Bihar Police Practice Set In Hindi

Bihar Police Practice Set In Hindi

Bihar Police Practice Set In Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Bihar Police Practice Set In Hindi में आप लोगों का स्वागत है, इस आर्टिकल में बिहार पुलिस कांस्टेबल के 23वां प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Practice Set In Hindi) दिया गया है, पिछले प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन नहीं किए होंगे तो नीचे लिंक मिल जाएगा आप सभी पढ़ लें। Bihar Police Practice Set In Hindi

Bihar Police Practice Set In Hindi

प्रश्न 1. भागीरथी और अलकनंदा नदियाँ मिलकर कहाँ गंगा बन जाती है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) करन प्रयाग में
(B) देव प्रयाग में
(C) रूद्र प्रयाग में
(D) गंगोत्री में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 2. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता है ?

(A) पीट मिट्टी (Peaty Soil) में
(B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil) में
(C) लैटेराइट मिट्टी ( Laterite Soil) में
(D) लाल मिट्टी (Red Soil) में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 3. दो स्थानों के समय को प्रभावित करता है–

(A) अक्षांश और देशांतर
(B) देशांतर
(C) देशांतर और विषुवत रेखा से दूरी
(D) अक्षांश, देशांतर और विषुवत रेखा से दूरी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 4. किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है, लेकिन जमाव नहीं ?

(A) धान
(C) चाय
(B) जूट
(D) मूंगफली

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 5. आइसोक्रोन वे रेखाएँ हैं जो ऐसे स्थलों को जोड़ती हैं जो समान है-

(A) एक बिन्दु से यात्रा-काल
(B) वर्षा
(C) माध्यम समुद्र स्तर से ऊँचाई
(D) कोहरा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 6. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिये-

सूची-I

(a) कोयला
(b) लोहा
(c) लिग्नाइट
(d) अभ्रक

सूची-II

1. हजारीबाग
2. नेवेली
3. राउरकेला
4. झरिया

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 2 1 4 3
(B) 4 3 2 1
(C) 4 2 3 1
(D) 3 2 4 1

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 7. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिये-

सूची-I

(a) लिग्नाइट
(b) बॉक्साइट
(c) मैग्नेटाइट
(d) पायराइट

सूची-II

1. ताँबा
2. लोहा
3. एल्यूमिनियम
4. कोयला

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 4 3 1 2
(B) 2 3 1 4
(C) 4 3 2 1
(D) 4 1 3 2

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 8. वायुमंडल में स्तरों (मण्डलों) का अनुक्रम नीचे से ऊपर निम्नलिखित प्रकार से अभिव्यक्त

(A) स्ट्रेटोस्फियर, ट्रोपोस्फियर, आयनोस्फियर, एक्सोस्फियर
(B) एक्सोस्फियर, आयनोस्फियर, ट्रोपोस्फि यर, स्ट्रेटोस्फियर
(C) ट्रोपोस्फियर, मेग्नेटोस्फियर, स्ट्रेटोस्फियर, एक्सोस्फियर
(D) ट्रोपोस्फियर, स्ट्रेटोस्फियर, आयनोस्फियर, एक्सोस्फियर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 9. मूलभूत (मौलिक अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है—

(A) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
(B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
(C) न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
(D) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चित करना

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 10. निम्नलिखित ग्रहों को उनके उपग्रहों की संख्या के अवरोही क्रम में सही-सही लिखिये-

(i) वरुण
(ii) बृहस्पति
(iii) शनि
(iv) मंगल

कूट :

(A) (ii), (iii), (i), (iv)
(B) (iv), (ii), (iii), (i)
(C) (ii), (iii), (iv), (i)
(D) (iii), (ii), (i), (iv)

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 11. मौलिक कर्तव्यों को संविधान में सम्मिलित किया गया है, इसका प्रयोजन है-

(A) मौलिक अधिकारों के दुरुपयोग पर रोक
(B) मौलिक अधिकारों को और अधिक सार्थक बनाना
(C) विनाशक एवं असंवैधानिक गतिविधियों को नियंत्रित करना
(D) कार्यपालिका की बढ़ती शक्ति को नियंत्रण में रखना

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 12. राष्ट्रीय आपातकाल के समय लोकसभा की अवधि को प्रथम बार राष्ट्रपति द्वारा कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है ?

(A) तीन महीने
(B) छः महीने
(C) नौ महीने
(D) बारह महीने

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 13. राष्ट्रपति का अभिभाषण तैयार किया जाता है-

(A) राष्ट्रपति के विशेष सचिव द्वारा
(B) संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा
(C) लोक सभा के स्पीकर तथा राज्य सभा के सभापति द्वारा संयुक्त रूप से
(D) प्रधानमंत्री और उसके मंत्रिमंडल द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 14. जब न तो लोकसभा के अध्यक्ष और न ही उपाध्यक्ष उपलब्ध हों तो ऐसी स्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा चुने गये पीठा- सीन अधिकारियों के पैनल का कोई सदस्य
(B) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य
(C) लोकसभा का वरिष्ठतम सदस्य
(D) केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 15. निम्नलिखित में से किस दिन को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 22 मार्च
(C) 22 जून
(B) 22 मई
(D) 22 अगस्त

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 16. टर्की की राजधानी है—-

(A) अंकारा
(C) तेहरान
(B) अमन
(D) वेरूत

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 17. निम्न में से कौन-सी तरंग विद्युत चुम्बकीय तरंग है ?

(A) रेडियो तरंग
(B) तार में उत्पन्न तरंगें
(C) पानी की सतह पर चलने वाली तरंगें
(D) ध्वनि तरंगें

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 18. निम्नलिखित में नर्मदा नदी के सम्बन्ध में सभी तथ्य सही है, सिवाय –

(A) यह अमरकण्टक के निकट से निकली है
(B) इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है
(C) यह मार्बल रॉक्स के समूह के बीच में से बहती है
(D) इस नदी पर प्रसिद्ध सरदार सरोबर बाँध बनाया जा रहा है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 19. गौतम बुद्ध के सम्बन्ध में सभी तथ्य सही है, सिवाय—

(A) उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ था
(B) उनकी मृत्यु कुशीनगर में हुई थी
(C) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में हुई
(D) उन्हें ज्ञान की प्राप्ति राजगृह में हुई थी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 20. बांग्लादेश की मुक्ति के समय पाकिस्तान के शासक कौन थे ?

(A) अयूब खान
(B) याह्या खान
(C) जेड, ए भुट्टो
(D) जिया-उल-हक

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Bihar Police Practice Set In Hindi

प्रश्न 21. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है-

(A) कैस्पियन सागर में
(B) काला सागर में
(C) मृत सागर में
(D) ऐजियन सागर में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 22. India Divided’ के लेखक थे-

(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) महात्मा गाँधी
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 23. देश के स्टॉक एक्सचेंज को कौन नियमित रखता है ?

(A) BSE
(B) RBI
(C) ISE
(D) SEBI

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 24. 2011 की जनगणना के अनुसार केरल में लिंगानुपात कितना है ?

(A) 861
(B) 874
(C) 990
(D) 1084

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 25. निम्नलिखित में, एक को छोड़कर सभी समुद्री तट, भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिम में हैं। वह अकेला कौन-सा है ?

(A) कलन्गुटे
(C) कोवलम्
(B) जुहू
(D) मरीना

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 26. बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

(A) आगरा में
(B) अजमेर में
(C) औरंगाबाद में
(D) दिल्ली में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 27. वियना (आस्ट्रिया) किस नदी के किनारे बसा है ?

(A) डेन्यूब
(B) टाइबर
(C) टेम्स
(D) हडसन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. ‘दचिग्राम अभ्यारण्य’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) जम्मू-कश्मीर में
(B) महाराष्ट्र में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) उत्तराँचल में

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 29. ताजिकिस्तान की राजधानी है –

(A) आशखाबाद
(B) ताशकन्द
(C) दुशानवे
(D) अस्ताना

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 30. औद्योगिक विष विज्ञान अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) देहरादून (उत्तरांचल) में
(B) लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में
(C) नागपुर (महाराष्ट्र) में
(D) मैसूर (कर्नाटक) में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 31. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं ?

(A) एष्ट्रोमीटर
(B) क्रेस्कोग्राफ
(C) एक्टिओमीटर
(D) बैरोमीटर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 32. सूची-I (प्रदेश/प्रांत/समुद्रपार भू-भाग) को सूची-II (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(a) ब्रिटिश कोलम्बिया
(b) बवारिया
(c) जिब्राल्टर
(d) रोड् आइसलैंड

सूची-II

1. यू. एस. ए.
2. य. के
3. कनाडा
4. जर्मनी
5. डेनमार्क

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 5 3
(B) 3 4 2 1
(C) 1 4 2 3
(D) 3 2 5 1

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 33. संयुक्त राष्ट्र संघ का 192वाँ सदस्य है—

(A) स्विट्जरलैण्ड
(B) मॉन्टिनीग्रो
(C) स्वाजीलैण्ड
(D) ताइवान

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 34. उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) हाजीपुर
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई – चर्च गेट
(D) जयपुर

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 35. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग बैक्टीरिया से होता है ?

(A) तपेदिक
(B) पीलिया
(C) चेचक
(D) मम्प्स

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 36. निम्नलिखित भू-वैज्ञानिक परिघटनाओं पर विचार कीजिए—

1. भ्रंश का विकसित होना
2. भ्रंश के साथ गतिशीलता
3. ज्वालामुखी उद्गार द्वारा उत्पन्न प्रतिघात
4. चट्टानों का वलन

उपरोक्त में भूकम्प के कारण कौन-से हैं ?

(A) 1, 2 और 3
(B) 2 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 37. भारत में सर्वप्रथम सम्पूर्ण भारतीय फिल्म 1913 ई. में बनायी गयी थी। इसका नाम था-

(A) आलम आरा
(B) लैला मजनू
(C) राजा हरिश्चन्द्र
(D) आग

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 38. सूची-I (समुद्र) को सूची-II (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(a) कृष्ण (ब्लैक) समुद्र
(b) लाल समुद्र
(c) पीत समुद्र
(d) कैस्पी समुद्र

सूची -II

1. बुल्गारिया
2. चीन
3. इरीट्रिया
4. कजाकिस्तान

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 4 2 3
(B) 2 3 1 4
(C) 1 3 2 4
(D) 2 4 1 3

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 39. यूनेस्को का मुख्यालय है-

(A) पेरिस में
(C) लिस्बन में
(B) न्यूयार्क में
(D) जेनेवा में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौन एक संघ शासित प्रदेश नहीं हैं ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) लक्षद्वीप
(C) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(D) पांडिचेरी

VIEW ANSWER
Answer: – A

Bihar Police Practice Set In Hindi

प्रश्न 41. वास्कोडिगामा सीधे समुद्री मार्ग से यूरोप से भारत को प्रथम बार खोजते हुए कालीकट के समुद्र तट पर कब पहुँचा था ?

(A) 1400 ई. में
(B) 1500 ई. में
(C) 1497 ई. में
(D) 1498 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 42. टॉर्नेडो निम्नलिखित से मेल खाता है-

(A) चक्रवात से
(B) प्रतिचक्रवात से
(C) मानसूनी वीचि ( सर्ज) से
(D) बड़े मानसून का अचानक आ जाना से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 43. भारतीय नौसेना में शामिल प्रथम नाभिकीय पनडुब्बी का नाम था-

(A) गंगोत्री
(C) चक्र
(B) नाग
(D) अग्नि

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 44. सबसे पहले कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल खोजा गया था ?

(A) हड़प्पा
(C) लोथल
(B) मोहनजोदड़ो
(D) सुत्कागेन डोर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 45. टिहरी डैम किस नदी पर स्थित है ?

(A) अलखनन्दा
(B) भागीरथी
(C) यमुना
(D) मन्दाकिनी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 46. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार से प्राप्त की जा सकती है ?

(A) जन्म से
(B) वंशानुक्रम से
(C) देशीयकरण से
(D) उपर्युक्त सभी से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 47. सिन्धु नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?

(A) रोहतांग दर्रा
(B) शेषनाग झील
(C) मानसरोवर झील
(D) मप्सातुंग हिमानी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 48. नाभिकीय क्रियाओं में किसका उपयोग ईंधन के रूप में होता है ?

(A) यूरेनियम का
(B) रेडियम का
(C) भारी जल का
(D) ड्यूटीरियम का

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 49. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है—

(A) अति उत्पादन
(B) मन्दी
(C) कीमत विभेद
(D) मुद्रास्फीति

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 50. रेशम का कीड़ा अपने जीवन-चक्र (Life Cycle) के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु पैदा करता है ?

(A) अण्डा (Egg)
(B) लार्वा (Larva)
(C) प्यूपा (Pupa)
(D) इमीगो (Imago)

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 51. विदेशी संचार निगम लिमिटेड को कौन से औद्योगिक समूह ने लिया है ?

(A) हिन्दुस्तान लीवर
(B) रिलायंस
(C) बिड़ला औद्योगिक समूह
(D) टाटा औद्योगिक समूह

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 52. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?

(A) संसद के पास
(B) राष्ट्रपति के पास
(C) प्रधानमंत्री के पास
(D) विधि मंत्रालय के पास

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 53. घर्षण विद्युत के आविष्कारक थे-

(A) थेल्स
(C) फैराडे
(B) फ्रैंकलिन
(D) कूलॉम

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 54. ‘लाइफ ऑफ पाइ’ पुस्तक के लेखक कौन ?

(A) यान मार्टेल
(B) रोहिंटन मिस्त्री
(C) मेन फोलेट
(D) एम. जे. अकबर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 55. 1916 ई. में अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना किसने की ?

(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) ऐनी बेसेंट
(C) विपिन चन्द्रपाल
(D) लाला लाजपत राय

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 56. ताजमहल का डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?

(A) मुहम्म्द हुसैन
(B) उस्ताद ईसा
(C) शाह अब्बास
(D) इस्माइल

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 57. निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है ?

(A) हरियाणा और पंजाब में
(B) गुजरात और राजस्थान में
(C) जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में
(D) कर्नाटक और तमिलनाडु में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 58. किस एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गाँधी ने की थी ?

(A) बेलगाँव की
(B) गया की
(C) काकीनादा की
(D) कलकत्ता की

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 59. कम्पनी (निगम) कर निम्नलिखित में से किस पर लगाया जाता है ?

(A) कम्पनियों की निवल आय पर
(B) निगम की सम्पत्तियों पर
(C) निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई उपयोगिताओं पर
(D) वैयक्तिक सम्पत्तियों पर निगम द्वारा लगाये गये कर पर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 60. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ?

(A) भाग -2 में
(B) भाग -3 में
(C) भाग – 4 में
(D) भाग -5 में

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Practice Set In Hindi

प्रश्न 61. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) जे. बी. कृपलानी

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 62. मुख्य रूप से कौन-सी वाहिकायें हमारे शरीर के विभिन्न भागों से हृदय तक रक्त का वहन करती हैं ?

(A) शिरायें
(B) धमनियाँ
(C) कोशिकायें
(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 63. वायु दबाव बनाती है—

(A) केवल नीचे की ओर
(B) केवल ऊपर की ओर
(C) सभी दिशाओं में
(D) यह दबाव नहीं बनाती

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 64. साबुन के साथ तत्परता के साथ झाग न बनाने वाला जल होता है–

(A) मृदु जल
(B) प्राकृतिक जल
(C) खनिज जल
(D) कठोर जल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 65. पृथ्वी पर दो स्थानों के अनुदैर्घ्य का अंतर 15° है । उनके स्थानीय समय में कितना अन्तर होगा ?

(A) कोई अंतर नहीं
(B) 1 घंटा
(C) 2 घंटा
(D) 15 घंटे

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 66. वाणिज्यिक बैंक क्रेडिट सृजित करते हैं—

(A) अपने प्रतिभूतियों के आधार पर
(B) अपनी परिसम्पत्तियों के आधार पर
(C) अपनी आरक्षित निधि के आधार पर
(D) अपनी जमा के आधार पर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 67. पृथ्वी का अक्ष इसके कक्षीय समतल के लम्ब से कितना झुका होता है ?

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 68. तड़ित की चमक गर्जन सुनाई देने से पहले देखने में आती है, क्योंकि

(A) तड़ित गर्जन से अधिक निकट होती है
(B) प्रकाश निर्वात् के जरिये गुजर सकता है
(C) प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक होती है
(D) ध्वनि की गति प्रकाश की गति से अधिक होती है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 69. थीन बाँध जिस नदी पर स्थित है, वह है-

(A) सतलज
(C) रावी
(B) व्यास
(D) अलकनंदा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 70. दुधवा नेशनल पार्क स्थित है—

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) उत्तरांचल में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) हिमाचल प्रदेश में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 71. I. S. R. O. का पूरा नाम है-

(A) Indian Scientific Research Organisation
(B) International Safety Research Organisation san
(C) International Satellite Re- search Organisation
(D) Indian Space Research Or- ganisation

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 72. तड़ित चालक ने खोज की थी।

(A) ग्राहम बेल
(B) लॉर्ड लिस्टर
(C) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(D) आइंस्टीन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 73. ‘डाइबिटीज’ बीमारी शरीर के जिस अंग को प्रभावित करती है, वह है-

(A) पैक्रियाज
(B) लिवर
(C) हृदय
(D) फेफड़ा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 74. भारतीय रेल में बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज ट्रैक की चौड़ाई होती है-

(A) 1000 मिमी.
(B) 1676 मिमी.
(C) 862 मिमी.
(D) 1500 मिमी.

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 75. ‘मैनोमीटर’ यंत्र का उपयोग इनमें से किसे नापने में होता है ?

(A) गैसों का दाब
(B) ध्वनि का वेग
(C) वायुमंडलीय नमी
(D) द्रवों का घनत्व

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 76. ‘पोंगल’ पर्व किस माह में मनाया जाता है ?

(A) मार्च में
(B) सितंबर में
(D) जनवरी में
(C) अक्टूबर में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 77. भारतीय रेल पहिये और धुरी का निर्माण करता है—

(A) चित्तरंजन (पश्चिम बंगाल)
(B) हुसैनपुर (पंजाब)
(C) येलहांका (बंगलौर)
(D) पेराम्बुर (चेन्नई)

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 78. प्रोटॉन पर धनावेश का मान इलेक्ट्रॉन के ऋणावेश का होता है—

(A) दोगुना
(C) समान
(B) आधा
(D) कोई सम्बंध नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 79. ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A) 1 जनवरी को
(B) 31 दिसम्बर को
(C) 25 नवम्बर को
(D) 9 जनवरी को

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 80. ‘दादरा एवं नगर हवेली’ की राजधानी कहाँ है ?

(A) कावारत्ती
(C) दमन
(B) पोर्ट ब्लेयर
(D) सिलवासा

VIEW ANSWER
Answer: – D

Bihar Police Practice Set In Hindi

प्रश्न 81. पंच कार्ड किससे संबंधित है ?

(A) हारमन हार्लिथ से
(B) जार्ज आइकिन से
(C) जार्ज बुले से
(D) पास्कल से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 82. जार्ज यूले का नाम किससे संबंधित है ?

(A) बुलियन बीजगणित से
(B) अंकगणित से
(C) रेखागणित से
(D) बीजगणित से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 83. प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Com- puter ) था –

(A) यूनीवेक
(B) मार्क- प्रथम
(C) आइनेक
(D) पास्कल

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 84. दशमलव प्रणाली सर्वप्रथम किसने चलायी ?

(A) आर्यभट्ट
(C) गैलीलियो
(B) न्यूटन
(D) नागार्जुन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 85. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों में शुरू हुआ ?

(A) मल्टी प्रोग्रामिंग का
(B) मल्टी प्रोसेसिंग का
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम का
(D) मल्टी डाटाबेस का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. दिल्ली सल्तनत की प्रथम तथा अंतिम महिला शासक थी—

(A) रजिया सुल्तान
(B) लक्ष्मीबाई
(C) जीजाबाई
(D) नूरजहाँ

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 87. ‘फोकस’ आँख में किसके द्वारा सामंजस्य स्थापित करता है ?

(A) रेटिना द्वारा
(B) दृष्टि-पटल द्वारा
(C) पुतली द्वारा
(D) कोर्णिया द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 88. किस सूफी संत की दरगाह अजमेर में है ?

(A) गयासुद्दीन
(B) बाबा फरीद
(C) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती
(D) निजामुद्दीन औलिया

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 89. सूर्य के धूप (प्रकाश) से कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन B
(D) विटामिन D

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 90. ‘डबल फॉल्ट’ शब्द संबंधित है—

(A) बैडमिंटन से
(B) खो-खो से
(D) क्रिकेट से
(C) गोल्फ से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 91. नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?

(A) मौर्य
(C) गुप्त
(B) शुंग
(D) कुषाण

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 92. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है-

(A) दिव्यावदान
(B) अर्थशास्त्र
(C) इण्डिका
(D) अशोक के शिलालेख

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 93. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?

(A) अर्थशास्त्र
(B) ऋग्वेद
(C) पुराण
(D) इण्डिका

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 94. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) पटना
(C) सिवान
(B) छपरा
(D) भागलपुर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 95. अर्थशास्त्र के लेखक हैं-

(A) कालिदास
(B) कौटिल्य
(C) भवभूति
(D) मिलिन्द

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 96. 13 अगस्त, 1942 ई. को कहाँ झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी ?

(A) मुंगेर
(B) कटिहार
(C) मुजफ्फरपुर
(D) हाजीपुर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 97. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक / पुस्तकें स्वर्गीय श्री मुल्कराज आनन्द की लिखी हुई है/हैं ?

1. कुली
2. द बार्बर ट्रेड यूनियन
3. टू लीव्ज एंड ए बड

(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 99. किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त, 1918 ई. में बम्बई में हुआ ?

(A) अली इमाम
(B) मजहरुल हक
(C) सैय्यद हसन इमाम
(D) राजेन्द्र प्रसाद

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 100. बिहार में स्थित अभयारण्यों / जैविक उद्यानों और स्थित जिला को सुमेलित करें । अभयारण्य / जैविक उद्यान

(a) संजय गाँधी जैविक उद्यान
(b) वाल्मीकिनगर अभयारण्य
(c) कैमूर अभयारण्य
(d) गौतमबुद्ध अभयारण्य
(e) राजगीर अभयारण्य

स्थित जिला

1. नालंदा
3. चम्पारण
5. पटना
2. रोहतास
4. बोधगया

(a) (b) (c) (d) (e)

(A) 5 3 2 4 1
(B) 5 3 1 2 4
(C) 1 2 3 4 5
(D) 5 4 3 2 1

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 100. बिहार में ग्लाइडिंग कलब है-

(A) राजगीर में
(B) भागलपुर में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) पटना में

VIEW ANSWER
Answer: -D 


Bihar Police Practice Set In Hindi (100 Questions)

Bihar Police Practice Set In Hindi – 1
Bihar Police Practice Set In Hindi – 2
Bihar Police Practice Set In Hindi – 3
Bihar Police Practice Set In Hindi – 4
Bihar Police Practice Set In Hindi – 5
Bihar Police Practice Set In Hindi – 6
Bihar Police Practice Set In Hindi – 7
Bihar Police Practice Set In Hindi – 8
Bihar Police Practice Set In Hindi – 9
Bihar Police Practice Set In Hindi – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *