Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download

Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download

Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download: बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट नंबर 19 (Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download) का सॉल्यूशन इस पेज में दिए गए हैं अगर आप लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस पेज में दिए गए सभी प्रश्नों को जरूर पढ़ें।  सभी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, पिछले Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download का सॉल्यूशन नहीं किए हैं तो नीचे लिंक मिल जाएगा। Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download

Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download

प्रश्न 1. ‘बडगा’ (Badaga ) जनजाति किस क्षेत्र में रहती है ?

(A) आंध प्रदेश के तेलंगाना जिला में
(B) असम की उत्तरी कछार पहाड़ियों में
(C) तमिलनाडु की नीलगिरि पहाड़ियों में
(D) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 2. भौतिक प्रक्रम से चट्टानों का टूटना कौन-सा प्रभाव कहलाता है ?

(A) अपरदन
(B) अपघर्षण
(C) ऑक्सीकरण
(D) अपक्षय

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 3. कॉलरा (हैजा) किससे उत्पन्न होता है ?

(A) जीवाणु (बैक्टीरिया) से
(B) फंगस से
(C) अल्गी से
(D) वाइरस से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 4. बीजों का सर्वोत्तम संरक्षण होता है-

(A) ठंडी और आर्द्र परिस्थितियों में
(B) गर्म और शुष्क परिस्थितियों
(C) ठंडी और शुष्क परिस्थितियों में
(D) गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 5. भारतीय राष्ट्रीय गान का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया ?

(A) श्री अरबिन्द
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) बी. सी. चटर्जी
(D) सरोजिनी नायडू

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 6. इन्द्रावती, प्राणहिता और साबरी किसकी सहायक नदियाँ हैं ?

(A) कृष्णा की
(B) कावेरी की
(C) साबरमती की
(D) गोदावरी की

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रूप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन है।
2. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढकना है 1 उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों 1 व 2
(D) न ही 1 व न ही 2

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 8. निम्नलिखित में से कौन-सा मरूभूमि में अपरदन का शक्तिशाली स्रोत है ?

(A) बहता हुआ पानी
(B) हिमानी
(C) हवा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 9. निम्नलिखित में कौन-सी छूत (Con- tagious) की बीमारी नहीं है ?

(A) इन्फ्लुएन्जा
(B) हिस्टीरिया
(C) टायफायइड
(D) चेचक (Measels)

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 10. किसी तारे की दूरी को नापने के लिए प्रयुक्त यूनिट होती है—

(A) कूलॉम
(B) नौटिकल मील
(C) प्रकाश वर्ष
(D) एम्पियर्स

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 11. कोंकण रेलवे से निम्नलिखित राज्य समूहों में से किस राज्य समूह को सबसे अधिक लाभ पहुँचता है ?

(A) गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल
(B) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल
(C) तमिलनाडु, केरल, गोवा, महाराष्ट्र
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 12. ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज का कार्बन डाईऑक्साइड और पानी में ऊर्जा के विमोचन से सम्पूर्ण रूपान्तरण कहलाता है—

(A) वायु श्वसन
(B) अवायु श्वसन
(C) ग्लाइकोलिसिस
(D) हाइड्रोलिसिस

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 13. भारत की सूचना प्रौद्योगिकी राजधानी है—

(A) पुणे
(B) चेन्नई
(D) हैदराबाद
(C) बंगलुरू

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 14. ‘मालगुडी डेज’ के लेखक हैं-

(A) आर. के. नारायण
(B) के. आर. नारायणन
(C) आर के नारायणन
(D) आर. के. लक्ष्मण

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 15. हम्पी के खण्डहर किस राज्य में हैं ?

(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) कर्नाटक में
(C) तमिलनाडु में
(D) उड़ीसा में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 16. प्रातः काल गाया जाने वाला राग है-

(A) तोड़ी
(C) भोपाली
(B) दरबारी
(D) भैरवी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 17. शंभाजी के पश्चात् निम्नलिखित में से किसने मराठा राज्य की बागडोर सँभाली ?

(A) राजाराम
(C) गंगाबाई
(B) बालाजी विश्वनाथ
(D) नानाजी देशमुख

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 18. टी. वी. कंट्रोल यूनिट निम्नलिखित में से किसे टी. वी. सेट के संचालन के लिए प्रयोग करता है ?

(A) प्रकाश तरंगें
(B) ध्वनि तरंगें
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) रेडियो तरंगें

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 19. दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात् मांस-पेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है ?

(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(B) मांसपेशियों के तंतुओं की अल्प क्षति
(C) ग्लूकोज का अवक्षय
(D) लैक्टिक एसिड का जमाव

VIEW ANSWER
Answer: –  D

प्रश्न 20. ‘कृष्ण- छिद्र’ अंतरिक्ष में एक ऐसा पिंड है जो किसी विकिरण को अपने में से निकलने नहीं देता, इसका कारण है-

(A) अति सूक्ष्म आकार
(B) अति विशाल आकार
(C) अत्युच्च घनत्व
(D) अति निम्न घनत्व

VIEW ANSWER
Answer: -C 

Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download

प्रश्न 21. टेबलेट या पाउडर वाली दवा की बोतलों में सिलिका की जेल की एक छोटी-सी थैली होती है, क्योंकि सिलिका की जेल (Jel) –

(A) बैक्टीरिया को मार देती है
(B) जर्म्स व स्पोर्स को समाप्त कर देती है
(C) नमी को सोख लेती है
(D) बोतल के अन्दर विद्यमान समस्त गैसों को सोख लेती है

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 22. शरीर के अमाशय एवं अन्य अंतरंगों का अन्वेषण करने वाली तकनीक ‘एन्डोस्कोपी’ ‘ किस घटना पर आधारित है ?

(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर
(B) व्यतिकरण पर
(C) विवर्तन पर
(D) ध्रुवण पर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 23. लॉर्ड माउन्टबेटन विशेष अनुदेशों के साथ वायसराय के रूप में भारत आया-

(A) भारत उपमहाद्वीप को विभक्त करने के लिए
(B) भारत को संगठित रखने के लिए यदि सम्भव हो
(C) जिन्ना की पाकिस्तान की माँग स्वीकार करने के लिए
(D) कांग्रेस को विभाजन स्वीकार करने हेतु मनाने के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 24. निम्नलिखित में से किसके लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नहीं है ?

(A) स्याही सोखना
(B) भूमिगत जल का ऊपर उठना
(C) सूती कपड़े पर पानी की बूंदों का फैलना
(D) पौधे की जड़ों से इसके पत्तों तक पानी का ऊपर उठना

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 25. दिल्ली का सुल्तान जो भारत में नहरों के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है, था—

(A) इल्तुतमिश
(B) ग्यासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 26. अलमाट्टी बाँध किस नदी पर बना है ?

(A) गोदावरी
(C) कृष्णा
(B) कावेरी
(D) महानदी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. एक लड़की बैठी हुई स्थिति में झूले में झूल रही है। जब वही लड़की खड़ी होती है, तो झूलने की अवधि होगी-

(A) लघुत्तर
(B) दीर्घत्तर
(C) लड़की की लम्बाई पर निर्भर करता है
(D) कोई परिवर्तन नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. निम्नलिखित में से किसकी खेती पौधों के प्रत्यारोपण से की जाती है ?

(A) मकई की
(B) सोरधम की
(C) प्याज की
(D) सोयाबीन की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 29. भारत का कौन-सा राज्य केसर का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) केरल
(C) बिहार
(D) असम

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 30. जी. टी. रोड किसके शासनकाल में बनाई गई ?

(A) ईस्ट इंडिया कम्पनी
(B) ब्रिटिश सरकार
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 31. परमाणु बम की खोज किसने की ?

(A) ऑटोहान
(C) एडीसन
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(D) रदरफोर्ड

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 32. डॉ. सी. वी. रमन को किस विषय में नोबेल पुरस्कार मिला ?

(A) साहित्य में
(B) औषधि विज्ञान में
(C) भौतिकी में
(D) रसायन शास्त्र में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का राष्ट्रीय पुष्प है ?

(A) कमल
(B) सूरजमुखी
(C) लिली
(D) गुलाब

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 34. ‘अलफांसो’ है—

(A) गुलाब की एक किस्म
(B) सेब की एक किस्म
(C) अंगूरों की एक किस्म
(D) आम की एक किस्म

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 35. भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे

(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) एन. गोपालास्वामी अयंगार
(C) रफी अहमद किदवई
(D) बी. आर. अम्बेडकर

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 36. अंतिम मुगल सम्राट था-

(A) औरंगजेब
(B) मुहम्मदशाह रंगीला
(C) वाजिदअली शाह
(D) बहादुरशाह जफर

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 37. पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले छिद्र से निकलते गरम पदार्थ को कहते हैं-

(A) कणिकाएँ
(C) लावा
(B) गुटिकाएँ
(D) तरल पदार्थ

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 38. शक संवत् जो 78 ई. पू. से प्रारम्भ होता है, प्रकट करता है—

(A) कनिष्क का शासन
(B) हर्ष की समृद्धि
(C) शिवाजी का शासन
(D) चन्द्रगुप्त का शासन

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 39. स्तनपायियों में मस्तिष्क का सबसे विकसित भाग जिससे मनुष्य अपनी फसल पैदा कर सकते हैं, मशीन का आविष्कार कर सकते हैं और भाषा व कला विकसित कर सकते हैं, है-

(A) सेरिब्रम
(B) सेरिबिलम
(C) मेडुला ऑब्लांगेटा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 40. भारत में काली मिट्टी का क्षेत्र कहाँ तक सीमित हैं ?

(A) गंगा के मैदान तक
(B) मध्य दक्षिणी क्षेत्र तक
(C) हिमालय के क्षेत्र तक
(D) पूर्वी डेल्टा के क्षेत्र तक

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download

प्रश्न 41. निम्नलिखित में से कौन प्रतिभाशाली, वैज्ञानिक, इंजीनियर, गणितज्ञ, विद्वान, कलाकार, मूर्त्तिकार, संगीतज्ञ और महान् लेखक था ?

(A) पिकासो
(B) थॉमस अल्वा एडीसन
(C) अल्बर्ट आइंस्टीन
(D) लियोनार्डो-द-विन्सी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 42. वास्कोडिगामा ने भारत का समुद्री मार्ग, आशा अंतरीप होकर ढूँढ़ा और सबसे पहले पहुँचा-

(A) गोवा
(C) दीव
(B) दमन
(D) कालीकट

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 43. सबसे पहली रेलवे लाइन किसके शासनकाल में निर्मित हुई ?

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 44. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मुक्त अवस्था में मिलती है ?

(A) कैल्शियम
(C) सोडियम
(B) सोना
(D) मैंगनीज

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 45. द्रवित पेट्रोलियम गैस में प्रमुखतया कौन-सी गैसें होती है ?

(A) मिथेन, ब्यूटेन और प्रोपेन
(B) मिथेन, ईथेन और हेक्सेन
(C) ईथेन, हेक्सेन और नियॉन
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 46. भारत में समुचित पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने हेतु वनाच्छादनार्थ (Forest Cover ) संस्तुत न्यूनतम भूमिक्षेत्र है-

(A) 25%
(C) 43%
(B) 33%
(D) 53%

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 47. निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि-विधा ईकोफ्रेंडली है ?

(A) ऑर्गेनिक फार्मिंग
(B) शिफ्टिंग कल्टीवेशन
(C) ऐसी किस्मों की खेती जो अधिक उपज देती हों
(D) काँच के घरों में पादप उगाना

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 48. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के युद्ध को ऐसे दैवी अवसर के रूप में देखा जो भारतीयों को लाभान्वित कर सकता था ?

(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) एम ए जिन्ना
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) जवाहरलाल नेहरू

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 49. अंग्रेजों के शासनकाल में भारत में उद्योगों का स्वतंत्र विकास नहीं हुआ, क्या कारण था ?

(A) भारी उद्योगों का अभाव
(B) विदेशी पूँजी की दुर्लभता
(C) प्राकृतिक संसाधनों की दुर्लभता
(D) भूमि में धन की निवेश को प्राथमिकता

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 50. पटाखों के फटने के बाद दिखाई देने वाला चमकीला लाल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

(A) स्ट्रांशियम
(B) सोडियम
(C) गंधक
(D) मैग्नीशियम

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 51. ईसा की तीसरी सदी से जब कि हूणों के आक्रमणों ने रोमन साम्राज्य को समाप्त कर दिया, भारतीय व्यापारी अधिकाधिक किस पर निर्भर रहते थे ?

(A) अफ्रीकी व्यापार पर
(B) पश्चिमी यूरोपीय व्यापार पर
(C) दक्षिण-पूर्व एशियाई व्यापार पर
(D) मध्य-पूर्वी व्यापार पर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 52. शासन की संघीय प्रणाली इस अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित की गई थी-

(A) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
(B) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
(C) इण्डियन काउन्सिल्स ऐक्ट, 1909
(D) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1858

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 53. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर कर्नाटक में स्थित है ?

(A) कासरगोड
(B) पातकांडु
(C) नंजनगुड
(D) कोजीकोड

VIEW ANSWER
Answer: -C

प्रश्न 54. ‘नालाईरम’ काव्य संग्रह में………का श्रेय है ।

(A) कवि कम्बन
(B) 12 अलवार
(C) 63 नयनार
(D) कवि तिरुवल्लुबर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 55. किस भारतीय अभिनेत्री को सर्वप्रथम पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया गया था ?

(A) नरगिस को
(B) शर्मिला टैगोर को
(C) वहीदा रहमान को
(D) नूतन को

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 56. ‘वीनस की मूर्ति’ किस हिन्दी फिल्म अभिनेत्री को कहा जाता है ?

(A) माधुरी दीक्षित को
(B) ऐश्वर्या राय को
(C) मधुबाला को
(D) सुष्मिता सेन को

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 57. इनमें से तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं ?

(A) शशिकला नटराजन
(B) जयंती नटराजन
(C) जे. जयललिता
(D) वी. एन. जानकी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 58. केरल में इन्डुक्की परियोजना किस नदी पर है ?

(A) पम्बा
(C) पेरियार
(B) कुडांह
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 59. ‘विश्व विरासत दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A) 5 मई
(B) 5 जून
(C) 18 मई
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 60. संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशन्स) की महासभा की बैठक-

(A) एक वर्ष में कई बार होती है
(B) वर्ष में एक बार होती है
(C) वर्ष में दो बार होती है
(D) लगातार होती रहती है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download 

प्रश्न 61. निम्नलिखित में से किसने भारत के कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार सँभाला ?

(A) वी. वी. गिरि
(B) एम. एच. हिदायतुल्ला
(C) बी. डी. जत्ती
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 62. भारत में प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहता है, जब तक उसे प्राप्त है –

(A) सशस्त्र बलों का समर्थन
(B) राज्यसभा का विश्वास
(C) लोकसभा का विश्वास
(D) जनता का समर्थन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 63. O. I. C. का अर्थ है-

(A) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडियन कम्युनिटी
(B) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज
(C) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ आईस कम्पनी
(D) ऑयल इंडिया कॉर्पोरेशन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 64. सागर जल के चढ़ाव उतार को कहते हैं-

(A) धाराएँ
(C) लहरें
(B) ज्वार-भाटा
(D) जल का बहाव

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 65. ‘पीली क्रान्ति’ शब्द किस की बड़ी मात्रा में उत्पादित वस्तु के संदर्भ में प्रयुक्त होता है ?

(A) सोना
(B) हल्दी
(C) खाद्य तेल
(D) दुग्ध उत्पाद

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 66. भारत में स्थानीय स्वशासन की स्थापना में निम्नलिखित में से किसने गहरी रुची ली थी ?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 67. ‘जीवन कथा’ शब्द सम्बन्धित है—

(A) किसी व्यक्ति द्वारा स्वयं के जीवन के विषय में लिखा हुआ लेख
(B) पुस्तकों / लेखों की सूची जिन पर पुस्तक/ लेख आधारित है और इसके अन्त में दर्शाई गई है
(C) लेख जो किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य के जीवन की घटनाओं के विषय में लिखा हो
(D) भौगोलिक तारतम्य में स्थानों की सूची

VIEW ANSWER
Answer: –  C

प्रश्न 68. तमिलनाडु की नकद कमाई वाली मुख्य फसल कौन-सी है ?

(A) रुई (कपास)
(B) कॉफी
(C) मूँगफली
(D) काजू

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 69. स्वदेश में विकसित किस (वस्तु) का नाम ‘पृथ्वी’ है ?

(A) न्यूक्लियर रिएक्टर का
(B) मध्यम दूरी बैलेस्टिक मिसाइल का
(C) अन्तरिक्ष यान का इंजन का
(D) सर्फेस-टू-एअर मिसाइल का

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 70. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्पनी निजी क्षेत्र Q की हैं ?
(A) MTNL
(B) BSNL
(C) VSNL
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 71. पी. एस. एल. वी.-सी-3 की उड़ान द्वारा अन्तरिक्ष में स्थापित ‘बर्ड’ (BIRD) उपग्रह किस राष्ट्र का है ?

(A) भारत का
(B) दक्षिणी कोरिया का
(C) बेल्जियम का
(D) जर्मनी का

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 72. बाढ़ सुपर थर्मल पॉवर परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) उत्तरांचल में
(C) बिहार में
(D) झारखण्ड में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 73. कोलार (कर्नाटक) के अतिरिक्त सोने की खान जहाँ स्थित है, वह स्थान है—

(A) धारवाड़
(C) हट्टी
(B) दावणगेरे
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 74. सबसे कम तरंग लम्बाई वाली किरणें हैं-

(A) X किरणें
(B) अल्फा किरणें
(C) बीटा किरणें
(D) गामा किरणें

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 75. किस बीमारी के इलाज में ‘कीमो थेरापी’ (Chemotherapy) का उपयोग किया जाता है ?

(A) कैंसर में
(B) ट्यूबरक्युलोसीस (टी.बी.)
(C) हेपेटाइटिस ‘ए’ में
(D) आर्थराइटिस में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 76. जितनी तीक्ष्ण (Shrill) आवाज, उतनी ही ऊँची होगी उसकी —

(A) स्तीर्णता
(B) आवृत्ति (पिच)
(C) तरंग लम्बाई
(D) तरंग वेग

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 77. हैलोजन जो काँच पर प्रहार करती है-

(A) क्लोरीन
(B) फ्लोरीन
(C) आयोडिन
(D) ब्रोमीन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 78. एक पात्र जिसमें पानी है, एक बीम तुला पर साम्यता में है । जब कोई पात्र की तली और इसकी सतहों को बिना छुए पानी में ऊँगली डालता है, तो पात्र जिस पर रखा है उस तुला का पैमाना

(A) झुकता है
(B) ऊपर उठता है
(C) स्थिर रहता है
(D) अपूर्वानुमानित रहता है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 79. मानव नेत्र के दूरदृष्टि दोष को यह भी कहा जाता है—

(A) मायोपिया
(B) मोतिया बिन्द
(C) रतौंधी
(D) हाइपर मेट्रोपिया

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 80. यदि आप एक लोकल डिवाइस के हार्डवेयर एड्रेस को लोकेट करना चाहें तो किस प्रोटोकॉल का प्रयोग करेंगें ?

(A) TRP
(C) ARP
(B) TCP
(D) IPT

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download

प्रश्न 81. एक किलोमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं ?

(A) 1000
(B) 1,00,000
(C) 10,00,000
(D) 1,00,00,000

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 82. मार्केटिंग के दो स्तर कौन-कौन से हैं ?

(A) स्ट्रेटजिक मार्केटिंग
(B) ऑपरेशन मार्केटिंग
(C) रिजनल मार्केटिंग
(D) केवल A व B

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 83. कैलिडियों स्कोपिक पैकेजिंग क्या है ?

(A) सिगरेट पैकेजिंग
(B) एंटी कॉलेस्टॉरल मेडिसिन पैकेजिंग
(C) थीम पर पैकेजिंग
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 84. मार्केटिंग के क्षेत्र में ‘पी’ क्या होता है ?

(A) प्रोडक्ट
(C) प्रमोशन
(B) प्राइसिंग
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 85. द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी ने पहला हमला किस देश पर किया था ?

(A) पोलैण्ड
(C) जापान
(B) ब्रिटेन
(D) स्पेन

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 86. ‘चिली साल्टपीटर’ का रासायनिक सूत्र है-

(A) KNO3
(B) NaHCO3
(C) AgNO 3
(D) NaNO3

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 87. विजयनगर आने वाला इटली का यात्री था—

(A) डोमिसगोस पेइस
(B) निकोलो काण्टी
(C) नन्दी निम्मन
(D) अब्दुल रज्जाक

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 88. सर्वप्रथम चन्द्रमा पर मानव को पहुँचाने वाला यान है—

(A) लूना-9
(B) ईगल
(C) वाइकिंग- 1
(D) अपोलो-11

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 89. ‘ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ पुस्तक लेखक कौन हैं ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) मुल्कराज आनन्द

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 90. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) लार्ड माउन्टबेटन
(C) लार्ड विलियम बैंटिक
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 91. प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी ?

(A) महाकस्सप
(C) मोगलिपुत्र तिस्स
(D) वसुमित्र
(B) साबकमीर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 92. निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?

(A) महापद्मनन्द
(B) घनानंद
(C) सुकल्प
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 93. मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किया था-

(A) अशोक ने
(B) चनद्रगुप्त मौर्य ने
(C) बिम्बिसार ने
(D) महापद्मनंद ने

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 94. महेश नारायण प्रथम सम्पादक थे-

(A) बिहार हेरॉल्ड के
(B) बिहार टाइम्स के
(C) पायोनियर के
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 95. बिहार के किस जिले में कुछ क्षेत्र की मिट्टी चमकती प्रतीत होती है ?

(A) पटना
(C) भोजपुर
(B) वैशाली
(D) नवादा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 96. बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी रखा गया था-

(A) 1898 ई. में
(B) 1899 ई. में
(C) 1906 ई. में
(D) 1905 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 97. बिहार के दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है ?

(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) करैल- केवाल मिट्टी
(C) नवीन जलोढ़ मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 98. बिहार में भांगर मिट्टी मिलती है-

(A) गया- बोधगया – पूर्वी चंपारण- भागलपुर क्षेत्र में
(B) पूर्णिया सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
(C) गया- नालंदा- बोधगया – सहरसा क्षेत्र में
(D) पूर्वी चम्पारण-नालंदा-गया-सासाराम क्षेत्र में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 99. बिहार में 5 से 7 कि. मी. चौड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है—

(A) पश्चिम चम्पारण- सीतामढ़ी- अररिया- किशनगंज
(B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशन- गंज
(C) सीतामढ़ी सुपौल-अररिया- पूर्णिया
(D) सीतामढ़ी-मधुबनी मधेपुरा-पूर्णिया

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 100. राज्य की कार्यपालिका शक्ति निहित होती है—

(A) राज्यपाल में
(B) मुख्यमंत्री में
(C) मंत्रिपरिषद् में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A


Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download (100 Questions)

Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 1
Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 2
Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 3
Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 4
Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 5
Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 6
Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 7
Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 8
Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 9
Bihar Police Practice Set 2025 PDF Download – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *