Testbook Bihar Police

Testbook Bihar Police

Testbook Bihar Police: बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट नंबर 29 (Testbook Bihar Police) का सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है, बिहार पुलिस प्रेक्टिस टेक्सबुक से सभी 50 प्रैक्टिस सेट का सॉल्यूशन पढ़ना चाहते हैं तो आप लोगों को नीचे लिंक दिया गया है नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पिछले सेट का प्रैक्टिस कर सकते हैं। Testbook Bihar Police

Testbook Bihar Police

प्रश्न 1. अम्बीलिकल कॉर्ड है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) म्यूकस संयोजक उत्तक
(B) धारीदार उत्तक
(C) एक वयस्क संयोजक उत्तक
(D) एक भ्रूणीय संयोजक उत्तक

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 2. ऊँचाई वाले स्थानों पर मानव शरीर के लाल रक्त कणों का / की-

(A) आकार बड़ा हो जाता है
(B) आकार छोटा हो जाता है
(C) संख्या बढ़ जाती है
(D) संख्या घट जाती है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 3. पिट्यूटरी ग्रंथि के हार्मोन हैं-

(A) सभी प्रोटीन
(B) सभी स्टेरॉयड
(C) कुछ स्टेरॉयड, कुछ प्रोटीन
(D) प्रोटीन, स्टेरॉयड्स एवं कार्बोहाइड्रेट से निर्मित मिश्रित पदार्थ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 4. ताजा फूल एवं फल को शीतलन की स्थिति (Refrigeration) में रखने पर उसका गंध या उनकी खुशबू नहीं जाती-

(A) ऑक्सीजन न होने के कारण
(B) श्वसन की क्रिया बंद होने के कारण
(C) CO2 के संचयन के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 5. ‘पीडियाट्रिक्स’ निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से सम्बन्धित है ?

(A) अस्थि रोग से
(B) हृदय रोग से
(C) शिशु रोग से
(D) नेत्र रोग से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 6. दही का जमना किन परिस्थितियों में जल्दी हो जाती है ?

(A) बैक्टीरियल एक्टीविटी में
(B) गर्मी में
(C) अवायवीय (एनएरोबिक) स्थितियों में
(D) उपरोक्त सभी में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 7. ओडिशा राज्य में स्थित ‘माणिकमोडा’ किस लिए प्रसिद्ध है ?

(A) फूलों की दुर्लभ प्रजाति के प्राकृतिक बगीचे के लिए
(B) आभूषण उद्योगों के लिए
(C) पक्षी अभयारण्य के लिए
(D) प्रागैतिहासिक भित्ति चित्रों के लिए

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 8. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी.

(A) ययाति केशरी ने
(B) लालातेन्दु केशरी ने
(C) नरसिंह देव ने
(D) प्रतापरुद्र देव ने

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 9. ओडिशा का खंडाधार जल-प्रपात किस जिले में स्थित है ?

(A) कालाहांडी
(B) कंधामल
(C) सम्बलपुर
(D) सुन्दरगढ़

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 10. इतिहास के अनुसार निम्नलिखित राजवंशों ने उड़ीसा पर शासन किया है-

(i) गंग राजवंश
(ii) भोई राजवंश
(iii) जदुवंश राजवंश
(iv) सूर्यवंशी के गजपति

राजवंशों के शासनकाल का सही क्रम है-

(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (i) (iv) (ii) (iii)
(D) (iv) (ii) (i) (iii)

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 11. इन्द्रधनुष कैसे बनता है ?

(A) प्रकाश के परावर्तन से
(B) प्रकाश के अपवर्तन से
(C) अपवर्तन एवं प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से
(D) प्रकाश के विसरण से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 12. निम्नलिखित धातु युग्मों में से कौन-सा युग्म पृथ्वी के आंतरिक क्रोड को बनाता है ?

(A) क्रोमियम एवं लोहा
(B) मैग्नीशियम एवं सीसा
(C) लोहा एवं ताँबा
(D) निकेल एवं लोहा

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 13. अधिकतर पोषक तत्त्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं-

(A) बड़ी आँत से
(B) मुँह से
(C) छोटी आँत से
(D) पेट से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 14. शरीर का वजन (Weight) –

(A) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है
(B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
(C) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है
(D) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 15. ‘स्फैग्मोमैनोमीटर’ चिकित्सकीय उपकरण का उपयोग किसके परीक्षण के लिए किया जाता है ?

(A) हार्मोन क्रिया
(B) ब्रेन ट्यूमर
(C) आँत का कार्य
(D) रक्त चाप

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 16. मूल फसल का उदाहरण है-

(A) आलू
(B) गाजर
(C) अदरक
(D) हल्दी

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 17. महात्मा गाँधी को ‘राष्ट्रपिता’ कहने वाले प्रथम व्यक्ति थे-

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) जवाहरलाल नेहरू

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 18. उत्पाद शुल्क वह कर है जो लगाया जाता है—

(A) माल के आयात पर
(B) माल के निर्यात पर
(C) माल के उत्पादन पर
(D) माल की बिक्री पर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 19. किस ब्रिटिश गवर्नर-जनरल ने पहली बार डाक टिकट जारी किया ?

(A) लॉर्ड डलहौजी ने
(B) लॉर्ड ऑकलैंड ने
(C) लॉर्ड कैनिंग ने
(D) लॉर्ड बिलियम बैंटिक ने

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 20. भारत की प्रथम युद्धक्षेत्र मिसाइल है—

(A) आकाश
(C) अग्नि
(B) पृथ्वी
(D) नाग

VIEW ANSWER
Answer: – B

Testbook Bihar Police

प्रश्न 21. भारत के झंडे का आकार आयताकार है तथा इसकी लंबाई और चौड़ाई के बीच अनुपात है—

(A) 2 : 1
(B) 3 : 2
(C) 4 : 3
(D) 5 : 3

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 22. भारतीय सैन्य अकादमी स्थित है—

(A) देहरादून में
(B) माउंटआबू में
(C) हैदराबाद में
(D) ऊधमपुर

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 23. हमारा राष्ट्रीय गीत लिया गया है—

(A) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखे गए लेख ‘भारत विधाता’ से
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा संपादित पत्रिका ‘तत्त्व – बोधिनी’ से
(C) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘दुर्गेश नन्दिनी’ से
(D) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘आनन्द मठ’ से

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 24. उस अवस्था में उत्पादन की मात्रा का निर्धारण कर लेना समझदारी का काम है, जब उद्योग चल रहा हो-

(A) वर्धमान प्रतिफल की अवस्था में
(B) स्थिर प्रतिफल की अवस्था में
(C) ह्रासमान प्रतिफल की अवस्था में
(D) ऋणात्मक (निगेटिव) प्रतिफल की अवस्था में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 25. जनमत संग्रह तथा उपक्रमण कराया जाता है-

(A) ग्रेट ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) अमेरिका में
(D) स्विट्जरलैंड में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 26. अर्थव्यवस्था को सभी अनावश्यक नियंत्रणों एवं विनियमों से मुक्त करने का तात्पर्य है-

(A) स्वतंत्रता
(B) निजीकरण
(C) उदारीकरण
(D) भूमंडलीकरण

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 27. सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली धूमकेतु का पथ होता है-

(A) वृत्ताकार
(B) दीर्घवृत्तीय
(C) परवलीय
(D) अतिपरवलीय

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 28. एक ही तत्त्व की समान परमाणु संख्या किन्तु भिन्न परमाणु भार वाले परमाणु कहलाते हैं—

(A) समस्थानिक
(B) बहुलक
(C) समावयवी
(D) समभारिक

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 29. जब अकबर छोटा था, तो उसके अभिभावक थे—

(A) हेमू
(B) फैजी
(C) अबुल फजल
(D) बैरम खाँ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 30. पूर्ण सूर्यग्रहण किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र में ही संभव हो पाता है, क्योंकि—

(A) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का गमन पथ एवं पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा का गमनपथ पूर्ण वृत्त नहीं है
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण सूर्य की किरणें चंद्रमा की छाया के वृत्ताकार क्षेत्र में नहीं पहुँच पाते
(C) चन्द्रमा की छाया का आकार पृथ्वी के अनुप्रस्थ काट के मुकाबले काफी छोटा है
(D) पृथ्वी एक समतल सपाट भूमि नहीं है बल्कि इसमें उन्नयन एवं अवनयन है

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 31. भारत संप्रभू लोकतांत्रिक गणतंत्र बना-

(A) 15 अगस्त, 1947 ई. को
(B) 30 जनवरी, 1948 ई. को
(C) 26 जनवरी, 1950 ई. को
(D) 26 नवंबर, 1929 ई. को

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 32. जलियांवाला बाग में गोली चलवाने की आज्ञा देने वाले थे-

(A) लॉर्ड सिम्सन
(B) रॉलेट
(C) जनरल ओ. डायर
(D) कर्जन विली

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 33. प्लास्टिक बोतल या बाल्टी बनी होती है—

(A) पॉलिइथिलीन टेरेफटलेट की
(B) पोलिविनाइल क्लोराइड की
(C) उपर्युक्त दोनों की
(D) फेनोलिक अम्ल की

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 34. असहयोग आंदोलन मुख्य रूप से वापस लिया गया था-

(A) नरमपंथियों एवं गरमपंथियों के बीच के मतभेद के कारण
(B) मुस्लिम लीग द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के कारण
(C) चौरी-चौरा कांड के कारण
(D) ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 35. मुक्त व्यापार को निम्नलिखित में से कौन सर्वोत्तम परिभाषित करता है ?

(A) आयात को हतोत्साहित करना
(B) निर्यात एवं आयात पर कोई प्रतिबंध न होना
(C) निर्यात पर कोई शुल्क नहीं लगाना
(D) आयातित माल को शुल्क मुक्त किया जाना

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 36. 1757 में सिराज उद्दौला को किसने हराया ?

(A) लॉर्ड कैनिंग ने
(B) लॉर्ड हेस्टिंग ने
(C) लॉर्ड क्लाइव ने
(D) लॉर्ड कार्नवालिस ने

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 37. भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है—

(A) सिक्युरिटी प्रेस, नासिक द्वारा
(B) सिक्युरिटी प्रेस, मुंबई द्वारा
(C) सिक्युरिटी प्रेस, नोएडा द्वारा
(D) भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 38. जब दूध में से क्रीम अलग की जाती है, तो

(A) दूध का घनत्व बढ़ता है
(B) दूध का घनत्व घटता है
(C) दूध का घनत्व अपरिवर्तित रहता है
(D) यह और अधिक चिपचिपा (Viscous) हो जाता है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 39. 1857 ई. के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन-सा था ?

(A) नाना साहेब का नेतृत्व
(B) झाँसी की रानी का नेतृत्व
(C) बहादुर शाह का सहयोग
(D) हिन्दू-मुस्लिम एकता

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 40. मलेरिया रोग प्रभावित करता है-

(A) हृदय को
(B) फेफड़ा को
(C) प्लीहा को
(D) वृक्क को

VIEW ANSWER
Answer: – C

Testbook Bihar Police

प्रश्न 41. मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है-

(A) मस्तिष्कांत
(B) अनुमस्तिष्क
(C) प्रमस्तिष्क
(D) मध्य मस्तिष्क

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 42. मोहिनीअट्टम नृत्य मूलतः किस राज्य से संबद्ध है ?

(A) केरल से
(B) कर्नाटक से
(C) तमिलनाडु से
(D) आन्ध्र प्रदेश से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 43. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. वी. वी. गिरि
(D) जी. एस. पाठक

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 44. हिन्दुस्तानी गायन रूपों में सबसे पुराना रूप है—

(A) ग़जल
(B) धुपद
(C) ठुमरी
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 45. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे, जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ?

(A) लाला लाजपत राय
(B) आगरकर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) अरबिन्द घोष

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 46. शरीर में …. . की कमी से घेंघा रोग होता है ।

(A) विटामिन A
(B) आयोडीन
(C) सल्फर
(D) कैल्शियम

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 47. बरमुडा त्रिकोण निम्नलिखित स्थानों में से किन तक विस्तृत है ?

1. दक्षिण फ्लोरिडा
2. प्यूर्टोरिको
3. हवाई द्वीप समूह

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—

(A) 1, 2 तथा 3
(B) केवल 1 तथा 2
(C) केवल 2 तथा 3
(D) केवल 1 तथा 3

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 48. ‘बायोडीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है ?

(A) गन्ना का
(B) सनाय का
(C) सफेद मूसली का
(D) रतनजोत का

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 49. वर्ष 1946 ई. में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 50. ‘चिनूक’ (Chinook) किस देश में बहने वाली हवा है ?

(A) चीन में
(B) सं. रा. अमेरिका में
(C) फ्रांस में
(D) जापान में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 51. राष्ट्रपति लोकसभा के दो सदस्यों को निम्न को प्रतिनिधित्व देने के लिए नामित कर सकता है—

(A) एंग्लो इंडियन को
(B) ईसाई को
(C) बौद्ध धर्मावलम्बी को
(D) पारसी को

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 52. भारत के संविधान से सम्बन्धित निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) वन – समवर्ती सूची
(B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची
(C) लोक स्वास्थ्य – राज्य सूची
(D) डाकघर बचत बैंक – संघीय सूची

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 53. भारत में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल है—

(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 11⁄2 वर्ष
(D) 4 वर्ष

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 54. भारत के वे राष्ट्रपति जो निर्विरोध चुने गये-

(A) नीलम संजीव रेड्डी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(D) डॉ. ए. पी. जे. कलाम

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 55. लोकसभा का Secretary General जो लोकसभा सचिवालय का प्रमुख होता है, किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) स्पीकर द्वारा
(D) स्पीकर से विचार-विमर्श के बाद संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 56. निम्नलिखित में से किस राजपूत शासक ने प्रसिद्ध शहर भोपाल की स्थापना की थी ?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) धर्मपाल
(C) राजा भोज
(D) जयचंद

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 57. लोहा अधिकांशतः निम्न से प्राप्त किया जा सकता है-

(A) हेमेटाइट से
(B) मैग्नेटाइट से
(C) साइडेराइट से
(D) आयरन पाइराइट से

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 58. कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण (नमक) में होता

(A) Dialysis
(B) Electrolysis.
(C) Hydrolysis
(D) Photolysis

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 59. बौद्ध धर्म मानने वालों की संख्या सर्वाधिक किस राज्य में है ?

(A) बिहार में
(B) कर्नाटक में
(C) महाराष्ट्र में
(D) उत्तर प्रदेश में

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 60. चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण किसके शासन में किया ?

(A) बलबन के
(B) फिरोजशाह तुगलक के
(C) इल्तुतमिश के
(D) मोहम्मद बिन तुगलक के

VIEW ANSWER
Answer: – C

Testbook Bihar Police

प्रश्न 61. हंटर आयोग की नियुक्ति किसकी जाँच के लिए की गई थी ?

(A) ब्लैक होल घटना की
(B) जलियाँवाला बाग हत्याकांड की
(C) 1857 ई. का विद्रोह का
(D) बंगाल विभाजन के बाद का

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 62. छड़ चुम्बक का अधिकतम चुम्बकत्व होता है-

(A) मध्य में
(B) दोनों छोरों पर
(C) ध्रुवों पर
(D) कहीं भी हो सकता है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 63. ‘एपीफाइट’ वे पौधे हैं जो दूसरे पौधे पर आश्रित होते हैं-

(A) भोजन के लिए
(B) छाया के लिए
(C) जल के लिए
(D) यांत्रिक अवलम्बन के लिए

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 64. वातावरण की परत जो रेडियो तरंग को वापस पृथ्वी पर परावर्तित करती है-

(A) समताप मंडल
(B) बाह्य मंडल
(C) आयन मंडल
(D) क्षोभ मंडल

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 65. किसने सर्वप्रथम बताया कि पृथ्वी गोल है ?

(A) कॉपरनिकस
(B) अरस्तू
(C) टॉल्मी
(D) स्ट्रेबो

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 66. बिग डिजीटल टी. वी. डी. टी. एच एक सहायक इकाई है—

(A) भारती एयरटेल
(B) डिश टी. वी.
(C) रिलायंस कम्यूनिकेशन
(D) टाटा स्काई

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 67. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा है-

(A) विषुवत् रेखा
(B) 0° देशांतर रेखा
(C) 90° पूर्वी देशांतर रेखा
(D) 180° देशांतर रेखा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 68. क्वार्ट्ज एक रूप है-

(A) सिलिकॉन डाईऑक्साइड का
(B) सोडियम सिलिकेट का
(C) ऐल्युमिनियम ऑक्साइड का
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट का

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 69. निम्न में से कौन कार्बनिक चट्टान है ?

(A) संगमरमर
(B) कोयला
(C) ग्रेनाइट
(D) स्लेट

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 70. हर्षवर्धन के समय किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की ?

(A) फाह्यान
(C) सुंगसेन
(B) इत्सिंग
(D) ह्वेनसांग

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 71. निम्न में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

(A) जम्मू एवं कश्मीर से
(B) हिमाचल प्रदेश से
(C) बिहार से
(D) झारखंड से

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 72. हिमालय क्षेत्र के चट्टान मुख्यतः

(A) परतदार
(B) आग्नेय
(C) प्लूटोनिक
(D) डाइक

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 73. शिवालिक की पहाड़ियाँ फैली हैं—

(A) सिन्धु एवं सतलज के बीच
(B) पोटवार बेसिन तथा तिस्ता के बीच
(C) सतलज तथा काली के बीच
(D) सतलज तथा तिस्ता के बीच

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 74. चन्द्रमा की सतह पर-

(A) द्रव्यमान एवं भार दोनों कम हो जाता है
(B) द्रव्यमान नियत रहता है, सिर्फ भार घट जाता है
(C) सिर्फ द्रव्यमान घट जाता है
(D) द्रव्यमान एवं भार दोनों अपरिवर्तित रहते हैं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 76. साइरस (Cirrus) पद संबंधित है—

(A) नीचले स्तर के बादल से
(B) वर्षाधारी बादल से
(C) ऊँचे स्तर के बादल से
(D) ओलाधारी बादल से

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 77. हवा के दिये गये आयतन (घन मी.) में जलवाष्प की मात्रा (ग्राम में ) होती है-

(A) विशिष्ट आर्द्रता
(B) आपेक्षिक आर्द्रता
(C) मिश्रित अनुपात
(D) निरपेक्ष आर्द्रता

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 78. राजा की निरपेक्ष प्रभुसत्ता का समर्थन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?

(A) थॉमस हॉब्स द्वारा
(B) रूसो द्वारा
(C) जॉन लॉक द्वारा
(D) कार्ल मार्क्स द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 79. पृथ्वी के भू-पृष्ठीय स्तर को इस नाम से भी पुकारते हैं—

(A) सियाल
(B) सीमा
(C) मोहो
(D) नीफे

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 80. निम्नलिखित में से कौन-से क्षेत्र की चावल एक काप सर्वप्रमुख फसल है ?

(A) विषुवत्रेखीय
(B) स्टेपी
(C) उष्णकटिबंधीय मानसून
(D) भूमध्यसागरीय

VIEW ANSWER
Answer: -C 

Testbook Bihar Police

प्रश्न 81. किस अंग्रेज ने पहली बार ‘भागवत गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?

(A) विलियम जोन्स ने
(B) चार्ल्स विल्किन्स ने
(C) एलेक्जेन्डर कनिंघम ने
(D) जॉन मार्शल ने

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 82. ………का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है

(A) फिफ्थ जेनरेशन लैंग्वेज
(B) विनजिप (Winzip)
(C) पर्ल (Perl)
(D) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 83. सेकेंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(A) कॉनफिगरेशन
(B) डाउनलोड
(C) स्टोरेज
(D) इनस्टॉलेशन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 84. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डाक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस से रिफर किया जाता है जो है ।

(A) सेल का कॉलम लेबल
(B) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट
(C) सेल का रो लेबल
(D) सेल का रो और कॉलम लेबल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 85. राष्ट्रपति लोकसभा के दो सदस्यों को निम्न को प्रतिनिधित्व देने के लिए नामित कर सकता है-

(A) एंग्लो इंडियन
(B) बौद्ध धर्मावलम्बी
(C) ईसाई
(D) पारसी

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 86. रिलेशनल डाटाबेस में, यह एक डाटा स्ट्रक्चर है जो एक सिंगल टॉपिक संबंधी इनफॉर्मेशन को रॉज और कॉलमों में आर्गेनाइज करता है-

(A) ब्लॉक
(C) ट्यूपल
(B) रिकार्ड
(D) टेबल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 87. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ?

(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) चुनी हुई संसदात्मक समिति

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 88. पश्चिम एशिया में सर्वाधिक तेल उत्पादक देश है-

(A) इराक
(C) सउदी अरब
(D) लेबनान
(B) ईरान

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 89. निम्नलिखित में से किस राज्य में काली मिर्च और इलायचीं का उत्पादन होता है ?

(A) असम
(B) सिक्किम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) केरल

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 90. महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञानोदय प्राप्त हुआ था ?

(A) स्वर्णसिक्ता
(B) पलाशिनी
(C) गंगा
(D) ऋजुपालिका

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 91. मगध जनपद का संस्थापक था-

(A) वृहद्रथ तथा जरासंध
(B) महापद्मनंद
(C) शिशुनाग
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 92. देश के किस राज्य का हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है ?

(A) दिल्ली
(C) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 93. वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर (आयुक्त) था-

(A) ई. ए. सैमूयेल्स
(B) विंसेंट आयर
(C) विलियम टेलर
(D) ई. इरविन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 94. बिहार के उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु है-

(A) आर्द्र
(B) शुष्क
(C) अर्द्ध-शुष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 95. बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वी भाग की जलवायु है-

(A) आर्द्र
(B) शुष्क
(C) आर्द्र-शुष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 96. बिहार की जलवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है ?

(A) मानसूनी जलवायु
(B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
(C) भूमध्यरेखीय जलवायु
(D) उपोष्ण जलवायु

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 97. राज्य की विधान परिषद् की अवधि कितने वर्षों की होती है ?

(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) उसका विघटन नहीं होता है

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 98. राज्य की विधान सभा की अवधि होती है-

(A) 5 वर्ष की
(B) 6 वर्ष की
(C) 4 वर्ष की
(D) 3 वर्ष की

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 99. बिहार में नाबार्ड किस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाता है ?

(A) कृषि विकास
(B) लघु उद्योग
(C) कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग
(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 100. राजगीर में पर्यटकों के लिए दर्शनीय है-

(A) जरासंध का अखाड़ा
(B) गृध्रकूट पर्वत
(C) मखदुम साहब का हुजरा
(D) उपर्युक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 100. अष्टभुज (ऑक्टोपस), घोंघा (स्नेल), सीपिया और यूनियो को किस फाइलम में शामिल किया जाता है ?

(A) पोरिफेरा
(B) ऐनेलीडा
(C) मोलस्का
(D) आर्थोपोडा

VIEW ANSWER
Answer: -C 


Testbook Bihar Police (100 Questions)

Testbook Bihar Police – 1
Testbook Bihar Police – 2
Testbook Bihar Police – 3
Testbook Bihar Police – 4
Testbook Bihar Police – 5
Testbook Bihar Police – 6
Testbook Bihar Police – 7
Testbook Bihar Police – 8
Testbook Bihar Police – 9
Testbook Bihar Police – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *