Bihar Police Practice Set Hindi

Bihar Police Practice Set Hindi

Bihar Police Practice Set Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट नंबर 22 (Bihar Police Practice Set Hindi) इस पेज में दिया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट नंबर 22 में 100 प्रश्न दिए गए हैं जिसमें सभी प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया है, बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार यहां पर दिए गए प्रश्नों को जरूर पढ़ें। सभी प्रश्न आपके एग्जाम के भी उसे काफी महत्वपूर्ण है। Bihar Police Practice Set Hindi

Bihar Police Practice Set Hindi

प्रश्न 1. निम्नलिखित में गलत संयोजन को चिह्नित कीजिए—

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) जे. एल. वेयर्ड : टेलीविजन
(B) जे. परकिन्स : पेन्सिलिन
(C) जेम्स वाट: स्टीम इंजन
(D) ए. जी. बेल : टेलीफोन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 2. सूची-I (खनिज) को सूची-II (स्थान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(a) कोयला
(b) ताँबा
(c) मैंगनीज
(d) भूरा कोयला

सूची-II

1. गिरिडीह
2. जयमकोण्डम
3. अलवर
4. धारवाड़

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 4 3 2
(B) 2 3 4 1
(C) 1 3 4 2
(D) 2 4 3 1

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन इटली के पुनर्जागरण का कवि था ?

(A) होमर
(C) दाँते
(B) रोसेट्टी
(D) वर्जिल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 4. जब मानव हृदय में बाएँ निलय का संकुचन होता है, तो रक्त निम्नलिखित में से किसकी तरफ जाता है ?

(A) मस्तिष्क
(C) महाधमनी
(B) फुप्फुस धमनी
(D) फेफड़ा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 5. किस अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में थॉमस कप दिया जाता है ?

(A) फुटबॉल में
(B) क्रिकेट में
(C) बास्केटबॉल में
(D) बैडमिण्टन में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 6. टी. ई. लॉरेन्स से आप किन लोगों को जोड़ते हैं ?

(A) चीनी लोग
(B) मंगोलवासी
(C) अफगानी लोग
(D) अरबी लोग

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 7. रेगिस्तानों के बादल बरसते नहीं हैं-

(A) उच्च वायु वेग के कारण
(B) निम्न ताप के कारण
(C) अल्प वायु वेग के कारण
(D) निम्न आर्द्रता के कारण

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 8. मानव में प्लाज्मोडियम का संक्रमण उत्पन्न करता है-

(A) इन्फ्लूएंजा
(B) टायफाइड
(C) टिटनस
(D) मलेरिया

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 9. पेट्रोलियम में..का जटिल मिश्रण होता है ।

(A) प्रोपेन और ब्यूटेन
(B) इथिलिन और इथेन
(C) साइमोजिन और इथिलिन
(D) रिगोलिन और हेक्सेन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 10. पीसा का ‘लीनिंग टावर’ कहाँ स्थित है ?

(A) फ्रांस में
(C) अमरीका में
(B) इटली में
(D) स्विट्जरलैण्ड में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 11. आर्कड्यूक फर्डीनेन्ड और उसकी पत्नी की हत्या किस घटना के रूप में जानी जाती है ?

(A) क्रिमियन युद्ध
(B) बाल्कन युद्ध
(C) प्रथम विश्वयुद्ध
(D) द्वितीय विश्वयुद्ध

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 12. केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान स्थित है-

(A) कोलकाता में
(B) कटक में
(C) बंगलौर में
(D) हैदराबाद में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 13. डॉप्लर प्रभाव किससे सम्बन्धित है ?

(A) ध्वनि से
(B) जनसंख्या से
(C) मनोविज्ञान से
(D) मुद्रा प्रचलन से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 14. निम्नलिखित कोल्ड ड्रिंक्स में से कौन अन्य से भिन्न प्रकार का है ?

(A) पेप्सी
(C) लिम्का
(B) कोका-कोला
(D) थम्स अप

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 15. ‘व्हाइट हॉल’ है—

(A) अमरीकी राष्ट्रपति का कार्यालय
(B) ब्रिटिश गवर्नमेन्ट का लंदन में कार्यालय
(C) अमरीकी राष्ट्रपति का निवास स्थान
(D) स्कॉटलैण्ड यार्ड का कार्यालय

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 16. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं, क्योंकि वे—

(A) ताप के अच्छे शोषक होते हैं
(B) ताप अच्छे रोधक होते हैं
(C) ताप के अच्छे वितरक होते हैं
(D) सूती वस्त्रों से भारी होते हैं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 17. ‘मैक्डोनाल्ड’ शृंखला है एक-

(A) जूतों के दुकानों की
(B) सूती शर्ट की किस्मों की
(C) फास्ट फूड रेस्तरां की
(D) आइसक्रीम पार्लर की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 18. ‘फ्यूहरर’ उपाधि किसे दी गई थी ?

(A) हिटलर को
(B) मुसोलिनी को
(C) स्टालिन को
(D) नेपोलियन को

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 19. ‘सारनाथ पिलर’……की वास्तु का नमूना है ।

(A) हड़प्पा कला
(B) मुगल कला
(C) मौर्य कला
(D) चोल कला

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 20. खिसकती बर्फ संहति को कहते हैं-

(A) जल
(C) धारा
(B) हिमानी
(D) प्लावी बर्फ

VIEW ANSWER
Answer: –  D

Bihar Police Practice Set Hindi

प्रश्न 21. पश्चिम में गुजरात से उत्तर में दिल्ली तक फैली पर्वत माला …… कहलाती है ।

(A) अरावली
(B) विन्ध्याचल
(C) सतपुड़ा
(D) कैमूर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 22. जेम्स बॉण्ड नामक प्रसिद्ध जासूसी कथा के रचनाकार कौन थे ?

(A) जेम्स हार्डली चेस
(B) एलिस्टर मैकलीन
(C) इआन फ्लेमिंग
(D) सर ऑर्थर कॉनन डायल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 23. यहुदी मेन्युहिन अपनी किस वादन योग्यता के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) प्यानो
(B) वायलिन
(D) ट्रम्पेट
(C) गिटार

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 24. रिचर्ड एटेनबोरो की फिल्म ‘गाँधी’ में ‘महात्मा’ का पात्र किसने निभाया ?

(A) पंकज कपूर
(B) एलेक गिन्नेस
(C) बेन किंग्सले
(D) जॉर्ज डेपार्डियु

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 25. ‘पैरासिटामॉल’ उपयोग में लाया जाता है-

(A) शरीर के दर्द निवारण में
(B) प्रतिजैविक के रूप में
(C) बाम की तरह
(D) नासल ड्रॉप के रूप में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 26. पहले गोवा में …. का शासन था ।

(A) ब्रिटिशों का
(B) फ्रेंचों का
(C) स्पेनिशों का
(D) पुर्तगालियों का

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 27. गुरु गोविन्द सिंह सिखों के गुरु थे ।

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) सातवें
(D) अंतिम

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 28. वस्तुएँ दिखाई देती हैं, क्योंकि वर्तित होता है

(A) वे अपारदर्शी होते हैं
(B) वे आंशिक रूप से छाया में होती हैं
(C) वे सूर्य से प्रकाश शोषित करती हैं
(D) उन पर से प्रकाश आँखों की ओर परा-

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 29. एक राज्य जहाँ किसी सरकार का राज्य नहीं होता, वह राज्य कहलाता है—

(A) डायाक
(B) प्लूटोक्रेसी
(C) ऑटोक्रेसी
(D) एनार्की

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 30. ‘मोनोकल्चर’ एक विशिष्ट लक्षण है—

(A) स्थानान्तरित कृषि व्यवस्था का
(B) आजीविका कृषि (Subsistence far- ming) का
(C) व्यापारिक अनाज की कृषि का
(D) विशिष्ट बागवानी का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 31. लोक सभा तथा विधान सभा चुनाव में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष इसके द्वारा की गई—

(A) संविधान के 61वें संशोधन नियम द्वारा, 1989 ई. में
(B) संविधान के 65 वें संशोधन नियम द्वारा, 1990 ई. में
(C) संविधान के 66 वें संशोधन नियम द्वारा, 1990 ई. में
(D) संविधान के 68वें संशोधन नियम द्वारा, 1991 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 32. वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर के ध्वस्त होने के समय न्यूयॉर्क शहर के मेयर कौन थे ?

(A) हिलेरी क्लिटन
(B) रुडि जुलियानी
(C) बिल बैटॉन
(D) जॉर्ज रैम्सफील्ड

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 33. ‘आधे अधूरे’ प्रसिद्ध उपन्यास के लेखक हैं—

(A) शिवानी
(B) मोहन राकेश
(C) महादेवी वर्मा
(D) महाश्वेता देवी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 34. 81 वर्ष की आयु में भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले व्यक्ति थे-

(A) देवगौड़ा
(C) नरसिम्हा राव
(B) चरण सिंह
(D) मोरारजी देसाई

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 35. आनुवांशिकी उत्परिवर्तन किनमें होता है ?

(A) डी. एन. ए. में
(B) आर. एन. ए. में
(C) क्रोमोजोम्स में
(D) राइबोजोम्स में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 36. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की प्रथम महिलाअध्यक्षा थीं-

(A) अरुणा आसफ अली
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) सरोजिनी नायडू
(D) ऐनी बेसेण्ट

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 37. भौतिक विज्ञान में पहला नोबेल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति थे—

(A) विलियम रोन्टजेन
(B) लॉर्ड केल्विन
(C) एल्फ्रेड केस्लर
(D) सर बर्नार्ड कार्ट्ज

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 38. वायु में जलवाष्प की मात्रा बढ़ने पर ध्वनि का वेग-

(A) न घटता है, न बढ़ता है
(B) बढ़ता है
(C) घटता है
(D) पहले घटता है, फिर बढ़ता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 39. आर्य समाज के संस्थापक के रूप में परिचित व्यक्ति थे-

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) राजा राममोहन राय
(C) दयानंद सरस्वती
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 40. INS ‘विराट’ भारतीय नौसेना की सेवा में वह क्या है ?

(A) पनडुब्बी
(B) गनबोट
(C) विमानवाहक
(D) भारवाही जहाज

VIEW ANSWER
Answer: -C 

Bihar Police Practice Set Hindi

प्रश्न 41. ‘दक्षिणी ध्रुव’ पर पहुँचने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति थे—

(A) एमण्डसेन
(C) मैगलन
(B) पियरी
(D) कोलम्बस

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 42. प्रोटीन के निर्माण में आधारभूत इकाई …. होते हैं ।

(A) अमीनो अम्ल
(B) डी. एन. ए.
(C) आर. एन. ए.
(D) नाइट्रोजेन्स बेस

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 43. मार्क टुली एक जाने-माने …… हैं ।

(A) क्रिकेट कमेन्टेटर
(B) न्यूज पर्सन
(C) कार्टूनिस्ट
(D) डिप्लोमैट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 44. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में महिला की साक्षरता प्रतिशत कितनी है ?

(A) 28%
(C) 79%
(B) 46%
(D) 64.6%

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 45. एक जेट इंजन में वायु-ईंधन अनुपात का क्रम

(A) 10 : 1
(B) 15 : 1
(C) 20 : 1
(D) 60 : 1

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 46. भारत की पहली महिला एयर वाइस मार्शल कौन हैं ?

(A) एस. सरस्वती
(B) सी. बन्दोपाध्याय
(C) एम. चटर्जी
(D) आर. रेड्डी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 47. सूची – I और सूची -II का सुमेलन कीजिये –

सूची-I

(a) ह्वेनसांग
(b) फाह्यान
(c) मेगास्थनीज
(d) सर टॉमस रो

सूची-II

1. चन्द्रगुप्त मौर्य
2. हर्षवर्धन
3. जहाँगीर
4. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 1 3 4 2
(C) 2 4 3 1
(D) 2 1 4 3

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 48. ‘राजस्थान नहर’ पानी प्राप्त करता है-

(A) सतलज नदी से
(B) रावी नदी से
(C) चंबल नदी से
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 49. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिये-

सूची-I

(a) महात्मा गाँधी
(b) राममनोहर लोहिया
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) मौलाना आजाद

सूची-II

1. इंडिया डिवाइडेड
2. इंडिया विन्स फ्रीडम
3. हिन्द स्वराज
4. द व्हील ऑफ हिस्ट्री

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 4 1 2
(B) 1 3 4 2
(C) 4 3 2 1
(D) 2 4 1 3

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 50. सूची-I तथा सूची-II का सुमेलन कीजिए—

सूची-I

(a) लैक्टिक अम्ल
(b) एसेटिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) ब्युटरिक अम्ल

सूची-II

1. नींबू
2. खट्टा मक्खन
3. दूध
4. सिरका
5. शराब

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 5 4 3 2
(B) 3 2 4 5
(C) 3 4 1 2
(D) 2 4 1 3

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 51. अरावली पर्वत श्रृंखला निम्नलिखित नदी प्रणाली से द्विविभाजित होती है-

(A) चंबल और सरस्वती
(B) चंबल और साबरमती
(C) नर्मदा और मानस
(D) लूनी और मानस

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 52. सूची-I और सूची -II का सुमेलन करें-

सूची-I

(a) बिलियर्ड्स
(b) महिला शतरंज
(c) निशानेबाजी
(d) स्नूकर

सूची-II

1. विजया लक्ष्मी
2. अशोक शांडिल्य
3. आलोक कुमार
4. रित्विक भट्टाचार्य
5. जसपाल राणा

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 4 3 2 1
(B) 3 1 5 2
(C) 4 5 3 2
(D) 3 2 4 1

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 53. दो तत्त्वों की परमाणु संख्या समान है, किन्तु इनके गुण भिन्न-भिन्न हैं । ये…. कहलाते हैं ।

(A) आइसोहाइट
(B) आइसोथर्म
(C) आइसोटोप
(D) आइसोबार

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 54. रुद्रसागर झील, जो राष्ट्रीय पार्क के रूप में घोषित की गई है, कहाँ है ?.

(A) ओडिशा में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) पंजाब में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 55. निम्नलिखित में से कौन-से स्थान से वायुमार्ग द्वारा काठमाण्डु सर्वाधिक समीप है ?

(A) राँची
(B) वाराणसी
(C) गोरखपुर
(D) पटना

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 56. “सांड़ की लड़ाई” किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?

(A) कनाडा का
(B) चिली का
(C) स्पेन का
(D) चीन का

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 57. माउन्ट एवरेस्ट पर सर्वप्रथम विजय सन्… में प्राप्त की गई।

(A) 1953 ई.
(B) 1952 ई.
(C) 1951 ई.
(D) 1950 ई.

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 58. गुरुमुखी लिपि किसके द्वारा विकसित की गई थी ?

(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु अंगद
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु नानक

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 59. पंचायती राज है, जो कि निधि (फण्ड) के लिए मुख्यतया……… पर निर्भर है।

(A) एक प्रशासनिक ढाँचा सरकारी वित्त
(B) एक वित्तीय ढाँचा स्थानीय करों
(C) एक भौतिक ढाँचा – सम्पदा कर
(D) एक प्रशासनिक ढाँचा – केन्द्रीय सरकार से आर्थिक अनुदान

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 60. रोग पानी के माध्यम से होता है ।

(A) टायफाइड
(B) प्लेग
(C) मलेरिया
(D) हैजा

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Practice Set Hindi

प्रश्न 61. मुद्रास्फीति सिद्धान्त: तब उत्पन्न होती है, जब-

(A) अनिवार्य वस्तुओं की कीमतें आय को पीछे छोड़ देती हैं
(B) मुद्रा आपूर्ति, वास्तविक रूप से GDP की तुलना में उच्चतर दर से बढ़ती है
(C) मुद्रा की विनिमय दर गिर जाती है
(D) राजकोषीय घाटा भुगतान शेष घाटे से अधिक हो जाता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 62. भूमि सुधार का उद्देश्य है निम्नलिखित प्राप्त करना-

(A) उत्पादन में वृद्धि
(B) ग्रामीण लोगों की क्रय शक्ति में वृद्धि
(C) आर्थिक संवृद्धि के साथ वितरणात्मक न्याय सुनिश्चित करना
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 63. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर दीर्घवृत्ताकार पथ में घूमती है। सूर्य के चारों ओर घूमते समय पृथ्वी की गति-

(A) एक समान है
(B) जब उनके बीच दूरी बढ़ती है तो घटती है और इसके विपरीत भी सत्य है
(C) जब उनके बीच दूरी बढ़ती है तो बढ़ती है और इसके विपरीत भी सत्य है
(D) जब उनके बीच की दूरी घटती है तो गति बढ़ती है और इसके विपरीत भी सत्य है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 64. निम्नलिखित में से कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था का लक्षण नहीं है ?

(A) कुछ क्षेत्रों को सार्वजनिक क्षेत्रक पूँजी निवेश के लिए सुरक्षित रखना
(B) प्रवल एकाधिकार – विरोधी विधान
(C) विपणन-बल द्वारा निवेश एवं उपभोग को निश्चित करना
(D) सामाजिक न्याय पर जोर देना

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 65. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिए-

सूची-I

(a) एस. सी. बोस
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) अब्दुल गफ्फार खाँ
(d) सरदार पटेल

सूची-II

1. कांग्रेस के उम्र (Radical) अध्यक्ष
2. लाल कुर्ती आंदोलन
3. बारदोली आंदोलन
4. कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य प्रस्ताव

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 4 1 3 2
(B) 1 4 2 3
(C) 4 3 1 2
(D) 4 1 2 3

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 66. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिए-

सूची-I

(a) टोम्मा डोरे
(b) शंभुनाथ पाल
(c) बिरसा मुंडा
(d) राधाकृष्ण दंडसेन

सूची-II

1. सबर विद्रोह
2. मुंडा विद्रोह
3. कोया विद्रोह
4. पबना विद्रोह

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 4 2 1
(B) 4 1 2 3
(C) 4 2 3 1
(D) 3 1 2 4

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 67. सूची – I और सूची -II का सुमेलन करें-

सूची-I

(a) रॉलेट ऐक्ट
(b) चेम्सफोर्ड सुधार
(c) इलबर्ट बिल
(d) 1892 का इण्डिया काउन्सिल्स ऐक्ट

सूची-II

1. भारतीय मजिस्ट्रेट ब्रिटिश विषयों वाले मुकदमों पर भी निर्णय दे सकते हैं
2. बिना जूरी के राजनैतिक मुकदमों पर विचारणा की न्यायाधीशों को शक्ति दी
3. केन्द्रीय और प्रांतीय सरकारों के कार्यों के बीच स्पष्ट विभाजन किया गया
4. चुनाव का सिद्धांत, यद्यपि अप्रत्यक्ष रूप से व्यवहार में लाया गया

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 2 3 1 4
(B) 1 4 3 2
(C) 1 3 2 4
(D) 3 2 1 4

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 68. सिन्धु घाटी सभ्यता अनार्य सभ्यता थी, क्योंकि

(A) यह एक शहरी सभ्यता थी
(B) इसकी चित्र लिपि थी
(C) इसकी अर्थव्यवस्था का आधार कृषि था
(D) इनका विस्तार नर्मदा नदी घाटी तक था

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 69. सूची-I के स्थापत्य लक्षणों का सूची-II में दिये गये राजवंशों से सुमेलन कीजिये-

सूची-I

(a) बड़े पत्थरों के ब्लॉकों और न्यूनतम अलंकरण
(b) शुद्ध मेहराव
(c) अर्ध- गुंबज महाद्वार
(d) दोहरे गुंबज और मोटी दीवारें

सूची-II

1. लोदी वंश
2. गुलाम वंश
3. मुगल वंश
4. तुगलक वंश

 

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 4 3 1 2
(D) 1 4 2 3

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 70. सूची – I और सूची -II का सुमेलन करें-

सूची-I

(a) हैदर अली
(b) कृष्णदेव राय
(c) शेरशाह सूरी
(d) अफगान और तुर्क

सूची-II

1. सड़कें और भूमि सुधार
2. मकबरा और मेहराबों का निर्माण
3. तेलुगू साहित्य
4. युद्ध कलाएँ

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 4 3 1 2
(D) 1 4 2 3

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 71. मराठा प्रमुखों को सूची-I से उनके शक्ति के अनुपूरक स्थान को सूची-II से सुमेलन कीजिए—

सूची-I

(a) पेशवा
(b) गायकवाड़
(c) सिंधिया
(d) होल्कर
(e) भोंसले

सूची -II

1. ग्वालियर
2. पूना
3. नागपुर
4. बड़ौदा
5. इंदौर

कूट : (a) (b) (c) (d) (e)

(A) 2 4 1 5 3
(B) 2 5 1 3 4
(C) 1 5 3 2 4
(D) 5 2 1 3 4

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 72. सूची-I में दिए गए विद्वान या दरबारी कवि को सूची – II से उससे संबंधित शासक के साथ सुमेलन कीजिए-

सूची-I
(a) जयदेव
(b) विल्हण
(c) अमरसिंह
(d) वाकपतिराजा

सूची -II

1. विक्रमादित्य I
2. लक्ष्मण सेन
3. यशोवर्मन (कन्नौज)
4. चन्द्रगुप्त द्वितीय

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 2 1 4 3
(D) 2 4 3 1

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 73. निम्नलिखित में से कौन-सा गीत महात्मा गाँधी को इतना प्रिय था कि उन्होंने लिखा था, “यह अकेला गीत मुझे प्रोत्साहन एवं बल देने में पर्याप्त है, यदि मैं भगवद्गीता को भूल भी जाऊँ” ?

(A) जन गण मन अधिनायक….
(B) रघुपति राघव राजा राम.
(C) वैष्णव जन तो तेने कहिए,
(D) ईश्वर अल्लाह तेरो नाम..

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 74. सूची-I में दिये गये खोजकर्ताओं को सूची-II में दिये गये मार्गों के साथ सुमेलित कीजिये-

सूची-I

(a) क्रिस्टोफर कोलम्बस
(b) बार्थोलोम्यू डियाज
(c) मैगेलन
(d) वास्कोडिगामा

सूची-II

1. दक्षिण अफ्रीका के सबसे दक्षिणी भाग
के समीप समुद्री यात्रा
2. स्पेन से चलकर और अटलांटिक पार करते हुए पश्चिम की तरफ समुद्री यात्रा
3. दक्षिण अफ्रीका के सबसे दक्षिणी भाग से घूम कर मालाबार तट पर पहुँचा
4. समुद्री यात्रा द्वारा विश्व भ्रमण

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 2 4 3 1
(B) 2 1 4 3
(C) 4 1 3 2
(D) 4 2 3 1

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 75. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिए—

सूची-I
(a) नागार्जुन
(b) शंकराचार्य
(c) अंदल
(d) रामानुज

सूची – II

1. ज्ञान ही मुक्ति का प्राथमिक मार्ग
2. महिला संत
3. वेद के रीतियों को भक्ति के साथ सम्मिलित करने का प्रयास किया
4. बौध धर्म के विस्तार में महत्त्वपूर्ण भूमिका

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 4 1 3 2
(B) 3 1 2 4
(C) 3 1 4 2
(D) 4 1 2 3

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 76. दूध उदाहरण है-

(A) निलम्बन का
(B) जैल का
(C) इमल्सन (पायस) का
(D) फेन का

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 77. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिए-

सूची-I

(a) कार्ले गुफा मंदिर
(b) खंडगिरि के पत्थर
(c) बाघ गुफा
(d) बादामी गुफा मंदिर

सूची -II

1. महायान
2. शैव काटकर बना भवन
3. हीनयान
4. जैन

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 3 4 1 2
(B) 2 3 4 1
(C) 4 3 1 2
(D) 3 4 2 1

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 78. सूची-I को सूची -II के साथ सुमेलन कीजिये-

सूची-I

(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) एन्जाइम
(c) हॉर्मोन
(d) प्रोटीन

सूची-II

1. पेप्सिन
2. स्टार्च
3. किरेटिन
4. प्रोजेस्टरोन

कूट : (a) (b) (c)

(A) 1 2 4 3
(B) 2 1 4 3
(C) 2 1 3 4
(D) 1 2 3 4

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 79. अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक (Antibiotics) पेनसिलिन बनता है—

(A) शैवाल से
(B) जीवाणु से
(C) कवक से
(D) रासायनिक साधनों से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 80. ‘हर्बेरियम’ (Herbarium) क्या है ?

(A) सूखे रूप में जड़ी-बूटियों का संग्रह
(B) एक उद्यान जहाँ विविध प्रकार की जड़ी बूटियाँ हों
(C) एक केन्द्र जहाँ चिकित्सा-प्रयुक्त पादपों का संग्रह रहता है
(D) एक केन्द्र जहाँ पादपों के सूखे नमूनों का संरक्षण किया जाता है

VIEW ANSWER
Answer: – C

Bihar Police Practice Set Hindi

प्रश्न 81. डब्ल्यू डब्ल्यू (W W) कमान्ड बाँटती है-

(A) दो विन्डो में प्रदर्शन के लिए
(B) एक विन्डो में प्रदर्शन के लिए
(C) तीनों विन्डो में प्रदर्शन के लिए
(D) एक तथा क्षेत्र विण्डो में प्रदर्शन के लिए

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 82. गणना संयंत्र एबाकस (ABACUS) का आविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) फ्रांस में
(C) चीन में
(B) भारत में
(D) अमरीका में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 83. डब्ल्यू टी (W T) है—

(A) वर्कशीट टाइटिल कमान्ड
(B) वर्कशीट टी कमान्ड
(C) वर्कशीट टी टी कमान्ड
(D) वर्कशीट कमान्ड

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 84. किस फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम गणना करने वाली मशीन का आविष्कार किया ?

(A) पास्कल
(C) आइकिन
(B) हार्लिथ
(D) डार्विन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ का मुख्यालय है—

(A) लंदन में
(B) जेनेवा में
(D) पेरिस में
(C) न्यूयार्क में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेने वाला निर्वाचक मण्डल में होता है-

(A) लोकसभा का सदस्य
(B) राज्यसभा का सदस्य
(C) लोकसभा, राज्यसभा एवं सभी राज्यों के विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
(D) सभी राज्यों के विधानमंडलों के सदस्य

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 87. पाटलिपुत्र निम्नलिखित में से किन नदियों के संगम पर बसा है ?

(A) सोन और पुनपुन
(B) गंगा और गंडक
(C) गंगा और सोन
(D) सोन और गंडक

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 88. दिन और रात कब बराबर होते हैं ?

(A) जब सूर्य ध्रुवों के ऊपर होता है
(B) जब सूर्य विषुवत् रेखा के ऊपर होता है
(C) जब सूर्य कर्क रेखा के ऊपर होता है
(D) जब सूर्य मकर रेखा के ऊपर होता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 89. निम्नलिखित में से किस राज्य की तटरेखा सबसे लम्बी है ?

(A) तमिलनाडु
(C) केरल
(B) गुजरात
(D) आन्ध्र प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 90. ‘थियोडोलाइट’ यंत्र से क्या मापा जाता है ?

(A) लम्बवत् कोण
(B) सूर्य किरणों की तीव्रता
(C) द्रवों की श्यानता
(D) भूकम्प की तीव्रता

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 91. चंद्रगुप्त मौर्य के उपरांत मौर्य साम्राज्य का शासक बना-

(A) अशोक
(B) बिम्बिसार
(C) तीवर
(D) बिंदुसार

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 92. पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है ?

(A) स्ट्रैबो
(B) फाह्यान
(C) मेगस्थनीज
(D) युआन च्वांग

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 93. किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवक भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिंदुसार
(C) तीवर
(D) अशोक

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 94. अगस्त 1921 की बिहार यात्रा के दौरान गाँधीजी को किस जगह के नागरिकों ने अभिनन्दन पत्र प्रदान किया ?

(A) मोतिहारी
(B) बिहारशरीफ
(C) छपरा
(D) राजगीर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 95. अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख मिलता है-

(A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
(B) ब्रह्मगिरि अभिलेख में
(C) शिलालेख 13 में
(D) सोपारा अभिलेख में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 96. सत्यनारायण लाल संबंधित हैं

(A) बक्सर से
(C) हाजीपुर से
(B) मोतिहारी से
(D) दरभंगा से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 97. बिहार के लगभग कितने प्रतिशत परिवार गाय पालते हैं ?

(A) 20%
(B) 35%
(C) 40%
(D) 42%

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 98. बिहार में असहयोग आंदोलन के विदेशी वस्त्र बहिष्कार कार्यक्रम पर कहाँ विशेष ध्यान दिया गया ?

(A) मुजफ्फरपुर
(B) भागलपुर
(C) शाहाबाद
(D) मोतिहारी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 99. बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित होगा—

(A) मढ़ौरा (छपरा)
(B) जमालपुर
(C) मधेपुरा
(D) हाजीपुर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 100. बिहार में अंतिम बार पंचायती चुनाव हुआ-

(A) 2005 ई. में
(B) 2007 ई. में
(C) 2011 ई. में
(D) 2003 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -C 


Bihar Police Practice Set Hindi (100 Questions)

Bihar Police Practice Set Hindi – 1
Bihar Police Practice Set Hindi – 2
Bihar Police Practice Set Hindi – 3
Bihar Police Practice Set Hindi – 4
Bihar Police Practice Set Hindi – 5
Bihar Police Practice Set Hindi – 6
Bihar Police Practice Set Hindi – 7
Bihar Police Practice Set Hindi – 8
Bihar Police Practice Set Hindi – 9
Bihar Police Practice Set Hindi – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *