बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(D)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(D)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(D): बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रैक्टिस हेतु यहां पर महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन दिया गया है जिसे बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा करने वाले तैयारी पढ़ कर अपनी परीक्षा की तैयारी को इंप्रूव कर सकते हैं। बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(D)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -3(D)

Bihar Police Practice Set – 3(D)

61. गैलीलियो ने किस यंत्र की खोज की ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) टेलीस्कोप

(B) कम्पास

(C) घड़ी

(D) भाप का इंजन

View Answer
(A) टेलीस्कोप 

62. ‘मेरी माँ ने आज तुम्हें बुलाया है’ का English में translation होगा-

(A) मेरी माँ आज तुम्हें बुलाती है।

(B) मेरी माँ ने आज तुम्हें फोन किया।

(C) मेरी माँ ने आज तुम्हें बुलाया है।

(D) मेरी माँ को आज आपने बुलाया था।

View Answer
(C) मेरी माँ ने आज तुम्हें बुलाया है।

63. झारखंड में ‘झूम कृषि’ को कहते हैं-

(A) पामलू

(B) दीपा

(C) कुरूवा

(D) खील

View Answer
(C) कुरूवा

64. भारत की स्थल सीमा की कुल लम्बाई है-

(A) 6,100 किमी.

(B) 7,516 किमी.

(C) 15,200 किमी.

(D) 21,200 किमी.

View Answer
(C) 15,200 किमी.

65 . आ रही रवि की सवारी’ कविता में बादलों की एकरूपता किससे की गई है ?

(A) बंदी और चारण से

(B) अनुचरों से

(C) फौज से

(D) भिखारी से

View Answer
(B) अनुचरों से

66. द्वितीय विश्वयुद्ध में 1 सितम्बर 1939 को पोलेंड पर किसने आक्रमण किया ?

(A) बेनिटो मुसोलिनी

(B) एडोल्फ हिटलर

(C) विंस्टन चर्चिल

(D) सम्राट नारुहितो

View Answer
(B) एडोल्फ हिटलर

67. सर्व प्रथम यूरोपियन व्यापारी जो हिंदचीन आये थे-

(A) अंग्रेज

(B) फ्रांसीसी

(C) पुर्तगाली

(D) डच

View Answer
(C) पुर्तगाली

68. ‘विद्वान’ का विलोम है-

(A) ज्ञानी

(B) विशेषज्ञ

(C) मूर्ख

(D) सर्वज्ञ

View Answer
(C) मूर्ख

69. सिंधु तथा सतलुज नदी के मध्य हिमालय को जाना जाता है-

(A) पंजाब हिमालय

(B) कुमाऊँ हिमालय

(C) नेपाल हिमालय

(D) असम हिमालय

View Answer
(A) पंजाब हिमालय 

70. AABC तथा APQR में, BC = PQ तथा ZC= ८Q है। दोनों त्रिभुज भु.को. भु. स्वयंसिद्ध से सर्वागसम होंगे यदि-

(A) एसी = पीआर

(B)_एसी = आरक्यू

(C) एबी = क्यूआर

(D) AB = PR

View Answer
(B)_एसी = आरक्यू

71. राज्य सभा के एक-तिहाई सदस्य अवकाश ग्रहण करते हैं प्रत्येक ………… पश्चात् ।

(A) 2 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

View Answer
(A) 2 वर्ष

72. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा का मात्रक नहीं है ?

(A) किलोवॉट

(B) किलोवॉट घण्टा

(C) जूल

(D) न्यूटन मीटर

View Answer
(A) किलोवॉट

73. 900 किमी. का चारधाम हाईवे प्रोजेक्ट किस राज्य में निर्माणधीन है ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) बिहार में

(C) हिमालच प्रदेश में

(D) उत्तराखण्ड में

View Answer
(D) उत्तराखण्ड में

74. सम्पत्ति का अधिकार अब एक-

(A) कानूनी अधिकार हैं

(B) मौलिक अधिकार है

(C) धार्मिक अधिकार है

(D) सामाजिक अधिकार है

View Answer
(A) कानूनी अधिकार हैं 

75. वह संयोजी ऊतक जो अस्थियों से मांसपेशियों को जोड़ता है-

(A) उपास्थि

(B) टेंडन

(C) स्नायु

(D) एरिओलर ऊतक

View Answer
(C) स्नायु

76 . दिए गए विकल्पों में से प्रश्न का सही उत्तर चुनें। मिस्टर गेसलर की मृत्यु किससे हुई?

(A) कैंसर

(B) धीमी भूख

(C) चमड़े की गंध

(D) पागलपन

View Answer
(B) धीमी भूख

77. राष्ट्रीय आय का मतलब क्या है ?

(A) सरकारी आय

(B) पारिवारिक आय

(C) सार्वजनिक उपक्रम की आय

(D) उत्पादन के साधनों से आय

View Answer
(D) उत्पादन के साधनों से आय

78. महेश ने 12,000 रु. चक्रवृद्धि ब्याज पर रखे । यदि रकम 5 वर्ष में दुगनी होती है, तो 20 वर्षों के बाद उसे कितनी रकम मिलेगी ?

(A) 96,000रु.

(B) 48,000रु.

(C) 1,20,000 रु.

(D) 1,92,000रु.

View Answer
(D) 1,92,000रु.

79. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) लोकसभा के उपाध्यक्ष

(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रधानमंत्री

View Answer
(B) लोकसभा के उपाध्यक्ष

80. प्रथम टीका विकसित किया गया-

(A) लुईस पाश्चर द्वारा

(B) एडवर्ड जैनर द्वारा

(C) कार्ल लैण्डस्टीनर द्वारा

(D) जोसेफ मिस्टर द्वारा

View Answer
(B) एडवर्ड जैनर द्वारा


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3 

Bihar Police Constable Practice Set: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर यहां पर प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन दिया गया है जो विद्यार्थी यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Constable Practice Set का सॉल्यूशन कर लेते हैं, उनकी तैयारी बहुत ही बेहतर हो जाएगी क्योंकि इसमें जितने प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्न आपके सिलेबस के अनुसार ही दिया गया है। Bihar Police Constable Practice Set-3 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 2 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-2(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 2(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *