बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(A)

Bihar Police Constable Practice Set - 14(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 14(A)

1. नियाग्रा प्रपात किसकी सीमा पर स्थित हैं ?

(A) स्विट्जरलैण्ड एवं जर्मनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) यू. एस. ए. एवं कनाडा

(C) फ्रांस एवं इटली

(D) डेनमार्क एवं स्वीडेन

View Answer
(B) यू. एस. ए. एवं कनाडा

2. न्यायालय के प्रारंभिक क्षेत्राधिकार’ से तात्पर्य है-

(A) मृत्युदंड देने का अधिकार

(B) विदेशों में होने वाले सामानों की सुनवाई की योग्यता

(C) पहली बार ( सीधे ) मामले की सुनवाई की योग्यता

(D) सरकार को कानूनी मामलों पर सलाह देने की शक्तियाँ

View Answer
(C) पहली बार ( सीधे ) मामले की सुनवाई की योग्यता

3. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया था ?

(A) कनिष्क

(C) हर्ष

(B) अशोक

(D) फाह्यान

View Answer
(A) कनिष्क

4. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य ( रिजर्व) है-

(A) नागार्जुन

(C) पेंच

(B) मानस

(D) जिम कार्बेट

View Answer
(A) नागार्जुन

5. महासागरों में उठने वाले ज्वार-भाटों का कारण है-

(A) चन्द्रमा का प्रभाव

(B) असमान तापमान

(C) सशक्त पवनें

(D) बाह्य ग्रहों का प्रभाव

View Answer
(A) चन्द्रमा का प्रभाव

6. सरकार का वर्गीकरण संसदीय तथा अध्यक्षीय रूप में किया जाता है-

(A) विधायिका तथा कार्यपालिका के बीच संबंध के आधार पर

(B) राजनेताओं व नौकरशाहों के बीच संबंध के आधार पर

(C) लिखित एवं अलिखित संविधान के आधार पर चुनाव के आधार पर

(D) मुख्य व्यवस्थापक के प्रत्यक्ष या परोक्ष

View Answer
(D) मुख्य व्यवस्थापक के प्रत्यक्ष या परोक्ष

7. भारत में सर्वोत्तम श्रेणी का संगमरमर निम्नलिखित में से किस स्थान से प्राप्त होता है?

(A) जबलपुर से

(B) भरतपुर से

(C) मकराना से

(D) जैसलमेर से

View Answer
(C) मकराना से

8. वह राज्य जो लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भेजता है, है-

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) पश्चिम बंगाल

View Answer
(B) महाराष्ट्र

9. विश्व के सबसे अधिक शरणार्थी आते हैं-

(A) यूरोप से

(B) अफ्रीका से

(C) एशिया से

(D) लैटिन अमेरिका से

View Answer
(B) अफ्रीका से

10. ‘ओलम्पिक’ शब्द ‘ओलम्पस’ से आया है, जो नाम है एक-

(A) झील का

(B) नदी का

(C) द्वीप का

(D) पर्वत का

View Answer
(D) पर्वत का

Bihar Police Ka Set Online

11. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स द्वारा

(B) लॉर्ड रिपन द्वारा

(C) लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा

(D) लॉर्ड विलियम बीटेक द्वारा

View Answer
(D) लॉर्ड विलियम बीटेक द्वारा

12. जुड़वाँ ओलिव शाखाओं से पारिवंत सफेद ध्रुवीय नक्शे के साथ हल्के नीले रंग का झण्डा किसका है ?

(A) रेडक्रॉस सोसायटी का

(B) स्काऊट एवं गाइड्स आन्दोलन का

(C) राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल का

(D) संयुक्त राष्ट्र संघ का

View Answer
(D) संयुक्त राष्ट्र संघ का

13. व्यावसायिक बैंक सामान्यतः व्याज नहीं देती-

(A) बचत जमा खाते पर

(B) चालू जमा खाते पर

(C) सावधि जमा खाते पर

(D) आवर्ती जमा खाते पर

View Answer
(B) चालू जमा खाते पर

14. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया था ?

(A) भगत सिंह

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सुभाषचन्द्र बोस

(D) महात्मा गाँधी

View Answer
(C) सुभाषचन्द्र बोस

15. निम्नलिखित में से कौन-सा आर्थिक अपराधों से सम्बन्धित है ?

(A) TADA

(C) NSA

(B) MISA

(D) COFEPOSA

View Answer
(D) COFEPOSA

16. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?

(A) परिसंघ

(B) परिसंघ, प्रबल एकात्मक आधार के साथ महासंघ

(C) महासंघ

(D) राज्यों का संघ

View Answer
(D) राज्यों का संघ

17. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात ‘जोग’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) पश्चिम बंगाल में

(C) कर्नाटक में

(D) महाराष्ट्र में

View Answer
(C) कर्नाटक में

18. मरियाना खाई (Mriana Trench ) क्या है ?

(A) विश्व में सबसे बड़ी खाड़ी

(B) अमेरिका (U.S.A.) का एक शहर

(C) महासागर का सबसे गहरा भाग

(D) चन्द्रतल पर स्थित एक स्थान

View Answer
(C) महासागर का सबसे गहरा भाग

19. पंचमार्क सिक्के सर्वाधिक रूप से किस धातु के बने थे ?

(A) सोना के

(B) चाँदी के

(C) ताँबा के

(D) काँच के

View Answer
(B) चाँदी के

20. सारगासो अवस्थित है-

(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर में

(B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में

(C) दक्षिणी प्रशांत महासागर में

(D) उत्तरी प्रशांत महासागर में

View Answer
(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर में

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *