बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)

Bihar Police Constable Practice Set - 15(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(C)

Bihar Police Constable Practice Set – 15(C)

41. 7 का न्यूनतम गुणज जो 4 शेषभाग में छोड़ दें जब 6, 9, 13 और 18 वे विभाजित किया जाए-

(A) 74

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 94

(C) 184

(D) 364

View Answer
(D) 364

42. खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी द्वारा किंग्सफोर्ड के जीवन पर हमला किया गया था-

(A) मुजफ्फरपुर में

(B) पटना में

(C) चंपारण में

(D) धनबाद में

View Answer
(A) मुजफ्फरपुर में

43. 1/3,2/5,3/4 1/6और में सबसे बड़ा भिन्न है-

(A) 1/3

(B) 2/5

(C) 3/4

(D) 1/6

View Answer
(C) 3/4

44. इनमें से कौन-सी एक ऐसी गतिविधि नहीं है, जिसे प्राथमिक क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है ?

(A) वानिकी

(B) कृषि

(C) डेयरी

(D) बैंकिंग

View Answer
(D) बैंकिंग

45. खादर मिट्टी किस प्रकार की मिट्टी है ?

(A) लेटराइट मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) लाल मिट्टी

(D) जलोढ़ मिट्टी

View Answer
(D) जलोढ़ मिट्टी

46. हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का सबसे प्राचीन रूप कौन-सा है ?

A) गजल

(B) सुफियाना कलाम

(C) ध्रुपद

(D) कव्वाली

View Answer
(C) ध्रुपद

47. मोपला आंदोलन हुआ था-

(A) केरल में

(B) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में

(C) बंगाल में

(D) बंबई प्रेसीडेंसी में

View Answer
(A) केरल में

48. 1857 में शुरू होनेवाला प्रथम भारतीय विश्वविद्यालय था-

(A) मद्रास में

(B) कलकत्ता में

(C) बनारस में

(D) बम्बई में

View Answer
(B) कलकत्ता में

49. लखनऊ समझौता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कौन थे ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) लाला लाजपत राय

(C) महात्मा गांधी

(D) बाल गंगाधर तिलक

View Answer
(D) बाल गंगाधर तिलक

50. चेराव किस राज्य की एक पुरानी पारंपरिक नृत्य शैली है ?

(A) त्रिपुरा

(B) मिजोरम

(C) मणिपुर

(D) नागालैंड

View Answer
(B) मिजोरम

Bihar Police Constable Online Practice Set In Hindi

51. 1905 में भारत माता की प्रख्यात छवि को किसने बनायी थी ?

(A) तारिणीचरण चट्टोपाध्याय

(B) रवि वर्मा

(C) अवनींद्रनाथ टैगोर

(D) नातेसा शास्त्री

View Answer
(C) अवनींद्रनाथ टैगोर

52.जायद मौसम के दौरान किस फसल का उत्पादन होता है ?

(A) तरबूज

(B) गेंहू

(C) मक्का

(D) बाजरा

View Answer
(A) तरबूज

53. गांधीजी ने सर्वप्रथम सत्याग्रह के हथियार का प्रयोग किया था –

(A) दक्षिण अफ्रीका में

(B) चंपारण में

(C) बारदोली में

(D) दांडी में

View Answer
(A) दक्षिण अफ्रीका में

54. भारत में ‘होमरूल आन्दोलन’ शुरू किया गया था-

(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी और तिलक द्वारा

(B) एनी बेसेंट और तिलक द्वारा

(C) मोतीलाल नेहरू और गांधी द्वारा

(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी और दादाभाई नौरो द्वारा

View Answer
(B) एनी बेसेंट और तिलक द्वारा

55. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वप्रथम ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव ग्रहण किया-

(A) कलकत्ता अधिवेशन में

(B) बम्बई अधिवेशन में

(C) लाहौर अधिवेशन में

(D) इलाहाबाद अधिवेशन में

View Answer
(C) लाहौर अधिवेशन में

56. भूदान आन्दोलन किसने शुरू किया था ?

(A) महात्मा गांधी

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) विनोबा भावे

(D) आचार्य कृपलानी

View Answer
(C) विनोबा भावे

57. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का गठन कब हुआ ?

(A) दिसम्बर 1928

(B) नवम्बर 1930

(C) दिसम्बर 1931

(D) नवम्बर 1929

View Answer
(A) दिसम्बर 1928

58. दिल्ली के पहले भारत की राजधानी थी-

(A) लखनऊ

(B) बम्बई

(C) कलकत्ता

(D) पटना

View Answer
(C) कलकत्ता

59. स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे-

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) एम.के. गांधी

(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(D) जवाहरलाल नेहरू

View Answer
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

60. भारत सरकार का प्रथम न्याय अधिकारी है-

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(B) विधि मंत्री

(C) महान्यायवादी

(D) महालेखा परीक्षक

View Answer
(C) महान्यायवादी

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *