Bihar Police Practice Set Book

Bihar Police Practice Set Book

Bihar Police Practice Set Book: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी को ऑनलाइन तरीके से बेहतर बनाने के लिए हमारे द्वारा इस पेज में बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट बुक (Bihar Police Practice Set Book) दिया गया है, इस Bihar Police Practice Set Book में टोटल 100 प्रश्न है, सभी प्रश्नों का सॉल्यूशन भी दिया गया है, इसी तरीके के प्रश्न आपकी परीक्षा में पूछे जाएंगे।

Bihar Police Practice Set Book
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम – आन्ध्र प्रदेश
(B) यण्डाबू -असम
(C) बिलासपुर रियासत – हिमाचल प्रदेश
(D) वर्ष 1966 – गुजरात का राज्य बनना

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 2. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या कितनी है ?

(A) 1,28,01,95,500
(B) 1,50,01,05,400
(C) 1,21,05,69,573
(D) 1,05,04,02,222

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 3. ‘कोलम्बिया’ अंतरिक्ष यान ( स्पेस शटल), जिसमें भारतीय मूल की वैज्ञानिक कल्पना चावला की विस्फोट के दौरान मृत्यु हुई, किस देश की थी ?

(A) रूस
(C) भारत
(B) चीन
(D) अमेरिका

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 4. किस पदार्थ को एक अन्य पदार्थ के साथ गरम करने से अम्ल बनता है ?

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) पोटैशियम क्लोराइड
(C) रूबीडियम क्लोराइड
(D) अमोनियम क्लोराइड

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 5. उपग्रह (Satellites) का उपयोग किया जाता है—

(A) ऊर्जा पैदा करने के लिए
(B) टेलीविजन के लिए
(C) रेडियो के लिए
(D) प्रकाश हेतु

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 6. पिनियल ग्रंथि कहाँ होती है ?

(A) यकृत में
(B) मस्तिष्क में
(C) गुर्दे में
(D) गर्भाशय में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 7. इनमें से कौन नहीं दिखता है ?

(A) चन्द्र (Moon)
(B) मंगल (Mars)
(C) शुक्र (Venus)
(D) राहु ( Rahu )

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से वह लाइन (रेखा) कौन-सी है जो भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के किसी भी भाग को सीमांकित नहीं करती है ?

(A) रेडक्लिफ लाइन (रेखा)
(B) मैकमोहन लाइन (रेखा)
(C) सर क्रीक लाइन (रेखा)
(D) डूरंड लाइन (रेखा)

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 9. विटामिन A उपलब्ध होता है-

(A) आलू (Potatos) में
(B) टमाटर (Tomatos) में
(C) गाजर (Carrots ) में
(D) पालक (Spinach) में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 10. सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?

(A) बिहार में
(B) मध्यप्रदेश में
(C) पंजाब में
(D) हरियाणा में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 11. ‘राष्ट्रीय एकता परिषद्’ की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(D) गृहमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 12. पेट्रोलियम पाया जाता है-

(A) सेडिमेंटरी बेसिन में
(B) इग्नीयस चट्टान में
(C) मेटामॉर्फिक चट्टान में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 13. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु के रूप में किसे जाना जाता है ?

(A) मदन मोहन मालवीय को
(B) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को
(C) लाला लाजपत राय को
(D) गोपालकृष्ण गोखले को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 14. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 15. ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाने वाला भारतीय शासक कौन था ?

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) इल्तुतमिश

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 16. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है ?

(A) एटार्नी जनरल
(B) एडवोकेट जनरल
(C) सॉलिसिटर जनरल
(D) विधि विभाग का महासचिव

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 17. ‘बुल’ और ‘बीयर’ किससे सम्बन्धित हैं ?

(A) बैंकिंग से
(B) स्टॉक एक्सचेंज से
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली से
(D) काला बाजार से

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 18. ‘हितोपदेश’ के लेखक हैं-

(A) बाणभट्ट
(B) भवभूति
(C) नारायण पण्डित
(D) विष्णु शर्मा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 19. ‘भारतीय औद्योगिक विकास बैंक’ की स्थापना की गई थी-

(A) 1956 ई. में
(B) 1957 ई. में
(C) 1964 ई. में
(D) 1963 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 20. पं. रविशंकर किस वाद्य यंत्र से सम्बन्धित हैं ?

(A) सितार
(C) सरोद
(B) तबला
(D) वायलिन

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set Book

प्रश्न 21. ‘रैंड’ किस देश की मुद्रा है ?

(A) द. अफ्रीका की
(B) न्यूजीलैण्ड की
(C) स्वीडन की
(D) आस्ट्रेलिया की

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 22. पहला पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) टोकियो में
(B) वियना में
(C) रियो-डी-जेनेरो में
(D) जेनेवा में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 23. फसली पादपों के अध्ययन को कहते हैं-

(A) पोमोलॉजी
(B) ऐग्रोनॉमी
(C) ओलेरिकल्चर
(D) फ्लोरिकल्चर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 24. ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ (World Pop- ulation Day) मनाया जाता है-

(A) 22 मार्च को
(B) 11 जुलाई को
(C) 21 जुलाई को
(D) 1 जून को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 25. पालि ग्रन्थों में गाँव के मुखिया को क्या कहा गया है ?

(A) ग्रामक
(B) भोजक
(C) जेष्ठक
(D) ग्रामपति

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 26. ‘डेल्फ’ नामक डच नौका ने 1605 ई. में कहाँ लंगर डाला था ?

(A) मसूलीपत्तनम् में
(B) निजामपत्तनम् में
(C) तैग्नपत्तनम् में
(D) कावेरीपत्तनम् में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 27. तेरहवीं शताब्दी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी होता था ?

(A) मलिक
(B) खान
(C) सरखेल
(D) सिपहसालार

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 28. गुप्त वंश के ह्रास के पश्चात् उत्तर भारत के बड़े भाग का पुनर्गठन किसने किया ?

(A) चालुक्य
(C) वर्धन
(B) राजपूत
(D) शक क्षत्रप

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 29. निम्नलिखित घटनाओं में से कौन-सी घटना 1919 ई. में घटी ?

(A) बंगाल में स्थायी बन्दोबस्त
(B) बंगाल का विभाजन
(C) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 30. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) कैकुवाद
(D) आरामशाह

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 31. 1916 ई. में मद्रास में स्वशासन आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) टी. प्रकाशम्
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 32. ‘इण्डियन नेशनल कांग्रेस’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(B) माइकल ह्यूम
(C) एलेन ऑक्टोवियन ह्यूम
(D) महात्मा गाँधी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 33. “हैरी पॉटर सीरीज ” निम्नलिखित में से किसने लिखी है ?

(A) पी. जी. वुडहाउस
(B) जे. के. रोलिंग
(C) फ्रैंकलिन डब्ल्यू. डिक्सन
(D) कैरोलिन कीन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 34. कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन 1885 ई. में बम्बई में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था । उस समय भारत का वायसराय कौन था ?

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(D) लॉर्ड कैनिंग

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 35. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ?

(A) अनुच्छेद-32 में
(B) अनुच्छेद-29 में
(C) अनुच्छेद-19 में
(D) अनुच्छेद-14 में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 36. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 ई. में हुई थी । उस समय उसके उद्देश्यों में कौन-सी बात सम्मिलित नहीं थी ?

(A) द्वि- राष्ट्र सिद्धान्त
(B) भारत का साम्प्रदायिक विभाजन
(C) पाकिस्तान की माँग
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 37. संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?

(A) अनु- 1 से 11
(B) अनु- 12 से 35
(C) अनु- 36 से 51
(D) अनु- 52 से 61

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 38. ‘पीलिया’ किस अंग का रोग है ?

(A) अमाशय का
(B) यकृत का
(C) आँत का
(D) तंत्रिका का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 39. निम्नलिखित में से यौगिक कौन-सा है ?

(A) पारा
(B) ओजोन
(C) वायु
(D) अमोनिया

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 40. सूची-I से सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनिए—

सूची-I

(a) ए सूटेबुल बॉय
(b) ट्रेजर आईलैण्ड
(c) शाहनामा
(d) राजतरंगिणी

सूची-II

1. आर. एल. स्टीवेन्सन
3. विक्रम सेठ
2. कल्हण
4. फिरदौसी

(a) (b) (c) (d)

(A) 3 1 2 4
(B) 3 1 4 2
(C) 1 3 4 2
(D) 1 3 2 4

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Practice Set Book

प्रश्न 41. ‘शिक्षा’ और ‘वन’ किस सूची के अन्तर्गत आते हैं ?

(A) समवर्ती राज्य
(B) समवर्ती सूची
(C) संघ सूची
(D) समवर्ती संघ

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 42. वित्त आयोग एक-

(A) निजी संस्था है
(B) संवैधानिक संस्था है
(C) संसद के अधिनियम द्वारा प्रतिवर्ष गठित की जाने वाली संस्था है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 43. उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाला प्रथम मानव कौन था ?

(A) एमण्डसन
(B) जुनको तेबई
(C) रॉबर्ट पियरी
(D) यूरी गागरिन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 44. काले धन का उन्मूलन करने के लिए सुझावों के तरीके में निम्नांकित में से कौन-से आयोग की नियुक्ति की गई थी ? था

(A) वित्त आयोग
(B) चेल्लैया आयोग
(C) शाह आयोग
(D) सरकारी आयोग

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 45. पेट्रोलियम की गुणवत्ता प्रदर्शित की जाती है—

(A) सिनेट नम्बर से
(B) एडिटिव्स से
(C) ऑक्टेन नम्बर से
(D) नॉन कम्पाउन्ड से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 46. “गैसोहॉल” पर्यावरण मित्र ईंधन है जो मिश्रण से बनता है

(A) पेट्रोल तथा डीजल
(B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
(C) डीजल तथा इथेनॉल
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 47. विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश कौन है ?

(A) न्यूजीलैण्ड
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) स्विट्जरलैण्ड

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 48. निम्नलिखित में से कौन-सा वाहन- प्रदूषण का एक भाग नहीं है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 49. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला संगमरमर भारत में कहाँ उपलब्ध होता है ?

(A) उदयपुर में में
(B) मकराना में
(C) आगरा में
(D) जबलपुर में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 50. शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को संबोधित करने से प्रसिद्ध हुए व्यक्ति कौन हैं ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) महात्मा गाँधी
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) दयानन्द सरस्वती

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 51. बिस्मिल्लाह खान किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?

(A) तबला
(C) सरोद
(B) शहनाई
(D) संतूर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 52. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए किया जाता है ?

(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 3 वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में मिलती है ?

(A) चंबल
(B) ताप्ती
(C) महानदी
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 54. निम्नलिखित में से किस फसल पर हरित क्रांति का सीमित प्रभाव हुआ माना जाता है ?

(A) दाल
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) मकई

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 55. क्वार्ट्ज का रासायनिक नाम है-

(A) कैल्सियम ऑक्साइड
(B) कैल्सियम फास्फेट
(C) सोडियम सिलिकेट
(D) सोडियम फास्फेट

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 56. ‘हास्य गैस’ है-

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) नाइट्रस पेन्टॉक्साइड
(C) नाइट्रिक ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 57. एफिल टॉवर जो 1887 से 1889 ई. के बीच निर्मित की गई थी, कहाँ स्थित है ?

(A) पेरिस में
(B) लन्दन में
(C) वाशिंगटन में
(D) बर्लिन में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 58. ‘व्हील’ (चक्र) का द्योतक है।

(A) आतंक
(B) उन्नति
(C) शांति
(D) विरोध

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 59. वीरता का सर्वोच्च अलंकरण जो विशेष बहादुरी या साहसपूर्ण वीरता का काम करने या दुश्मन के सामने आत्म बलिदान करने पर दिया जाता है, वह निम्न है –

(A) कीर्ति चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) वीर चक्र
(D) महावीर चक्र

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 60. गुरु नानक ने उपदेश दिया-

(A) सिक्खों की एकता का
(B) मानव बन्धुत्व का
(C) सिक्ख धर्म का
(D) सिक्खों को सैन्यवादी संगठन बनाने का

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Bihar Police Practice Set Book

प्रश्न 61. ग्वालियर राज्य के किस शासक का नाम ” पाटील बाबु” के नाम से प्रसिद्ध है ?

(A) महादजी सिंधिया का
(B) दौलतराव सिंधिया का
(C) माधवराव सिंधिया का
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 62. सोडियम का सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण निम्न है-

(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम सल्फेट
(C) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(D) सोडियम क्लोराइड

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 63. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान निम्न है-

(A) दसवाँ
(B) दूसरा
(C) पाँचवाँ
(D) सातवाँ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 64. भारत के किस राज्य में सड़कों की लम्बाई सबसे अधिक है ?

(A) मध्य प्रदेश में
(B) पंजाब में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 65. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को निम्न पर देखा जा सकता है-

(A) स्तम्भ आलेख पर
(B) चट्टान आलेख पर
(C) उत्खनन पर
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 66. भारत में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य निम्न है-

(A) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(D) महाराष्ट्र

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 67. निम्नलिखित में से किसे कीट कहते हैं ?

(A) चींटी को
(B) तिलचट्टा को
(C) खटमल को
(D) मक्खी को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 68. भारत में प्राचीन काल से अचार बनाने के लिए किसी प्रकार के रसायन का उपयोग सुरक्षक के रूप में नहीं करने की प्रथा है । ऐसे अचारों को खराब होने से बचाने वाला घटक क्या है ?

(A) मिर्च
(C) नमक
(B) तेल
(D) धनिया

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 69. अवध (लखनऊ) के अंतिम नवाब निम्न थे-

(A) मोहम्मद अली शाह
(B) बाजिद अली शाह
(C) नसीरुद्दीन
(D) निसीउद्दौला

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 70. किसी पदार्थ का वह केन्द्र जहाँ उसका सम्पूर्ण भार प्रभावी होता है, कहलाता है-

(A) दोलन केन्द्र
(B) निलंबन केन्द्र
(C) द्रव्यमान केन्द्र
(D) गुरुत्व केन्द्र

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 71. मोटर वाहन में पीछे का दृश्य दिखाने वाले दर्पण होते हैं-

(A) द्वि- अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) अवतल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 72. भारत के प्रथम ” गवर्नर जनरल” का पद किसे दिया गया था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स को
(B) लॉर्ड डलहौजी को
(C) लॉर्ड कार्नवालिस को
(D) लॉर्ड वेलेजली को

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 73. जब एक गैस के पात्र में दबाव डाला जाता है तो उसका द्रव्यमान निम्न होगा-

(A) बढ़ जायेगा
(B) घट जायेगा
(C) बढ़ेगा और फिर घटेगा
(D) स्थिर रहेगा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 74. गर्मी के मौसम में पंखा आराम का अहसास दिलाता है, क्योंकि—

(A) हवा की ताप से संचालकता बढ़ती है
(B) पंखा हवा को ठण्डा करता है
(C) पसीना तेजी से वाष्पित होता है
(D) पंखा ठण्डी हवा का वितरण करता है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 75. ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति एक है।

(A) निरीक्षणात्मक प्राधिकार
(B) विचार विमर्शक समिति
(C) प्रशासनिक प्राधिकार
(D) सलाहकारी संगठन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 76. तंबाकू में पाया जाने वाला रसायन निम्न है-

(A) मार्फिन
(C) हिरोइन
(B) निकोटिन
(D) क्वीनीन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 77. भारत में न्यायपालिका निम्न की देखरेख में काम करती है-

(A) प्रधानमंत्री की देखरेख में
(B) राष्ट्रपति की देखरेख में
(C) संसद की देखरेख में
(D) स्वतंत्र

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 78. ‘बुद्ध’ के उपदेशों का मुख्य सम्बन्ध निम्न से था-

(A) विचारों और चरित्र की शुद्धता से
(B) भक्तिवाद से
(C) कर्मकाण्डों के व्यवहार से
(D) एक ही भगवान में विश्वास से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 79. टेबल्स (Tables) कहते हैं-

(A) विशेष विषय के डाटा के संग्रहण को
(B) सामान्य विषय के डाटा के संग्रहण को
(C) विशेष विषय को चित्र के साथ प्रस्तुत करना
(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 80. वाहन के टायरों को पर्याप्त मात्रा में फुलाया जाता है । निम्न के लिए-

(A) तेज गति और ईंधन की बचत
(B) चमकने से बचने और घर्षण कम करने
(C) वाहन को अधिक भार ढोने योग्य बनाने
(D) सरलता से दौड़ने

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set Book

प्रश्न 81. आयकर कौन लगाता है ?

(A) राज्य सरकार
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) केन्द्र सरकार
(D) राज्य और केन्द्र सरकार दोनों

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 82. ‘डोमेन’ (Domain) है—

(A) किसी भी कॉलम की अधिकतम व न्यूनतम वैल्यूज (Values)
(B) किसी भी फील्ड की अधिकतम व न्यूनतम वैल्यूज
(C) किसी भी रो (ROW) की अधिकतम व न्यूनतम वैल्यूज
(D) किसी भी रिपोर्ट की अधिकतम व न्यूनतम वैल्यूज

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 83. मुख्य मेमोरी (Main Memory ) भाग

(A) इनपुट यूनिट की
(B) आउटपुट यूनिट की
(C) सीपीयू की
(D) मदरबोर्ड की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 84. निम्न में से कौन / कौन-सी कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी है ?

(A) रैम
(C) प्रोम
(B) रोम
(D) इप्रोम

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. कम्प्यूटर के बन्द होने पर इसमें लिखी सूचनाएँ खत्म हो जाती हैं, वह मेमोरी है-

(A) रैम
(C) प्रोम
(B) रोम
(D) इप्रोम

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. बार कोडिंग में कितने अक्षर हैं ?

(A) 10
(C) 30
(B) 20
(D) 40

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 87. ‘एक्सेस’ के लिये कम्प्यूटर सिस्टम में टाइप किये जाने वाला गुप्त कोड क्या कहलाता है ?

(A) सीक्रेट वर्ड
(B) मशीन वर्ड
(C) मशीन लैंग्वेज
(D) पासवर्ड

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 89. ‘सिली प्वाइंट’ किस खेल में प्रयुक्त होने वाला शब्द है ?

(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) हॉकी
(D) फुटबाल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 90. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1912 ई. में
(B) 1915 ई. में
(C) 1918 ई. में
(D) 1920 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 91. प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कार्य हुए-

(A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रूप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया ।
(B) जैन धर्म के महत्त्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं इस धर्म का दो भागों – श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ ।
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) न (A) और न (B)

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 92. 11 जुलाई को मनाया जाता है—

(A) विश्व पर्यावरण दिवस
(B) विश्व जनसंख्या दिवस
(C) विश्व स्वास्थ्य दिवस
(D) विश्व एड्स दिवस

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 93. जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्म-स्थली थी-

(A) गया
(C) चम्पा
(B) पटना
(D) वैशाली

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 94. बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 ई. में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था ?

(A) पटना
(C) गया
(B) पूर्णिया
(D) नालंदा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 95. बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम गए-

(A) उरुवेला (बोधगया)
(B) वैशाली के समीप अलार – कलार के आश्रम
(C) सारनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं ।

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 96. बिहार में नोनिया विद्रोह, जो 1778-1800 के मध्य हुई थी, के दौरान निम्न में से कौन-सा जिला प्रभावित हुआ था ?

(A) सारण
(B) वैशाली
(C) पूर्णिया
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 97. इनमें से कौन-सा कथन गलत है ?

(A) बाँका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं ।
(B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है ।
(C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं ।
(D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 98. बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक चोटी है, इसे किस नाम से जाना जाता है ?

(A) कैमूर की पहाड़ी
(B) राजमहल की पहाड़ी
(C) खड़गपुर की पहाड़ी
(D) सोमेश्वर की पहाड़ी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 99. इनमें से कौन-सा कथन सही है ?

(A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार की तराई में अवस्थित है ।
(B) काँवर झील बेगूसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है ।
(C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला की पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है ।
(D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला है में स्थित है ।

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 100. 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17 ) में बिहार में कृषि एवं उसके सहवर्ती क्षेत्रों में कितना विकास दर लक्षित किया गया है ?

(A) 5.1%
(B) 7%
(C) 8%
(D) 4.2%

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 101. बिहार राज्य की औसत ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है ?

(A) 40 मीटर
(C) 60 मीटर
(B) 53 मीटर
(D) 58 मीटर

VIEW ANSWER
Answer: – B


Bihar Police Practice Set Book (100 Questions)

Bihar Police Practice Set Book – 1
Bihar Police Practice Set Book – 2
Bihar Police Practice Set Book – 3
Bihar Police Practice Set Book – 4
Bihar Police Practice Set Book – 5
Bihar Police Practice Set Book – 6
Bihar Police Practice Set Book – 7

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *