बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)

Bihar Police Constable Practice Set - 15(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(E)

Bihar Police Constable Practice Set – 15(E)

81. ‘क्रायोजेनिक्स’ एक विज्ञान है जो संबंधित है-

(A) उच्च तापमान से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) निम्न तापमान से

(C) परमाणु ऊर्जा से

(D) आण्विक विज्ञान से

View Answer
(B) निम्न तापमान से

82. प्रकाश की गति न्यूनतम होगी, जब यह गुजरती है-

(A) वायु से होकर

(B) जल से होकर

(D) निर्वात से होकर

(C) कांच से होकर

View Answer
(D) निर्वात से होकर

83. प्रकाश का तरंग सिद्धांत प्रस्थापित किया गया था-

(A) न्यूटन के द्वारा

(B) हूगेन्स के द्वारा

(C) प्लांक के द्वारा

(D) फैराडे के द्वारा

View Answer
(B) हूगेन्स के द्वारा

84. साधारण ब्याज पर उधार दी गई एक राशि 2 वर्ष बाद 720 रु. और फिर 5 वर्षों बाद 1020 रु. हो जाती है। मूलधन ज्ञात करें।

(A) 1740 रु.

(B) 6000 रु.

(C) 600 रु.

(D) 120 रु.

View Answer
(C) 600 रु.

85. वर्तमान में पति और पत्नी की उम्र का योग 60 है। चार साल पहले उनकी उम्र का अनुपात 7:6 था। पति की उम्र क्या है ?

(A) 28 वर्ष

(B) 32 वर्ष

(C) 42 वर्ष

(D) 38 वर्ष

View Answer
(B) 32 वर्ष

86. एक घन के एक फलक का परिमाप 20 सेमी. इसका आयतन कितना होगा ?

(A) 625 सेमी. 3

(B) 100 सेमी.

(C) 125 सेमी. 3

(D) 676 सेमी.

View Answer
(C) 125 सेमी. 3

87. 12 मी. x 8.मी. की दीवार में 3 मी. x 1.5 मी. का दरवाजा और 1.5 मी. x 1.5 मी. की दो खिड़कियां हैं। दीवार के उस भाग का क्षेत्रफल ज्ञात करें जिस पर रंग किया जा सकता है।

(A) 65 वर्ग सेमी.

(B) 96 वर्ग सेमी.

(C) 87 वर्ग सेमी.

(D) 80 वर्ग सेमी.

View Answer
(C) 87 वर्ग सेमी.

88. देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों की उपलब्धता के मामले में बिहार पर है।

(A) 19वें

(B) 18वें

(C) 17वें

(D) 16वें

View Answer
(B) 18वें

89. Select the most appropriate option that can substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select ‘No substitution required’.

The book are not owned by him.

(A) are not being owned

(B) No substitution required

(C) is not owned

(D) is not own

View Answer
(C) is not owned

90. Select the most appropriate option to fill in the blank.

Friendship increases happiness and misery.

(A) diminishes.

(B) determines

(C) distinguishes

(D) delegates

View Answer
(A) diminishes.

Bihar Police Constable Practice Set Online In Hindi

91. कितने छात्र बिहार में स्कूली शिक्षा से वंचित हैं ?

(A) 3%

(B) 5%

(C) 7%

(D) 9%

View Answer
(A) 3%

92. बिहार राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्र में बाँटा गया है ?

(A) 7 कृषि जलवायु क्षेत्र

(B) 6 कृषि जलवायु क्षेत्र

(C) 5 कृषि जलवायु क्षेत्र

(D) 3 कृषि जलवायु क्षेत्र

View Answer
(D) 3 कृषि जलवायु क्षेत्र

93. The following sentence has been split into four segments. Identify the segment that contains a grammatical error.

Even though Mahindra & Mahindra warn / consumers not to use low- standard engine oil, / people refuse to read the instructions and damage their vehicles.

(A) consumers not to use low standard engine oil

(B) people refuse to read the instructions

(C) and damage their vehicles

(D) Even though Mahindra & Mahindra warn

View Answer
(D) Even though Mahindra & Mahindra warn

94. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?

(A) परीक्षण

(B) परिक्षण

(C) परीच्छण

(D) परिच्छण

View Answer
(A) परीक्षण

95. Select the most appropriate option that can substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select ‘No substitution required’.

We watched the carpenter to repair our broken table.

(A) to repairing

(B) No substitution required

(C) repairing

(D) repaired

View Answer
(C) repairing

96. दिए गए वाक्य में रेखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। टंकी की योग्यता सौ लीटर है।

(A) आयतन

(B) गहराई

(C) प्रतिभा

(D) क्षमता

View Answer
(D) क्षमता

97. बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास में किस क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक है ?

(A) बिहार क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) अन्य क्षेत्र

View Answer
(C) तृतीयक क्षेत्र

98. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें। मेरे सामने कौन ठहर सकता है ?

(A) तुम्हारे आगे

(B) मेरे आगे

(C) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

(D) हमारे आगे

View Answer
(C) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

99. जल जीवन हरियाली दिवस बिहार में कब मनाया जाएगा ?

(A) महीने का पहला मंगलवार

(B) महीने का पहला रविवार

(C) महीने का पहला सोमवार

(D) महीने का पहला शनिवार

View Answer
(A) महीने का पहला मंगलवार

100. रिक्त स्थान भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। बेटी पिताजी के साथ थी ।

(A) जानेवाली

(B) जानेवाला

(C) जानेवाले

(D) चलनेवाले

View Answer
(A) जानेवाली

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *