Bihar Police Practice Set PDF Download

Bihar Police Practice Set PDF Download

Bihar Police Practice Set PFD Download: बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Practice Set PDF Download) का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, अगर आप लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोग इस पोस्ट में दिए गए सभी Bihar Police Practice Set PDF Download को एक बार जरूर पढ़ें, सभी प्रश्न आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Bihar Police Practice Set PDF Download
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. भारत का राष्ट्रीय पुष्प है-

(A) कमल
(B) गुलाब
(C) चमेली
(D) लिली

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 2. ‘कथकली’ नृत्य किस राज्य से संबद्ध है ?

(A) केरल से
(B) कर्नाटक से
(C) आंध्र प्रदेश से
(D) तमिलनाडु से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 3. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?

(A) शहनाई – बिस्मिल्ला खाँ
(B) तबला – अल्ला रखा
(C) मृदंगम-मणि अय्यर
(D) बाँसुरी – सुब्बालक्ष्मी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 4. अतिसूक्ष्म चीजों को देखने के लिए उपयुक्त यंत्र है-

(A) माइक्रोस्कोप
(B) स्टेथोस्कोप
(C) टेलिस्कोप
(D) टेलीविजन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 5. निम्न में से किस पुस्तक का 15 भारतीय एवं 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ ?

(A) हितोपदेश का
(B) अभिज्ञानशाकुन्तलम् का
(C) पंचतंत्र का
(D) कथासरित्सागर का

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 6. खेल में विशिष्ठ योगदान के लिए दिया जाता है—

(A) परमवीर चक्र
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) अशोक चक्र
(D) ज्ञानपीठ पुरस्कार

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 7. सर्वप्रथम किसने कहा कि ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) अब्राहम लिंकन
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 8.’वन्दे मातरम्’ गीत के लेखक कौन थे ?

(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) प्रेमचन्द

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. केवल राज्यसभा में यह शक्ति निहित है कि वह ये घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के संबंध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बना सकती है।
2. आपात की उद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोकसभा द्वारा पारित किए जाते हैं ।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(A) केवल 1
(C) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(D) न ही 1 और न ही 2

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 10. केरल के कई भागों की समुद्र-तटीय बालू में निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-से पाये जाते हैं ?

1. इल्मेनाइट
2. जिरकॉन
3. सिल्मेनाइट
4. टंग्स्टन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(A) 1, 2, 3 तथा 4
(B) केवल 1, 2 तथा 3
(C) केवल 3 तथा 4
(D) केवल 1 तथा 2

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 11. वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना शहर को जाना जाता था ?

(A) कोसल
(C) पाटलिपुत्र
(B) गया
(D) गोमतेश्वर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 12. 1930 ई. की प्रसिद्ध नमक यात्रा का नाम क्या था ?

(A) नमक यात्रा
(B) दांडी यात्रा
(C) सत्याग्रह यात्रा
(D) असहयोग यात्रा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 13. महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी ?

(A) 30 जनवरी, 1947 ई. को
(B) 30 जनवरी, 1948 ई. को
(C) 30 जनवरी, 1946 ई. को
(D) 30 जनवरी, 1949 ई. को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 14. नेत्रहीनों की लिपि एवं भाषा किसने विकसित की ?

(A) लुई ब्रेल ने
(B) मैडम क्यूरी ने
(C) आइंस्टीन ने
(D) आर्किमिडीज ने

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 15. भारत में सबसे अधिक पटसन (जूट) उत्पादन करने वाला राज्य है-

(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मध्य प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 16. चन्द्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है ?

(A) 1.3 सेकण्ड
(C) 0.6 सेकण्ड
(B) 2.7 सेकण्ड
(D) 3. 1 सेकण्ड

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 17. कौन-सा ग्रह पृथ्वी के निकटतम है ?

(A) शुक्र
(C) बृहस्पति
(B) बुध
(D) मंगल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत के संविधान में पुरुषों तथा महिलाओं द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन को बढ़ावा देने के लिए कोई उपबन्ध नहीं है ।
2.भारत के संविधान में पिछड़े वर्गों को परिभाषित नहीं किया गया ।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं ?

(A) केवल 1
(C) दोनों 1 और 2
(B) केवल 2
(D) न ही 1 और न ही 2

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 19. भारत का सेटेलाइट लॉन्चिंग सेंटर कहाँ स्थित है ?

(A) थुम्बा में
(B) श्रीहरिकोटा में
(C) बंगलौर में
(D) कटक में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 20. किस राज्य में भारत ने अपना दूसरा परमाणु परीक्षण किया ?

(A) ओडिशा में
(B) केरल में
(C) तमिलनाडु में
(D) राजस्थान में

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Practice Set PDF Download

प्रश्न 21. रिवॉल्वर का आविष्कार किसने किया ?

(A) राइफल
(B) अल्फ्रेड नोबेल
(C) चार्ल्स पैटॉन
(D) सैमुअल कोल्ट

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 22. जापान की मुद्रा है-

(A) रूबल
(B) दीनार
(C) लीरा
(D) येन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 23. विश्व में सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?

(A) गंगा
(B) आमेजन
(C) नील
(D) टेम्स

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 24. निम्न में से किस वर्ष में 366 दिन थे ?

(A) 1999 में
(B) 2000 में
(C) 2001 में
(D) 2002 में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 25. प्रसिद्ध नदी ‘नील’ संबंध रखती है-

(A) इराक से
(B) मिस्र से
(C) फ्रांस से
(D) जर्मनी से

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 26. कनाडा की राजधानी कौन-सी है ?

(A) सोफिया
(B) सैन्टिआगो
(C) वियना
(D) ओटावा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 27. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है-

(A) सहारा
(B) अरब मरुस्थल
(C) आस्ट्रेलिया मरुस्थल
(D) गोबी मरुस्थल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. चारमीनार कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद में
(B) मैसूर में
(C) औरंगाबाद में
(D) कोलकाता में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 29. निम्न में से सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?

(A) शुक्र
(C) पृथ्वी
(B) मंगल
(D) बुध

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 30. कुत्ते के काटने के इलाज के लिए टीके की खोज किसने की ?

(A) जेनर
(B) रॉबर्ट कोच
(C) विलियम हार्वे
(D) लुई पाश्चर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 31. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्या- लय कहाँ स्थित है ?

(A) न्यूयॉर्क में
(B) पेरिस में
(C) जेनेवा में
(D) हेग में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 32. सूची-I (राष्ट्रीय वन / वन्य जीव अभ्यारण्य) को सूची – II ( समीपवर्ती नगर) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(a) चन्द्रप्रभा
(b) करेरा
(c) जयसमन्द
(d) नाहरगढ़

सूची-II

1. जयपुर
2. झाँसी
3. आगरा
4. वाराणसी
5. बारां

(a) (b) (c) (d)

(A) 4 1 5 2
(B) 5 2 3 1
(C) 4 2 5 1
(D) 5 1 3 2

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 33. यूनीसेफ का मुख्यालय स्थित है—

(A) जेनेवा में
(B) वियना में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) वाशिंगटन डी. सी. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 34. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर स्थित है—

(A) पोखरण में
(B) ट्रॉम्बे में
(C) बंगलौर में
(D) कटक में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 35. भारत में आर्थिक उदारीकरण का जनक किसे माना जाता है ?

(A) पी. चिदम्बरम् को
(B) डॉ. मनमोहन सिंह को
(C) एम. एस. स्वामीनाथन को
(D) विमल जलान को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 36. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?

(A) माउंटबेटन योजना
(B) क्रिप्स योजना
(C) चेम्सफोर्ड योजना
(D) वेवेल योजना

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 37. निम्न में से कौन एक सूखा ग्रस्त क्षेत्र है ?

(A) ब्रह्मपुत्र डेल्टा
(B) महानदी डेल्टा
(C) रॉयल सीमा
(D) तमिलनाडु तट

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 38. विकासशील देशों में निम्न में से क्या नहीं होता है ?

(A) बढ़ती जनसंख्या
(B) उच्च बेरोजगारी
(C) बढ़ती गरीबी
(D) बढ़ता आतंकवाद

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 39. भारत में कैसी अर्थव्यवस्था है ?

(A) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) एकल अर्थव्यवस्था
(D) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 40. वन उत्पादन एवं कृषि किस सेक्टर के अंतर्गत आते हैं ?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set PDF Download

प्रश्न 41. अल्बर्ट आईन्स्टीन क्या थे ?

(A) फिजिसियन
(B) बायोलॉजिस्ट
(C) फिजिसिस्ट
(D) साईकोलॉजिस्ट

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 42. विकास के क्षेत्र में अग्रणी उद्योगों यथा- इलेक्ट्रॉनिक्स तथा प्रौद्योगिकी को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(A) सनलाइट उद्योग
(B) स्टारस्ट्रक उद्योग
(C) सनशाइन उद्योग
(D) सनराइज उद्योग

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 43. संत कबीर किनके शिष्य थे ?

(A) वल्लभाचार्य
(B) रामानन्द
(C) चैतन्य
(D) माध्वाचार्य

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 44. आकाशीय पिण्डों के अध्ययन को क्या कहते हैं ?

(A) खगोल शास्त्र
(B) ज्योतिष शास्त्र
(C) मनोविज्ञान
(D) भौतिक शास्त्र

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 45. अफीम पौधे के किस भाग से बनाया जाता है ?

(A) जड़ से
(B) तना से
(C) पत्ती से
(D) फूल से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 46. भूकम्प होने से क्या नहीं होता है ?

(A) सुनामी
(B) दरार
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) आँधी-तूफान

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 47. संसार की सबसे विशाल नदी कौन-सी है ?

(A) अमेजन
(C) गंगा
(B) नील
(D) गोदावरी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 48. पश्चिमी घाट में कौन-कौन सी नदियाँ निकलती हैं ?

(A) गंगा, यमुना, तबा
(B) ताप्ती, गोदावरी, कावेरी
(C) गंगा, गोदावरी, झेलम
(D) झेलम, तिस्ता, ताप्ती

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 49. गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) अटॉर्नी जनरल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 50. मठ, मंदिर और स्तूप किस धर्म से संबंधित हैं ?

(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) हिन्दुवाद
(D) ईसाई धर्म

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 51. एथलीट को निम्नलिखित में से किससे जल्दी ज्यादा ऊर्जा प्राप्त होती है ?

(A) वसा से
(B) विटामिन से
(C) प्रोटीन से
(D) कार्बोहाइड्रेट से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 52. यदि वायुमंडल नहीं रहे तो पृथ्वी कैसी दिखाई देगी ?

(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) सफेद

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 53. घाटे की वित्त व्यवस्था एक साधन है—

(A) राजकोषीय नीति का
(B) उधार नीति का
(C) मौद्रिक नीति का
(D) कर नीति का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 54. कौटिल्य ने निम्नलिखित में से किस ग्रंथ की रचना की थी ?

(A) अर्थशास्त्र की
(B) दर्शनशास्त्र की
(C) समाजशास्त्र की
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 55. भारत के सुपर कम्प्यूटर का नाम क्या है ?

(A) लक्ष्य
(C) परम
(B) त्रिशूल
(D) नाग

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 56. DOS का विस्तृत रूप है-

(A) डिस्क ऑफसेट सिस्टम
(B) डाईरेक्ट ऑफसेट सिस्टम
(C) डांट ऑफसेट सिस्टम
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 57. निम्नलिखित में से कौन वाद्य यंत्र वायु द्वारा संचालित होता है ?

(A) सितार
(C) संतूर
(B) शहनाई
(D) वीणा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 58. आई. टी. (I. T.) का विस्तृत रूप है—

(A) इन्टरनल ट्रांसफार्मर
(B) इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी
(C) इन्स्ट्रक्सन टेक्नोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 59. बौद्ध धर्म निम्नलिखित में किससे संबंधित है ?

(A) सम्यक् आचरण से
(B) मूर्ति पूजा से
(C) एकेश्वर में विश्वास से
(D) सम्यक् ज्ञान से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 60. टूटते हुए तारे के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सही है ?

(A) उल्का पिंड
(B) तारे के प्रकार
(C) वायु के घर्षण में प्रज्वलित होना
(D) पुच्छल तारा का मलवा

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set PDF Download

प्रश्न 61. पानी की बूँदों के गोल होने का कारण है—

(A) स्ट्रोक नियम
(B) पृष्ठ तनाव
(C) उत्प्लावन बल
(D) श्यानता बल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 62. हृदय रोग किससे होता है ?

(A) वसा से
(B) कोलेस्ट्रॉल से
(C) कार्बोहाइड्रेट से
(D) खनिज लवण से

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 63. हार्डवेयर क्या है ?

(A) कम्प्यूटर का वह भाग जिसमें प्रोग्राम होता है
(B) कम्प्यूटर का भौतिक अंग
(C) कम्प्यूटर प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 64. अपनी स्थिति के निरपेक्ष किसी पिण्ड का पूरा भार, जिस बिन्दु के जरिए कार्य करता है, कहलाता है—

(A) जड़त्व आघूर्ण
(B) गुरूत्व केन्द्र
(C) आघात केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 65. प्रत्यास्थ सीमा के भीतर पाश्विक विकृति का रैखिक विकृति से अनुपात कहलाता है-

(A) दृढता – मापांक
(B) आयतन-मापांक
(C) प्रत्यास्थता – मापांक
(D) प्वासों अनुपात

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 66. गाजर का रंग नारंगी होता है, क्योंकि—

(A) वह मिट्टी में पैदा होता है
(B) उस पर सूर्य की रोशनी नहीं पड़ती
(C) उसमें कैरोटीन होती है
(D) सम्पूर्ण पौधा नारंगी रंग का होता है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 67. ‘समुद्री मील’ किसका मात्रक ?

(A) सड़क का
(B) नौ- परिवहन का
(C) देश की सीमा का
(D) वायुयान की ऊँचाई का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 68. ‘सदा-ए-सरहद’ बस सेवा द्वारा जोड़े गए शहर कौन-से हैं ?

(A) अलीगढ़ — अमृतसर
(B) दिल्ली – लाहौर
(C) सुचेतगढ़ – सियालकोट
(D) श्रीनगर – मुजफ्फराबाद

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 69. किसी विकासशील देश में वे स्वनियोजित लोग जो लघु श्रम- प्रधान कार्य में लगे हैं। निम्नलिखित में से किस क्षेत्रक (सेक्टर) से सम्बन्धित होते हैं ?

(A) अनौपचारिक क्षेत्रक
(B) प्राथमिक क्षेत्रक
(C) द्वितीयक क्षेत्रक
(D) तृतीयक क्षेत्रक

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 70. एक कॉम्पैक्ट डिस्क (C.D.) में किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती है ?

(A) चुम्बकीय
(B) प्रकाशिक (Optical)
(C) वैद्युत
(D) विद्युत् यांत्रिक

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 71. ‘डाटाबेस’ क्या है ?

(A) रिकार्डों का कलेक्शन
(B) बेस जहाँ टेक्स्ट जमा हो सकते हैं
(C) विभिन्न तथ्यों का कलेक्शन
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 72. ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ (w.w.w.) संकल्पना किसने बनायी थी ?

(A) टिम बरनेर्स – ली
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) आर्थर क्लॉर्क
(D) एटी एंड टी बेल लैब

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 73. मेघावती सुकर्णोपुत्री किस देश की हैं ?

(A) मलेशिया की
(B) क्रोएशिया की
(C) इण्डोनेशिया की
(D) मॉरीशस की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 74. तीन रंग मूल रंग हैं, ये हैं-

(A) नीला, पीला और लाल
(B) नीला, हरा और लाल
(C) पीला, हरा और लाल
(D) नीला, पीला और हरा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 75. फाउण्टेन पेन के आविष्कारक ( Inventor) कौन थे ?

(A) वाटरमैन
(C) चैलपार्क
(B) पारकर
(D) शैफर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 76. भारत में समस्त राजनीतिक सत्ता का स्रोत है-

(A) संसद
(C) जनता
(B) लोकसभा
(D) संविधान

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 77. Alzheimer disease किस अंग की गड़बड़ी है ?

(A) गुर्दा की
(B) मस्तिष्क की
(C) हृदय की
(D) जिगर की

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 78. निम्नलिखित में से कौन-सा परमाणु (Atom) का भाग नहीं है ?

(A) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(D) फोटॉन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 79. कम्प्यूटर में आई. सी. (I.C.) का क्या अर्थ होता है ?

(A) इन्टीग्रेटेड कोड
(B) इन्टीग्रेटेड सर्किट
(C) इन्फॉरमेशन सर्किट
(D) इन्टरनल सर्किट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 80. संक्रामक रोग SARS का पूरा नाम है-

(A) Syndrome Associated with Respiratory Symptoms
(B) Severe Acute Respiratory Syndrome
(C) Severe Asthmatic Respi ratory Syndrome
(D) Syndrome Alarm on Respi ratory System

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Practice Set PDF Download

प्रश्न 81. कम्प्यूटर में ‘पासवर्ड’ सुरक्षा करता है ?

(A) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से
(B) बाह्य वाइरस आक्रमण से
(C) धारा के अधिक प्रभाव से
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 82. डायल – अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ निम्नलिखित है-

(A) यह ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
(B) यह विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है
(C) यह सुरक्षा के लिए राऊटर का उपयोग करता है
(D) मॉडेम स्पीड बहुत तेज होती है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 83. अनसॉलिसिटेड ई-मेल को क्या कहते हैं ?

(A) न्यूजग्रुप
(C) बैकबोन
(B) यूजनेट
(D) स्पैम

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 84. ऐसे कम्प्यूटर जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होते हैं-

(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) फाइल सर्वर्स

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 85. मिस्र में अबू सिम्बेल का मंदिर किसे समर्पित था ?

(A) भगवान शिव
(B) भगवान सूर्य
(C) नील नदी
(D) राजा तूतन खामन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 86. राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्…’ की रचना किसने की थी ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(B) रामप्रसाद बिस्मिल ने
(C) सरोजिनी नायडू ने
(D) बंकिमचन्द्र चटर्जी ने

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 87. मध्यजीवी महाकल्प को प्राचीन काल में कितने मिलियन वर्ष पूर्व होना माना गया है ?

(A) 210 से 70 ई. पू.
(B) 1200 से 600 ई. पू.
(C) 3000 से 1200 ई. पू.
(D) 70 से 5 ई. पू.

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 88. मैगेलन जलडमरूमध्य स्थित है—

(A) उत्तर अमेरिका और ग्रीनलैण्ड के बीच
(B) अफ्रीका के दिक्षणी छोर पर
(C) चीन एवं जापान के मध्य
(D) दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी छोर पर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 89. वर्ष 1909 में मैडम भीकाजी रुस्तम कामा पेरिस से निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार – पत्र प्रकाशित करती थीं ?

(A) वन्दे मातरम्
(B) स्वराज
(C) स्वाभिमान
(D) पैट्रियाट

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 90. निम्न में से किसने 1898 ई. में सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेज खोला था जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय बना ?

(A) पंडित मदनमोहन मालवीय…
(B) लॉर्ड डफरिन
(C) ऐनी बेसेंट
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 91. नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से प्राप्त हुआ है—

(A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
(B) गुप्तकाल का मंदिर
(C) पालकाल का बौद्ध विहार
(D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 92. बिहार में 1857 ई. के विद्रोह के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नेता थे—

(A) अमर सिंह
(B) मंगल पाण्डे
(D) नाना साहेब
(C) कुँवर सिंह

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 93. बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से जानकारी मिलती है-

(A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में

(B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
(C) उपर्युक्त
(A) एवं (B) दोनों के बारे में
(D) न (A) और न (B) के बारे में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 94. जगदीशपुर में किसने बंदूकें एवं गोला-बारूद बनाने का एक कारखाना स्थापित किया था ?

(A) अमर सिंह
(B) पीर अली
(C) हरकिशन सिंह
(D) कुँवर सिंह

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 95. बिहार भारत के किस भाग में स्थित है ?

(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 96. क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है ?

(A) नौवाँ
(B) तीसरा
(C) सप्तम
(D) तेरहवाँ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 97. निम्नलिखित राज्यों में क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार किसके सबसे समीप है ?

(A) तमिलनाडु
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) पं. बंगाल
(D) झारखंड

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 98. विज्ञापन पंक्ति ‘एक्सप्रेस युअरसेल्फ’ किस ब्राण्ड / कम्पनी से सम्बन्धित हैं ?

(A) बी. एस. एन. एल.
(B) एअरटेल
(C) हच
(D) एम. टी. एन. एल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 99. राज्य के राज्यपाल के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है ?

(A) राज्यपाल सामान्यतः पाँच वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है, परन्तु अनुच्छेद 156 के अन्तर्गत उसका कार्यकाल राष्ट्रपति की कृपा पर निर्भर करता है
(B) राज्यपाल को महाभियोग की विधि से भी हटाया जा सकता है
(C) राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है
(D) राज्यपाल विधान सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के एक सदस्य का मनोनयन करता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 100. मधुबनी चित्रकला के महत्त्वपूर्ण प्रतिनिधि या कलाकार हैं-

(A) कौशल्या देवी
(B) सिया देवी
(C) शशिकला देवी
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D


Bihar Police Practice Set PDF Download (100 Questions)

Bihar Police Practice Set PDF Download – 1 
Bihar Police Practice Set PDF Download – 2
Bihar Police Practice Set PDF Download – 3
Bihar Police Practice Set PDF Download – 4
Bihar Police Practice Set PDF Download – 5
Bihar Police Practice Set PDF Download – 6 
Bihar Police Practice Set PDF Download – 7
Bihar Police Practice Set PDF Download – 8

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *