Bihar Police Set Practice Online

Bihar Police Set Practice Online

Bihar Police Set Practice Online: बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए सेट प्रैक्टिस (Bihar Police Set Practice Online) दिया गया है, ऑनलाइन माध्यम से इस वेबसाइट पर बहुत ही बेहतर तरीके से प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन (Bihar Police Set Practice Online) दिया गया है ताकि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से अच्छी मदद मिल सके। अगर आप लोग भी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोग यहां पर दिए गए प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन जरूर देखें।

Bihar Police Set Practice Online

प्रश्न 1. अंग्रेजों के खिलाफ प्रसिद्ध ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन महात्मा गाँधी ने। ……… में में चलाया था ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) 1940 ई.
(B) 1942 ई.
(C) 1941 ई.
(D) 1943 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 2. तृतीय पानीपत युद्ध में, मराठे…… से पराजित हुए ।

(A) राजपूत
(B) अफगान
(C) मुगल
(D) सिक्ख

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 3. हेलिबीड और बेलूर के मंदिर द्वारा हैं बनाए गए है ।

(A) चोल
(B) होयसल
(C) काकतीय
(D) पल्लव

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 4. अकबर ने …… के लिए राजपूतों की मित्रता और सहयोग मांगा।

(A) अफगान विद्रोह को कुचलने
(B) भारत में मुगल साम्राज्य की नींव मजबूत करने
(C) राजपूतानी राजकुमारियों से शादी करने
(D) भारत पर आक्रमण करने वाले विदेशी जनजातियों को हराने

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 5. मद्रास उच्च न्यायालय का न्यायपीठ में कार्य कर रहा है ।

(A) कोयंबटूर
(C) वेल्लूर
(B) सेलम
(D) मदुरै

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 6. बुद्ध का जन्म में हुआ था ।

(A) लुम्बिनी
(B) कपिलवस्तु
(C) वैशाली
(D) कोसल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 7. पीजोमीटर का प्रयोग निम्नलिखित मापने के लिए किया जाता है—

(A) वायुमंडलीय दाब
(B) बहुत निम्न दाब
(C) बहुत उच्च दाब
(D) दो बिन्दुओं के बीच दाब अंतर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 8. पर्यटकों के लिए आकर्षक केन्द्र ‘कब्बन पार्क’ शहर में स्थित है ।

(A) मैसूर
(C) तुमकुर
(B) बंगलौर
(D) चेन्नई

VIEW ANSWER
Answer: – 

प्रश्न 9. राष्ट्रीय ध्वज में अंकित अशोक चक्र में तिल्लियों की संख्या कितनी है ?

(A) 22
(C) 25
(B) 23
(D) 24

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 10. तिरूवल्लुवर को समर्पित ‘वल्लुवर कोट्टम’.. में स्थित है ।

(A) कन्याकुमारी
(B) चेन्नई
(C) तंजावुर
(D) कांचीपुरम्

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 11. ‘ओणम्’ पर्व में मनाया जाता है ।

(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 12. वह मंदिर का रथ जो अपने वृहत् आकार के लिए प्रसिद्ध है-

(A) कांचीपुरम्
(B) तंजावुर
(C) तिरुवारूर
(D) चिदंबरम्

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 13. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जिनको भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया-

(A) एम. करुणानिधि
(B) जे. जयललिता
(C) एम. जी. रामचंद्रन
(D) जानकी रामचंद्रन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 14. ‘नाइटिंगेल ऑफ इंडिया’ कौन कहलाती हैं ?

(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) सरोजिनी नायडु
(C) अरुणा आसफ अली
(D) सुचेता कृपलानी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 15. क्रिकेट में विकेटों के बीच पिच की लम्बाई होती है-

(A) 22 मीटर
(C) 22 गज
(B) 22 फीट
(D) 20 गज

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 16. मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानान्तरित किया था-

(A) जहांगीर
(C) हुमायूं
(B) औरंगजेब
(D) शाहजहां

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 17. भारतीय रेलवे पुनर्संरचना के लिए ढाँचा कार्य तैयार करने वाली समिति है-

(A) जैन समिति
(B) वेंकटचेलैया समिति
(C) राकेश मोहन समिति
(D) दिनेश गोस्वामी समिति

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 18. धार्मिक लोक नृत्य ‘करगम’से संबंधित है ।

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 19. ‘अंत्योदय कार्यक्रम’ का प्रमुख लक्ष्य है-

(A) शहरी गरीबों का उद्धार
(B) औद्योगिक कामगारों का उद्धार
(C) ग्रामीण गरीबों का उद्धार
(D) किसानों का उद्धार

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 20. विवेकानंद शैल स्मारक .नगर में स्थित है ।

(A) कोलकाता
(B) कन्याकुमारी
(C) तिरुवण्णामलै
(D) तिरुनेलवेली

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Set Practice Online

प्रश्न 21. दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर गाँधीजी ने प्रथम सत्याग्रह में शुरू किया।

(A) चौरी-चौरा
(C) चंपारण
(B) दांडी
(D) बारदोली

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 22. श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रमोचन स्थल … राज्य में स्थित है ।

(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 23. विटामिन C का रासायनिक नाम है-

(A) साइट्रिक अम्ल
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 24. अज्ञात सैनिकों (Unknown soldiers ) का स्मारक भारत में कौन-सा है ?

(A) गेट वे ऑफ इण्डिया
(B) इण्डिया गेट
(C) तीन मूर्ति
(D) जलियाँवाला बाग

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 25. स्वयं कणों के वास्तविक संचलन के बिना पदार्थ द्वारा ऊष्मा अंतरण की प्रक्रिया है—

(A) चालन
(C) विकिरण
(B) संवहन
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 26. प्रतिध्वनि ध्वनि तरंगों के के कारण उत्पन्न होती है ।

(A) अपवर्तन
(B) अवशोषण
(D) विवर्तन
(C) परावर्तन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. किस दार्शनिक को ‘दस हजार पीढ़ियों का अध्यापक’ कहा जाता है ?

(A) सुकरात को
(B) कन्फ्यूशियस को
(C) अरस्तू को
(D) लाओत्से को

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 28. जल के बीकर में बर्फ पिघलता है, तो बीकर में जल का तल-

(A) बढ़ेगा
(C) वही रहेगा
(B) घटेगा
(D) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 29. स्तनधारियों में भ्रूण विकास में होता है ।

(A) डिम्बग्रंथि
(B) गर्भाशय
(C) मूत्रमार्ग
(D) अपरा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 30. रिक्टर स्केल …. को मापने के लिए प्रयुक्त होता है ।

(A) द्रव की सघनता
(B) भूकम्प की तीव्रता
(C) वायु का वेग
(D) वायु की आर्द्रता

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 31. ….. में सभी अम्लों के लिए समान तत्त्व है ।

(A) हाइड्रोजन
(C) सल्फर
(B) ऑक्सीजन
(D) क्लोरीन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 32. Lipid…… होता है ?

(B) वसीय अम्ल
(A) हार्मोन
(C) एन्जाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 33. दर्पण को रजतन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ प्रयुक्त होता है ?

(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) जिंक नाइट्रेट
(C) सिल्वर ऑक्साइड
(D) पिंच ब्लेंड

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 34. वायु में निम्नलिखित में से कौन-सा धातुओं को जोड़ता है ?

(A) हाइड्रोजन
(C) हीलियम
(B) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 35. तत्त्व का गुणधर्म से निर्धारित होता है ।

(A) परमाणु क्रमांक
(B) परमाणु भार
(C) न्यूट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 36. वायु का प्रमुख संघटक है-

(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 37. जल की स्थाई कठोरता …. . के रहने के कारण होती है ।

(A) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(B) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 38. निम्नलिखित में कौन-सा लाल रक्त कोशिका के विरचन के लिए अत्यावश्यक है ?

(A) विटामिन C
(B) फॉलिक अम्ल
(C) कैल्शियम
(D) विटामिन A

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 39. निकट दृष्टि से सही की जा सकती है ।

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल – अवतल लेंस
(D) अवतल – उत्तल लेंस

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 40. निम्नलिखित में कौन-सा रक्त समूह वाला व्यक्ति यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है ?

(A) 0
(C) A
(B) AB
(D) B

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Set Practice Online

प्रश्न 41. निम्नलिखित में कौन-सा विटामिन रक्त को थक्के करने में मदद करता है ?

(A) विटामिन B1
(B) विटामिन B 2
(C) विटामिन D
(D) विटामिन K

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 42. निम्नलिखित में कौन-सी ग्रंथि अश्रु स्त्रावित करती है ?

(A) लैक्रिमल
(B) पीयूष
(D) अग्न्याशय
(C) अवटु

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 43. रक्त श्वेताणु का प्रधान कार्य क्या है ?

(A) पोषक पदार्थों का वहन
(B) संक्रमण रोकना
(C) ऑक्सीजन का वहन
(D) बल प्रदान करना

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 44. के अभाव से ‘मधुमेह’ रोग होता है।

(A) शक्कर
(B) इन्सुलिन
(C) कैल्शियम
(D) विटामिन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 45. ‘धनुक बाई’ जो मुँह खोलने की कठिनाई है, वो …… का लक्षण है ।

(A) प्लेग
(B) टेटनस
(C) हैजा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 46. वह कौन-सा ग्रह है, जिसके चारों ओर सल्फ्यूरिक अम्ल है ?

(A) शनि
(C) बुध
(B) शुक्र
(D) वृहस्पति

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 47. धातुएँ अच्छी चालक होती हैं, क्योंकि

(A) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
(B) उनमें रहने वाले अणु आपस में अति- निकट होते हैं
(C) उनमें रहने वाले अणु मुक्त रूप से टकराते हैं
(D) उनमें परावर्ती पृष्ठ होते हैं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 48. कुंडली में प्रेरित विद्युत् चुंबकीय क्षेत्र से समानुपातिक है।

(A) कुंडली के जरिए चुंबकीय गालक
(B) कुंडली के क्षेत्रफल
(C) कुंडली के जरिए चुंबकीय गालक की परिवर्तन दर
(D) चुंबकीय गालक और कुंडली के क्षेत्रफल का गुणनफल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 49. सौर ऊर्जा प्रधानतः है।

(A) हाइड्रोजन के जलने के कारण होती
(B) सूर्य में वर्तमान यूरेनियम के विखंडन के कारण
(C) भारी तत्त्वों के संश्लेषण के दौरान प्रोटॉन के संगलन
(D) गुरुत्वीय संकुचन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 50……. ऐसी कुंजी है जो अद्वितीयत: आँकड़ा संचय सारणियों में अभिलेख को पहचानती है ।

(A) द्वितीयक कुंजी
(B) प्राथमिक कुंजी
(C) दोनों सही हैं
(D) दोनों में कोई भी सही नहीं है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 51. आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र से होकर अपनी दिशा के लंब में चलता है । तब-

(A) कण की गति अपरिवर्तित रहती है
(B) कण की दिशा अपरिवर्तित रहती है
(C) त्वरण अपरिवर्तित रहता है
(D) वेग अपरिवर्तित रहता है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 52. विलयन दो या अधिक सारणियों से… को जोड़ने की प्रक्रिया है ।

(A) आँकड़ा
(B) क्षेत्र
(C) अभिलेख
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 53. व्यापारिक संगठनों में अत्यधिक प्रचलित आँकड़ा संचय क्या है ?

(A) नेटवर्क आँकड़ा संचय
(B) संबंधपरक आँकड़ा संचय
(C) फ्लैट-फाइल आँकड़ा संचय
(D) पदानुक्रमिक आँकड़ा संचय

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 54. नेटवर्क आंकड़ा संचय ….आँकड़ा संचय के तुल्य है ।

(A) पदानुक्रमिक
(B) अभिलक्ष्मी
(C) फ्लैट – फाइल
(D) संबंधपरक

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 55. मानव शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ?

(A) 22
(C) 42
(B) 23
(D) 46

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 56. ‘संरचनात्मक इंजीनियरी अनुसंधान केन्द्र’ तमिलनाडु के में स्थित है।

(A) चेन्नई
(B) मेट्टूर
(C) तूत्तीकोरीन
(D) तिरुच्चिरापल्ली

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 57. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमें ” भारत नाट्य ” शिल्प कला है में स्थित है।

(A) तिरुवण्णामलै
(B) मदुरै
(C) चिदंबरम्
(D) तंजावुर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 58. ‘पर्ल सिटी एक्सप्रेस’ चेन्नई को……. से जोड़ती है।

(A) मदुरै
(B) कन्याकुमारी
(C) तूत्तीकोरीन
(D) कोयम्बटूर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 59. तमिलनाडु में पर्वत रेल संबंध ऊटी को …… से जोड़ता है ।

(A) कोयम्बत्तूर
(B) मेट्टूपालयम
(C) कोडैकनाल
(D) एर्काड

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 60. तमिल नाटक ‘पांचालियिन शपथम् ‘ के रचयिता हैं –

(A) भारतीदासन
(B) कष्णदासन
(C) सुब्रह्मण्यम भारती
(D) वैरमुत्तु

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Set Practice Online

प्रश्न 61. “संतुलन कीमत ” वह कीमत है, जिसमें—

(A) विनिर्माता का लाभ अधिकतम होता है
(B) उपभोक्ता और उत्पादक का अधिशेष अधिकतम होता है
(C) उपभोक्ता की तृप्ति अधिकतम होती है
(D) पूर्ति और माँग सम होता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 62. उस व्यक्ति को पहचानिए, जिन्हें तमिल साहित्य में ” ग्रैन्ड ओल्ड मैन” (तमिल तात्ता) कहते हैं-

(A) सी. एन. अण्णादुरै
(B) ई. वी. आर. पेरियार
(C) वी. वी. एस. अय्यर
(D) आर के नारायण

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 63. किसे ‘अर्थशास्त्र का पिता’ कहा जाता है ?

(A) जे. एम. कीन्स को
(C) एडम स्मिथ को
(B) माल्थस को
(D) रिकाडों को

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 64. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ?

(A) आय कर
(B) संपत्ति कर
(C) उपहार कर
(D) विक्रय कर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 65. ” शैव संतों” में से सबसे प्रसिद्ध व्यक्तियों की संख्या है—

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 66. वह प्रथम तमिल फिल्म जिसमें शिवाजी गणेशन ने नायक के रूप में अभिनय किया था-

(A) मदुरैवीरन
(B) पाव मन्निप्पु
(C) पराशक्ति
(D) पाश वलई

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 67. तमिलनाडु के लोकप्रिय नेता श्री एम. जी. रामचंद्रन ….. तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे ।

(A) 5 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 68. तमिलनाडु में होजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध स्थल है—

(A) कोयम्बटूर
(C) तिरुप्पूर
(B) सेलम
(D) कांचीपुरम्

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 69. तमिल का प्रथम नाटक ‘मनोन्मणीयम’…. की रचना है।

(A) सुंदरम् पिल्लई
(B) पम्मल संबंध मुदलियार
(C) कष्णदासन
(D) जयकान्तन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 70. ” चित्रा पौर्णमी” त्योहार के प्रसिद्ध स्थल को पहचानिए-

(A) तिरुनेलवेली
(B) मदुरै
(C) कुंबकोणम
(D) मइलाडुतुरै

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 71. जब संसद के दोनों सदनों में किसी साधारण विधेयक में मतभेद हो, तो इस गतिरोध को …. द्वारा सुलझाया जाता है ।

(A) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
(B) उच्चतम न्यायालय की सांविधानिक न्यायपीठ
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) लोकसभा के अध्यक्ष

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 72. कुल पूर्ति की तुलना में माँग में अत्यधिक वृद्धि के परिणाम स्वरूप मूल्य के सामान्य स्तर में स्थिर वृद्धि को ….. कहते हैं ।

(A) माँग पुश स्फीति
(B) लागत पुश स्फीति
(C) स्फीति संबद्ध गतिरोध
(D) संरचनात्मक स्फीति

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 73. भारत के संविधान का भाग IV … बारे में बताता है ।

(A) मूलभूत अधिकार
(B) नागरिकता
(C) राज्यनीति के निदेशक सिद्धांत
(D) मूलभूत कर्तव्य

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 74. निम्नलिखित किस निकाय की अध्यक्षता गैर सदस्य करता है ?

(A) लोकसभा की
(B) राज्यसभा की
(C) विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं की
(D) विभिन्न राज्यों की विधान परिषद् की

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 75. निम्नलिखित में किसे डॉ. अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय और आत्मा’ कहा ?

(A) समानता के अधिकार को
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार को
(C) सांविधानिक उपचार के अधिकार को
(D) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 76. भारत के संविधान के अनुसार, जो सांविधानिक अधिकार है किन्तु मूलभूत अधिकार नहीं है—

(A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(B) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) संपत्ति का अधिकार

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 77. विश्व में सबसे अधिक कॉफी उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A) चीन
(B) भारत
(C) मैक्सिको
(D) ब्राजील

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 78. भारत के निम्नलिखित किस राज्य में, महिला साक्षरता का प्रतिशत सर्वोच्च है ?

(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) गुजरात में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 79. ” चौथा खंभा ” किसका द्योतक है ?

(A) समाचार पत्र का
(B) संसद का
(C) न्यायांग का
(D) कार्यपालक का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 80. स्कैनर को कहा जाता है—

(A) कम्प्यूटर की आँख
(B) कम्प्यूटर की नींव
(C) कम्प्यूटर की भाषा
(D) कम्प्यूटर का प्रोग्राम

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Set Practice Online

प्रश्न 81. निम्नलिखित में से कौन 1829 ई. में सती प्रथा के उन्मूलन में कारण कारक थे ?

(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड बैन्टिक
(D) लॉर्ड इरविन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 82. प्रत्येक ALU एक समय में कितने बिट (Bits) डाटा को डिकोड करती है ?

(A) 33 बिट
(B) 32 बिट
(C) 50 बिट
(D) 100 बिट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 83. ROM (Read Only Memory) fant प्रकृति की मेमोरी है ?

(A) स्थायी प्रकृति की
(B) अस्थायी प्रकृति की
(C) अंशत: स्थायी प्रकृति की
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 84. मुख्य आगम उपकरण है—-

(A) की-बोर्ड
(B) माउस
(C) पंचकार्ड
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 85. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?

(A) माउंटबेटन योजना
(B) क्रिप्स योजना
(C) चेम्सफोर्ड योजना
(D) बैवेल योजना

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. विकासशील देशों में निम्न में से क्या नहीं होता है ?

(A) बढ़ती जनसंख्या
(B) उच्च बेरोजगारी
(C) बढ़ती गरीबी
(D) बढ़ता आतंकवाद

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 87. भारत में कैसी अर्थव्यवस्था है ?
(A) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) एकल अर्थव्यवस्था
(D) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 88. वन उत्पादन एवं कृषि किस सेक्टर के अंतर्गत आते हैं ?

(A) प्राथमिक
(C) तृतीयक
(B) द्वितीयक
(D) चतुर्थ

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 89. ‘ELISA’ परीक्षण किसके निदान के लिए किया जाता है ?

(A) पोलियो वाइरस
(B) एड्स प्रतिरक्षी
(C) ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया
(D) कैन्सर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 90. हार्डवेयर क्या है ?

(A) कम्प्यूटर का वह भाग जिसमें प्रोग्राम होता है
(B) कम्प्यूटर का भौतिक अंग
(C) कम्प्यूटर प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 91. गौतम बुद्ध को कहाँ कौडिन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे ?

(A) उरुवेला (बोधगया)
(B) वैशाली
(C) पाटलिपुत्र
(D) सारनाथ

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 92. गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ?

(A) गंगा
(B) निरंजना
(C) गंडक
(D) सोम

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 93. गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था—

(A) बोधगया में
(B) नृभिक ग्राम में
(C) कुशीनारा में
(D) सारनाथ में

VIEW ANSWER
Answer: – A 

प्रश्न 94. वहाबी आंदोलन का उद्देश्य था-

(A) सामाजिक तथा धार्मिक सुधार
(B) मुस्लिमों पर पड़नेवाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध
(C) भारत में ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 95. बिहार के मैदानी भागों में औसत वर्षा होती है—

(A) 100-200 सेमी.
(B) 150-200 सेमी.
(C) 100-150 सेमी.
(D) 50-100 सेमी.

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 96. बिहार में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-

(A) घट जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 97. बिहार में ग्रीष्म काल में सर्वाधिक वर्षा होती

(A) पूर्वी भाग में
(B) पश्चिमी भाग में
(C) मध्य भाग में
(D) दक्षिणी भाग में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 98. बिहार विधान सभा के सदस्यों की संख्या है-

(A) 243
(C) 325
(B) 248
(D) 235

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 99. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रभाव के कारण बिहार में कुल वार्षिक वर्षा का कितना प्रतिशत होता है ?

(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 90%

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 100. बिहार में राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिह्न को सही सुमेलित कीजिए- दल

(a) जनता दल (यूनाइटेड) 1. बंगला चुनाव चिह्न
(b) राष्ट्रीय जनता दल 2. कमल का फूल
(c) भारतीय जनता पार्टी 3. तीर
(d) लोक जनशक्ति पार्टी 4. लालटेन

      a b c d

(A) 2 1 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 4 3 2 1
(D) 4 3 5 6

VIEW ANSWER
Answer: – B


Bihar Police Set Practice Online (100 Questions)

Bihar Police Set Practice Online – 1 
Bihar Police Set Practice Online –  2
Bihar Police Set Practice Online –  3
Bihar Police Set Practice Online – 4
Bihar Police Set Practice Online – 5
Bihar Police Set Practice Online – 6
Bihar Police Set Practice Online – 7
Bihar Police Set Practice Online – 8

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *