बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(B)

Bihar Police Constable Practice Set - 14(B)

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 14(B)

21. ग्लोब पर भारत की स्थिति उत्तरी अक्षांश के बीच है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) 6°5′ और 37°6′

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) 10°3′ और 40°1′

(D) 8°4′ और 37°6′

View Answer
(D) 8°4′ और 37°6′

22. ‘चौरी-चौरा काण्ड’ सम्बन्धित है-

(A) असहयोग आंदोलन से

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) नागरिक अवज्ञा आंदोलन से

(D) भारत छोड़ो आंदोलन से

View Answer
(A) असहयोग आंदोलन से

23. भारत में स्वर्ण उत्पादन पर निम्नलिखित में से किस राज्य का लगभग एकाधिकार है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) आंध्र प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) केरल

View Answer
(C) कर्नाटक

24. यदि राष्ट्रपति स्वेच्छा से अपना पद त्याग – करना चाहे तो वह अपना त्याग पत्र निम्नलिखित में से किसे प्रेषित कर सकता है ?

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) प्रधानमंत्री को

(D) भारत के उपराष्ट्रपति को

View Answer
(D) भारत के उपराष्ट्रपति को

25. यदि नकदी जमा का अनुपात घटता है तो कर्ज के निर्माण पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है

(D) पहले बढ़ता है और फिर घटता है

View Answer
(A) बढ़ता है

26. निम्नलिखित में से कौन पंजाब की सीमा पर स्थित नहीं है ?

(A) राजस्थान

(B) उत्तराखंड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) जम्मू तथा कश्मीर

View Answer
(B) उत्तराखंड

27. तुलसीदास निम्न के राजत्व काल में रहते थे-

(A) औरंगजेब

(B) इनमें

(C) बाबर

(D) अकबर

View Answer
(D) अकबर

28. ‘डेल्टा’ का निर्माण होता है, जब नदी के मुहाने पर-

(A) नदी प्रवाह तेज होता है

(B) नदी प्रवाह निर्बल होता है

(C) समुद्री ज्वार प्रबल होते हैं

(D) समुद्री ज्वार निर्बल होते हैं

View Answer
(B) नदी प्रवाह निर्बल होता है

29. निम्नलिखित में से कौन भारत का प्राचीनतम राजवंश है ?

(A) वर्धन

(B) कुषाण

(C) मौर्य

(D) गुप्त

View Answer
(C) मौर्य

30. निम्नलिखित में से कौन विशालतम रेगिस्तान है ?

(A) गोबी रेगिस्तान

(B) इनमें से कोई नहीं

(C) सहारा रेगिस्तान

(D) लीबियन रेगिस्तान

View Answer
(C) सहारा रेगिस्तान

Bihar Police Ka Set Question

31. भारतीय नौ सेना कानून कब पारित किया गया ?

(A) 1927

(C) 1947

(B) 1937

(D) 1957

View Answer
(A) 1927

32. यूनेस्को (UNESCO) द्वारा संस्थापित ‘विश्व नृत्य दिवस’ (वर्ल्ड डांस डे) कब मनाया जाता है ?

(A) 2 जून

(B) 23 मई

(C) 6 मई

(D) 29 अप्रैल

View Answer
(D) 29 अप्रैल

33. 2011 ई. की जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष-महिला साक्षरता दर में अंतर (लैंगिक अंतराल ) है-

(A) 28.03%

(B) 25.4%

(C) 19.7%

(D) 26.7%

View Answer
(C) 19.7%

34. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक किसकी संख्या को दर्शाता है ?

(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन

(B) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) प्रोटॉन

View Answer
(D) प्रोटॉन

35. जैव उर्वरक के विषय में कौन-सा कथन सत्य है?

(A) वे पारितन्त्र मित्र

(B) वे धीरे – धीरे खेत को बंजर भूमि में बदल देते हैं

(C) वे धीरे – धीरे मृदा में लवणता की वृद्धि करते हैं

(D) वे मृदा की उर्वरकता को घटाते हैं

View Answer
(A) वे पारितन्त्र मित्र

36. जीवों को सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से होने वाली क्षति से कौन प्रभावी रूप में बचाता है ?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड

(B) ओजोन

(C) हीलियम

(D) नाइट्रोजन

View Answer
(B) ओजोन

37. क्लोरोफिल में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?

(A) सोडियम

(B) नाइट्रोजन

(C) मैग्नीशियम

(D) मैंगनीज

View Answer
(C) मैग्नीशियम

38. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?

(A) एसिटीलीन

(B) एथिलीन

(C) इथेन

(D) मिथेन

View Answer
(B) एथिलीन

39. वायु प्रदूषण का सूचक कौन-सा है ?

(A) लाइकेन

(B) नीला-हरा शैवाल

(C) फंजाई

(D) शैवाल

View Answer
(A) लाइकेन

40. समुद्र का नीलापन निम्न के कारण होता है-

(A) प्रकाश तरंगों का व्यतिकरण

(B) प्रकाश का प्रकीर्णन

(C) प्रकाश तरंगों का ध्रुवीकरण

(D) प्रकाश का विवर्तन

View Answer
(B) प्रकाश का प्रकीर्णन

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *