BIhar Police Constable question paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) First Shift

BIhar Police Constable question paper 2021 - With Answer Key (14-03-2021) First Shift

BIhar Police Constable question paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) First Shift: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2021 (BIhar Police Constable question paper 2021) में प्रश्न का आंसर की दिया गया है, आपको बता देना चाहते हैं कि इस पेज में बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जो 14 मार्च 2021 को प्रथम पाली में हुआ था, इस पेपर का सॉल्यूशन इस पेज में है, अगर आप BIhar Police Constable question paper 2021 द्वितीय पाली तथा प्रथम पाली दोनों में पूछे गए पेपर का सॉल्यूशन फ्री में पाना चाहते हैं तो आप इस पेज के माध्यम से पढ़ सकते हैं।

Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (14-03-2021) First Shift

Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Paper 2021

1. CNG मुख्य रूप से बनी है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) मिथेन

(B) नाइट्रोजन 

(C) प्रोपेन

(D) हाइड्रोजन

View Answer
(A) मिथेन

2. रसोई में प्रयुक्त किए जाने वाले बर्तनों पर न चिपकने वाला परत होती है-

(A) टेफलॉन

(B) नाइलॉन

(C) बैक लाइट

(D) पी.वी.सी.

View Answer
(A) टेफलॉन

3. विश्वनगरी (मेगालोपोलिस) शब्द का प्रयोग पहली बार किसने किया था ?

(A) कार्ल रिटर

(B) पैट्रिक गिडिज

(C) ग्रिफिथ टेलर

(D) जीन गोटमेन

View Answer
(D) जीन गोटमेन

4. कवि विद्यापति की रचना ‘कीर्तिलता’ की भाषा है-

(A) हिन्दी

(B) प्राकृत

(C) पालि

(D) अवहट्ट

View Answer
(D) अवहट्ट

5. निम्न में से कौन राज्य की उत्पत्ति का सबसे प्राचीन सिद्धांत है ?

(A) दैवीय सिद्धांत

(B) विकासवादी सिद्धांत

(C) शक्ति सिद्धांत

(D) सामाजिक समझौते का सिद्धांत

View Answer
(A) दैवीय सिद्धांत

6 निम्न में से, ‘छैल-छबीला, सब रंग में रंगीला, बड़ा चित्त का अडीला कहूँ, देवतों में न्यारा है’ पंक्तियों की रचना करने वाले हैं-

(A) रहीम

(B) रैदास

(C) तुलसीदास

(D) ताज बीबी

View Answer
(D) ताज बीबी

7. एक लकड़ी है-

(A) तरल ईंधन

(B) प्राथमिक ईंधन

(C) द्वितीयक ईंधन

(D) शोधित ईंधन

View Answer
(B) प्राथमिक ईंधन

8. कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है-

(A) केवल राज्यसभा में

(B) केवल लोकसभा में

(C) एक साथ दोनों सदनों में

(D) दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में

View Answer
(B) केवल लोकसभा में

9. निम्न में से किसने कहा है कि ‘इतिहास वर्ग संघर्ष की कहानी है’ ?

(A) ऑगस्ट काम्टे

(B) आरनोल्ड टॉयनबी

(C) हर्बर्ट स्पेन्सर

(D) कार्ल मार्क्स 

View Answer
(D) कार्ल मार्क्स 

10. निम्न में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

1. स्थानान्तरित   

      कृषि                                    II. संबंधित राज्य

(A) दीपा (Deepa)                       छत्तीसगढ़

(B) पाम-लू (Pam-Lou)                मणिपुर 

(C) झूम (Jhoom)                       असम  

(D) बेवार (Bewar)                     बिहार   

View Answer
(B) पाम-लू (Pam-Lou)                मणिपुर 

Bihar Police Constable Exam 2021 Question Paper

11. वर्ष 2019-20 में भारत में सर्वाधिक चावल उत्पादन करनेवाला राज्य निम्न में कौन-सा है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पश्चिम बंगाल

(C) ओडिशा

(D) बिहार

View Answer
(B) पश्चिम बंगाल

12. निम्न में से किसने ‘अतिरिक्त मूल्य का सिद्धांत (Theory of Surplus Value)’ प्रतिपादित किया ?

(A) एडम स्मिथ

(B) जॉन माल्थस

(C) जे. एस. मिल

(D) कार्ल मार्क्स

View Answer
(D) कार्ल मार्क्स

13. निम्न में से कौन-सा मत राज्य की उत्पत्ति के विकासवादी सिद्धांत का समर्थन करता है ?

(A) राज्य एक कृत्रिम रचना है।

(B) राज्य की उत्पत्ति एक विशेष समयावधि में हुई ।

(C) राज्य युद्धों का परिणाम है।

(D) राज्य मानव समाज के निरंतर विकास का परिणाम है।

View Answer
(D) राज्य मानव समाज के निरंतर विकास का परिणाम है।

14. ‘यदि आप परिवर्तन का विरोध करते हैं, तो आप जीवन का विरोध करते हैं।

English Version of this quote can be as follows :

(A) If you fight change, you fight life.

(B) If you protest change, you protest life.

(C) If you resist change, you resist life.

(D) Resistance to change is resistance to life.

View Answer
(C) If you resist change, you resist life.

15. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है-

(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक

(B) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक

(C) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक

(D) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

View Answer
(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक

16. विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील लि. किस राज्य में स्थित है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) पश्चिम बंगाल

(D) कर्नाटक

View Answer
(D) कर्नाटक

17. किस कहानी में लहना सिंह प्रमुख पात्र थे ?

(A) ‘उसने कहा था’ में

(B) ‘पुरस्कार’ में

(C) ‘लालपान की बेगम’ में

(D) ‘डेजा वू’ में

View Answer
(A) ‘उसने कहा था’ में

18. निम्नलिखित में से ‘भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ ‘लता मंगेशकर’ नामक रचना किसकी है ?

(A) कुमार गंधर्व की

(B) सत्यजीत राय की

(C) भोला पासवान शास्त्री की

(D) उदय प्रकाश की

View Answer
(A) कुमार गंधर्व की

19. पंचायती राज विषय है-

(A) समवर्ती सूची पर

(B) केन्द्र की सूची पर

(C) राज्य की सूची पर

(D) शेषाधिकार की सूची पर

View Answer
(C) राज्य की सूची पर

20. ‘It is raining cats and dogs’-The sentence‘does not mean :

(A) It is drizzling.

(B) It is raining contrary to experience or belief..

(C) It is raining unusually or unbelievably.

(D) It is raining heavily.

View Answer
(A) It is drizzling.

Bihar Police Constable Question Paper 2020 PDF Download

21. ‘एक दीक्षांत भाषण’ नामक रचना के रचयिता  है-

(A) फणीश्वर नाथ रेणु

(B) हारशंकर परसाई

(C) राजेन्द्र यादव

(D) कमलेश्वर

View Answer
(B) हारशंकर परसाई

22. वर्ष 2000 में बिहार में से बनाए गए झारखंड राज्य निर्माण के बाद बिहार विधानसभा की सदस्य संख्या है-

(A) 302

(B) 300

(C) 275

(D) 243

View Answer
(D) 243

23. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?

(A) अनुच्छेद-32.

(B) अनुच्छेद- 40

(C) अनुच्छेद- 498

(D) अनुच्छेद-51

View Answer
(B) अनुच्छेद- 40

24. भारत में ताँबे का तीसरा सर्वाधिक उत्पादक राज्य है-

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) झारखंड

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
(C) झारखंड

25. बैंक के IFSC कोड में कितने अंक होते हैं ?

(A) 11

(B) 9

(C) 8

(D) 5

View Answer
(A) 11

26. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के बाद बिहार विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या थी-

(A) 318

(B) 319

(C) 320

(D) 321

View Answer
(A) 318

27. न्यायिक पुनर्विलोकन का अर्थ यह है कि सर्वोच्च न्यायालय-

(A) को सभी प्रकरणों पर अंतिम अधिकार प्राप्त है

(B) राष्ट्रपति के विरुद्ध दोषारोपण कर सकता The

(C) उच्च न्यायालयों द्वारा निर्णित प्रकरणों की समालोचना कर सकता है

(D) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है

View Answer
(D) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है

28. निम्न में से कौन नाजीवाद का संस्थापक था ?

(A) बेनिटो मुसोलिनी

(B) एडोल्फ हिटलर

(C) बिस्मार्क

(D) जोसेफ स्टालिन

View Answer
(B) एडोल्फ हिटलर

29. एक कल्याणकारी राज्य के निर्देशक आदर्श वर्णित हैं-

(A) राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों में

(B) मौलिक अधिकारों के अध्याय में

(C) संविधान की सातवीं अनुसूची में

(D) संविधान की प्रस्तावना में

View Answer
(A) राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों में

30. आयुर्वेद के महान् विद्वान चरक किसके शासन काल से संबंधित था ?

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) पुष्यमित्र शुंग

(D) समुद्रगुप्त

View Answer
(B) कनिष्क

Bihar Police Constable Question Paper 2021

31. लोकसभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है-

(A) संसद के सभी सदस्यों द्वारा

(B) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा

(C) लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा

(D) लोकसभा में बहुमत दलों के सदस्यों द्वारा

View Answer
(C) लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा

32. निम्नलिखित में से क्या मौद्रिक एवं साख नीति का इन्स्ट्रूमेंट नहीं है ?

(A) सार्वजनिक ऋण

(B) वैधानिक तरलता अनुपात

(C) रेपो दर

(D) नकद आरक्षित अनुपात

View Answer
(A) सार्वजनिक ऋण

33. सभापति तथा उपसभापति का पद रिक्त होने पर कौन राज्यसभा की अध्यक्षता करता है ?

(A) उस सदन का वरिष्ठतम सदस्य

(B) सतारूढ़ दल का वरिष्ठतम सदस्य

(C) उपराष्ट्रपति

(D) राष्ट्रपति जिस व्यक्ति को नियुक्त करे

View Answer
(D) राष्ट्रपति जिस व्यक्ति को नियुक्त करे

34. स्थानीय पवनों एवं उनके प्रवाह क्षेत्र में कौन सुमेलित नहीं है ?
स्थानीय पवनें प्रवाह क्षेत्र

(A) बोरा इटली

(B) मिस्ट्रल ऑस्ट्रेलिय

(C) खमसिन मिस्र

(D) हरमट्टन अफ्रीका के पश्चिमी तट

View Answer
(B) मिस्ट्रल ऑस्ट्रेलिय

35. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है-

(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा

(B) लोकसभा के द्वारा

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा

(D) संसद द्वारा

View Answer
(D) संसद द्वारा

36. राजपूत काल में समाज में किस नवीन जाति का उदय हुआ ?

(A) रजक

(B) वरूड

(C) कायस्थ

(D) भेद

View Answer
(C) कायस्थ

37. स्कर्वी नामक रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?

(A) विटामिन – A

(B) विटामिन-B

(C) विटामिन-C

(D) विटामिन-D

View Answer
(C) विटामिन-C

38. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ?

(A) तीन महीने तक

(B) छः महीने तक

(C) एक वर्ष तक

(D) कोई समय नहीं

View Answer
(B) छः महीने तक

39. निम्न में से किसे हिन्दी सॉनेट (Sonnet) का साधक माना जाता है ?

(A) त्रिलोचन

(B) मुक्तिबोध

(C) राजकमल चौधरी

(D) अरूण कमल

View Answer
(A) त्रिलोचन

40. गुटनिरपेक्षता की विदेश नीति के जन्मदाता कौन थे ?

(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(B) इंदिरा गांधी

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) महात्मा गांधी

View Answer
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू

Bihar Police Constable Question Paper 2021 PDF

41. भारत का प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है कि-

(A) संविधान लिखित है

(B) यहाँ मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं

(C) जनता को सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है

(D) यहाँ राज्य के नीति-निर्देशिक तत्त्व हैं

View Answer
(C) जनता को सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है

42. निम्न में से कौन-सा रोग थाइरॉइड ग्रंथि से संबंधित नहीं है ?

(A) अवटुवामनता ( Cretinism )

(B) एडीसन रोग (Addison’s disease)

(C) हाशमीटो रोग (Hashimoto’s disease)

(D) प्लूमर रोग (Plummer’s disease)

View Answer
(B) एडीसन रोग (Addison’s disease)

43. लीग ऑफ नेशंस कब अस्तित्व में आया था ?

(A) 8 जनवरी, 1918

(B) 14 फरवरी, 1919

(C) 10 जनवरी, 1920

(D) 15 फरवरी, 1920

View Answer
(C) 10 जनवरी, 1920

44. एक गेंदबाज ने लगातार 15 मैचों में 0,3, 2, 1, 5, 3, 4, 3, 5, 2,2,00,1 और 2 विकेट लिए हैं। दिए गए आंकड़ों का बहुलक क्या है ?

(A) 2

(B) 5

(C) 3

(D) 0

View Answer
(A) 2

45. Fill in the blanks with appropriate choice:

‘The woods are lovely, dark and deep. But I have promises to keep, and miles to go before I sleep. ‘
These lines, liked by Pt. Jawaharlal Nehru, are the concluding lines of the poem….. written by…..

(A) The waste Laud – T.S. Eliot

(B) Ode to the west wind – P,B, Shelley

(C) The sea of Glass – Ezra Pond

(D) Stopping by woods on A snowy Evening-Rober Frost

View Answer
(D) Stopping by woods on A snowy Evening-Rober Frost

46. ‘अंत्योदय अन्न योजना का उद्देश्य क्या है ?

(A) गरीबों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करना

(B) वृद्धजनों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करना

(C) गरीब परिवारों को सस्ता गेहूँ और चावल आवंटित करना

(D) सरकारी छात्रावास में रहने वाले SC और ST के बच्चों को सस्ता खाना उपलब्ध करवाना

View Answer
(C) गरीब परिवारों को सस्ता गेहूँ और चावल आवंटित करना

47. निम्न में से कौन-सा जीवाणु दूध से दही जमाने में सहायता करता है ?

(A) लैक्टोबेसिलस

(B) एसेटोबैक्टर एसेटी

(C) क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटीरियम

(D) माइकोकोकस कोन्डीसैंस

View Answer
(A) लैक्टोबेसिलस

48. ‘मेरी जेल डायरी’ कृति के लेखक हैं-

(A) पद्मा सचदेव

(B) मुक्तिबोध

(C) राजकमल चौधरी

(D) जयप्रकाश नारायण

View Answer
(D) जयप्रकाश नारायण

49. सांख्यिकी में मानक विचलन का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

(A) स्पीयर मैन

(B) कार्ल पियर्सन

(C) गॉस

(D) फिशर

View Answer
(B) कार्ल पियर्सन

50. मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं/अथवा दो अन्य चुनाव आयुक्तों के मध्य मतभेद होने पर कौन मामले पर निर्णय लेता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) बहुमत से स्वयं चुनाव आयोग

(D) कानून और न्याय मंत्री

View Answer
(C) बहुमत से स्वयं चुनाव आयोग

Bihar Police Constable Question Paper 2021 PDF Download

51. राज्यों की विधानपरिषद् की न्यूनतम सदस्य संख्या निर्धारित है-

(A) 28

(B) 34

(C) 40

(D) 44

View Answer
(C) 40

52. यदि P, Q से 40% कम है, तो Q, P से कितना प्रतिशत अधिक है ?

(A) 33.33%

(B) 66.66%

(C) 40%

(D) 60%

View Answer
(B) 66.66%

53. एक शंकु की ऊँचाई 16 सेमी. है। तथा उसके आधार की त्रिज्या 30 सेमी. है। यदि इसे रंगने की दर 14 रु. / सेमी. 2 है, तो शंकु को बाहर से रंगने में कुल खर्चा कितना होगा ?

(A) 42220 रु.

(B) 36820रु.

(C) 46540रु.

(D) 44880 रु.

View Answer
(D) 44880 रु.

54. अनिल, दीपक तथा दिनेश मिलकर एक कार्य को 35 दिन में पूरा कर सकते हैं। अनिल तथा दिनेश मिलकर समान कार्य को 60 दिन में पूरा कर सकते हैं। दीपक अकेला समान कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता ?

(A) 110 दिन

(B) 84 दिन

(C) 105 दिन

(D) 96 दिन

View Answer
(B) 84 दिन

55. 5_ 1/2 [3 1/4+6-4-2 ] का +6 – 4 + 2 का मान क्या है ?

(A)   -5/4

(B)   -7/2
(C)   5/4

(D) 7/4

View Answer
(B)   -7/2

56. नीचे दिया गया रेखाचित्र एक कंपनी के 5 विभिन्न उत्पादों P1, P2, P3, P4 तथा P5 पर लाभ प्रतिशत को दर्शाता है।

उत्पाद P3 का राजस्व 38100 रु. है। उत्पाद P3 का व्यय क्या है ?

(A) 35000 रु.

(B) 30000रु.

(C) 29000 रु.

(D) 32000रु.

View Answer
(B) 30000रु.

57. भारत में नीति आयोग कब स्थापित किया गया था ?

(A) 2013 में

(B) 2014 में

(C) 2015 में

(D) 2016 में

View Answer
(C) 2015 में

58. Select the most appropriate word to fill in the blank.
The judge found him murder.

(A) innocent

(B) honest of

(C) criminal

(D) guilty

View Answer
(D) guilty

59. Select the option that means the same as the given Idiom.

To jump on the bandwagon

(A) To take a calculated risk

(B) To run after the unachievable

(C) to fall into misfortune

(D) To follow popular trends

View Answer
(D) To follow popular trends

60. Select the option that means the same as the follwoing Phrase.

One who is outgoing

(A) explorer

(B) extrovert

(C) vagabond

(D) introvert

View Answer
(C) vagabond

Bihar PoliceConstable Question Paper 2021 PDF In Hindi

61. 1961 में पहली बार दोनों सदनों में गतिरोध दूर करने के लिए संयुक्त अधिवेशन किस विधेयक के लिए बुलाया गया था ?

(A) दहेज निरोधक विधेयक

(B) जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक

(C) आतंक विरोधी विधेयक

(D) आपदा प्रबंधक विधेयक

View Answer
(A) दहेज निरोधक विधेयक

62. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। बूढ़ा आदमी अपने से दुःखी है।

(A) जवानी

(B) बचपन

(C) प्रशंसा

(D) बुढ़ापे

View Answer
(D) बुढ़ापे

63. केन्द्रीय बजट 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में राजकोषीय घाटे का क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया था ?

(A) 3.3%

(B) 3.8%

(C) 3.5%

(D) 4.0%

View Answer
(C) 3.5%

64. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

गणतन्त्र दिवस की परेड में सैनिक कदम तालें कर रहे हैं।

(A) सैनिक कदमों – ताल कर रहें हैं।

(B) सैनिक कदम ताल कर रहे हैं।

(C) सैनिक कदमों तालों कर रहा है।

(D) सैनिक कदम तालों कर रहा है।

View Answer
(B) सैनिक कदम ताल कर रहे हैं।

65. जनगणना 2011 के अनुसार भारत के निम्न पूर्वोत्तर राज्यों में से किसमें महिला साक्षरता दर तुलनात्मक रूप से न्यूनतम है ?

(A) असम

(B) मेघालय

(C) मणिपुर

(D) सिक्किम

View Answer
(A) असम

66. अंतिम मौर्य शासक कौन था ?

(A) जलोक

(B) बिन्दुसार

(C) दशरथ

(D) वृहद्रथ

View Answer
(D) वृहद्रथ

67. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

हम जानते हैं कि परिश्रम का फल सदा ही मीठा होती है।

(A) सदा ही

(B) परिश्रम का फल

(C) मीठा होती है।

(D) हम जानते हैं कि

View Answer
(C) मीठा होती है।

68. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

कुबेर

(A) गिरिराज

(B) महाराज

(C) यमराज

(D) यक्षराज

View Answer
(D) यक्षराज

69. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘अंधे के हाथ बटेर लगना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(A) प्रयास से कीमती वस्तु मिलना

(B) अयोग्य होना

(C) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना

(D) सफल होना

View Answer
(C) बिना प्रयास के कीमती वस्तु मिल जाना

70. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए । जो मोक्ष चाहता हो

(A) मुमुक्षु

(B) मोक्षालु

(C) मोक्षप्रिय

(D) अमोक्षीय

View Answer
(A) मुमुक्षु

Bihar Police Exam Question

71. निम्न में से कौन-सा प्रस्ताव सिर्फ लोकसभा में ही अनुमोदित हो सकता है ?

(i) निंदा प्रस्ताव
(ii) स्थगन प्रस्ताव
(iii) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(iv) अविश्वास प्रस्ताव

(B) (i) और (iv)
(A) केवल (i)
(C) केवल (iv)

(D) (i), (ii) और (iv)

View Answer
(D) (i), (ii) और (iv)

72. विनोद कुमार शुक्ला को 1999 का साहित्य अकादमी पुरस्कार उनके किस उपन्यास के लिए दिया गया ?

(A) नौकर की कमीज

(B) खिलेगा तो देखेंगे

(C) एक चुप्पी जगह

(D) दीवार में एक खिड़की रहती थी

View Answer
(D) दीवार में एक खिड़की रहती थी

73. भुगतान संतुलन के निम्नलिखित में से कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होगा ?

(A) अधिमूल्यन

(B) अवमूल्यन

(C) विमुद्रीकरण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) अवमूल्यन

74. जनगणना 2011 के अनुसार राष्ट्रीय औसत से अधिक जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की संख्या है-

(A) 11

(B) 13

(C) 16

(D) 18

View Answer
(C) 16

75. दिए गए शब्द का विलोम चुनें। यश प्रतिकूल होने की दशा में

(A) नीरस

(B) अपयश

(C) नीरव

(D) सुयश

View Answer
(B) अपयश

76. निम्न प्रदेशों में से किसमें वर्ष 2018 में प्रति व्यक्ति जनसंख्या घनत्व द्वितीय सर्वाधिक था ?

(A) एशिया

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) अफ्रीका

(D) लैटिन अमेरिका एवं कैरेबियन क्षेत्र

View Answer
(C) अफ्रीका

77. 1930 और 1931 में बरही काँग्रेस ने सफलतापूर्वक अंग्रेजी हुकूमत का किस जिले में नाकाम कर दिया था ?

(A) मधुबनी

(B) भागलपुर

(C) गया

(D) मुंगेर

View Answer
(C) गया

78. उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था

(A) संथाल

(B) कच्छा नागा

(C) कोल

(D) बिरसा मुण्डा

View Answer
(D) बिरसा मुण्डा

79. भारत में ग्रामीण संख्या की आबादी की कितना प्रतिशत जनसंख्या प्राइमरी शिक्षा की सुविधा पाती है ?

(A) 94%

(B) 96%

(C) 97%

(D) 99%

View Answer
(A) 94%

80. आकाश नीला लगता है, क्योंकि-

(A) सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक है

(B) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है

(C) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही है

(D) वायुमंडल दीर्घ तरंग दैर्ध्य की अपेक्षा अधिक अवशोषित करती है

View Answer
(B) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है

Bihar Police Question Paper 14 March 2021 PDF Download

81. भारत में पहला कौन-सा विश्वविद्यालय होगा जो निजी व्यवस्था की देख-रेख में होगा ?

(A) इंदिरा गांधी पर्यावरण विश्वविद्यालय

(B) जवाहरलाल नेहरू जीव विज्ञान विश्वविद्यालय

(C) राजीव गाँधी कम्प्यूटर विज्ञान राष्ट्रीय विश्वविद्यालय

(D) सोनिया गांधी सामुद्रिक विज्ञान राष्ट्रीय विश्वविद्यालय

View Answer
(C) राजीव गाँधी कम्प्यूटर विज्ञान राष्ट्रीय विश्वविद्यालय

82. एक माइक्रॉन बराबर है-

(A) 1/10 मिलीमीटर

(B) 1/100 मिलीमीटर

(C) 1/1000 मिलीमीटर

(D) 1 / 10,000 मिलीमीटर

View Answer
(C) 1/1000 मिलीमीटर

83. वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है-

(A) द्रव का घनत्व

(B) पृष्ठ तनाव

(C) वायुमंडलीय दाब

(D) गुरुत्व

View Answer
(B) पृष्ठ तनाव

84. अति चालक का लक्षण है-

(A) उच्च पारगम्यता

(B) शून्य पारगम्यता

(C) शून्य पारगम्यता

(D) अनंत पारगम्यता

View Answer
(A) उच्च पारगम्यता

85. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था ?

(A) चूना पत्थर

(B) पिंचब्लेंड

(C) रूटाइल

(D) हेमाटाइट

View Answer
(B) पिंचब्लेंड

86. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा असत्य है ?

(A) जल में अधिक विलय होता है

(B) हलके पीले रंग का चूर्ण है

(C) ऑक्सीकारक है

(D) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है

View Answer
(A) जल में अधिक विलय होता है

87. नींबू खट्टा किस कारण से होता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण

(B) ऐसीटिक अम्ल के कारण

(C) टार्टरिक अम्ल के कारण

(D) साइट्रिक अम्ल के कारण

View Answer
(D) साइट्रिक अम्ल के कारण

88. पारद – धातु मिश्रण-

(A) अति रंगीन मिश्र धातु होती है

(B) कार्बनयुक्त मिश्र धातु होती है

(C) पारदयुक्त मिश्र धातु होती है

(D) अपघर्षण के लिए अति प्रतिरोधक वाली मिश्र धातु होती है

View Answer
(C) पारदयुक्त मिश्र धातु होती है

89. भारत की राष्ट्रीय स्तनी है-

(A) गाय

(B) मयूर

(C) सिंह

(D) बाघ

View Answer
(D) बाघ

90. कोयले का सामान्य प्रकार है-

(A) बिटुमिनस

(B) अर्ध- बिटुमेनी

(C) एन्थ्रासाइट

(D) कोक

View Answer
(A) बिटुमिनस

Bihar Police Question Paper 2021 PDF download

91. जल से बाहर निकाल लिये जाने पर मछलियाँ मर जाती हैं, क्योंकि-

(A) उन्हें ऑक्सीजन अधिक मात्रा में प्राप्त होती है

(B) उनका शारीरिक ताप बढ़ जाता

(C) वे श्वास नहीं ले पाती हैं

(D) वे जल में नहीं चल पाती हैं

View Answer
(C) वे श्वास नहीं ले पाती हैं

92. आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है-

(A) जावा मानुष

(B) क्रो-मग्न मानुष

(C) नियान्डरथल मानुष

(D) पेकिन्ग मानुष

View Answer
(B) क्रो-मग्न मानुष

93. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी-

(A) खोखली होती है

(B) सरंध्री होती है

(C) ठोस होती है

(D) कीलक होती है

View Answer
(A) खोखली होती है

94. हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया ?

(A) प्रोटीन के संश्लेषण के लिए

(B) जीन के संश्लेषण के लिये

(C) नाइट्रोजनी क्षारों के संश्लेषण के लिये

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) जीन के संश्लेषण के लिये

95. भारत का प्रथम उर्वरक संयंत्र कहां लगा था ?

(A) नांगल

(B) सिन्द्री

(C) आलवे

(D) ट्राम्बे

View Answer
(B) सिन्द्री

96. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है-

(A) गन्ना

(B) कपास

(C) जूट

(D) गेहूँ

View Answer
(D) गेहूँ

97. निम्नलिखित औद्योगिक कस्बों में कौन छोटानागपुर के पठार पर स्थित है ?

(A) भिलाई

(B) राँची

(C) आसनसोल

(D) दुर्गापुर

View Answer
(B) राँची

98. ” पूर्वी समुद्रों की स्वामिनी” का नाम है-

(A) श्रीलंका

(B) पाकिस्तान

(C) वर्मा

(D) भारत

View Answer
(A) श्रीलंका

99. दामोदर नदी निकलती है-

(A) तिब्बत से

(B) छोटानागपुर से

(C) नैनीताल के पास से

(D) सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से

View Answer
(B) छोटानागपुर से

100. भारतीय संविधान को अपनाया गया था-

(A) संवैधानिक सभा द्वारा

(B) ब्रिटिश संसद द्वारा

(C) गवर्नर जनरल द्वारा

(D) भारतीय संसद द्वारा

View Answer
(A) संवैधानिक सभा द्वारा

Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (23-03-2021) Second Shift
Bihar Police Constable Question Paper 2021 – With Answer Key (21-03-2021)
Bihar Police Madh Nished Question Paper 2022 – Answer Key (27-03-2022)
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022) द्वितीय पाली
Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – Answer Key (23-03-2022)
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2022 – 16 October 2022
Bihar Police Madh Nishedh Question Paper 2023 – 14 May 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *