Bihar Police Exam Practice Set In Hindi

Bihar Police Exam Practice Set In Hindi

Bihar Police Exam Practice Set In Hindi: बिहार पुलिस परीक्षा के लिए बिहार पुलिस एग्जाम प्रैक्टिस सेट नंबर 20 (Bihar Police Exam Practice Set In Hindi) इस पेज में दिया गया है, जिसमें 100 प्रश्न सोल्यूशन के साथ मिल जाएगा। यह सभी प्रश्न बिहार पुलिस परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आप सभी को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। Bihar Police Exam Practice Set In Hindi

Bihar Police Exam Practice Set In Hindi

प्रश्न 1. सेंटर फॉर डी. एन. ए फिंगर प्रिन्ट एण्ड डायग्नोस्टिक (CDFD) अवस्थित है—

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) हैदराबाद में
(B) बंगलौर में
(C) दिल्ली में
(D) चेन्नई में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 2. संसार में सर्वप्रथम बारूद (Gunpowder) का आविष्कार हुआ था-

(A) मिस्र में
(B) चीन में
(C) यूनान में
(D) भारत में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 3. मुद्रास्फीति कुछ कारकों से उत्पन्न होती है-

1. वे कारक जिससे माँग में बढ़त आती हैं
2. वे कारक जिससे आपूर्ति में कमी आती हैं
3. अर्थव्यवस्था की संरचनात्मक दृढ़ताएँ

निम्नलिखित कूटों से उत्तर चुनें- कूट :

(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 2 और 3

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 4. प्राचीन भारत में चिकित्सा शास्त्र पर ग्रन्थ लिखा था-

(A) आर्यभट्ट
(B) नागार्जुन
(C) वाराहमिहिर
(D) चरक

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 5. सन्तूर वादन से कौन सम्बन्धित है ?

(A) पंडित शिवकुमार शर्मा
(B) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
(C) हरि प्रसाद चौरसिया
(D) अमजद अली खाँ

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 6. ‘नेचुरल सेलेक्शन’ का सिद्धान्त किसने बनाया ?

(A) न्यूटन
(B) मेण्डेल
(C) डार्विन
(D) आर्किमिडिज

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन – सा रोग बैक्टीरिया द्वारा नहीं फैलता है ?

(A) टाइफायड
(B) मलेरिया
(C) टी. बी.
(D) हैजा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 8.’Knesset ‘ क्या होता है ?

(A) एक अल्ट्रामॉडर्न चुम्बकीय टेप चैम्बर संगीत रिकॉर्ड करने के लिए
(B) इजरायली पार्लियामेंट का नाम
(C) हेबू सीखने का एक प्रीमियर
(D) पेरू के एक राजनैतिक दल का नाम

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 9. अध्यक्षात्मक सरकार का सर्वेसर्वा कौन होता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) नरेश
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभाध्यक्ष

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 10. कुट्टी, शंकर व सुधीर धर में सर्वसामान्य गुण क्या है ?

(A) फिल्म निर्देशन
(B) वाद्य संगीत
(C) शास्त्रीय नृत्य
(D) कार्टून बनाना

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 11. पुस्तक ‘Friends and Foes’ के लेखक कौन हैं ?

(A) शेख मुजीबुर्र रहमान
(B) लॉर्ड अल्फ्रेड टेनीसन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) राजमोहन गांधी

VIEW ANSWER
Answer: -A  

प्रश्न 12. ‘रोवर्स कप’ का सम्बन्ध है-

(A) टेनिस से
(B) वॉलीबॉल से
(C) फुटबॉल से
(D) बास्केटबॉल से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 13. सेलुलर और मॉलीकुलर जीवशास्त्र का केन्द्र स्थित है—

(A) नई दिल्ली में
(B) पटना में
(C) जयपुर में
(D) हैदराबाद में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 14. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया ?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) सर सीरिल रेडक्लिफ
(C) सर स्टेफोर्ड क्लिफ
(D) लॉरिंस

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 15. ब्रिटिश सरकार ने बंगाल- विभाजन को किस वर्ष रद्द किया था ?

(A) 1919 ई. में
(B) 1917 ई. में
(C) 1914 ई. में
(D) 1911 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 16. ‘बुद्ध’ शब्द का तात्पर्य होता है—

(A) एक विजेता
(B) एक परिमोचक
(C) एक ज्ञान सम्पन्न व्यक्ति
(D) एक भ्रमणकारी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 17. लाम-नीति को किसने प्रस्तुत किया था ?

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड लिटन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 18. अंग्रेजों ने भारत में अपनी कम्पनी की स्थापना किसकी अनुमति से की ?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—

1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से सम्बद्ध है।
2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है ।
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300Aउस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया ।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(A) केवल 2
(C) 1 व 3
(B) 2 व 3
(D) 1, 2 व 3

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 20. छिपी बेरोजगारी के सम्बद्ध में-

(A) बेरोजगार व्यक्ति
(B) अधिकतर व्यक्ति जो रोजगार में है, थोड़ा कार्य सम्पादित कर सकते हैं
(C) महिलाओं के बीच बेरोजगारी
(D) 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की बेरोजगारी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Bihar Police Exam Practice Set In Hindi

प्रश्न 21. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सबसे प्रभावी नारा ‘करो या मरो’ किसने दिया था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाष चन्द्र बोस

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 22. कौन-से देश पाक जलडमरूमध्य से जुड़े हुए हैं ?

(A) भारत और श्रीलंका
(B) उत्तर और दक्षिणी कोरिया
(C) पाकिस्तान और चीन
(D) ब्रिटेन और फ्रांस

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 23. भारतीय संविधान है—

(A) बहुत ही कठोर
(B) कठोर
(C) लचीला
(D) अंशत: कठोर और अंशत: लचीला

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 24. सूर्य से आनेवाली विकिरण ऊर्जा को कहते हैं—

(A) सूर्यातप
(B) सौर बाह्यगमन
(C) ऊर्जा की मात्रा
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 25. भारत का राष्ट्रपति होता है-

(A) राष्ट्र का मुखिया
(B) सरकार का मुखिया
(C) राष्ट्र एवं सरकार का मुखिया
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 26. सबसे छोटा महाद्वीप है—

(A) यूरोप
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अंटार्कटिका
(D) दक्षिणी अमरीका

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 27. भारत में सर्वप्रथम सामान्य चुनाव आयोजित हुआ था—

(A) 1949-50 ई. में
(B) 1950-51 ई. में
(C) 1951-52 ई. में
(D) 1956-57 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 28. भारत और पाकिस्तान द्वारा शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे-

(A) 1970 ई. में
(B) 1971 ई. में
(C) 1972 ई. में
(D) 1973 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 29.. भारत में सबसे बड़ी जनजाति है—

(A) टोडा
(C) चेन्चस
(B) गोंड
(D) गारो

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 30. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) साइकन रेल सुरंग – जापान
(B) पेट्रोनस टावर्स – चीन
(C) अप्पालेचियन पथ – सं. रा. अमेरिका
(D) रोगन बाँध – तजाकिस्तान

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 31. भारत में सबसे कम आबादी वाला राज्य है-

(A) गोवा
(C) मणिपुर
(B) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 32. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात ‘जोग’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) कर्नाटक में
(D) महाराष्ट्र में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 33. भारत की सबसे बड़ी सुरंग ‘जवाहर सुरंग’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) जम्मू और कश्मीर में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 34. महान वैज्ञानिक ‘आर्किमिडिज’ सम्बन्धित थे-

(A) ब्रिटेन से
(C) यू. एस. ए. से
(B) जर्मनी से
(D) ग्रीस से

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 35. विश्व में सबसे बड़े द्वीप समूह इंडोनेशिया में लगभग कितने द्वीप हैं ?

(A) 2000
(C) 3500
(B) 4000
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 36. गुटनिरपेक्ष आंदोलन ( NAM) का प्रथम शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था—

(A) काहिरा में
(B) नई दिल्ली में
(C) लुसाका में
(D) बेलग्रेड में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 37. सी. वी. रमन को नोबेल पुरस्कार किस वर्ष मिला था ?

(A) 1930 ई. में
(B) 1931 ई. में
(C) 1932 ई. में
(D) 1934 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 38. ‘पटिंग (Putting ) ‘ शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है ?

(A) हॉकी में
(B) शतरंज में
(C) गोल्फ में
(D) बिलियर्डस में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 39. निम्नलिखित में से किन महीनों के दौरान बंगाल की खाड़ी में बार-बार ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात आते हैं ?

(A) अक्टूबर-नवम्बर में
(B) मई-जून में
(C) जनवरी-फरवरी में
(D) मार्च – अप्रैल में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 40. ‘हैवी वेहिकल्स फैक्टरी’ स्थित है-

(A) बंगलुरू में
(B) कोलकाता में
(C) हैदराबाद में
(D) अवाडी में

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Exam Practice Set In Hindi

प्रश्न 41. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पहले ‘नेफा’ (NEFA) के रूप में जाना जाता था ?

(A) नागालैण्ड
(B) मणिपुर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 42. ‘कोलोसियम’ एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है, जो स्थित है-

(A) रोम में
(B) लंदन में
(C) पेरिस में
(D) एथेन्स में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 43. ‘ऊर्जा संरक्षण’ से तात्पर्य है—

(A) ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है और इसका विनाश भी सम्भव है
(B) ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है, परन्तु इसका विनाश नहीं किया जा सकता
(C) ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है, परन्तु उसका विनाश हो सकता है
(D) ऊर्जा न उत्पन्न की जा सकती है और न उसका विनाश हो सकता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 44. एक वयस्क मानव में रक्त का निर्माण होता

(A) हृदय द्वारा
(B) तिल्ली द्वारा
(C) लाल अस्थिमज्जा द्वारा
(D) फेफड़ों द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 45. रेल की पटरियों के नीचे चौड़े लकड़ी के पट्टे ( स्लीपर्स) लगाए जाते हैं-

(A) शॉक एबसोर्बर के रूप में कार्य करने के लिए
(B) फिश प्लेट्स को ठीक तरह से बैठाने के लिए
(C) पटरियों को समानांतर रखने के लिए
(D) गाड़ी द्वारा उत्पन्न दबाव को कम करने के लिए

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 46. टैकोमीटर वह उपकरण है जिससे मापा जाता है—

(A) तापक्रम
(B) प्रवाह
(C) दाब
(D) चाल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 47. ‘पीलिया’ रोग किसके सही रूप से काम नहीं कर पाने से होता है ?

(A) गुर्दा के
(C) फेफड़े के
(B) यकृत के
(D) आमाशय के

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 48. 14 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कौन-सा है ?

(A) प्रोटीन
(C) वसा
(B) विटामिन
(D) दूध

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 49. ‘कठोर जल’ साबुन के साथ पर्याप्त झाग उत्पन्न नहीं करता, क्योंकि

(A) इनमें कैल्शियम और मैग्नीशियम के विलेय लवण होते हैं
(B) इसमें लोहा होता है
(C) इसमें निलम्बित अशुद्धियाँ होती हैं
(D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 50. लोहे के पाइपों को जंग से बचाने के लिए अक्सर उन पर जस्ते की एक परत चढ़ा दी जाती है, यह प्रक्रिया कहलाती है-

(A) विद्युत् लेपन
(C) जस्तीकरण
(B) अनीलीकरण
(D) वल्कनीकरण

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 51. खाना पकाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस एक मिश्रण है—

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइ ऑक्साइड का
(B) ब्यूटेन और प्रोपेन का
(C) मिथेन और इथिलीन का
(D) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 52. ‘सती’ प्रथा पर रोक लगी थी-

(A) 1825 ई. में
(B) 1827 ई. में
(C) 1829 ई. में
(D) 1831 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 53. ‘हाइड्रोपोनिक्स’ सम्बन्धित है-

(A) मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि
(B) पानी के बिना पौधे की वृद्धि, लेकिन आर्द्र वातावरण
(C) आवाज का पानी के साथ सम्बन्ध
(D) पानी के तकनीक का संरक्षण

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 54. विश्व बैंक जिसे अन्तर्राष्ट्रीय पुनः रचना और विकास बैंक के नाम से भी जाना जाता है, कहाँ स्थित है ?

(A) न्यूयॉर्क में
(B) पेरिस में
(C) जेनेवा में
(D) वाशिंगटन डी. सी. में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 55. सूची – I और सूची -II को सुमेलित कर दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I
(a) सी. आर. दास
(b) बल्लभ भाई पटेल
(c) अब्दुल गफ्फार खान
(d) मौलाना ए के आजाद

सूची-II

1. बारदोली सत्याग्रह
2. स्वराज कर्मी
3. खिलाफत कर्मी
4. खुदाई खिदमतगार

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 2 1 4 3
(B) 2 4 1 3
(C) 4 1 3 2
(D) 1 2 3 4

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 56. बंगाल में स्थायी बंदोबस्त किस वर्ष आरम्भ किया गया ?

(A) 1769 ई. में
(B) 1791 ई. में
(C) 1793 ई. में
(D) 1799 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 57. ‘राष्ट्रीय आहार संस्थान’ कहाँ स्थित है ?

(A) चेन्नई में
(B) बंगलौर में
(C) नई दिल्ली में
(D) हैदराबाद में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 58. उपराष्ट्रपति का रिक्त स्थान-

(A) 3 महीने के अन्दर भर जाना चाहिए
(B) 6 महीने के अन्दर भर जाना चाहिए
(C) एक साल के अन्दर भर जाना चाहिए
(D) पर्याप्त समय में भर जाना चाहिए, क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय सीमा का आदेश नहीं है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 59. ग्रुप ऑफ-7 (जी- 7 ) बनी थी –

(A) 1980 ई. में
(B) 1985 ई. में
(C) 1975 ई. में
(D) 1988 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 60. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास लगभग कितना है ?

(A) 12,700 किमी.
(B) 12,750 किमी.
(C) 12,650 किमी.
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -D 

Bihar Police Exam Practice Set In Hindi

प्रश्न 61. बी. आई एफ. आर. की स्थापना किसके अन्तर्गत हुई ?

(A) बीमार औद्योगिक कम्पनी अधिनियम (एस. आई. सी. ए.)
(B) 1980 की औद्योगिक नीति
(C) कम्पनी अधिनियम
(D) MRTP अधिनियम

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 62. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?

(A) छत्तीसगढ़ में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) असम में
(D) राजस्थान में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 63. जन्तु कोशिका, पादप कोशिका से भिन्न होती है, क्योंकि उसमें-

1. कोशिका भित्ति नहीं होती
2. हरित लवक नहीं होते
3. तारककेन्द्र होते हैं
4. हीमोग्लोबिन होते हैं

(A) 1 एवं 2
(B) 1 एवं 3
(C) 1, 2 एवं 3
(D) 1, 2 एवं 4

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 64. अलेक्जेन्डर ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?

(A) ईसा से 327 वर्ष पूर्व
(B) ईसा की मृत्यु के 327 वर्ष बाद
(C) ईसा से 302 वर्ष पूर्व
(D) ईसा से 298 वर्ष पूर्व

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 65. निम्नलिखित में से तंत्रिका तंत्र का कौन-सा भाग आंतरिक अंगों की क्रियाओं को नियंत्रित करता है ?

(A) मेरुरज्जु
(B) प्रमस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) मेडुला ऑब्लांगेटा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 66. भारतीयों द्वारा संचालित प्रथम बैंक था—

(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) अवध बैंक
(C) बनारस स्टेट बैंक
(D) पंजाब और सिंध बैंक

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 67. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

(A) तिरुअनंतपुरम में
(B) कोचीन में
(C) एर्नाकुलम में
(D) कोट्टायम में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 68. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी (जेनेटिक्स) कहा गया ?

(A) ग्रेगर मैंडल
(B) सी. कौरेन्स
(C) एच. जे. मूलर
(D) डब्ल्यू. वॉटसन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 69. भारतीय प्रशासनिक सेवा किसके शासन में प्रारम्भ हुई थी ?

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड बैटिंक
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 70. ‘टॉरनेडो’ है—

(A) एक अति उच्च दाब केन्द्र
(B) एक अति निम्न दाब केन्द्र
(C) एक अति उच्च समुद्री लहर
(D) एक भूमण्डलीय पवन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 71. जब किसी पिण्ड का वेंग दोगुना किया जाता है, तब-

(A) उसका त्वरण दोगुना हो जाता है
(B) उसका संवेग दोगुना हो जाता है
(C) उसकी गतिज ऊर्जा दोगुनी हो जाती है
(D) उसकी स्थितिज ऊर्जा दोगुनी हो जाती है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 72. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?

(A) 71%
(C) 75%
(B) 61%
(D) 54%

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 73. विल्वी आयोग (Welby Commission) के सदस्य के रूप में निम्नलिखित में से कौन इंग्लैण्ड गया था ?

(A) जी. के. गोखले
(B) बी. जी. तिलक
(C) महात्मा गाँधी
(D) स्वामी विवेकानन्द

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 74. उस रोग का चयन करें, जो कि एक मनुष्य दूसरे मनुष्य में सीधे नहीं फैलता है—

(A) रोहिणी (डिफ्थीरिया)
(B) धनुर्वात (टिटनस )
(C) खसरा
(D) फुफ्फुस – क्षय से

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 75. बांदीपुर प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?

(A) असम में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) राजस्थान में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 76. माँट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बन्धित है ?

(A) ओजोन अवक्षय
(B) परमाणु शस्त्र
(C) बारूदी सुरंग
(D) समुद्र तल

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 77. 1906 ई. के कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

(A) बी. जी. तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) अरबिन्द घोष

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 78. प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति –

(A) कम होती है
(B) ज्यादा होती है
(C) एक समान होती है
(D) अनन्त होती है

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 79. निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन कीजिए-

1. मध्य प्रदेश
3. राजस्थान
4. महाराष्ट्र
2. उत्तर प्रदेश

(B) 3, 4, 1, 2
(C) 3, 1, 4, 2
(D) 3, 1, 2, 4
(A) 2, 4, 3, 1

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 80. फोर्म्स (Forms) के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है-

(A) फॉर्म्स की सहायता से स्टोर हुए डाटा को सरल फार्मेट में दिखता है
(B) फॉर्म्स की सहायता से रिकार्ड्स देखे जा सकते हैं, प्रविष्ट कर सकते हैं या कुछ रिकार्ड्स में फेरबदल कर सकते हैं
(C) ‘A’ व ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -D 

Bihar Police Exam Practice Set In Hindi

प्रश्न 81. निर्जलीकरण के दौरान शरीर में से कौन-सा पदार्थ का सामान्यत: क्षय होता है ?

(A) शर्करा का
(B) सोडियम क्लोराइड का
(C) कैल्सियम फॉस्फेट का
(D) पोटैशियम क्लोराइड का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 82. असत्य कथन को चिह्नित करें-

(A) क्यूरीज (Queries) डाटाबेस से किसी विशेष डाटा को व्यवस्थित तरीके से देखने में सहायता करती है
(B) एक या एक से अधिक डाटा बेसों को आपस में जोड़ने को रिलेशनशिप ( Relationship) कहते हैं
(C) ‘प्राइमरी की एक खास तरह की फील्ड होती है जो हर रिकार्ड को अलग पहचान देती है
(D) विशेष विषय के डाटा के संग्रहण को फॉर्म्स कहते हैं

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 83. डब्ल्यू आई (WI) कमान्ड का प्रयोग होता है—

(A) रॉज को इन्सर्ट के लिए
(B) कॉलम को इर्स्ट के लिए
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों
(D) डाटाबेस बनाने हेतु

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 84. DBMS (Database Management System) का काम है-

(i) डाटाबेस बनाना
(ii) डाटाबेस में बदलाव करना
(iii) डाटाबेस में रिकार्ड प्रविष्ट करना
(iv) डाटाबेस से रिकार्ड डिलीट करना
(v) कुछ रिकार्ड चुनना

कूट से सही उत्तर चुनिए-

(A) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(B) केवल (ii), (iii) एवं (v)
(C) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(D) (i), (ii), (iii), (iv) एवं (v)

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 85. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है ?

(A) कावेरी
(C) गोदावरी
(B) कृष्णा
(D) सिन्धु

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 86. ‘झूम’ क्या है ?

(A) एक प्रकार का आदिवासी नृत्य
(B) एक प्रकार की खेती
(C) एक प्रकार का पवन
(D) एक प्रकार का त्योहार

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 87. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का कौन-सा राज्य सबसे बड़ा है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 88. ‘भारतीय संविधान का हृदय’ निम्न में से किसे कहा गया है ?

(A) धार्मिक स्वतंत्रता
(B) समानता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) प्रस्तावना

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 89. एक सुपरसोनिक वायुयान की गति होती है-

(A) ध्वनि की चाल के बराबर
(B) ध्वनि की चाल से कम
(C) ध्वनि की चाल से अधिक
(D) प्रकाश की चाल के बराबर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 90. राज्यों में राष्ट्रपति शासन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है ?

(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-370

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 91. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बिंदुसार
(C) कनिष्क
(D) अशोक

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 92. किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है ?

(A) मैनरीक
(C) जॉन मार्शल
(B) पीटर मुंडी
(D) तैवर्निये

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 93. पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?

(A) 1774 ई.
(B) 1664 ई.
(C) 1631 ई.
(D) 1786 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 94. बिहार में असहयोग आंदोलन के सर्वप्रमुख नेता थे—

(A) मजहरुल हक
(B) राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) बजकिशोर प्रसाद

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 95. बिहार में स्थित बरौनी तेलशोधक कारखाने का निर्माण किस पंचवर्षीय योजना काल में हुआ ?

(A) प्रथम
(C) तृतीय
(B) द्वितीय
(D) चतुर्थ

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 96. महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण सत्याग्रह प्रारंभ हुआ—

(A) 1910 ई. में
(B) 1917 ई. में
(C) 1919 ई. में
(D) 1930 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 97. बिहार में दवाएँ बनाने का कारखाना स्थित है—

(A) हाजीपुर में
(B) भागलपुर में
(D) रीगा में
(C) बंजारी में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 98. बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है ?

(A) राजगीर से तिलैया
(B) हाजीपुर से सुगौली
(C) उपरोक्त दोनों सही हैं
(D) ऐसी कोई योजना नहीं है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 99. बिहार में निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र नहीं है ?

(A) पूर्वोत्तर रेलवे
(B) उत्तर – पूर्व सीमांत रेलवे
(C) मध्य रेलवे
(D) मध्य-पूर्व रेलवे

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 100. प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है ?

(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 16

VIEW ANSWER
Answer: – A


Bihar Police Exam Practice Set In Hindi (100 Questions)

Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 1
Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 2
Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 3
Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 4
Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 5
Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 6
Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 7
Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 8
Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 9
Bihar Police Exam Practice Set In Hindi – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *