बिहार पुलिस मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(C)

बिहार पुलिस मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(C)

बिहार पुलिस मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(C): जितने भी ए स्टूडेंट बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन लोगों के लिए यहां पर ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट दिया गया है, अगर वे लोग ऑनलाइन बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दिए गए प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन जरूर करें इसमें आप लोगों को सभी प्रश्नों का आंसर मिल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप लोगों को यकीन दिलाते हैं कि अगर आप इस प्रैक्टिस सेट को अच्छे तरीके से पढ़ लेंगे तो आप लोगों को बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी बेहतर हो क्योंकि इसी तरह के प्रश्न आपकी परीक्षा में पूछे जाएंगे आपके सिलेबस के अनुसार यहां पर प्रश्न उत्तर दिए गए हैं। 

बिहार पुलिस मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(C)

Bihar Police Practice Set – 2

41. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की इनाम राशि है-

(A) 15 लाख रु.

(B) 7.5 लाख रु.

(C) 10 लाख रु.

(D) 25 लाख रु.

View Answer
(D) 25 लाख रु.

42. दंडकारण्य का पठार किस राज्य में स्थित है ?

(A) तमिलनाडु

(B) तेलंगाना

(C) छत्तीसगढ़

(D) मध्य प्रदेश

View Answer
(C) छत्तीसगढ़

43. द रिपब्लिकन एचिक वॉल्यूम III किनके चयनित भाषणों का संकलन है ?

(A) रामनाथ कोविंद

(B) एम. वेंकैया नायडू

(C) सोनिया गांधी

(D) प्रणब मुखर्जी

View Answer
(A) रामनाथ कोविंद

44. विषुवतीय वर्षावन को ब्राजील में किस नाम से जाना जाता है ?

(A) सेल्वास

(B) पंपास

(C) प्रेयरी

(D) पर्णपाती वन

View Answer
(A) सेल्वास
]

45. सामाजिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रक्रिया को कहते हैं-

(A) आधुनिकीकरण

(B) समाजीकरण

(C) पश्चिमीकरण

(D) धर्मनिरपेक्षता

View Answer
(B) समाजीकरण [/su_spoiler

45. अम्लीय वर्षा के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा गैस जिम्मेदार है ?

(A) अमोनिया

(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(C) मिथेन

(D) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

47. डेविस कप संबंधित है-

(A) टेनिस

(B) फुटबॉल

(C) बास्केटबॉल

(D) टेबल टेनिस

View Answer
(A) टेनिस

48. भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु है-

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष .

(D) 21 वर्ष

View Answer
(C) 35 वर्ष .

49. 'एल-नीनो' शब्द है-

(A) चीनी

(B) अंग्रेजी

(C) स्पेनिश

(D) फ्रेंच

View Answer
(C) स्पेनिश

50. किसी परमाणु के तीसरे कक्ष में इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग है ( दिया गया = 6.6x10-34 जूल सेकण्ड ) -

(A) 3.15 x 10-34 जूल सेकण्ड

(B) 6.30 x 10-34 जूल सेकण्ड

(C) 3.15 x. 1034 जूल सेकण्ड

(D) 6.30 x 1034 जूल सेकण्ड

View Answer
(A) 3.15 x 10-34 जूल सेकण्ड

Bihar Police Practice Set - 2 Solution In Hindi

51. एक आयत का क्षेत्रफल निकालने का सूत्र है-

(A) 2 (l + b)

(B) 21 x b

(C) 1b (l+b)

(D) 1 × b

View Answer
(D) 1 × b

53. 'राजेन्द्र सेतु' किस नदी पर स्थित है ?

(A) गंगा

(B) बागमति

(C) कोसी

(D) महानन्दा

View Answer
(A) गंगा

53. यदि एक समचतुर्भुज के विकणों की लम्बाई 6 सेमी. तथा 8 सेमी. है, तो इसकी भुजा बराबर है-

(A) 5 सेमी.

(B) 10 सेमी.

(C) 14 सेमी

(D) 20 सेमी

View Answer
(A) 5 सेमी.

54. कच्चा माल व हाथ में मुद्रा को कहा जाता है-

(A) कार्यशील पूँजी

(B) स्थिर पूँजी

(C) मानव पूँजी

(D) (A) व (B) दोनों

View Answer
(A) कार्यशील पूँजी

55. घनानंद की रचनाएँ किस भाषा में हैं ?

(A) संस्कृत

(B) खड़ीबोली

(C) अवधी

(D) ब्रजभाषा

View Answer
(D) ब्रजभाषा

56. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा, का नया नाम रखा गया-

(A) अरूण जेटली स्टेडियम

(B) राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम

(C) नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

(D) होल्कर स्टेडियम

View Answer
(C) नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

57. उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में चलने वाली गर्म तथा शुष्क हवायें कहलाती है-

(A) चिनूक

(B) फोहन

(C) ब्लीजार्ड

(D) लू

View Answer
(D) लू

58. देश की प्रथम महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त थी-

(A) एस. धामी

(B) विजयलक्ष्मी रामनन

(C) वी.एस. रमा देवी

(D) मीरा कुमार

View Answer
(C) वी.एस. रमा देवी

59. Fill in the blank with the correct answer choosing from the options that follow: I waited for him until he........

(A) came

(B) had come

(C) comes

(D) has come

View Answer
(B) had come

60. 'अग्नि' का विशेषण शब्द है-

(A) आग्नेय

(B) अग्निकार

(C) अग्निकृत

(D) अग्निवेष

View Answer
(A) आग्नेय


Bihar Police Practice Set - 2 Solution In Hindi : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रैक्टिस सेट -2 का सॉल्यूशन नीचे दिया गया है, आप सभी प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन नीचे के दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट - 2 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(A)

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-1(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 1(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *