बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(B)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(B): बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन ऑनलाइन यहां पर करें यहां पर दिए गए सभी प्रश्न बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस वेबसाइट के माध्यम से बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। Bihar Police Constable Online Test In Hindi, बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(B)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(B)

Bihar Police Practice Set – 3(B)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा फूल का प्रजनन अंग नहीं है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) वर्तिकाग्र

(B) वर्तिका

(C) परागकोश

(D) बाह्यदल

View Answer
(D) बाह्यदल

22.निम्नलिखित में से किस वर्ष ‘प्लूटो’ को उसकी पूर्व में ग्रह की पदस्थिति से पदावनत किया गया ?

(A) 1996

(B) 2006

(C) 2016

(D) 2008

View Answer
(B) 2006

23.1816 में सुगौली की संधि अंग्रेज एवं के बीच हस्ताक्षरित हुई थी।

(A) सिख

(B) गोरखा

(C) मराठा

(D) फ्रेंच

View Answer
(B) गोरखा

24.50 लीटर के एक मिश्रण जिसमें पानी के साथ 20% एल्कोहल है, 10 लीटर पानी मिलाया जाता है, तो अब अल्कोहल की सांद्रता कितनी है ?

(A) 20%

(B) 162%

(C) 122%

(D) 333%

View Answer
(B) 162%

25. चक्रवृद्धि ब्याज पर यदि 5000 रु. 4 वर्ष में 20000 रु. हो जाते हैं, तो वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर के प्रतिशत की गणना कीजिए ।

(A) 100%

(B) 50%

(C) 41.4%

(D) 36.4%

View Answer
(C) 41.4%

26. A, B तथा C किसी कार्य को क्रमशः 20, 24 तथा 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं। तीनों ने मिलकर कार्य को आरंभ किया परन्तु 4 दिन के पश्चात् A ने कार्य को छोड़ दिया तथा B ने कार्य पूरा होने के 6 दिन पहले कार्य छोड़ दिया। C ने शेष कार्य अकेले ही पूर्ण किया। कुल कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगे होंगे ?

(A) 10

(B)12

(C) 14

(D) 16

View Answer
(C) 14

27. एक टेलीविजन का अंकित मूल्य इसके क्रय मूल्य से 20% अधिक है। यदि अंकित मूल्य पर 10% छूट दी गई हो, तो लाभ प्रतिशत है-

(A) 8%

(B) 10%

(C) 12%

(D)15%

View Answer
(A) 8%

28. ‘हिट रिफ्रेश’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) अरविंद सुब्रमण्यम

(B) सत्य नडेला

(C) रस्किन बॉण्ड

(D) रघुराम राजन

View Answer
(B) सत्य नडेला

29. ‘शकर – खेड़ा’ की लड़ाई कब हुई थी ?

(A) 11 अक्टूबर, 1766

(B) 11 अक्टूबर, 1824

(C) 11 अक्टूबर, 1724

(D) 11 अक्टूबर, 1757

View Answer
(C) 11 अक्टूबर, 1724

30. संसद में प्रथम लोकपाल बिल पेश किया गया-

(A) 1971 में

(B) 1967 में

(C) 1968 में

(D) 1972 में

View Answer
(C) 1968 में

31. निम्नलिखित में से कौन-सी एक यू. एस. ए. की स्थानीय पवन है ?

(A) चिनूक

(B) फॉन

(C) हरमटन

(D) मिस्ट्रल

View Answer
(A) चिनूक

32. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे ?

(A) ऋषभदेव

(B) वर्धमान महावीर

(C) गौतम बुद्ध

(D) पार्श्व

View Answer
(D) पार्श्व

33. नागार्जुन सागर परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?

(A) सल्फर

(B) गोदावरी

(C) कृष्णा

(D) तुंगभद्रा

View Answer
(C) कृष्णा

34. निम्नलिखित में पिसीज वर्ग से संबंधित है-

(A) तारा मछली

(B) सिल्वर मछली

(C) शार्क

(D) ब्लू ह्वेल

View Answer
(C) शार्क

35. पाकिस्तान की प्रथम हिन्दू महिला न्यायाधीश कौन हैं ?

(A) अनुष चौधरी

(B) सुमन कुमारी

(C) अरुनिमा सिन्हा

(D) रोमा

View Answer
(B) सुमन कुमारी 

36. हाग्रोमीटर से मापी जाती है-

(A) द्रवों का आपेक्षिक घनत्व

(B) पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति

(C) वायुमंडल में व्याप्त आर्द्रता

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) वायुमंडल में व्याप्त आर्द्रता

37. ‘कुनो राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है-

(A) मध्य प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) महाराष्ट्र में

View Answer
(A) मध्य प्रदेश में

38. ‘ए गैलरी ऑफ रास्कल्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) अरूंधति राय

(B) रस्किन बांड

(C) विक्रम सेठ

(D) टोनी मॉरिसन

View Answer
(B) रस्किन बांड

39. दो पिण्डों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल ” के निम्न रूप में परिवर्तित होता है- (जहाँ, ” दोनों पिण्डों के बीच की दूरी है।)

(A) r2

(B) r

(C) 1/r

(D) 1r2

View Answer
(D) 1r2

40. भारत का सबसे लंबा बांध कौन-सा है ?

(A) हीराकुड

(B) टिहरी

(C) खड़कवासला

(D) धौली गंगा

View Answer
(A) हीराकुड


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3 

Bihar Police Practice Set: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन नीचे दिया गया है जो लोग ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं वह नीचे दिए गए सभी सेट का प्रेक्टिस कर सकते हैं।

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 2 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *