बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(A): बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए यहां पर बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(A) दिया गया है, आप लोगों को हम जानकारी देना चाहेंगे कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में टोटल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको इन सब प्रश्नों के प्रैक्टिस को आसान बनाने के लिए पांच भागों में बांटा गया है अगर आप चौथ Bihar Police Constable Practice Set के सभी भागों को पढ़ना चाहते हैं तो इस पेज के नीचे दिया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(A)

Bihar Police Practice Set – 4(A)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1.पंचायती राज सर्वप्रथम किन दो राज्यों में शुरू हुआ था ? 

(A) मध्य प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश 

(B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश 

(C) राजस्थान एवं आन्ध्र प्रदेश 

(D) राजस्थान एवं तमिलनाडु 

View Answer
(C) राजस्थान एवं आन्ध्र प्रदेश 

2 ‘मांकडिंग’ (Mankading) शब्द किस खेल से संबंधित है ? 

(A) हॉकी 

(C) टेनिस 

(B) फुटबॉल 

(D) क्रिकेट 

View Answer
(D) क्रिकेट  

3 अंगरिया ( Angriya) भारत की प्रथम लक्जरी क्रूज शिप सर्वप्रथम किन दो शहरों के बीच चली ? 

(A) मुम्बई से गोवा 

(B) कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर 

(C) कोलकाता से पारादीप 

(D) मुम्बई से कोच्चि 

View Answer
(A) मुम्बई से गोवा 

4 इनमें से कौन – सी रचना हर्षवर्धन की नहीं है ? 

(A) हर्षचरित 

(B) नागानंद 

(C) रत्नावली 

(D) प्रियदर्शिका 

View Answer
(A) हर्षचरित 

5. अशोक के शिलालेख को सर्वप्रथम 1837 ई. में किसने पढ़ा ? 

(A) जेम्स प्रिन्सेप 

(B) जेम्स रैनल 

(C) दयाराम साहनी

(D) मार्टिमेर डूरण्ड 

View Answer
(A) जेम्स प्रिन्सेप 

6 हैक्लॉक द्वीप का नाम बदलकर क्या रखा गया है ? 

(A) शहीद द्वीप 

(B) स्वराज द्वीप 

(C) एपीजे कलाम द्वीप 

(D) सुभाष चन्द्र बोस द्वीप 

View Answer
(B) स्वराज द्वीप  

7. सिडबी ( SIDBI) का पूर्ण रूप क्या है ? 

(A) Small Industries Development Bank of India. 

(B) Sunrise Industries Development Bank of India. 

(C) Sugar Industries Development Bank of India. 

(D) Soft Industries Development Bank of India. 

View Answer
(A) Small Industries Development Bank of India. 

8. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य को किस समिति की सिफारिश पर जोड़ा गया ? 

(A) सरदार स्वर्ण सिंह समिति 

(B) नरसिंहम समिति 

(C) महालनोबिस समिति 

(D) बलवंत राय मेहता समिति 

View Answer
(A) सरदार स्वर्ण सिंह समिति 

9. वास्को डि गामा भारत कब आया था ? 

(A) 1492 ई. 

(B) 1495 ई. 

(C) 1496 ई. 

(D) 1498 ई. 

View Answer
(D) 1498 ई. 

10. भारत में ‘श्वेत क्रांति’ के जनक के तौर पर कौन जाने जाते हैं ? 

(A) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन 

(B) डॉ. वर्गिज कुरियन 

(C) डॉ. अरूण कृष्णन 

(D) डॉ. अमृता पटेल 

View Answer
(B) डॉ. वर्गिज कुरियन 

11. मृणाल सेन का संबंध किस क्षेत्र से है ? 

(A) राजनीति 

(B) पत्रकारिता 

(C) फिल्म 

(D) खेल 

View Answer
(C) फिल्म 

12. भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर कौन है ? 

(A) अवनी चतुर्वेदी 

(B) हिना जायसवाल 

(C) गुंजन सक्सेना

(D) दीपिका मिश्रा 

View Answer
(B) हिना जायसवाल 

13. ‘Every Votes Counts : The study of India’s Election’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ? 

(A) अशोक लवासा

(B) वी.के. कृष्णमूर्ति

(C) नवीन चावला

(D) सुनील अरोड़ा

View Answer
(C) नवीन चावला

14. CaSO4 . 2H2O क्या है ? 

(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस 

(B) जिप्सम 

(C) इप्सम 

(D) विरंजक चूर्ण 

View Answer
(B) जिप्सम 

15. दाचीगाम नेशनल पार्क में किसे संरक्षण प्रदान किया गया है ? 

(A) हंगुल 

(Bबाघ 

(C) गैंडा 

(D) बब्बर शेर 

View Answer
(A) हंगुल 

16.  ट्रेन-18 का नया नाम क्या है ? 

(A) गतिमान एक्सप्रेस 

(B) अटल एक्सप्रेस 

(C) वंदे भारत एक्सप्रेस 

(D) वंदे मातरम एक्सप्रेस 

View Answer
(C) वंदे भारत एक्सप्रेस 

17. ध्वनि तरंगें किस प्रकार की तरंग होती है ? 

(A) अनुप्रस्थ यांत्रिक तरंग 

(B) अनुदैर्घ्य यांत्रिक तरंग 

(C) अनुप्रस्थ तथा अनुदैर्घ्य यांत्रिक तरंग 

(D) इनमें से कोई नहीं 

View Answer
(B) अनुदैर्घ्य यांत्रिक तरंग 

18. इनमें से कौन खाद्य श्रृंखला का निर्माण करता है ? 

(A) शेर – घास – हिरण

(B) शेर – हिरण- घास 

(C) हिरण- घास – शेर

(D) घांस – हिरण – शेर 

View Answer
(D) घांस – हिरण – शेर 

19. महावीर का जन्म कब हुआ था ? 

(A) 540 ई.पू. 

(B) 561 ई.पू. 

(C) 569 ई.पू. 

(D) 570 ई.पू.

View Answer
(A) 540 ई.पू. 

20. सुलतान अजलान शाह कप का संबंध किस खेल से है ? 

(A) क्रिकेट 

(B) फुटबॉल 

(C) बैडमिन्टन 

(D) हॉकी 

View Answer
(D) हॉकी 


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4

Bihar Police Constable Practice Set: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर यहां पर प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन दिया गया है जो विद्यार्थी यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Constable Practice Set का सॉल्यूशन कर लेते हैं, उनकी तैयारी बहुत ही बेहतर हो जाएगी क्योंकि इसमें जितने प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्न आपके सिलेबस के अनुसार ही दिया गया है। Bihar Police Constable Practice Set-4

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *