बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)

Bihar Police Constable Practice Set - 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)

Bihar Police Constable Practice Set – 15(D)

61. भारत का एकमात्र राष्ट्रपति जो निर्विरोध चुने गये थे-

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) डॉ. जाकिर हुसैन

(C) नीलम संजीव रेडी

(D) फखरुद्दीन अली अहमद

View Answer
(C) नीलम संजीव रेडी

62. भारत के सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को 2001 में सम्मानित किया गया था।

(A) पद्म भूषण

(B) पद्म श्री

(C) पद्म विभूषण

(D) भारत रत्न

View Answer
(D) भारत रत्न

63. चित्तौड़गढ़ के किले के अंदर विजय के प्रतीक ‘विजय स्तम्भ’ का निर्माण किसने कराया ?

(A) राणा उदय सिंह

(B) राणा कुंभा

(C) महाराणा प्रताप

(D) राणा सांगा

View Answer
(B) राणा कुंभा

64. भारत की जलवायु है-

(A) उष्णकटिबंधीय जलवायु

(B) उपोष्ण जलवायु

(C) सवाना प्रकार की जलवायु

(D) भूमध्यसागरीय जलवायु

View Answer
(A) उष्णकटिबंधीय जलवायु

65. दमण और दीव को पुरस्कार से कौन-सी खाड़ी अलग करती है ?

(A) नर्मदा नदी

(B) खंभात की खाड़ी

(C) कच्छ की खाड़ी

(D) ताप्ती नदी

View Answer
(B) खंभात की खाड़ी

66. पाल घाट निम्नलिखित राज्यों में से किन्हें जोड़ता है ?

(A) सिक्किम और पश्चिम बंगाल को

(B) महाराष्ट्र और गुजरात को

(C) केरल और तमिलनाडु को

(D) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम को

View Answer
(C) केरल और तमिलनाडु को

67. विंध्य पर्वत, पर्वतों के किस वर्ग से संबंधित है?

(A) भ्रंशोत्थ पर्वतों

(B) वलित पर्वतों

(C) ज्वालामुखी पर्वतों

(D) अवशिष्ट पर्वतों

View Answer
(D) अवशिष्ट पर्वतों

68. भारत में निम्नलिखित झीलों में से किसका पानी सबसे अधिक खारा है ?

(A) डल

(B) चिल्का

(C) वूलर

(D) सांभर

View Answer
(D) सांभर

69. भारतीय उपमहाद्वीप वास्तविक रूप में एक बड़ा भूखंड का भाग था, जो कहलाता है-

(A) गोंडवाना महाद्वीप

(B) इंडियाजा

(C) जूरासिक भूखंड

(D) आर्यावर्त

View Answer
(A) गोंडवाना महाद्वीप

70. सागर में भारतीय सार्वभौमत्व मीलों तक है। समुद्री

(A) 9

(B) 10

(C) 12

(D) 14

View Answer
(C) 12

Bihar Police Constable Online Practice Test In Hindi

71. रॉलेट एक्ट भारत में कब लागू किया गया ?

(A) 1918

(B) 1919

(C) 1921

(D) 1920

View Answer
(B) 1919

72. निम्नलिखित बड़े बन्दरगाहों में से कौन एक कृत्रिम बंदरगाह है ?

(A) बम्बई

(B) विशाखापट्टनम

(C) चेन्नई

(D) मर्मगाओ

View Answer
(C) चेन्नई

73. निम्न में से कौन-सी रबी की फसल नहीं है ?

(A) गेहूं

(B) चना

(C) मक्का

(D) जौ

View Answer
(C) मक्का

74. के प्रधानमंत्रित्व काल में राष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहली गठबंधन सरकार का गठन किया गया था।

(A) चन्द्रशेखर

(B) वी. पी. सिंह

(C) मोरारजी देसाई

(D) चौधरी चरण सिंह

View Answer
(C) मोरारजी देसाई

75. इनमें से कौन-सा एक कृत्रिम पारिस्थितिकी तंत्र नहीं है ?

(A) जंगल

(B) मछली घर

(C) फसल क्षेत्र

(D) बगीचा

View Answer
(A) जंगल

76. निम्न में से कौन-सा एक नगर निगम का कार्य नहीं है ?

(A) बिजली और जल आपूर्ति

(B) कानून और व्यवस्था

(C) स्वास्थ्य और सफाई

(D) सार्वजनिक कार्य

View Answer
(B) कानून और व्यवस्था

77. रक्त का कौन-सा घटक रक्त के थक्के बनाने में मदद करता है ?

(A) धमनियाँ

(B) लसीका

(C) प्लेटलेट

(D) शिराएँ

View Answer
(C) प्लेटलेट

78. जल में घुलते समय CO2 गैस उत्पन्न करती है-

(A) तीव्र अम्ल

(B) तीव्र क्षार

(C) दुर्बल अम्ल

(D) दुर्बल क्षार

View Answer
(C) दुर्बल अम्ल

79. सिरका ……….. का व्यापारिक नाम है-

(A) फॉर्मिक अम्ल

(B) सेलीसाइलिक अम्ल

(C) एसीटिक अम्ल

(D) टार्टरिक अम्ल

View Answer
(C) एसीटिक अम्ल

80. निम्नलिखित में से कौन वनस्पति जगत के उभयचर कहलाते हैं ?

(A) आवृतबीजी

(B) थैलोफाइटा

(C) जिम्नोस्पर्म

(D) ब्रायोफाइटा

View Answer
(D) ब्रायोफाइटा

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *