बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(A)

Bihar Police Constable Practice Set - 15(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 15(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 15(A)

1. निम्नलिखित में से ऐसी कौन-सी आपात स्थिति है, जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है ?

(A) आन्तरिक अशान्ति के कारण उत्पन्न आन्तरिक आपात स्थिति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) बाहरी खतरों के कारण उत्पन्न बाहरी आपात स्थिति

(C) राज्यों में सांविधानिक व्यवस्था भंग हो जाने के कारण उत्पन्न राजकीय आपात स्थिति

(D) वित्तीय आपात स्थिति

View Answer
(D) वित्तीय आपात स्थिति

2.गाँधीजी ने किस कानून को ‘काला कानून’ कहा था ?

(A) रॉलेट एक्ट को

(B) मांटेग्यू घोषणा को

(C) हंटर आयोग को

(D) कम्युनल अवार्ड को

View Answer
(A) रॉलेट एक्ट को

3. लोकसभा के अध्यक्ष को-

(A) सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार है

(B) केवल ” टाई ” पड़ने पर मत देने का अधिकार है

(C) सदन के अन्य सदस्यों की भाँति मत देने का अधिकार है

(D) सदन के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है

View Answer
(B) केवल ” टाई ” पड़ने पर मत देने का अधिकार है

4. राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) ईटानगर में

(B) शिमला में

(C) नागपुर में

(D) जूनागढ़ में

View Answer
(C) नागपुर में

5. बच्चा मनुष्य का पिता होता है’, यह किसकी कृति है ?

(A) वि. शेक्सपीयर की

(B) वि. वर्ड्सवर्थ की

(C) चार्ल्स डिकीन्स की

(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर की

View Answer
(B) वि. वर्ड्सवर्थ की

6. ‘डचिग्राम राष्ट्रीय उद्यान’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?

(A) बाघ

(B) कोबरा

(C) तेंदुआ

(D) हाथी

View Answer
(C) तेंदुआ

7. भारत का प्रथम स्टील प्रोजेक्ट शहर स्थापित किया गया-

(A) भिलाई में

(B) कोलकाता में

(C) जमशेदपुर में

(D) बोकारो में

View Answer
(C) जमशेदपुर में

8. भारतीय इतिहास में 1912 ई. का ऐतिहासिक महत्व क्या था ?

(A) महात्मा गांधी का दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी

(B) बंगाल का विभाजन

(C) कोलकाता से दिल्ली राजधानी का स्थानांतरण

(D) मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना सम्बन्धी अवधारणा का प्रकटीकरण

View Answer
(C) कोलकाता से दिल्ली राजधानी का स्थानांतरण

9. 1858 ई. में भारत के प्रथम वायसराय एवं अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) लॉर्ड कर्जन

(B) लॉर्ड लॉरेंस

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) लॉर्ड कैनिंग

View Answer
(D) लॉर्ड कैनिंग

10. द्वितीय विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा देश था जो तटस्थ रहा था ?

(A) तुर्की

(B) इटली

(C) बेल्जियम

(D) स्पेन

View Answer
(D) स्पेन

Bihar Police Constable Online Test In Hindi PDF

11. भारतीय उपग्रह ” आर्यभट्ट ” किस वर्ष प्रक्षेपित किया गया था ?

(A) 1975 ई. में

(B) 1997 ई. में

(C) 1959 ई. में

(D) 1973 ई. में

View Answer
(A) 1975 ई. में

12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क वैधिक सहायता का प्रावधान है ?

(A) अनुच्छेद- 30 में

(B) अनुच्छेद-39A में

(C) अनुच्छेद-25 में

(D) अनुच्छेद- 33B में

View Answer
(B) अनुच्छेद-39A में

13. चन्द्रशेखर वेंकट रमन नोबेल पुरस्कार प्राप्त किये हैं-

(A) गणित में

(B) रसायन में

(C) भौतिकी में

(D) साहित्य में

View Answer
(C) भौतिकी में

14. 27 दिसम्बर, 1911 ई. को पहली बार ‘जन-गण-मन’ कहाँ गाया गया था ?

(A) मुम्बई में

(B) लखनऊ में

(C) कोलकाता में

(D) साबरमती में

View Answer
(C) कोलकाता में

15. चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से जुड़े थे ?

(A) श्री सम्प्रदाय से

(B) वास्करी सम्प्रदाय से

(C) गॉडीय सम्प्रदाय से

(D) नयनार सम्प्रदाय से

View Answer
(C) गॉडीय सम्प्रदाय से

16. अभी भारत के कितने राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमण्डल हैं ?

(A) पाँच

(B) छ:

(C) सात

(D) आठ

View Answer
(B) छ:

17. लोकटक झील किस प्रांत में स्थित है ?

(A) सिक्किम में

(B) मणिपुर में

(C) त्रिपुरा में

(D) मिजोरम में

View Answer
(B) मणिपुर में

18. सातवाहन राज्य में गोदावरी तट पर एक बड़ा नगर …………. था।

(A) प्रतिष्ठान

(B) अरिक्कमेण्डु

(C) कोरक्कई

(D) मस्की

View Answer
(A) प्रतिष्ठान

19. 1906 ई. में राजनैतिक संगठन के रूप में मुस्लिम लीग का गठन कहाँ हुआ था ?

(A) लखनऊ

(B) ढाका

(C) लाहौर

(D) अलीगढ़

View Answer
(B) ढाका

20. ‘थर्ड वर्ल्ड’ शब्द का उपयोग किनके संदर्भ में किया जाता है ?

(A) एशियाई देश

(B) तेल उत्पादक देश

(C) विकसित देश

(D) विकासशील देश

View Answer
(D) विकासशील देश

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 14(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 14(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 13(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 13(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 12(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 12(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *