बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(C)

Bihar Police Constable Practice Set - 16(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 16(C)

41. एक व्यापारी के पास 16 क्विंटल गेहूं था। उसने कुछ हिस्सा 17% लाभ और बाकी का हिस्सा 27% लाभ पर बेच दिया, इस प्रकार उसे कुल 21% लाभ हुआ। उसने 27% लाभ पर कितना गेहूं बेचा ?

(A) 960 किग्रा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 640 किग्रा.

(C) 320 किग्रा.

(D) 1280 किग्रा.

View Answer
(B) 640 किग्रा.

42. आंकड़ों 32, 15, 25, 20, 8, 46, 43 और 51 का माध्य है।

(A) 28.5

(B) 30

(C) 28

(D) 30.5

View Answer
(B) 30

43. बिन्दु P और Q त्रिभुज ABC की भुजा क्रमश: AB और AC पर इस तरह से है कि रेखाखंड PQ भुजा BC के समानांतर है। यदि त्रिभुज APQ और त्रिभुज ABC के क्षेत्रफल 16:25 के अनुपात में है, तो भुजा AP और PBका अनुपात ज्ञात करें।

(A) 4:5

(B) 1:4

(C) 5:1

(D) 4:1

View Answer
(D) 4:1

44. निम्नलिखित में से उस सटोरिया को क्या कहते हैं जो इस दृष्टि से सौदों की खरीद करता है कि वह उन्हें कीमत बढ़ने पर निकट भविष्य में बेच देगा ?

(A) मंदड़िया (बियर)

(B) तेजड़िया (बुल)

(C) बाइसन

(D) बोर

View Answer
(B) तेजड़िया (बुल)

45. नकदी रिजर्व अनुपात जितना कम होगा, बैंकों द्वारा उधार देने की गुंजाइश उतनी ही-

(A) बड़ी होगी

(B) कम होगी

(C) कमजोर होगी

(D) लघु होगी

View Answer
(A) बड़ी होगी

46. कौन – सा अभयारण्य भारत में एशियाई शेर का घर है ?

(A) गिर वन राष्ट्रीय पार्क

(B) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क

(C) रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क

(D) पेरियार राष्ट्रीय पार्क

View Answer
(A) गिर वन राष्ट्रीय पार्क

47. भाषायी आधार पर राज्यों के निर्माण के लिए बने प्रथम राज्य पुनर्गठन आयोग का चेयरमैन कौन था ?

(A) सईद फजल अली

(B) एच. एन. कुंजरू

(C) के. एम. पाणिकर

(D) के. एन. काटजू

View Answer
(A) सईद फजल अली

48. भारत की प्रथम हिन्दी साहित्यिक पत्रिका की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?

(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा

(B) प्रेमचन्द द्वारा

(C) माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा

(D) जयदेव द्वारा

View Answer
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा

49. भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने का अधिकार किस अधिनियम द्वारा प्रदान किया गया ?

(A) भारतीय शासन अधिनियम, 1858

(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861

(C) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892

(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

View Answer
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861

50. दक्षिण अफ्रीका में किम्बरले किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) सोने की खानों के लिए

(B) लौह अयस्क की खानों के लिए

(C) अभ्रक की खानों के लिए

(D) हीरे की खानों के लिए

View Answer
(D) हीरे की खानों के लिए

बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी PDF Download

51. हमारे राष्ट्रीय झण्डे के मध्य में बने ‘धर्म चक्र’ का रंग क्या है ?

(A) समुद्री नीला

(B) काला

(C) नेवी ब्लू

(D) हरा

View Answer
(C) नेवी ब्लू

52. निम्नलिखित में से बुद्ध का समकालीन कौन था ?

(A) मोजेज

(B) कंफ्यूशियस

(C) मोहम्मद

(D) हम्यूराबी

View Answer
(B) कंफ्यूशियस

53. जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए उत्तरदायी जनरल डायर को किसने मारा ?

(A) भगत सिंह

(B) सुखदेव

(C) अवध बिहारी

(D) उधम सिंह

View Answer
(D) उधम सिंह

54. पक्षियों के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहते हैं ?

(A) स्वपनोलॉजी

(B) आर्निथोलॉजी

(C) एन्थ्रोपोलॉजी

(D) ओन्कोलॉजी

View Answer
(B) आर्निथोलॉजी

55. भारत के किस क्षेत्र में चूड़ी उद्योग स्थापित में है ?

(A) आगरा में

(B) फिरोजाबाद में

(C) मुरादाबाद में

(D) आगरा

View Answer
(B) फिरोजाबाद में

56. प्रसिद्ध ‘विग बैंग थ्योरी’ किस मुख्य सिद्धांत पर आधारित है ?

(A) जीमोन प्रभाव पर

(B) डॉप्लर प्रभाव पर

(C) डी बोग्ली प्रमेय पर

(D) उष्मा गतिकी के सिद्धान्त पर

View Answer
(B) डॉप्लर प्रभाव पर

57. भारत की जनसंख्या वृद्धि को निम्न रूप में विशिष्टीकृत किया गया है-

(A) मृत्यु दर में वृद्धि

(B) पुरुषों के अनुपात में वृद्धि

(C) विकास दर में वृद्धि

(D) बच्चों व वृद्धों की संख्या में वृद्धि

View Answer
(D) बच्चों व वृद्धों की संख्या में वृद्धि

58. मौसम के उतार-चढ़ाव अधिकतम कहाँ होते हैं ?

(A) निम्न अक्षांशों पर

(B) उच्च अक्षांशों पर

(C) मध्य अक्षांशों पर

(D) सबट्रॉपिक ( उपोष्ण प्रदेश) में

View Answer
(A) निम्न अक्षांशों पर

59. विकासशील देश वह है, जिसमें-

(A) स्थिर मूल्यों पर बढ़ता हुआ जी. एन. पी. हो

(B) वर्तमान मूल्यों पर बढ़ता हुआ जी.एन.पी. हो

(C) स्थिर मूल्यों पर स्थिर जी. एन. पी. हो

(D) अत्यधिक महंगाई हो

View Answer
(B) वर्तमान मूल्यों पर बढ़ता हुआ जी.एन.पी. हो

60. ‘आइन-ए-अकबरी’ में किस प्रकार की सूचनाएँ हैं ?

(A) अकबर की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है

(B) जहाँगीर की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है

(C) शाहजहाँ की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है

(D) औरंगजेब की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है

View Answer
(A) अकबर की शासन प्रणाली पर प्रकाश डालता है

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *