options given below :

"Yours lovingly" is written in

(A) formal letters

(B) informal and formal letters

(C) business letters

(D) only informal and friendly letters

View Answer
(D) only informal and friendly letters

94. निम्नलिखित में से कौन-सा देश राष्ट्रसंघ का सदस्य नहीं बना ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) इंग्लैंड

(D) चीन

View Answer
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

95. Choose the correct answer from the given

options to the question that follows: The "beloved chairoteer" in Shashi Deshpande's story "My Beloved Charioteer" refers to -

(A) Madhav

(B) Aarti

(C) Grandmother

(D) Priti

View Answer
(A) Madhav

96. उस कथन का चयन कीजिए जो बोर के मॉडल की सीमा नहीं है-

(A) यह हाइड्रोजन के अलावा अन्य परमाणुओं के स्पैक्ट्रम को समझाने में असफल रहा ।

(B) यह चुम्बकीय क्षेत्र की उपस्थिति में स्पैक्ट्रमी रेखाओं के विपाटन को नहीं समझापाया।

(C) एक कक्षक में उपस्थित e के वेग और ऊर्जा की गणना संभव है ।

(D) यह परमाणुओं की रासायनिक बंध द्वारा अणु बनाने की क्षमता को नहीं समझा सका ।

View Answer
(A) यह हाइड्रोजन के अलावा अन्य परमाणुओं के स्पैक्ट्रम को समझाने में असफल रहा ।

97. जब किसी स्प्रिंग को 2 सेमी. से विस्तारित किया जाता है, तो उसकी स्थितिज ऊर्जा का मान U है । यदि उसे 10 सेमी. से विस्तारित किया जाए, तो उसकी स्थितिज ऊर्जा का मान क्या होगा ?

(A) U/25

(B) U/5

(C) 5 U 

(D) 25 U

View Answer
(D) 25 U

98. यदि फोटोन की तरंगदैर्घ्य का मान 2.2 × 10-11 मी. हो, तो फोटोन के संवेग का मान होगा-

(h = 6.6 × 10-34 JS)

(A) 689 × 1045 kg ms1

(B) 0.33 × 1023 kg ms-1

(C) 3 × 10-23 kg ms1

(D) 14.52 × 10-45 kg ms-1

View Answer
(C) 3 × 10-23 kg ms1

99. लैक प्रचालेक (ओपेरॉन) बना है-

(A) 1 प्रेरक एवं 3 संरचनात्मक जीन से

(B) 1 मंदक एवं 3 संरचनात्मक जीन से

(C) 1 प्रेरक एवं 1 मंदक से

(D) 3 संरचनात्मक जीन से

View Answer
(A) 1 प्रेरक एवं 3 संरचनात्मक जीन से

100. बिहार राज्य में वर्ष 2016-17 में नगदी फसलों की श्रेणी के अन्तर्गत कौन-सी फसल सबसे अधिक क्षेत्र में उपजाई गई ?

(A) ईख

(B) प्याज

(C) जूट

(D) तम्बाकू

View Answer
(A) ईख

Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (21-03-2021)
Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022)
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022) द्वितीय पाली
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 – 16 October 2022
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *