बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(E)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(E)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(E): बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए तीसरा प्रैक्टिस सेट का Part – E इस आर्टिकल में दिया गया है सभी पाठ में 20-20 प्रश्न इंक्लूड किए गए हैं। एक प्रैक्टिस सेट में 100 प्रश्न दिए जाते हैं हमने आप लोगों की सुविधा के लिए सभी प्रैक्टिस सेट को पांच भागों में बांट दिया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(E)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(E)

Bihar Police Practice Set – 3(E)

81. एक सिक्के को 40 बार उछाला जाता है तथा निम्नलिखित परिणाम आते हैं- चित्त 17 बार तथा पट 23 बार । सिक्के की एक उछाल में, चित्त आने की प्रायिकता क्या है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) 17/23

(B) 17/40

(C)  23/17

(D) 23/40

View Answer
(B) 17/40

82. सही विकल्प चुनें: “आँखें यहाँ नहीं हैं” कहानी में कौन अंधा था?

(A) कथावाचक

(B) लड़की

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) कथावाचक

83. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

View Answer
(C) पश्चिम बंगाल

84. किस समूह में ‘बादल’ के पर्याय हैं ?

(A) वारिधि, अबधि, खर

(B) वारिद, नीरद, पयोद

(C) दूध, दूध, सूरज

(D) परेवा, अंबर, घन

View Answer
(B) वारिद, नीरद, पयोद

85. भारत का वॉटर मैन’ के नाम से कौन जाना जाता है ?

(A) भगत सिंह

(B) राज सिंह

(C) भान सिंह

(D) राजेन्द्र सिंह

View Answer
(D) राजेन्द्र सिंह

86. संपीड़ित प्राकृतिक गैस कौन-सी गैस होती है?

(A) प्रोपेन

(B) मिथेन

(C) ईथेन

(D) ब्यूटेन

View Answer
(B) मिथेन

87. एक अधातु, जो कमरे के तापमान पर द्रव के रूप में मिलती है, वह है-

(A) एचजी

(B) सीएल

(C) और

(D) ब्र

View Answer
(D) ब्र

88. ‘भारत माता’ कविता के रचनाकार हैं-

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(D) महादेवी वर्मा

View Answer
(B) सुमित्रानंदन पंत

89. दिए गए प्रश्न का सही उत्तर नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें। “क्रिसेंट” कविता “थिनर दैन अ क्रिसेंट” में क्या संदर्भित करता है?

(A) सूरज

(B) चंद्रमा

(C) तारा

(D) आकाश

View Answer
(B) चंद्रमा

90. एक वस्तु का अंकित मूल्य 80 रु. है। यदि यह 72 रु. में बेची गई तो छूट प्रतिशत क्या है ?

(A) 7.2%

(B) 8%

(C) 10%

(D) 12%

View Answer
(C) 10%

91. 4,000 रु. की राशि 2 वर्ष के लिए 5% प्रति वर्ष ब्याज की दर से दी जाती है। चक्रवृद्धि ब्याज और सरल ब्याज के बीच क्या अंतर होगा ?

(A) 10 रु.

(B) 20 रु.

(C) 30 रु.

(D) 40रु.

View Answer
(A) 10 रु.

92. ‘मैं नीर भरी दुख की बदली’ कविता महादेवी वर्मा के किस काव्यसंग्रह में संकलित है ?

(A) यम

(B) रे

(C) नीहार

(D) दीपशिखा

View Answer
(A) यम

93. ‘माली मालिन’ में समास है-

(A) इनफिनिटिव

(B) छोटा

(C) द्वन्द्व

(D) क्रिया

View Answer
(C) द्वन्द्व

94. भारत सरकार की तरफ से करेंसी नोट कौन-सी एजेन्सी जारी करती है ?

(A) सेबी

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) बैंक ऑफ इंडिया

(D) विश्व बैंक

View Answer
(B) भारतीय रिजर्व बैंक

95. भारत में प्रथम रेलगाड़ी मुंबई से ………. के मध्य चलाई गई ।

(A) अकोला

(B) पुणे

(C) नागपुर

(D) थाणे

View Answer
(D) थाणे

96. प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की रचना किसने की थी ?

(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(B) जयदेव

(C) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

(D) मोहम्मद इकबाल

View Answer
(D) मोहम्मद इकबाल

97. प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाया जाता है-

(A) चूने के पत्थर से

(B) जिप्सम से

(C) संगमरमर से

(D) बॉक्साइट से

View Answer
(B) जिप्सम से

98. किस क्षेत्र में कामगार को रोजगार की सुरक्षा मिलती है ?

(A) संगठित क्षेत्र

(B) असंगठित क्षेत्र

(C) विदेशी क्षेत्र

(D) अनौपचारिक क्षेत्र

View Answer
(A) संगठित क्षेत्र

99. ‘हमारी नींद’ कविता के कवि हैं-

(A) वीरेन डंगवाल

(B) अनामिका

(C) जीवनानंद दास

(D) रेनर मारिया रिल्के

View Answer
(A) वीरेन डंगवाल

100. Fill in the correct form of verb.

Water …………. at 100 degrees celsius.

(A) boil

(B) boils

(C) boiling

(D) will have been boiling

View Answer
(B) boils


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3 

Bihar Police Constable Practice Set: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर यहां पर प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन दिया गया है जो विद्यार्थी यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Constable Practice Set का सॉल्यूशन कर लेते हैं, उनकी तैयारी बहुत ही बेहतर हो जाएगी क्योंकि इसमें जितने प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्न आपके सिलेबस के अनुसार ही दिया गया है। Bihar Police Constable Practice Set-3 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 2 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *