बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट-3(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट-3(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट-3(A): बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए यहां पर बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट-3 का पहला पाठ दिया गया है, तीसरी प्रैक्टिस सेट को भी पांच भागों में बांटा गया है जिस तरीके से पिछले बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट-2 को पांच भागों में बांटा गया है, उसी तरीके से आप लोगों को प्रैक्टिस सेट 3 को पांच भागों में बांटा गया है, जिसमें से पहले इस पेज में दिया गया है बाकी के प्रैक्टिस सेट का लिंक नीचे दिया गया है आप वहां से पढ़ें। 

Bihar Police Constable Practice Set – 3

1. ऑस्ट्रेलिया की महान प्रवाल भित्ति (ग्रेट बैरियर रीफ) तट के समान्तर स्थित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) दक्षिण

(A) उत्तर

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

View Answer
(C) पूर्व

2. उद्देशिका में ‘समाजवादी” एवं ” धर्म निरपेक्ष” शब्द जोड़े गए-

(A) 41वें संविधान संशोधन द्वारा

(B) 44वें संविधान संशोधन द्वारा

(C) 46वें संविधान संशोधन द्वारा

(D) 42वें संविधान संशोधन द्वारा

View Answer
(D) 42वें संविधान संशोधन द्वारा

3.जेलेप ला दर्रा स्थित है-

(A) सिक्किम में

(B) अरुणाचलप्रदेश में

(C) उत्तराखण्ड में

(D) हिमाचल प्रदेश में

View Answer
(A) सिक्किम में

4. निम्नलिखित में से कौन से रंग के लिये प्रकाश का प्रकीर्णन न्यूनतम होता है ?

(A) बैंगनी

(B) नीला

(C) हरा

(D) लाल

View Answer
(D) लाल

5. ‘निमाड़ी’ एक नस्ल है-

(A) भेड़ की

(B) बकरी की

(C) गाय की

(D) भैंस

View Answer
(C) गाय की

6. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है-

(A) नर्मदा

(B) गोदावरी

(D) कावेरी

(C) महानदी

View Answer
(B) गोदावरी

7. मुरलेन राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) नागालैंड

(B) मिजोरम 

(C) असम

(D) त्रिपुरा

View Answer
(B) मिजोरम 

8.भारत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया ?

(A) 25 दिसम्बर 

(B) 25 जनवरी

(C) 25 मार्च

(D) 25 फरवरी

View Answer
(B) 25 जनवरी

9.भारतीय संविधान के अनुसार दल-बदल के आधार पर निरर्हता का उल्लेख है-

(A) नौवीं अनुसूची में

(B) दसवीं अनुसूची में

(C) आठवीं अनुसूची में

(D) पांचवीं अनुसूची में 

View Answer
(B) दसवीं अनुसूची में

10. 1ओम =1बोल्ट रिक्त स्थान की पूर्ति करें।

(A) 1 एम्पियर

(B) ½ एम्पियर

(C) 2 एम्पियर

(D) 30.5 एम्पियर

View Answer
(A) 1 एम्पियर 

11.मानव के शरीर की कौन-सी धमनी ऑक्सीजन रहित रक्त को ले जाती है ?

(A) वृक्क धमनी 

(B) उदरीय महाधमनी

(C) फुफ्फुस धमनी 

(D) वंक्षण धमनी

View Answer
(C) फुफ्फुस धमनी 

12. आहार नली की सबसे बाहरी परत कहलाती है-

(A) सिरोसा

(B) मस्कुलैरि

(D) ल्युमेन

(C) म्युकोसा

View Answer
(A) सिरोसा

13. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया वाष्प को सीधे ठोस में परिवर्तन करती है ?

(A) ऊर्ध्वपातन

(B) निहार

(C) वाष्पीकरण

(D) संघनन

View Answer
(A) ऊर्ध्वपातन

14. विद्युत मोटर एक युक्ति है जो कि विद्युत ऊर्जा को मुख्यतः ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

(A) चुम्बकीय

(B) ऊष्मीय

(C) यांत्रिक 

(D) रासायनिक

View Answer
(C) यांत्रिक 

15. उदयपुर वन्यजीव अभयारण्य स्थित है-

(A) राजस्थान में

(B) बिहार में

(C) गुजरात में

(D) मध्य प्रदेश में

View Answer
(B) बिहार में

16. निम्नलिखित में से किसने ठगी के उन्मूलन से संबंधित सुधार लागू किए ?

(A) लॉर्ड रिपन

(B) लॉड लिट्टन

(C) विलियम बैंटिंक

(D) लॉर्ड डलहौजी

View Answer
(C) विलियम बैंटिंक 

17. यदि 250 मीटर लम्बी एक ट्रेन एक खम्भे को 12 सेकण्ड में पार करती है, तो ट्रेन की गति क्या होगी ?

(A) 60 किमी./घंटा

(B) 72 किमी./घंटा

(C) 75 किमी./घंटा

(D) 85 किमी./घंटा

View Answer
(C) 75 किमी./घंटा 

18. जागरोस पर्वत स्थित है-

(A) ईरान में

(B) इराक में 

(C) सीरिया में

(D) यमन में

View Answer
(A) ईरान में

19. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ?

(A) अफगान एवं सिख

(B) मराठा एवं सिख

(C) अफगान एवं शाह आलम

(D) अफगान एवं मराठा

View Answer
(D) अफगान एवं मराठा

20. राज्यसभा, धन विधेयक को कितने दिनों के लिए लंबित कर सकती है ?

(A) 2 दिन

(B) 15 दिन

(C) 30 दिन

(D) 14 दिन

View Answer
(D) 14 दिन  


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3 

Bihar Police Constable Practice Set: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर यहां पर प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन दिया गया है जो विद्यार्थी यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Constable Practice Set का सॉल्यूशन कर लेते हैं, उनकी तैयारी बहुत ही बेहतर हो जाएगी क्योंकि इसमें जितने प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्न आपके सिलेबस के अनुसार ही दिया गया है। Bihar Police Constable Practice Set-3 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 2 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(A)

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *