बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 18 (B)

Bihar Police Constable Practice Set - 18(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 18(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 18(B)

21. दो हजार रुपए के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) भारत के राष्ट्रपति का

(C) केन्द्रीय वित्तमंत्री का

(D) भारत के प्रधानमंत्री का

View Answer
(A) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का

22. बैंकों द्वारा चेकों के प्रयुक्त तकनीक MICR का अर्थ है-

(A) Magnetic Information Cable Recog- nition

(B) Magnetic Intelligence Character Recognition

(C) Magnetic Ink Character Recogni- tion.

(D) Magnetic Information Character Recognition.

View Answer
(C) Magnetic Ink Character Recogni- tion.

23. सेंसेक्स (Sensex) किससे सम्बन्धित है ?

A) बैंकिंग व्यवस्था से

(B) प्रतिरक्षा प्रणाली से

(C) शेयर बाजार से

(D) सिंचाई प्रणाली से

View Answer
(C) शेयर बाजार से

24. भारत में प्याज का सबसे अधिक उत्पादन कौन-सा राज्य करता है ?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब

View Answer
(B) महाराष्ट्र

25. कार्बन का शुद्ध रूप क्या है ?

(A) हीरा

(B) ग्रेफाइट

(C) चारकोल

(D) फुलेरीन

View Answer
(A) हीरा

26. बिहार के किस नदी बांध के लिए पहली बार श्रमदान का प्रयोग हुआ तथा भारत सेवक समाज का गठन किया गया ?

(A) सोन बांध

(B) कोसी बांध

(C) गंडक बांध

(D) जमिदारी बांध

View Answer
(B) कोसी बांध

27. निम्नलिखित में से किस एक को ‘स्ट्रैन्जर गैस’ भी कहते हैं ?

(A) ऑर्गन

(B) निऑन

(C) जीनॉन

(D) नाइट्रस ऑक्साइड

View Answer
(C) जीनॉन

28. मूत्र में प्रायः कौन-सा/से विटामिन उत्सर्जित होता / होते हैं ?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन B और C

View Answer
(D) विटामिन B और C

29. एक रेडियोसक्रिय स्रोत की इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी एक है ?

(A) लक्स

(B) बैकुरल

(C) टेस्ला

(D) सीमेन्स

View Answer
(B) बैकुरल

30. निम्नलिखित में से किस एक रोग का कारण विषाणु है ?

(A) यक्ष्मा

(B) टायफॉइड़

(C) इन्फ्लुएन्जा

(D) डिफ्थीरिया

View Answer
(C) इन्फ्लुएन्जा

Bihar Police Constable Sample Paper

31. जल में डूबी हुई सीधी छड़ मुड़ी हुई प्रतीत होती है। इसका कारण है-

(A) अपवर्तन

(B) परावर्तन

(C) प्रकाश किरणों की उत्क्रमणीयता

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) परावर्तन

32. निम्नलिखित में से किस एक जन्तु में त्वचा एक श्वसन अंग है ?

(A) कॉकरोच

(B) मेंढक

(C) शार्क

(D) व्हेल

View Answer
(B) मेंढक

33. किसी ग्रह की सतह पर 8 का मान निर्भर करता है-

(A) केवल द्रव्यमान पर

(B) केवल ग्रह की त्रिज्या पर

(C) द्रव्यमान व त्रिज्या दोनों पर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) द्रव्यमान व त्रिज्या दोनों पर

34. दो संख्याओं का अनुपात 3:4 है और उनका म.स. 15 है, तो दोनों संख्याओं का ल.स. क्या होगा ?

(A) 180

(B) 360

(C) 60

(D) 84

View Answer
(A) 180

35. निम्नलिखित में से कौन – सा रोग विषाणुओं द्वारा उत्पन्न नहीं होता है ?

(A) पोलियो

(B) चेचक

(C) एड्स

(D) तपेदिक (TB)

View Answer
(D) तपेदिक (TB)

36. 12+32 +52 + … + 252 का मान होगा-

(A) 2630

(B) 2925

(C) 3130

(D) 2875

View Answer
(B) 2925

37. 21 + 24 + 27 …+ 51 का मान क्या है ?

(A) 324

(B) 396

(C) 416

(D) 288

View Answer
(B) 396

38. साधारण ब्याज की वह दर ज्ञात कीजिए, जिस पर कोई धनराशि 8 वर्ष में 5 गुना हो जाती है।

(A) 40%

(B) 50%

(C) 55%

(D) 60%

View Answer
(B) 50%

39. एक समचतुर्भुज, जिसकी भुजा 20 सेमी. है तथा एक विकर्ण 24 सेमी. है, का क्षेत्रफल (सेमी. 2 में) क्या है ?

(A) 768

(B) 384

(C) 480

(D) 240

View Answer
(B) 384

40. एक दुकानदार क्रय मूल्य से 60% अधिक अंकित मूल्य वाली कमीजों पर 35% की छूट देता है। अजय ने 278 रु. में कमीज खरीदी। उस कमीज का क्रय मूल्य (रु. में) क्या था ?

(A) 520

(B) 700

(C) 480

(D) 680

View Answer
(B) 700

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 17(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 17(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 16(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 16(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 15(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *