बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(B)

Bihar Police Constable Practice Set - 15(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 15(B)

21. शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलता है ?

(A) अकबरनामा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) बादशाहनामा

(C) वाक्याते मुश्ताकी

(D) तारीखे दाउदी

View Answer
(D) तारीखे दाउदी

22. पृथ्वी पर सबसे गहरा पृष्ठ गर्त (Surface depression) है-

(A) कुरील खाई

(B) मरियाना खाई

(C) टोंगा करमाडेक खाई

(D) बेन्टले अधोहिमानी ( Subglacial) खाई

View Answer
(B) मरियाना खाई

23. भीम बाँध अभयारण्य (मुंगेर) किस तरह का वन प्रदेश है ?

(A) आर्द्र पतझड़ वन

(B) शुष्क पतझड़ वन

(C) सदाबहार वन

(D) शंकुधारी वन

View Answer
(B) शुष्क पतझड़ वन

24. ऊष्मा के स्थानान्तरण का कारण क्या है ?

(A) निक्षेपण

(B) विस्थापन

(C) तापान्तर

(D) विघटन

View Answer
(C) तापान्तर

25. वायुमंडल में सर्वाधिक कौन-सी गैस है ?

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) हीलियम

View Answer
(A) नाइट्रोजन

26. निम्न में से अवश्रव्य तरंगें कौन हैं ?

(A) 100Hz

(B) 20 Hz से नीचे

(C) 200Hz

(D) 20000 Hz

View Answer
(B) 20 Hz से नीचे

27. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है ?

(A) यकृत

(B) तिल्ली

(C) पित्ताशय की थैली

(D) पैंक्रियाज

View Answer
(A) यकृत

28. मनुष्य के शरीर में कुल हड्डियों की संख्या होती है-

(A) 200

(B) 206

(C) 175

(D) 106

View Answer
(B) 206

29. मियादी बुखार (Typhoid) में शरीर का मुख्य रूप से प्रभावित होने वाला अंग है-

(A) फेफड़ा

(B) तिल्ली

(C) लीवर (यकृत)

(D) आँत

View Answer
(D) आँत

30. निम्न में से कौन-सा रोग वंशानुगत होता है ?

(A) स्कर्वी

(B) रिकेट्स

(C) वर्णांधता

(D) रतौंधी

View Answer
(C) वर्णांधता

Bihar Police Constable Online Mock Test

31. कौन-सा विटामिन दूध में नहीं पाया जाता है ?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन C

(C) विटामिन D

(D) विटामिन B

View Answer
(B) विटामिन C

32. मूल द्वारा वानस्पतिक प्रवर्धन इसमें होता है-

(A) पोटैटो

(B) साइनोडोन

(C) स्वीट पोटैटो

(D) ब्रायोफाइल्स

View Answer
(A) पोटैटो

33. सोडियम क्लोराइड में उपस्थित कौन-सी अशुद्धता नमी सोखती है ?

(A) कैल्सियम क्लोराइड

(B) मैग्नीशियम क्लोराइड

(C) पोटैशियम क्लोराइड

(D) सोडियम सल्फेट

View Answer
(B) मैग्नीशियम क्लोराइड

34. विद्युत अपघटनीय प्रक्रिया में कौन-सा तत्व नहीं होता है ?

(A) सोडियम

(B) पोटैशियम

(C) कैल्सियम

(D) लोहा

View Answer
(D) लोहा

35. रक्त का कौन-सा अवयव शरीर की मांसपेशियों में ऑक्सीजन एकत्रित करता है ?

(A) रक्त प्लाज्मा

(B) हीमोग्लोबिन

(C) मायोग्लोबिन

(D) मायोसिन

View Answer
(B) हीमोग्लोबिन

36. कौन – सा उपकरण विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है ?

(A) विद्युत मोटर

(B) डायनेमो

(C) फ्यूज

(D) रेक्टीफायर

View Answer
(A) विद्युत मोटर

37. 7500 +1250 250) बराबर है-

(A) 7500

(B) 7525

(C) 7550

(D) 8000

View Answer
(B) 7525

38. नौ अंकों 1, 2 9 से छह अंकां का प्रयोग में लाकर कितनी संख्यायें बनायी जा सकती है ?

(A) 72

(B) 64840

(C) 60480

(D) 120

View Answer
(C) 60480

39. एक अंक, जिसके 7 गुना अंक से 15 घटाने पर उस अंक के दुगुने से 10 अधिक प्राप्त होता है। वह अंक है-

(A) 5

(B) 15

(C) 7.5

(D) 4

View Answer
(A) 5

40. एक पेटी में 9 गेंदे-2 लाल, 3 नीली और 4 काली हैं; 3 गेंदे निरूद्देश्यता से निकाली जाने पर क्या संभावना है कि सब भिन्न रंग की होगी ?

(A) 2/9

(B) 2/7

(c) 9/7

(D) 55/84

View Answer
(B) 2/7

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *