बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(B)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(B)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(B): बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए इस पेज में बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट 4(B) दिया गया है, जिसमें 20 प्रश्न को इंक्लूड किया गया है, इस प्रैक्टिस सेट में सभी विषय से प्रश्न दिए गए हैं, अगर आप लोगों को पूरा Bihar Police Constable Practice Set का सॉल्यूशन देखना है तो आप लोगों को इस पेज के नीचे में लिंक मिल जाएगा क्योंकि सभी प्रैक्टिस सेट में 20-20 प्रश्न करके पांच सेट में 100 प्रश्नों को विभाजित किया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(B)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -4(B)

Bihar Police Practice Set – 4(B)

21. जास्कर श्रेणी किस हिमालय का भाग है ? 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) ट्रांस हिमालय 

(B) महान हिमालय 

(C) लघु हिमालय 

(D) उप – हिमालय 

View Answer
(A) ट्रांस हिमालय 

22. 24क्वांटम सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ? 

(A) अल्बर्ट आइन्स्टीन 

(B) जॉन डाल्टन 

(C) मैक्स प्लांक 

(D) जे.जे. थॉमसन 

View Answer
(C) मैक्स प्लांक 

23. गायत्री मंत्र’ की रचना किसने की ? 

(A) भरतमुनि 

(C) परशुराम 

(B) वशिष्ठ 

(D) विश्वामित्र 

View Answer
(D) विश्वामित्र 

24. कपास की कृषि के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है ? 

(A) जलोढ़ मिट्टी 

(B) काली मिट्टी 

(C) लाल मिट्टी 

(D) लैटेराइट मिट्टी 

View Answer
(B) काली मिट्टी 

25. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-117 का संबंध किससे है ? 

(A) धन विधेयक

(B) वित्त विधेयक

(C) वित्त आयोग

(D) नीति आयोग 

View Answer
(B) वित्त विधेयक

26. न्हावाशेवा बंदरगाह किस राज्य में स्थित है ? 

(A) गुजरात 

(B) महाराष्ट्र 

(C) कर्नाटक 

(D) केरल 

View Answer
(B) महाराष्ट्र 

27. पूर्ण स्वराज्य की घोषणा किस अधिवेशन में की गई थी ? 

(A) कलकत्ता अधिवेशन (1928) 

(B) लाहौर अधिवेशन (1929) 

(C) कराची अधिवेशन (1931)

(D) दिल्ली अधिवेशन 1932 ) 

View Answer
(B) लाहौर अधिवेशन (1929) 

28. इनमें से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ? 

(A) गुजरात 

(C) झारखण्ड 

(B) राजस्थान 

(D) ओडिशा 

View Answer
(D) ओडिशा 

29. पाक जलडमरूमध्य किन देशों के मध्य है ? 

(A) भारत-पाकिस्तान

(B) भारत – मालदीव

(C) भारत-श्रीलंका

(D) जापान – द. कोरिया

View Answer
(C) भारत-श्रीलंका

30. बिहार के इन जिलों को उत्तर से दक्षिण में सजाएँ। पटना, गया, सीतामढ़ी, जहानाबाद एवं मुजफ्फरपुर

(A) गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढ़ी 

(B) गया, जहानाबाद, पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी 

(C) सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, जहानाबाद 

(D) सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, गया 

View Answer
(D) सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, गया 

31. गैल्वेनाइजेशन प्रक्रिया में किसका परत चढ़ाया जाता है ? 

(A) पारा 

(B) सीसा 

(C) जस्ता 

(D) टिन 

View Answer
(C) जस्ता 

32. सेल्वास (Selvas) वन किस महाद्वीप में है ? 

(A) एशिया 

(B) यूरोप 

(C) अफ्रीका 

(D) दक्षिण अमेरिका 

View Answer
(D) दक्षिण अमेरिका 

33. हम्बोल्ट जलधारा दक्षिण अमेरिका के किस तट पर चलती है ? 

(A) पूर्वी तट 

(B) पश्चिमी तट 

(C) दक्षिणी तट 

(D) उत्तरी तट 

View Answer
(B) पश्चिमी तट 

34. 1873 ई. में सिंह सभा आंदोलन किस राज्य में हुआ था ? 

(A) पंजाब 

(C) गुजरात 

(B) महाराष्ट्र 

(D) बिहार 

View Answer
(A) पंजाब 

35. कैमूर वन्य जीवन अभयारण्य किस राज्य में है ?

(A) बिहार 

(B) झारखण्ड 

(C) ओडिशा 

(D) छत्तीसगढ़ 

View Answer
(A) बिहार 

36. विश्व जैविक विविधता दिवस कब मनाया जाता है ? 

(A) 12 मई 

(B) 21 मई 

(C) 22 मई 

(D) 30 मई 

View Answer
(C) 22 मई  

37. श्रीरंगपट्टम की संधि कब हुई थी ? 

(A) 1782 ई. 

(C) 1789 ई. 

(B) 1785 ई. 

(D) 1792 ई. 

View Answer
(D) 1792 ई. 

38. इनमें से कौन पादप वृद्धि हार्मोन नहीं है ? 

(A) ऑक्सिन 

(B) जिबरेलिन 

(C) साइटोकाइनिन

(D) एब्सिसिक एसिड 

View Answer
(D) एब्सिसिक एसिड 

39. टीपू सुल्तान की राजधानी कहाँ थी ? 

(A) मैसूर 

(B) श्रीरंगपट्टम 

(C) विशाखापट्टनम

(D) मछलीपट्टनम 

View Answer
(B) श्रीरंगपट्टम 

40. बजरंग पुनिया का संबंध किस खेल से है ? 

(A) भरोत्तोलन 

(B) मुक्केबाजी 

(C) कुश्ती 

(D) नौकायन 

View Answer
(C) कुश्ती 


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4

Bihar Police Constable Practice Set: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर यहां पर प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन दिया गया है जो विद्यार्थी यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Constable Practice Set का सॉल्यूशन कर लेते हैं, उनकी तैयारी बहुत ही बेहतर हो जाएगी क्योंकि इसमें जितने प्रश्न दिए गए हैं सभी प्रश्न आपके सिलेबस के अनुसार ही दिया गया है। Bihar Police Constable Practice Set-3 

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 3

बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(E)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(D)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(C)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट-3(B)
बिहार पुलिस का मॉडल प्रैक्टिस सेट- 3(A)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *