Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi

Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi

Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट नंबर 18 (Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi) का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, अगर आप लोगों ने पिछले प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi) का सॉल्यूशन नहीं देखा है तो आप लोगों को इस पोस्ट के नीचे में लिंक मिल जाएगा आपको बता दे कि इस पेज में 100 प्रश्नों का Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi दिया गया है, जिसमें सभी प्रश्न का सॉल्यूशन भी साथ में दिए गए हैं। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए यह सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है।

Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. ‘इण्डियन इण्डिपेन्डेंस लीग’ (Indian In – dependence League) की स्थापना की गई थी-

(A) रासबिहारी बोस द्वारा
(B) एस. एम. जोशी द्वारा
(C) अरुणा आसफ अली द्वारा
(D) जयप्रकाश नारायण द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 2. ‘गुड अर्थ’ (Good Earth) पुस्तक के लेखक हैं-

(A) मार्केट मिचेल
(B) चार्ल्स डिकेन्स
(C) नार्मन एंजेल
(D) पर्ल एस. बक

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 3. जब एक जहाज दिनांक रेखा को पश्चिम से पूरब की ओर पार करता है-

(A) उसे एक दिन की हानि होती है
(B) उसे एक दिन का लाभ होता है
(C) उसे आधे दिन की हानि होती है
(D) उसे आधे दिन का लाभ होता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन एक विख्यात ‘बाँसुरी’ वादक हैं ?

(A) पं. रविशंकर
(B) शिव कुमार शर्मा
(C) जाकिर हुसैन
(D) हरिप्रसाद चौरसिया

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 5. समुद्र के जल का रंग नीला होने का कारण

(A) समुद्र के जल की अशुद्धियों के द्वारा नीले प्रकाश का अपवर्तन
(B) समुद्र के जल के द्वारा नीले आकाश का परावर्तन
(C) जल के अणुओं द्वारा नीले रंग को छोड़कर अन्य रंगों का अवशोषण
(D) जल के अणुओं द्वारा नीले प्रकाश का प्रकीर्णन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 6. गाँधी – इर्विन समझौता किस वर्ष हस्ताक्षरित हुआ था ?

(A) 1930 ई. में
(B) 1931 ई. में
(C) 1925 ई. में
(D) 1940 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 7. जब सूर्य पृथ्वी से अधिकतम दूरी पर पहुँचता है, तो इसे जाना जाता है-

(A) संक्रांति के रूप में
(B) ग्रहण के रूप में
(C) विषुव (Equinox) के रूप में
(D) नक्षत्र दिन के रूप में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 8. भारतीय संविधान के लिए प्रारूप सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) श्री के. एम. मुंशी
(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

VIEW ANSWER
Answer: –  D

प्रश्न 9. प्रकाश रासायनिक धूम्र कोहरे के बनने के समय निम्न में से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?

(A) हाइड्रोकार्बन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(D) मिथेन
(C) ओजोन

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 10. भारत एवं पाकिस्तान के बीच किस वर्ष ताशकन्द समझौता हस्ताक्षरित हुआ था ?

(A) 1964 ई. में
(B) 1965 ई. में
(C) 1966 ई. में
(D) 1967 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 11. भारत में पेट्रोलियम की खोज प्रथम बार कहाँ हुआ ?

(A) अंकलेश्वर में
(B) बरौनी में
(C) डिगबोई में
(D) मुम्बई में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 12. भारत के पश्चिम में कौन-सा प्रायद्वीप है ?

(A) अरब
(B) इंडोचीन
(C) इटली
(D) लाइबेरिया

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 13. ‘द ब्लाइण्ड असेसिन’ पुस्तक के लेखक हैं-

(A) मार्गेट एटवुड
(B) गाओ शिन्जियन
(C) मैल्कम ब्रेडबरी
(D) सलमान रुश्दी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 14. चाय उगाई जाती है-

(A) गर्म, नम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में
(B) चपटे क्षेत्रों में
(C) जाड़े की ऋतु में
(D) अत्यधिक ठण्डे क्षेत्रों में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 15. अकबर के दरबार में सर्वाधिक सुविख्यात हिन्दी कवि कौन था ?

(A) बीरबल
(B) अब्दुर्रहीम खान – खाना
(C) राजा भगवान दास
(D) राजा मानसिंह

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 16. देशान्तर रेखांश के प्रकरण में अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा साधारणतया अनुसरण करती हैं-

(A) 90° पूर्व
(B) 90° पश्चिम
(C) 180° (पूर्व या पश्चिम)
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 17. भारत का प्राचीनतम तेल शोधक कारखाना स्थित है

(A) डिगबोई (असम) में
(B) हल्दिया (कोलकाता के समीप) में
(C) कोयली (बड़ौदा के समीप) में
(D) नूनमाटी (असम) में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 18. हीराकुंड बाँध किस नदी पर बना है ?

(A) महानदी
(C) कावेरी
(B) कृष्णा
(D) ब्रह्मपुत्र

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 19. निम्नलिखित में से कौन-सा महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल गंगा नदी के तट पर नहीं स्थित है ?

(A) इलाहाबाद
(C) मथुरा
(B) हरिद्वार
(D) वाराणसी

VIEW ANSWER
Answer: – C 

प्रश्न 20. भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार किस संविधान से ग्रहित किए गए हैं ?

(A) रशियन संविधान
(B) अमरीकी संविधान
(C) ब्रिटिश संविधान
(D) 1935 का अधिनियम

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 21. संयुक्त राष्ट्र की छ: सरकारी भाषाएँ क्रमश: रशियन, चाइनिज, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश एवं …..हैं ।

(A) हिन्दी
(C) अरबी
(B) उर्दू
(D) जापानी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 22. भारत का कौन-सा प्रदेश है, जिसका भू-क्षेत्रफल का सबसे बड़ा भाग जंगलों से घिरा हुआ है ?

(A) मध्य प्रदेश
(C) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(D) ओडिशा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 23. कौन-सी निम्नलिखित निष्पादित कलाएँ ‘संयुक्ता पाणिग्रही’ से सम्बंधित हैं ?

(A) चित्रकारी
(C) नृत्य
(B) वायलिन
(D) खेल

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 24. नवीनतम जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य है-

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) अरुणाचल प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 25. बांग्लादेश की मौद्रिक इकाई है-

(A) रुपया
(B) टका
(C) रुपिश
(D) डॉलर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 26. कबूतर (Dove) एक संकेत चिह्न है

(A) शोक का
(B) शांति का
(C) युद्ध का
(D) खुशी का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 27. साइमन कमीशन ने किस दौरान भारत भ्रमण किया ?

(A) नागरिक आज्ञोल्लंघन आंदोलन के दौरान
(B) असहयोग आंदोलन के दौरान
(C) स्वदेशी आंदोलन के दौरान
(D) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. ‘वन्दे मातरम्’ गीत उद्धृत है

(A) राजतरंगिणी से
(B) आनन्द मठ से
(C) अकबरनामा से
(D) अकबर कोश से

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 29. ‘दीन-ए-इलाही’ की संस्थापना किसके द्वारा की गई ?

(A) गुरुनानक द्वारा
(B) कबीर द्वारा
(C) अकबर द्वारा
(D) शाहजहाँ द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 30. भारत का राष्ट्रपति घोषणा कर सकता है-

(A) राष्ट्रीय आपातकालीन
(B) वित्तीय आपातकालीन
(C) संवैधानिक आपातकालीन
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 31. “अपवाह तंत्र” का निर्माण सबसे पहले निम्नलिखित में से किस सभ्यता के लोगों ने किया था ?

(A) मिस्री सभ्यता के लोगों ने
(B) सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने
(C) चीनी सभ्यता के लोगों ने
(D) मेसोपोटामिया सभ्यता के लोगों ने

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 32. द्रोणाचार्य पुरस्कार किससे सम्बन्धित है ?

(A) प्रमुख शल्य चिकित्सक से
(B) प्रसिद्ध कलाकार से
(C) खेल शिक्षक से
(D) कुशल अभियन्ता से कली (2)

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 33. भारत के दार्शनिक राष्ट्रपति थे-

(A) वी. वी. गिरि
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. फखरुउद्दीन अली अहमद खाँ

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 34. डॉ. एम. एस. सुब्बालक्ष्मी ने अपनी पहचान किस क्षेत्र में बनाई है ?

(A) कत्थक में
(B) भरतनाट्यम में
(C) वायलिन वादक में
(D) कंठ संगीत में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 35. लोक सभा सत्र कम-से-कम होता है—

(A) वर्ष में एक बार
(B) वर्ष में दो बार
(C) वर्ष में तीन बार
(D) वर्ष में चार बार

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 36. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

वर्तमान नाम – पुराना नाम

(A) हरारे – सेलिसबरी
(B) इथियोपिया – अबीसीनिया
(C) घाना – डच गुयाना
(D) किंशासा – लियोपोल्डविले

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 37. नवीनतम जनगणना के अनुसार, भारत में जनसंख्या वृद्धि की औसत वार्षिक दर-

(A) वृद्धि की प्रवृत्ति दर्शाती है
(B) कमी की प्रवृत्ति दर्शाती है
(C) में विस्फोटक वृद्धि हुई है
(D) स्थिर है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 38. विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है—

(A) अंग्रेजी
(C) चीनी
(B) फ्रेंच
(D) हिन्दी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 39. हरित क्रांति की सफलता किसकी उपलब्धता पर निर्भर करती है ?

(A) बीज में अत्यधिक उपजाऊ किस्म
(B) पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था
(C) रासायनिक खाद एवं कीटनाशक
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 40. सूची-I और सूची -II को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(शहर)

(a) वाशिंगटन डी. सी.
(b) बर्लिन
(c) पेरिस
(d) मैड्रिड

सूची-II

(नदी)
1. मेंजेनरेस नदी
2. सीन नदी
3. स्त्री नदी
4. पोटोमेक नदी

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 2 3 4 1
(B) 4 1 2 3
(C) 2 1 4 3
(D) 4 3 2 1

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 41. नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी किसकी सहायक कम्पनी है ?

(A) कोटक महिन्द्रा की
(B) जीवन बीमा निगम की
(C) टेल्को की
(D) जनरल इंश्योरेन्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 42. भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(C) जरनल
(B) प्रधानमंत्री
(D) फील्ड मार्शल

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 43. गाँधीजी का जन्म स्थान है :

(A) सेवाग्राम
(C) साबरमती
(B) पोरबन्दर
(D) वर्धा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 44. निम्नलिखित में से कौन-सा बेमेल है ?

(A) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज
(B) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज
(C) दिल्ली स्टॉक एक्सचेन्ज
(D) सिक्यूरिटी एवं एक्सचेन्ज बोर्ड ऑफ इंडिया

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 45. सर्वाधिक लाभकारी सार्वजनिक उपक्रम है-

(A) विदेश संचार निगम लि.
(B) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम
(C) इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 46. भारत में सर्वाधिक लम्बा राजपथ है

(A) कोलकाता से जम्मू
(B) जम्मू से कन्याकुमारी
(C) अम्बाला से नागरक्वायल
(D) वाराणसी से कन्याकुमारी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 47. छोटे बच्चों में ऐंठन – मरोड़ होने का की कमी होना है ।

(A) आयोडीन
(B) विटामिन D
(C) विटामिन B
(D) विटामिन C

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 48. लोकसभा में सिक्किम को कितने सांसद चुनने का अधिकार है ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 49. पौधे का कौन-सा अवयव प्रश्वसन का कार्य करता है ?

(A) जड़
(C) बीज
(B) पत्ती
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 50. महात्मा गाँधी ने 1919 ई. में सत्याग्रह आंदोलन आरंभ किया था-

(A) जलियाँवाला बाग नृशंस व्यवहार के विरोध में
(B) रौलेट ऐक्ट के विरोध में
(C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 51. गाँधीजी ने दांडी अभियान आरंभ किया था-

(A) सत्याग्रह आरंभ करने के लिए
(B) नमक कानून भंग करने के लिए
(C) पूर्ण स्वराज की माँग पर जोर डालने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 52. निम्न में से कौन ऊर्जा का गैर परम्परागत स्रोत नहीं है ?

(A) नेचुरल गैस
(B) गैसोलिन एवं डीजल
(C) कोयला एवं पेट्रोलियम
(D) सूर्य

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे कड़ा (कठोर) धातु है ?

(A) सोना
(C) प्लैटिनम
(B) लोहा
(D) टंगस्टन

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 54. ग्रीष्म ऋतु में भारतीय उप महाद्वीप में उच्च ताप और निम्न दाब … को भारतीय महासागर से हवा को भूमि की ओर जोरों से प्रवाहित करता है ।

(A) दक्षिण-पूर्व मानसून
(B) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(C) व्यापारिक पवन
(D) पश्चिमी पवन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 55. शीशा (ग्लास) प्राय: निम्नलिखित के 1400°C के आस-पास तपाने से बनाया जाता है-

(A) चूना और सोडा भस्म को
(B) सोडा भस्म और सिलिका को
(C) सिलिका और चूना पत्थर को
(D) चूना पत्थर, सिलिका और सोडा भस्म को

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 56. जब जल को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है तो उसका आयतन-

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 57. निम्नलिखित में से कौन-सी पानी के जहाजों वाली नहर उत्तरी समुद्र और बाल्टिक समुद्र को जोड़ती है ?

(A) स्वेज नहर
(B) कील नहर
(C) सू नहर
(D) मैनचेस्टर नहर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 58. लोकनाट्य के ‘नौटंकी’ रूप में सर्वाधिक महत्वपूर्ण और मुख्य वादन यंत्र है-

(A) नगाड़ा
(B) तबला
(C) बांसुरी
(D) मोहुरी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 59. अजन्ता चित्रण है-

(A) हड़प्पा काल का
(B) मौर्य काल का
(C) बौद्ध काल का
(D) गुप्त काल का

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 60. ‘जातक’ पवित्र ग्रन्थ

(A) वैष्णवों के
(B) जैनों के
(C) बौद्धों के
(D) शैवों के

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 61. ‘कुम्भ’ मेला ………. वर्षों में एक बार घूम-घूमकर आयोजित होता है ।

(A) 7
(C) 10
(B) 5
(D) 12

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 62. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार फसल सम्बन्धी त्योहार नहीं है ?

(A) ओणम
(B) पोंगल
(C) भोगली बिहू
(D) लोहड़ी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 63. लुम्बिनी, गौतम बुद्ध की जन्मभूमि ……. में है ।

(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) नेपाल
(D) उत्तर प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 64. निम्नलिखित में से किसके अनुसार “राज्य एक आवश्यक बुराई” है ?

(A) साम्यवादियों के अनुसार
(B) उदारवादियों के अनुसार
(C) व्यक्तिवादियों के अनुसार
(D) अराजकतावादियों के अनुसार

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 65. किस राजवंश के दौरान महाबलीपुरम् के मन्दिर स्थापित हुए थे ?

(A) गुप्त राजवंश
(B) पल्लव राजवंश
(C) चोल राजवंश
(D) चालुक्य राजवंश

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 66. निम्नलिखित में से कौन-सा हिमालय पर्वत का शिखर असम में स्थित है ?

(A) नन्दा देवी
(B) नाम्चे बरवा
(C) धौलागिरि
(D) केदारनाथ

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 67. किस पर्वत श्रेणी में ‘कोडाईकनाल’ स्थित है ?

(A) अन्नाइमलाई पर्वत
(B) शेवराय पर्वत
(C) नीलगिरि
(D) पालनी पर्वत

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 68. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) नई दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) कोलकाता में
(D) बंगलौर में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 69. लम्बी दूरी पर टेलीफोन करने के आविष्कारक कौन हैं ?

(A) क्रिस्टोफर डाक
(B) नील्स बोर
(C) माइकल इदवोस्क पूपिन
(D) एलेक्जेंडर ग्राह्य बेल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 70. क्रिप्स मिशन जिसे ब्रिटिश सरकार द्वारा कांग्रेस के नेताओं से बात करने और भारतीय समस्याओं के अन्तिम समाधान हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया था, भारत में कब आया ?

(A) दिसम्बर, 1942 ई. में
(B) अगस्त, 1945 ई. में
(C) अप्रैल, 1943 ई. में
(D) मार्च, 1942 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 71. वे कौन-से तीन राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने गुट निरपेक्ष आन्दोलन को मूर्तरूप दिया ?

(A) टीटो, नासिर और भुट्टो
(B) नेहरू, नासिर और गाँधी
(C) नासिर, टीटो और नेहरू
(D) नेहरू, चाऊ एन लाई और भुट्टो

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 72. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) यह राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के संरक्षक के रूप में कार्य करता है
(B) यह भारतीयों के स्वातन्त्रय का संरक्षक है
(C) यह संविधान का संरक्षक है
(D) यह भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में उठ खड़े विवादों के जाँच की अन्तिम शक्ति रखता है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 73. दूसरा परमाणु बम नागासाकी पर कब गिराया गया ?

(A) 9 अगस्त, 1946 ई. को
(B) 9 अगस्त, 1945 ई. को
(C) 6 अगस्त, 1945 ई. को
(D) 6 अगस्त, 1914 ई. को

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 74. नोबेल पुरस्कार की स्थापना से लेकर, आरम्भ की पाँच अध्ययन शाखाओं के अतिरिक्त, कौन-सी छठी अध्ययन शाखा पुरस्कार हेतु जोड़ी गई है ?

(A) अर्थशास्त्र
(C) चिकित्सा
(B) शान्ति
(D) साहित्य

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 75. खेलों में शब्द ‘स्मैश’ किससे जुड़ा है ?

(A) वॉलीबाल से
(B) हॉकी से
(C) लॉन टेनिस से
(D) बैडमिन्टन से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 76. ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमते हैं, इसका कारण है—

(A) चुम्बकीय बल
(B) स्थिर – वैद्युत् बल
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) विद्युत् चुम्बकीय बल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 77. प्रकाश-संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपान्तिरत होती है—

(A) यांत्रिकी ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा में
(C) ऊष्मा ऊर्जा में
(D) विकिरण ऊर्जा में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 78. ‘विश्व मितव्ययिता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 28 फरवरी को
(B) 30 मार्च को
(C) 31 मई को
(D) 30 अक्टूबर को

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 79. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मच्छरों के द्वारा वाहित नहीं होता है ?

(A) फिलपाँव
(B) पीत ज्वर
(C) डेंगू ज्वर
(D) टाइफायड

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 80. निम्नलिखित में से कौन-सा कॉस्ट प्रकार आउटपुट के वॉल्यूम के समानुपात में परिवर्तित होता है ?

(A) फिक्सड कॉस्ट
(B) वैरिएबल कॉस्ट
(C) ओवरहेड कॉस्ट
(D) मार्जिनल कॉस्ट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 81. ‘Life Divine’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अरविन्द घोष
(D) मुल्कराज आनन्द

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 82. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रक भारत में घरेलू बचत में सबसे ज्यादा योगदान करता है ?

(A) सार्वजनिक क्षेत्र
(B) हाउसहोल्ड क्षेत्र
(C) निजी कार्पोरेट क्षेत्र
(D) ग्रामीण क्षेत्र

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 83. जब जावाबीन की एक प्रापर्टी श्रेच्एक्शन के द्वारा सेट की जाती है तो कौन-सा ऑब्जेक्ट जावाबीन में भेजा जाता है ?

(A) सर्वलेट रिस्पॉन्स
(B) डाटाबेस
(C) बाइनरी बाइट
(D) एसेंबली लाइन

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 84. ओरेकल में, नया डाटाबेस बनाते समय किस टेबल स्पेस की सबसे कम जरूरत होती है ?

(A) नेटवर्क
(C) सर्वर
(B) टेम्परेरी टेबल स्पेस
(D) टनल

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 85. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने किया था ?

(A) जे. जे. थॉमसन
(B) जेम्स चैडविक
(C) रदरफोर्ड
(D) मेडलिफ

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. एक रुपये के सिक्के से अधिक के नोटों का निर्गमन कौन करता है ?

(A) भारत सरकार
(B) वित्त मंत्रालय
(C) रिजर्व बैंक के गवर्नर
(D) भारतीय स्टेट बैंक

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 87. कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(A) आय कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) उत्पाद कर
(D) उपहार कर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 88. चक्रवात में हवा किस तरफ से आती है ?

(A) ऊपर की ओर से
(B) नीचे की ओर से
(C) केन्द्र की ओर से
(D) बाहर की ओर से

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 89. नमकीन जल में उगने वाला पौधा को क्या कहा जाता है ?

(A) हाइड्रोफाइट
(B) हेलोफाइट
(C) लिथोफाइट
(D) जीरोफाइट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 90. भारत में सर्वाधिक सोने के सिक्के किस वंश के शासकों ने जारी किये ?

(A) मौर्य
(C) कुषाण
(B) गुप्त
(D) मुगल

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 91. निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?

(A) शिशुनाग
(C) अजातशत्रु
(B) बिम्बिसार
(D) उदयिन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 92. बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की ?

(A) श्रीमती संध्या सिन्हा
(B) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
(C) परमेश्वरी देवी
(D) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 93. मगध के शासक अजातशत्रु ने किसके आक्रमणों के प्रतिरोध में गंगा और सोन के संगम पर अवस्थित पाटलिग्राम को सुरक्षित तथा किलों को सुसज्जित किया जो आगे चलकर पाटलिपुत्र नगर बना ?

(A) यूनानियों के
(B) डमिट्रेयस के
(C) वैशाली के वृज्जियों के
(D) अंग शासकों के

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 94. बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1888
(C) 1909
(B) 1891
(D) 1903

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 95. बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है ?

(A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
(B) बलसुंदरी मिट्टी
(C) बलथर मिट्टी
(D) दलदली मिट्टी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 96. पुरानी जलोढ़ मिट्टी बिहार के किस जिले में पायी जाती है ?

(B) मुंगेर
(D) उपरोक्त सभी में
(A) नालंदा
(C) भागलपुर

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 97. बिहार में लेटेराइट मिट्टी किस भाग में पायी जाती है ?

(A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
(B) छोटानागपुर के पठार के उत्तरी भाग में
(C) गंगा के उत्तरी मैदान में
(D) तराई क्षेत्र में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 98. भारत का संविधान किस तिथि को स्वीकार किया गया था ?

(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1949
(C) 26 नवंबर, 1949
(D) 15 अगस्त, 1947

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 99. बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है—

(A) गंगा का दक्षिणी मैदान
(B) गंगा का उत्तरी मैदान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 100. गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) सोन नदी
(B) फल्गू नदी
(C) गण्डक नदी
(D) कोसी नदी

VIEW ANSWER
Answer: – B


Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi (100 Questions)

Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 1
Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 2
Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 3
Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 4
Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 5
Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 6
Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 7
Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 8
Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 9
Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *