बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)

Bihar Police Constable Practice Set – 14(E)

81. शक्ति ‘P’ प्रवाह ‘ और प्रतिरोध पर’ के बीच क्या संबंध है ?

(A) P = I2 / R

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) P = IR 2

(C) P = I/R2

(D) P = 12R

View Answer
(D) P = 12R

82. मनुष्यों में मेरुदंड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती हैं ?

(A) 31

(B) 13

(C) 33

(D) 12

View Answer
(A) 31

83. ‘लाल डेटा बुक’ वह पुस्तक है जो निम्नलिखित का रिकार्ड रखती है-

(A) भूकंप

(B) चक्रवात

(C) लुप्तप्राय प्रजातियाँ

(D) नाभिकीय रिएक्टर्स

View Answer
(C) लुप्तप्राय प्रजातियाँ

84. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई क्या है ?

(A) प्रमस्तिष्क

(B) मेरुदंड

(C) स्नायु

(D) न्यूरॉन

View Answer
(D) न्यूरॉन

85. यदि एक वृत्ताकार की त्रिज्या में 17% की वृद्धि की जाती है, तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत से बढ़ जाएगा ?

(A) 34 प्रतिशत

(B) 36.89 प्रतिशत

(C) 17 प्रतिशत

(D) 18.445 प्रतिशत

View Answer
(B) 36.89 प्रतिशत

86. तीन संख्याएँ 3:4:5 के अनुपात में हैं और उनका लघुतम समावर्त्य (L.C.M.) 4200 है, तो उनका महत्तम समावर्तक (H. C. F.) है-

(A) 60

(B) 20

(C) 70

(D) 15

View Answer
(C) 70

87. ‘जनता के सेवक नीतीश कुमार’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) सफक बानो

(B) सदफ हुसैन

(C) नुजहत नाजनीन

(D) अपूर्व सक्सेना

View Answer
(A) सफक बानो

88. Select the most appropriate option that can substitute the underlined word in the given sentence.

After graduation, he found a transaction job as a technical expert in regional office.

(A) rickety

(B) stalwart

(C) auspicious

(D) stable

View Answer
(D) stable

89. ‘एक आँख नरेन्द्र मोदी’ द्वारा लिखित है।

(A) संजय चौरसिया

(B) प्रतीक पटेल

(C) पृथ्वी लाल

(D) मनीष गुप्ता

View Answer
(A) संजय चौरसिया

90. The following sentence has been split into four segments. Identify the segment that contains a grammatical error.

The children/ were warned / to keep away / for the edge of the cliff.

(A) for the edge of the cliff

(B) were warned

(C) to keep away

(D) The children

View Answer
(A) for the edge of the cliff

Bihar Police Online Set Practice In Hindi

91. 2011 के जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला कौन-सा है ?

(A) पटना

(B) शिवहर

(C) मुजफ्फरपुर

(D) अरवल

View Answer
(B) शिवहर

92. Select the most approp

riate option to fill in the blank.

They were…… of the consequences of their decision.

(A) aware

(B) awake

(C) alert

(D) alive

View Answer
(A) aware

93. 2011 के जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला कौन-सा है ?

(A) कटिहार

(B) सीतामढ़ी

(C) सहरसा

(D) पूर्णिया

View Answer
(C) सहरसा

94. बिहार के किस जिले में नहरों में सिंचाई सर्वाधिक है ?

(A) रोहतास

(B) औरंगाबाद

(C) पश्चिमी चंपारण

(D) गोपालगंज

View Answer
(A) रोहतास

95. बिहार में सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या है ?

(A) कुएँ

(B) तालाब

(C) नलकूप

(D) नहरें

View Answer
(C) नलकूप

96. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ।

(A) स्वादिशट

(B) स्वादुष्ट

(C) सवादिष्ठ

(D) स्वादिष्ट

View Answer
(D) स्वादिष्ट

97. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए । जिसकी आशा की गई हो

(A) प्रत्याशित

(B) अप्रत्याशित

(C) आशातीत

(D) आशानुसार

View Answer
(A) प्रत्याशित

98. निम्न चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के सही अर्थ को व्यक्त करता है । गागर में सागर भरना

(A) थोड़े पैसों से बहुत कुछ खरीद लेना

(B) छोटे बर्तन में ज्यादा चीज रखना

(C) थोड़ी जगह में बहुत सामान जमाना

(D) थोड़े में बहुत कुछ कहना

View Answer
(D) थोड़े में बहुत कुछ कहना

99. निम्नलिखित में से कौन स्मार्ट प्रीपेड मीटर स्थापित करने वाला पहला राज्य बन गया है ?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) झारखंड

View Answer
(A) बिहार

100. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए । सैनिक आतंकवादी के पैरों में डालकर ले गए ।

(A) पाजेब

(B) बेड़ियाँ

(C) घुंघरू

(D) हथकड़ियाँ

View Answer
(B) बेड़ियाँ

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 11(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 11(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *