बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 14(C)

41. ‘बेकिंग पाउडर’ के रूप में किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) सोडियम कार्बोनेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) सोडियम बाइकार्बोनेट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सोडियम

View Answer
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट

42. इलेक्ट्रिक अलार्म में मुख्य रूप से किस सेल का उपयोग किया जाता है ?

(A) डेनियल सेल

(B) लेक्लांशे सेल

(C) वोल्टाइक सेल

(D) ड्राई सेल

View Answer
(B) लेक्लांशे सेल

43. पेप्टिक अल्सर के लिए कौन जिम्मेदार है ?

(A) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी

(B) एंटामोइबा हिस्टेलिटिका

(C) प्लाज्मोडियम

(D) ट्रिपैनोसोमा ब्रूसी

View Answer
(A) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी

44. एक पतली छोटी सूई पानी में तैर सकती है-

(A) सतही तनाव के कारण

(B) पानी की अपेक्षा कम द्रव्यमान के कारण

(C) केशिका के कारण

(D) सूई के हल्के वजन के कारण

View Answer
(A) सतही तनाव के कारण

45. कमल ने 5000 रु. का एक सोफा खरीदा और बाद में उसे 4000रु. में बेच दिया। उसे कितने प्रतिशत हानि हुई ?

(A) 25%

(B) 20%

(C) 5%

(D) 10%

View Answer
(B) 20%

46. वनस्पति घी के निर्माण में क्या उपयोग किया जाता है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हीलियम

(C) नाइट्रोजन

(D) हाइड्रोजन

View Answer
(D) हाइड्रोजन

47. चार अंकों वाली वह सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है जो 88 से पूर्ण रूप से विभाजित हो जाती है ?

(A) 9988

(B) 9999

(C) 9911

(D) 9944

View Answer
(D) 9944

48. 220 का 85% + 400 का x% = 347 है, तो x का मान क्या है ?

(A) 35%

(B) 40%

(C) 25%

(D) 30%

View Answer
(B) 40%

49. 112 × 54 का मान क्या होगा ?

(A) 77200

(B) 76500

(C) 67000

(D) 70000

View Answer
(D) 70000

50. 1 से 9 तक के अंकों के वर्ग का योग क्या है ?

(A) 265

(B) 125

(C) 285

(D) 295

View Answer
(C) 285

Bihar Police Set Online

51. साधारण ब्याज पर कोई धन 4 वर्ष में दोगुना हो जाता है। कितने वर्षों में यह चार गुना हो जाएगा ?

(A) 16 वर्ष

(B) 8 वर्ष

(C) 6 वर्ष

(D) 12 वर्ष

View Answer
(D) 12 वर्ष

52. निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न अधिक और से कम है ?

(A) 9/4

(B) 1/8

(C) 11/5

(D) 4/5

View Answer
(D) 4/5

53. संख्या 0.3, संख्या 0.003 से कितनी अधिक है ? गुनी

(A) 1 गुनी

(B) 10 गुनी

(C) 1000 गुनी

(D) 100 गुनी

View Answer
(D) 100 गुनी

54. चोल साम्राज्य के संस्थापक का नाम बताइए जिसने तंजौर पर कब्जा किया और जिसके बाद आदित्य राजा बना।

(A) गंडारादित्य

(B) उत्तम

(C) राजाधिराज

(D) विजयालय

View Answer
(D) विजयालय

55. हमारे संविधान के कार्यकाल – अनुसार, राज्यसभा का

(A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है

(B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है।

(C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है

(D) समाप्त होने का विषय नहीं है

View Answer
(D) समाप्त होने का विषय नहीं है

56. यदि राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति का पद खाली हो, तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश

57. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है-

(A) राष्ट्रपति को

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(C) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(D) राज्य के राज्यपाल को

View Answer
(A) राष्ट्रपति को

58. किस सदन में अध्यक्षता करनेवाला अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?

(A) लोकसभा

(B) राज्यसभा

(C) विधानसभा

(D) विधान परिषद्

View Answer
(D) विधान परिषद्

59. भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त है?

(A) 12

(B) 14

(C) 18

(D) 22

View Answer
(D) 22

60. विजयवाड़ा किस नदी के किनारे पर स्थित है ?

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा नदी

(C) मूसी

(D) महानदी

View Answer
(B) कृष्णा नदी

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *