बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(C)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(C)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(C): बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर चौथे प्रैक्टिस सेट का तीसरा पार्ट (बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4C) दिया गया है, अगर आप लोग इस पाठ को पढ़ लेते हैं उसके बाद आप लोगों को चार भाग को और पढ़ना होगा तभी आप लोगों को 100 प्रश्नों का Bihar Police Constable Practice Set पूरा हो जाएगा क्योंकि आपकी परीक्षा में 100 प्रश्नों का एक प्रैक्टिस सेट पूछे जाते हैं, इसीलिए आप लोगों को पांच भागों में एक Bihar Police Constable Practice Set को विभाजित करके प्रैक्टिस के लिए दिया गया है ताकि आप लोगों को सॉल्यूशन करने में आसानी हो और सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए अपना तैयारी को जारी रखें। बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(C)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(C)

Bihar Police Practice Set – 4(C)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

41. इंटाग्म्की राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ? 

(A) मिजोरम 

(B) मेघालय 

(C) नगालैंड 

(D) सिक्किम 

View Answer
(C) नगालैंड 

42. वनस्पति घी (Vegetable Ghee) बनाने में प्रयुक्त प्रक्रिया है- 

(A) हाइड्रोजनीकरण

(B) गैल्वेनाइजेशन 

(C) अनीलीकरण

(D) किण्वनीकरण 

View Answer
(A) हाइड्रोजनीकरण

43. राज्यों में राष्ट्रपति शासन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है ?

(A) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 356 

(C) अनुच्छेद 360

(D) अनुच्छेद 368 

View Answer
(B) अनुच्छेद 356 

44. ‘बज्र प्रहार’ भारत और किस देश के साथ होने वाला सैन्य अभ्यास है ? 

(A) रूस 

(B) जापान 

(C) यूएसए 

(D) सिंगापुर 

View Answer
(C) यूएसए 

45. ‘द हिन्दू स्वदेश मित्रन’ किसने प्रकाशित किया ? 

(A) सुब्रमण्यम अय्यर 

(B) सी. राजगोपालाचारी 

(C) जी. वी. मावलंकर 

(D) वी.के. कृष्णमूर्ति 

View Answer
(A) सुब्रमण्यम अय्यर 

46. सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होता है ? 

(A) राज्यसभा 

(B) लोकसभा 

(C) राष्ट्रपति 

(D) प्रधानमंत्री 

View Answer
(B) लोकसभा 

47. लेंस शक्ति ‘डायऑप्टर’ का संबंध है- 

(A) फोकस दूरी का एक चौथाई 

(B) फोकस दूरी का आधा 

(C) फोकस दूरी का दुगुना 

(D) फोकस दूरी का आठ गुना 

View Answer
(B) फोकस दूरी का आधा 

48. पंचायतों की वित्तीय स्थिति की सिफारिश किससे की जाती है ? 

(A) राष्ट्रपति 

(B) राज्यपाल 

(C) मुख्यमंत्री 

(D) विधान सभाध्यक्ष 

View Answer
(B) राज्यपाल 

49. माता के गर्भ में भ्रूण को पोषण किसके माध्यम से मिलता है ? 

(A) गर्भाशय 

(B) प्लासेंटा 

(C) फेलोपियन नलिका 

(D) ग्रीवा 

View Answer
(B) प्लासेंटा 

50. ‘संग्रहित’ का अर्थ होता है- 

(A) सेनाध्यक्ष 

(B) कोषाध्यक्ष 

(C) अश्वाध्यक्ष

(D) मुद्राध्यक्ष 

View Answer
(B) कोषाध्यक्ष 

51. भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है ? 

(A) एकदलीय

(B) द्विदलीय 

(C) बहुदलीय 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

View Answer
(C) बहुदलीय 

52. इनमें से कौन-सी विधि परोक्ष पादप संरक्षण की विधि नहीं है ? 

(A) समोच्च कृषि 

(B) स्थानांतरित कृषि 

(C) मिश्रित कृषि 

(D) विस्तृत कृषि 

View Answer
(B) स्थानांतरित कृषि 

53.  चुम्बकत्व पर आधारित चिकित्सीय तकनीक है- 

(A) NRI 

(C) CRI 

(B) MRI 

(D) FRI 

View Answer
(B) MRI 

54. शीतकाल में वर्षा और शुष्क ग्रीष्मकाल निम्न में से किस जलवायु प्रदेश की विशेषता है ? 

(A) मानसूनी 

(B) पश्चिमी यूरोप तुल्य 

(C) सवाना 

(D) भूमध्सागरीय 

View Answer
(D) भूमध्सागरीय 

55. Fill in the blank with the correct option : Neither the boys nor the teacher present. 

(A) is 

(C) were 

(B) are 

(D) have been

View Answer
(A) is 

56. अमेरिका की खोज किसने की थी ? 

(A) वास्को-डी-गामा

(B) कोलंबस

(C) कैप्टन कुक

(D) मार्कोपोलो

View Answer
(B) कोलंबस

57. निम्नलिखित में से कौन त्रिभुजों की सर्वांगसमता का एक प्रतिबंध नहीं है ? 

(A) भुजा – भुजा – भुजा

(B) भुजा-कोण- -भुजा 

(C) भुजा – भुजा – कोण

(D) कोण – भुजा – कोण

View Answer
(C) भुजा – भुजा – कोण

58. आधुनिक लोकतंत्र को कहा जाता है- 

(A) प्रत्यक्ष लोकतंत्र

(B) शुद्ध लोकतंत्र 

(C) प्रतिनिधित्व लोकतंत्र 

(D) सामाजिक लोकतंत्र 

View Answer
(C) प्रतिनिधित्व लोकतंत्र 

59. Choose the option that is closest in meaning to the given word: Protest 

(A) to test again 

(C) to examine 

(B) to test before 

(D) to object 

View Answer
(D) to object 

60. Fill in the blank choosing the correct word, ” from the options that follow : If……. I come. 

(A) he will go 

(B) he would go 

(C) he goes 

(D) he had gone 

View Answer
(A) he will go 


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4

Bihar Police Constable Practice Set: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर यहां पर प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन दिया गया है जो विद्यार्थी यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Constable Practice Set का सॉल्यूशन कर लेते हैं, उनकी तैयारी बहुत ही बेहतर हो जाएगी क्योंकि इसमें जितने प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्न आपके सिलेबस के अनुसार ही दिया गया है। Bihar Police Constable Practice Set-3 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *