Bihar Police Online Set Practice In Hindi

Bihar Police Online Set Practice In Hindi

Bihar Police Online Set Practice In Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रैक्टिस सेट नंबर 20 (Bihar Police Online Set Practice In Hindi) इस पेज में दिया गया है जिसमें 100 प्रश्न है सभी प्रश्नों का सॉल्यूशन दिया गया है। अगर आप लोग बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोग यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Online Set Practice In Hindi का सॉल्यूशन कर सकते हैं, अगर आप लोग पिछले Bihar Police Online Set Practice In Hindi को सॉल्व नहीं किए हैं तो नीचे आप लोगों को लिंक मिल जाएगा। आर्टिकल के अंत में आप देख सकते हैं। Bihar Police Online Set Practice In Hindi

Bihar Police Online Set Practice In Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. पाण्डवों की पत्नी द्रौपदी को पांचाली भी कहा जाता है, अर्थात् पांचाल की स्त्री । अब पांचाल को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 2. ‘राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसन्धान केन्द्र’ कहाँ स्थित है ?

(A) भोपाल में
(B) राजनांदगाँव में
(C) इन्दौर में
(D) गुना में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 3. मशहूर ‘नाइक’ जूते और कपड़े भारत सहित समस्त देशों में पहने जाते हैं। शब्द ‘नाइक’ का अर्थ है-

(A) विजय की यूनानी देवी
(B) फ्रांस के धावक का नाम
(C) यह इसके संस्थापक का नाम है
(D) शब्द का कोई अर्थ अथवा महत्त्व नहीं है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 4. अंग्रेजी सीखने वाला प्रत्येक बच्चा इस कविता को याद करता है ” ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार” यह कविता किसने लिखी ?

(A) ऐन टेलर
(B) जेन टेलर
(C) ऐन एंड जेन टेलर
(D) लुइस कैरोल

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 5. किस विकसित देश के पास कोई नाभिकीय कार्यक्रम नहीं है ?

(A) स्वीडन
(B) डेनमार्क
(C) जापान
(D) नॉर्वे

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 6. 49वीं समान्तर रेखा किन दो देशों का विभाजन करती है ?

(A) फ्रांस और जर्मनी
(B) फिनलैण्ड और रूस
(C) यू. एस. ए. और कनाडा
(D) दक्षिण अफ्रीका और केन्या

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 7. पृथ्वी की ऊपरी परत पर खनिज, जल, गैस तथा ह्यूमस (Humus) के मिश्रण को कहते हैं—

(A) चट्टान
(B) खनिज
(C) मिट्टी
(D) पत्थर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 8. विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है-

(A) लिवरपूल
(B) विक्टोरिया
(D) ओसाका
(C) लेनिनग्राद

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 9. भारत के ‘फारवर्ड ब्लॉक’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) अशोक मेहता
(B) आसफ अली
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) सुभाषचन्द्र बोस

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 10. स्वतंत्र भारत की सबसे पहली बहुउद्देशीय परियोजना है-

(A) भाखड़ा नांगल
(B) दामोदर
(C) हीराकुड
(D) नागार्जुन सागर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से देश का सबसे बड़ा कानून कौन-सा है ?

(A) भारतीय दंड संहिता
(B) भारतीय संविधान
(C) सिविल प्रक्रिया संहिता
(D) अपराधिक प्रक्रिया संहिता

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 12. ‘आजाद हिन्द फौज’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) सरदार भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) मोतीलाल नेहरू

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से किसे मरणोपरान्त भारत-रत्न प्रदान नहीं किया गया ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री को
(B) के. कामराज को
(C) डॉ. डी. के. कार्वे को
(D) एम. जी. रामचन्द्रन को

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 14. लोकसभा के लिए कितना ‘कोरम’ है ?

(A) कुल सदस्यों का एक-तिहाई
(B) कुल सदस्यों का दसवाँ भाग
(C) कुल सदस्यों का छठवाँ भाग
(D) कुल सदस्यों का पाँचवाँ भाग

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 15. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव किस प्रकार होता है ?

(A) यह केवल राज्य सभा के सदस्यों द्वारा चुना जाता है
(B) यह संसद के दोनों सदनों के सम्मिलित सत्र में चुना जाता है
(C) यह सीधे जनता द्वारा चुना जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 16. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?

(A) डॉ. नागेन्द्र सिंह
(B) एस. पी. सेन वर्मा
(C) के. वी. के. सुन्दरम्
(D) डॉ. सुकुमार सेन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 17. संविधान सभा (Constituent Assembly) के चेयरमैन (अध्यक्ष) कौन थे ?

(A) के. एम. मुंशी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 18. भारत के राष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता है ?

(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 19. राज्य सरकार के राजस्व का सर्वोत्तम स्रोत क्या है ?

(A) मोटर वाहन कर
(B) कस्टम ड्यूटी
(C) मनोरंजन कर
(D) बिक्री कर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 20. ‘एशियाई विकास बैंक’ (A.D.B.) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) कैनबरा
(B) मनीला
(C) वाशिंगटन
(D) पेरिस

VIEW ANSWER
Answer: – B

Bihar Police Online Set Practice In Hindi

प्रश्न 21. ‘नई आर्थिक नीति’ किससे सम्बन्धित है ?

(A) उदारीकरण से
(B) निजीकरण से
(C) विश्वव्यापीकरण से
(D) उपरोक्त सभी से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 22. ‘अंत्योदय कार्यक्रम’ का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) किसानों का उन्नयन
(B) सर्वाधिक गरीबों का उन्नयन
(C) औद्योगिक मजदूरों का उन्नयन
(D) शहरी गरीबों का उन्नयन

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 23. भारत की जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर है ( 2011 के आँकड़ों के अनुसार)—-

(A) 12.2%
(B) 17.7%
(C) 11.5%
(D) 21%

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 24. ‘घाटे की वित्त व्यवस्था’ का क्या अर्थ है ?

(A) बजट घाटे की तरह
(B) बजट घाटा – ऋण एवं परिसम्पत्तियाँ
(C) सरकारी व्यय – ऋण
(D) सरकारी व्यय – राजस्व प्राप्ति

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 25. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है ?

(A) रेबीज
(C) टिटनस
(B) कैंसर
(D) मलेरिया

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. औरंगजेब की माँ निम्नलिखित में से कौन थी ?

(A) मुमताज महल
(B) नूरजहाँ
(C) जोधाबाई
(D) अंसारी बेगम

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 27. देश निष्कासन के बाद “कार्ल मार्क्स” ने निम्नलिखित में से किस शहर में रहकर लेखन- कार्य किया था ?

(A) मास्को में
(B) लन्दन में
(C) पेरिस में
(D) स्टॉकहोम में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 28. निम्नलिखित किस देश ने द्वितीय विश्व युद्ध में ‘पर्ल हार्बर’ पर आक्रमण किया ?

(A) पोलैण्ड
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 29. अंग्रेजी साप्ताहिक पत्रिका, ‘फ्रंट लाइन’ निम्नलिखित में से किस समाचार-पत्र समूह का प्रकाशन है ?

(A) टाइम्स ऑफ इंडिया का
(B) द हिन्दू का
(C) हिन्दुस्तान टाइम्स का
(D) इण्डियन एक्सप्रेस का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 30. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) बंगलुरू
(B) पंजिम
(C) न्यू बॉम्बे
(D) वास्को-डि-गामा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 31. ‘अलंग’ नामक प्रसिद्ध शिप स्क्रैपिंग यार्ड कहाँ है ?

(A) महाराष्ट्र में
(B) ओडिशा में
(C) गुजरात में
(D) गोवा में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 32. मांडू की रानी रूपमती’ का सम्बन्ध किससे था ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी से
(B) बाज बहादुर से
(C) महावत खान से
(D) जहाँगीर से

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 33. काकतीय वंशी कहाँ के शासक थे ?

(A) गुजरात के
(B) राजस्थान के
(D) आंध्र प्रदेश के
(C) केरल के

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 34. सह्याद्रि पर्वत स्थित है—

(A) पश्चिम बंगाल में
(B) ओडिशा में
(C) कश्मीर में
(D) महाराष्ट्र में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 35. किस देश का पुराना नाम ‘फार्मोसा’ था ?

(A) हांगकांग का
(B) दक्षिण कोरिया का
(C) इण्डोनेशिया का
(D) ताइवान का

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 36. राष्ट्रीय प्रतीक में अशोक चक्र का कौन-सा रंग होता है ?

(A) लाल
(B) हरा
(C) सफेद
(D) नीला

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 37. पाकिस्तान के साथ हुए 1965 ई. के युद्ध के ‘समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जाकिर हुसैन
(C) एस. राधाकृष्णन
(D) वी. वी. गिरि

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 38. श्वेत-पत्र (White Paper) क्या है ?

(A) किसी देश की कागज के नोट की मुद्रा
(B) अखबारी कागज
(C) लिखने के लिए प्रयुक्त खाली कागज
(D) सरकार के द्वारा जारी दस्तावेज जिसमें महत्त्वपूर्ण मुद्दों का विस्तृत विवरण हो

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 39. पीली रोशनी में एक गहरी नीली वस्तु कैसी दिखाई देगी ?

(A) नारंगी
(B) बैंगनी
(C) भूरी (ब्राउन)
(D) काली

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौन-सी जाति राजस्थान की है ?

(A) असुर
(C) मुंडा
(B) गरसिया
(D) संथाल

VIEW ANSWER
Answer: –  B

Bihar Police Online Set Practice In Hindi

प्रश्न 41. निम्नलिखित में से प्रोटीन कौन-सा है ?

(A) स्टार्च
(C) ऊन
(B) प्राकृतिक रबर
(D) सेलुलोज

VIEW ANSWER
Answer: –  A

प्रश्न 42. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य समुद्री उत्पादों (Sea Products) का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(B) केरल
(D) उड़ीसा

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 43. एक स्वतंत्र राष्ट्रीय साम्यवाद का अनुसरण करने के लिए सोवियत रूस से पृथक होने वाला प्रथम नेता निम्नलिखित में से कौन-सा था ?

(A) मार्शल टीटो
(B) फीडेल कास्त्रो
(C) मुसोलिनी
(D) माओत्से तुंग

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 44. ‘नाटो’ (NATO) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) ब्रुसेल्स
(C) न्यूयार्क
(B) लंदन
(D) पेरिस

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 45. किस वर्ष सिक्किम भारत का 22वाँ राज्य बना ?

(A) 1981 ई. में
(B) 1975 ई. में
(C) 1984 ई. में
(D) 1990 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 46. अमरीका के किस राष्ट्रपति ने जापान में हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने का आदेश दिया था ?

(A) रिचर्ड निक्सन
(B) हेनरी ट्रूमेन
(C) जॉन केनेडी
(D) विलियम पार्कर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 47. भारत के संविधान में “सांविधानिक उपचार का अधिकार” निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में दिया गया है ?

(A) अनुच्छेद 30 में
(B) अनुच्छेद 31 में
(C) अनुच्छेद 32 में
(D) अनुच्छेद 35 में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 48. कुतुबुद्दीन ऐबक गुलाम राजवंश का संस्थापक था । वह किसका गुलाम था ?

(A) मुहम्मद गोरी का
(B) महमूद गजनवी का
(C) इल्तुतमिश का
(D) बलबन का

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 49. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है ?

(A) पेन्नार नदी
(B) कावेरी नदी
(C) महानदी
(D) तापी नदी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 50. किसने ‘गुलामगिरि’ नाम की पुस्तक की रचना की ?

(A) कृष्णराव भालेकर
(B) नारायण राव लोखण्डे
(C) कृष्णा शास्त्री चिपलुन्कर
(D) ज्योतिवा फुले

VIEW ANSWER
Answer: –  D

प्रश्न 51. निम्नलिखित भारतीय वाद्य यंत्रों में सबसे पुराना कौन-सा है ?

(A) वीणा
(B) तबला
(C) सितार
(D) सन्तूर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 52. विश्व का विशालतम जीवित प्राणी है–

(A) गोरिल्ला
(B) जिराफ
(e) नीली ह्वेल
(D) अफ्रीकी हाथी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 53. किस मानवांग में सर्वाधिक कोलेस्टरोल उत्पादित होता है ?

(A) यकृत (Liver) में
(B) अमाशय (Stomach) में
(C) अग्न्याशय (Pancreas) में
(D) पित्ताशय (Gall Bladder) में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 54. मनुष्य के नेत्र की मोतियाबिन्द (Cataract) की शल्यक्रिया में शल्य चिकित्सक किसे हटाता है ?

(A) रेटिना
(B) लेंस की अतिरिक्त मांसपेशियाँ
(C) लेंस
(D) लेंस का तनुपट (Diaphragm )

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 55. मानव शरीर का सामान्य तापक्रम है-

(A) 42°C
(C) 46°C
(B) 37°C
(D) 39°C

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 56. भारत का प्रथम समाचार-पत्र था-

(A) अमरवाणी
(B) बंगाल गजट
(C) न्यूज वौयस
(D) क्रॉनिकल

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 57. निम्नलिखित में से किस दार्शनिक और उपन्यासकार ने 1964 ई. के साहित्य का नोबेल पुरस्कार लेने से मना कर दिया ?

(A) टी. एस. ईलियन
(B) अल्बर्ट कैमो
(e) जीन पाल सार्त्रे
(D) गुन्टर प्रास

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 58. भारत के उत्तरी छोर और दक्षिणी छोर के बीच की दूरी है अनुमानित –

(A) 3214 किमी.
(B) 4100 किमी.
(C) 3700 किमी.
(D) 4800 किमी.

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 59. बिना निषेचन के अंडे के विकास को कहते हैं-

(A) गैमिटोजेनेसिस
(B) पार्थ
(C) ऊजेनेसिस
(D) मेटामॉर्फोसिस

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 60. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बार विभाजन कब हुआ ?

(A) 1969 ई. में
(B) 1956 ई. में
(C) 1971 ई. में
(D) 1973 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

Bihar Police Online Set Practice In Hindi

प्रश्न 61. झारखण्ड राज्य भारत का राज्य है ।

(A) 29वाँ
(B) 30वाँ
(C) 27ai
(D) 28वाँ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 62. उत्तराखंड विधान सभा में कितनी सीटें हैं ?

(A) 60
(C) 45
(B) 70
(D) 50

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 63. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्तरदायी है ?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनो ऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 64. निम्नलिखित में से कौन परतदार चट्टान बनाता है ?

(A) मैग्मा का घनीकरण
(B) कंकड़ों का घनीकरण
(C) तलछट का घनीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 65. निम्नलिखित में से किसे सूर्य प्रकाश को नाभि बिन्दु पर लाने में प्रयोग किया जा सकता है ?

(A) अवतल लेन्स को
(B) समतल दर्पण को
(C) अवतल दर्पण को
(D) उत्तल दर्पण को

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 66. विद्युत् परिपथ में सेफ्टी फ्यूज की उपयोगिता निर्भर करती है, फ्यूज के / की न्यून-

(A) प्रतिरोधक शक्ति पर
(B) चालकता पर
(C) गलन बिन्दु पर
(D) सामर्थ्य पर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 67. अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए विदेशों में किसे भेजा था ?

(A) प्रवर्तक को
(B) संघमित्रा को
(C) मिनेन्डर को
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 68. 10 दिसम्बर को मनाया जाता है—

(A) विश्व स्वास्थ्य दिवस
(B) संयुक्त राष्ट्र दिवस
(C) विश्व रेडक्रॉस दिवस
(D) मानवाधिकार दिवस

VIEW ANSWER
Answer: –  D

प्रश्न 69. अंडमान और निकोबार द्वीप की राजधानी है—

(A) पोर्ट ब्लेयर
(B) दीव
(C) कोलकाता
(D) तिरुपति

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 70. लोक सभा की अधिकतम सीटें निश्चित हैं

(A) 540
(B) 552
(C) 520
(D) 525

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 71. बारदोली सत्याग्रह का सम्बद्ध है—

(A) काका कालेलकर से
(B) विनोबा भावे से
(C) सरदार पटेल से
(D) महात्मा गाँधी से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 72. प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चाँद बीबी निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित थी ?

(A) बीजापुर से
(B) गोलकुंडा से
(C) अहमदनगर से
(D) बरार से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 73. सूरत किस नदी के किनारे बसा है ?

(A) यमुना
(C) ताप्ती
(B) सरस्वती
(D) महानदी

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 74. निम्नलिखित में से कौन-सा गणराज्य यूगोस्लाविया से सम्बन्धित नहीं थी ?

(A) स्लोवेनिया
(B) मेसीडोनिया
(C) लाटविया
(D) बोसनिया

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 75. ‘डिएगो गार्सिया’ एक छोटा द्वीप है। यह निम्नलिखित में से किस महासागर में स्थित है ?

(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) बंगाल की खाड़ी में
(D) अटलांटिक महासागर में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 76. एशिया का क्षेत्रफल ……. मिलियन वर्ग किलोमीटर है।

(A) 60
(B) 65
(C) 50
(D) 44

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 77. “ए हाउस फॉर मिस्टर विश्वास” – पुस्तक किसकी है ?

(A) झुम्पा लाहिड़ी की
(B) अमिताभ घोष की
(C) वी. एस. नायपॉल की
(D) विक्रम सेठ की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 78. साँची किसकी कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है ?

(A) जैन
(C) मुस्लिम
(B) बौद्ध
(D) ईसाई

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 79. भारतीय पटल पर आर्य लगभग के बीच उभरे ।

(A) 3000-2500 ईसा पूर्व
(B) 2500-2000 ईसा पूर्व
(C) 300-250 ईसा पूर्व
(D) 322- 185 ईसा पूर्व

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 80. डाटा के प्रकार हैं-

(A) प्राथमिक एवं गौण
(B) मुख्य एवं गौण
(C) प्राथमिक, द्वितीयक एवं गौण
(D) मुख्य, गौण एवं तृतीयक

VIEW ANSWER
Answer: -A 

Bihar Police Online Set Practice In Hindi

प्रश्न 81. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का सबसे निकटतम प्राणी निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) बन्दर
(C) बाघ
(B) हिरण
(D) गाय

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 82. एक ग्राफ वर्णित हो सकता है-

(A) एक संलग्न मैट्रिक्स
(B) डाटा मैट्रिक्स
(C) सोर्स मैट्रिक्स
(D) ओब्जेक्ट सॉल्यूशन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 83. साइबेस क्या है ?

(A) डाटाबेस मैनेजमेंट
(B) रिलेटिंग – डाटाबेस
(C) मैनेजमेंट स्पेस
(D) डाटा टेबल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 84. डाटाबेस डिजाइन में नार्मलीकरण किसलिए किया जाता है ?

(A) कमी रोकने के लिए
(B) संतुलित करने के लिए
(C) फिजिकल इवीडेंस के लिए
(D) आधिक्य रोकने के लिए

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 85. लोकसभा और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों की संख्या निम्नलिखित के लिए स्थिर की गई है—

(A) 2020 ई. तक
(B) 2025 ई. तक
(C) 2026 ई. तक
(D) 2035 ई. तक

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 86. कायांतरित (मेटामॉर्फिक) शैल की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किससे होती है ?

(A) आग्नेय (इग्नियस) शैल
(B) अवसादी (सेडिमेंटरी) शैल
(C) आग्नेय शैल और अवसादी शैल दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C

प्रश्न 87. निम्नलिखित में से किसे भारत का प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त है ?

(A) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(B) फखरुद्दीन अली अहमद
(C) जाकिर हुसैन
(D) फजल अली

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 88. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव शैल है ?

(A) मार्बल
(C) ग्रेनाइट
(B) कोयला
(D) स्लेट

VIEW ANSWER
Answer: –  B

प्रश्न 89. ‘विलि-विलि’ (willy-willy ) का तात्पर्य क्या है ?

(A) आस्ट्रेलिया के पास का उष्ण प्रदेशीय चक्रवात
(B) एक भकूम्प
(C) अति उच्च ज्वार
(D) भारत के पास का उष्ण प्रदेशीय चक्रवात

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 90. समोच्च रेखाओं का दूसरा नाम है-

(A) आइसो पोटेन्शियल
(B) आइसोथर्म
(C) आइसोहिप्स
(D) आइसोहाइट

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 91. बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम आए-

(A) अंग्रेज
(C) पुर्तगाली
(B) डच
(D) डेन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 92. अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चानक कब बना?

(A) 1620 ई.
(B) 1664 ई.
(C) 1774 ई.
(D) 1632 ई.

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 93. अंग्रेजों ने 1620 ई. में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपना व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया था ?

(A) आलमगंज (पटना)
(B) मुंगेर
(C) पूर्णिया
(D) मेहरौरा (चंपारण)

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 94. बिहार में डच (हॉलैण्ड या नीदरलैण्ड) फैक्ट्री की स्थापना कब हुई ?

(A) 1620 ई.
(B) 1651 ई.
(C) 1609 ई.
(D) 1632 ई.

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 95. बिहार कौमी सेवक दल की स्थापना हुई-

(A) 27 नवम्बर, 1921 ई. को
(B) 27 नवम्बर, 1922 ई. को
(C) 27 नवम्बर, 1920 ई. को
(D) 27 नवम्बर, 1923 ई. को

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 96. असहयोग आंदोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स की पटना यात्रा कब हुई ?

(A) 19-20 दिसम्बर, 1921 ई.
(B) 22-23 दिसम्बर, 1921 ई.
(C) 19-20 दिसम्बर, 1920 ई.
(D) 22-23 दिसम्बर, 1920

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 97. ‘किसान समाचार’ के संस्थापक थे-

(A) स्वामी स्वरूपानंद
(B) स्वामी श्रद्धानंद
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) स्वामी विद्यानंद

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 98. बिहार में एच. पी. सी. एल. का उर्वरक संयंत्र है-

(A) हाजीपुर में
(B) भागलपुर में
(C) बरौनी में
(D) अमझोर में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 99. बिहार में कहाँ भारत वैगन लिमिटेड का रेलवे वैगन प्लांट स्थित है ?

(A) पटना एवं राजगीर
(B) मुजफ्फरपुर एवं मोकामा
(C) रोहतास एवं औरंगाबाद
(D) बरौनी एवं अमझोर

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 100. बिहार का पहला हिंदी समाचार पत्र था-

(A) बिहार बंधु
(B) बिहारी
(C) बिहार न्यूज़
(D) हिन्दी बिहारी

VIEW ANSWER
Answer: -A 


Bihar Police Online Set Practice In Hindi (100 Questions)

Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 1
Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 2
Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 3
Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 4
Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 5
Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 6
Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 7
Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 8
Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 9
Bihar Police Online Set Practice In Hindi – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *