बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)

Bihar Police Constable Practice Set - 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 14(D)

61. भारतीय संविधान में विधि का शासन और द्विसदनीय पद्धति किस देश के संविधान से प्रेरित हैं ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) आयरलैंड

(D) यूनाइटेड किंगडम

View Answer
(D) यूनाइटेड किंगडम

62. 1773 के विनियमन अधिनियम के दोषों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया कौन-सा अधिनियम था जो ईस्ट इंडिया कंपनी अधिनियम, 1784 से भी जाना जाता है ?

(A) रेगुलेटिंग एक्ट 1773

(B) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम

(C) पिट्स इंडिया एक्ट

(D) 1858 का भारत सरकार अधिनियम

View Answer
(A) रेगुलेटिंग एक्ट 1773

63. एक टन इस्पात बनाने में कितना किलोग्राम मैंगनीज की आवश्यकता होती है ?

(A) 20 किग्रा.

(B) 30 किग्रा.

(C) 10 किग्रा.

(D) 1 किग्रा.

View Answer
(C) 10 किग्रा.

64. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई ?

(A) 1956 में

(B) 1944 में

(C) 1950 में

(D) 1947 में

View Answer
(A) 1956 में

65. अमरोहा के युद्ध (1305) में दिल्ली सल्तनत को किसके ऊपर विजय प्राप्त हुई ?

(A) ईस्ट इंडिया कंपनी

(B) बीजापुर सल्तनत

(C) मंगोल सेना

(D) पुर्तगाली साम्राज्य

View Answer
(C) मंगोल सेना

66. ब्लैक फॉरेस्ट एक बड़ी वनाच्छादित पर्वत खिला है जो में पाई जाती है।

(A) ब्राजील

(B) जर्मनी

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) बेल्जियम

View Answer
(B) जर्मनी

67. निम्न में से किस व्यक्ति ने पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाया था ?

(A) कोलम्बस

(B) मैगेलन

(C) वास्कोडीगामा

(D) कैप्टेन कुक

View Answer
(B) मैगेलन

68. भारत रत्न प्राप्त करने वाले किस व्यक्ति का जन्मदिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) बिधान चंद्र रॉय

(B) सी. एन. आर. राव

(C) पुरुषोत्तम दास टंडन

(D) अब्दुल कलाम आजाद

View Answer
(A) बिधान चंद्र रॉय

69. रबर की खेती के लिए कौन-सी जलवायु उपयुक्त है ?

(A) विषुवत्रेखीय

(B) भूमध्यसागरीय

(C) मानसूनी

(D) सवाना

View Answer
(A) विषुवत्रेखीय

70. जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं ?

(A) ताँबा

(B) लोहा

(C) अभ्रक

(D) जस्ता

View Answer
(D) जस्ता

Bihar Police Online Set 2024

71. राजमार्ग नं. 8 निम्न में से किन-किन नगरों को जोड़ता है ?

(A) दिल्ली-भोपाल

(B) दिल्ली-जयपुर

(C) दिल्ली-मुम्बई

(D) दिल्ली – चंडीगढ़

View Answer
(C) दिल्ली-मुम्बई

72. अंतर्देशीय मछली उत्पादन में किस राज्य का योगदान सर्वाधिक है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
(D) आंध्र प्रदेश

73. बम्बई एवं थाणे के मध्य सबसे पहली रेलगाड़ी किस सन् में चलाई गई थी ?

(A) 1848 में

(B) 1850 में

(C) 1852 में

(D) 1853 में

View Answer
(D) 1853 में

74. निम्न में से कौन-सी नदी सिंधु की सबसे लम्बी सहायक नदी है ?

(A) चिनाब

(B) व्यास

(C) झेलम

(D) रावी

View Answer
(A) चिनाब

75. भारत सरकार अधिनियम, 1919, 23 दिसंबर 1919 से लागू हुआ। इस अधिनियम में रिपोर्ट में सिफारिश किए गए सुधारों को शामिल किया गया।

(A) कर्जन

(B) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड

(C) राष्ट्रीय योजना

(D) मॉर्ले-मिंटो

View Answer
(B) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड

76. निम्न में से कौन-सी घटना सबसे पहले घटी ?

(A) उपनिषदों की रचना

(B) अर्थशास्त्र की रचना

(C) बुद्ध की पारंपरिक निर्वाण तिथि

(D) अशोक का शासन काल

View Answer
(A) उपनिषदों की रचना

77. निम्नलिखित में से किस राज्य में बॉक्साइट का भंडार सबसे अधिक है ?

(A) छत्तीसगढ़

(B) ओडिशा

(C) झारखंड

(D) तमिलनाडु

View Answer
(B) ओडिशा

78. 1930 के दूसरे गोलमेज सम्मेलन में बी. आर. अम्बेडकर ने क्या मांग की थी ?

(A) अस्पृश्यता का उन्मूलन

(B) दमित वर्गों हेतु आरक्ष

(C) हिन्दू मंदिरों में प्रवेश

(D) दलितों के लिए पृथक निर्वाचक मंडल

View Answer
(D) दलितों के लिए पृथक निर्वाचक मंडल

78. कौन-सी मिश्रधातु में विस्मथ, सीसा और टिन होते हैं ?

(A) जर्मन सिल्वर

(B) बेल मेटल

(C) सोल्डर

(D) रोज मेटल

View Answer
(D) रोज मेटल

79. निम्नलिखित में से कौन-सी अणु रचना में इलेक्ट्रॉन भागीदारी करते हैं ?

(A) H2O

(B) NaCl

(C) MgO

(D) CaCl 2

View Answer
(A) H2O

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *