Online Practice Set Bihar Police

Online Practice Set Bihar Police

Online Practice Set Bihar Police: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट (Online Practice Set Bihar Police) दिया गया है,  अगर आप ऑनलाइन माध्यम से बिहार पुलिस का सेट प्रैक्टिस (Online Practice Set Bihar Police) करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए यह वेबसाइट स्पेशल बनाया गया है, बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी हेतु आप सभी हमारे साथ जुड़ जाएं। Online Practice Set Bihar Police

Online Practice Set Bihar Police

प्रश्न 1. ‘वित्तीय उत्तरदायित्व अधिनियम’ का उद्देश्य अधिनियम के अनुसार होना चाहिए-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) सरकारी ऋणता को नियंत्रित करना
(B) नगर स्थानीय निकायों को उधारी करने की अनुमति देना
(C) राज्य सरकारों को केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति उत्तरदायी बनाना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 2. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस 1947 ई. में देश के विभाजन पर सहमत हो गई। इसका मुख्य कारण क्या था ?

(A) दो देशों का सिद्धान्त तब उनके लिए स्वीकार्य था
(B) यह ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया था तथा इस मामले में काँग्रेस विवश थी
(C) वे बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहते थे
(D) भारत ऐसा नहीं करने पर स्वतंत्रता प्राप्त करने के अवसर से वंचित रह जाता

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 3. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सुमेलित है ?

1. लोथल – प्राचीन बंदरगाह
2. सारनाथ-बुद्ध का प्रथम उपदेश स्थल
3. राजगीर – अशोक का सिंह स्तम्भ
4. नालन्दा – बौद्ध विद्या अध्ययन का स्थल

नीचे दिये गये कोड के अनुसार सही उत्तर दीजिये-

(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1 और 2

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 4. सूची-I और सूची -II का सुमेलन कीजिए-

सूची-I

(a) बांग्लादेश
(b) डेनमार्क
(c) चीन
(d) जापान

सूची-II

1. क्रोन
2. युआन
3. येन
4. टका

(a) (b) (c) (d)

(A) 4 1 3 2
(B) 4 2 3 1
(C) 4 3 2 1
(D) 4 1 2 3

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से किन राज्यों का समूह कोंकण रेलवे से सर्वाधिक लाभान्वित है ?

(A) गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल
(B) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल
(C) तमिलनाडु, केरल, गोवा तथा महाराष्ट्र
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 6. एक लेखक ने ‘रसरत्नाकर’ नामक पुस्तक लिखी है जिसमें अयस्कों से धातुओं के निष्कर्षन के विषय में लिखा है । उसने आयुर्वेद पर ‘अल्टारांतर’ और ‘आरोग्य मंजरी’ नाम की पुस्तकें भी लिखीं । उसका नाम है-

(A) चरक
(B) कणाद
(C) नागार्जुन
(D) नागसेन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 7. एक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किसी मुद्रा का मूल्य निर्धारित होता है—

(A) विश्व बैंक द्वारा
(B) संबद्ध देश द्वारा प्रदत्त माल / सेवाओं की माँग द्वारा
(C) संबद्ध देश की शासन की स्थिरता के द्वारा
(D) संबद्ध देश की आर्थिक संभावना – शक्ति के द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 8. सरकार द्वारा ‘White goods ‘ उद्योग का वीलाइसेंसीकरण कुछ दिन पहले कर दिया गया। ‘White goods’ का अर्थ है-

(A) स्टेनलेस स्टील और एल्यूमिनियम बर्तन
(B) दूध और दुग्ध उत्पाद
(C) बड़ी मात्रा में उपभोग के लिए खरीदी गई वस्तुएँ
(D) साबुन, डिटर्जेंट और अन्य जनसामान्य के उपभोग की वस्तुएँ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 9. भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने-

(A) 1857 ई. की क्रांति का विरोध किया
(B) 1857 ई. की क्रांति का समर्थन किया
(C) 1857 ई. की क्रांति में तटस्थ रहे
(D) देशी शासकों के विरुद्ध संघर्ष किया

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 10. विभिन्न औधोगिक फर्मे निम्नलिखित में से किसके अधीन सजातीय माल का उत्पादन करते हैं ?

(A) एकाधिकार के अधीन
(B) एकाधिकार प्रतियोगिता के अधीन
(C) अल्पाधिकारी के अधीन
(D) पूर्ण प्रतियोगिता के अधीन

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 11. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन-सा सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है ?

(A) लद्दाख ( जम्मू-कश्मीर)
(B) बाड़मेर (राजस्थान)
(C) कच्छ (गुजरात).
(D) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 12. बाबर ने प्रथम बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया ?

(A) कश्मीर से
(B) सिन्धु से
(C) पंजाब से
(D) राजस्थान से

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है ?

भारतीय रेलवे की इकाई

(A) रेलवे स्टाफ कॉलेज : बड़ोदरा
(B) रेलवे विद्युतीकरण का केन्द्रीय संगठन : वाराणसी
(C) पहिया और अक्ष संयंत्र : बंगलौर
(D) रेल कोच फैक्टरी : कपूरथला

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन कभी भी लोकसभा अध्यक्ष नहीं रहा है ?

(A) के. वी. के. सुन्दरम्
(B) जी. एस. ढिल्लो
(C) बलिराम भगत
(D) हुकूम सिंह

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 15. निम्नलिखित राज्यों में किस भारतीय राज्य का सबसे कम कुल वन आच्छादित क्षेत्र है ?

(A) सिक्किम
(B) गोवा
(C) हरियाणा
(D) केरल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 16. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से कौन-सा मार्ग सबसे लम्बा है ?

(A) आगरा – मुंबई
(B) चेन्नई – थाणे
(C) कोलकाता – हजीरा
(D) पुणे – मछलीपट्टनम्

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 17. सन् 1919 में पंजाब में हुए क्रूर अत्याचारों के विरोध स्वरूप ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि जिसने लौटा दी थी, उस प्रसिद्ध भारतीय व्यक्ति का नाम क्या था ?

(A) तेज बहादुर सप्रु
(B) आशुतोष मुखर्जी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) सैयद अहमद खान

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 18. निम्नलिखित कथनों में से कौन सबसे उपयुक्त है ?

1. आंध्र प्रदेश सर्वाधिक सामुद्रिक सीमा रेखा वाला राज्य है
2. गुजरात प्रांत में हवाई अड्डों की संख्या सबसे अधिक है

(A) केवल 1
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 न ही 2
(B) केवल 2

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 19. भारतीय संविधान के संबंध में निम्न में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(A) जंगल – समवर्ती सूची
(B) स्टॉक एक्सचेंज – समवर्ती सूची
(C) पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक— संघीय सूची
(D) लोक स्वास्थ्य – राज्य सूची

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 20. 1854 ई. का सर चार्ल्स वुड का डिस्पैच संव्यवहृत करता था-

(A) प्रशासनिक सुधारों को
(B) सामाजिक सुधारों को
(C) आर्थिक सुधारों को
(D) शैक्षिक सुधारों को

VIEW ANSWER
Answer: -D 

Online Practice Set Bihar Police

प्रश्न 22. ऊँट अपने कूबड़ का उपयोग किस काम के लिए करता है ?

(A) जल के संग्रह के लिए
(B) वसा के संग्रह के लिए
(C) तापमान के नियमन के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 23. एक कार वैसी खुली जगह पर खड़ी है, जहाँ सूर्य की किरणें सीधे उस पर गिर रही हैं । खिड़कियाँ बंद रहने पर इसके अंदर भयानक गर्मी है। इसकी व्याख्या निम्नलिखित आधार पर की जा सकती है-

(A) इंजन द्वारा उत्सर्जित ऊष्मा
(B) ग्रीन हाउस प्रभाव
(C) धातु के वस्तुओं की सुचालन शक्ति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 24. शीशा किसके साथ प्रतिक्रिया करता है ?

(A) HF
(C) HBr
(B) HCl
(D) HI

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 25. अन्य जन्तुओं के माँस खाने की तुलना में मछली खाना अधिक स्वास्थ्यकर माना जाता है, क्योंकि मछली में होता है—

(A) बहु- असांद्रित वसा
(B) सांद्रित वसा अम्ल
(C) अनिवार्य विटामिन
(D) अधिक कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 26. स्टील / आइरन के उत्पादन की वात्या- भट्टी में जुड़ी परिवर्तन की सामग्रियों में से एक कोक है । इसका प्रकार्य है—

1. यह एक अवकारक अभिकर्मक के रूप में कार्य करता है
2. यह लौह-अयस्क से संचारित सिलिका को हटा देता है
3. यह ऊष्मा देने के लिए ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है
4. यह ऑक्सीकारक अभिकर्मक के रूप में प्रयुक्त होता है

उपरोक्त कथन में-

(A) 1 तथा 2 सही है
(B) 2 और 4 सही है
(C) 1 तथा 3 सही है
(D) 3 तथा 4 सही है

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 27. एक खगोलीय इकाई औसतन बराबर होती है—

(A) पृथ्वी और सूर्य की दूरी के
(B) पृथ्वी और चन्द्रमा की दूरी के
(C) बृहस्पति और सूर्य की दूरी के
(D) प्लूटो और सूर्य की दूरी के

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 28. नाभिकीय रिएक्टर के विनिर्माण में निम्न- लिखित में से कौन – सा तत्त्व अनिवार्य है ?

(A) कोबाल्ट
(B) निकेल
(C) जिर्कोनियम
(D) टंग्स्टन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 29. हड्डी चारकोल का प्रयोग होता है चीनी को साफ करने के लिए, क्योंकि यह—

(A) वर्णकारी (रंजक) पदार्थ को ऑक्सीकृत करता है
(B) वर्णकारी पदार्थ को अवशोषित करता है
(C) वर्णकारी पदार्थ को अपचयित करता है
(D) रंग हटाने वाले पदार्थ का काम करता है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 30. ठण्डे देशों में कार रेडिएटरों में पानी के साथ ऐथिलीन ग्लाइकोल मिलाया जाता है । यह सहायता करता है-

(A) श्यानता कम करने में
(B) पानी को एक अच्छा लुब्रीकेंट बनाने में
(C) हिमांक को और नीचा करने में
(D) क्वथनांक को नीचा करने में

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 31. ‘मेथेनॉल ‘ इस नाम से जाना जाता है—

(A) रबिंग ऐल्कोहॉल
(B) ग्रेन ऐल्कोहॉल
(C) वुड ऐल्कोहॉल
(D) विकृत ऐल्कोहॉल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 32. सिरका ( Vinegar) होता है—

(A) पानी में एसीटिक अम्ल का 5% विलयन
(B) पानी में एसीटिक अम्ल का 25% विलयन
(C) पानी में एसीटिक अम्ल का 50% विलयन
(D) पानी में फॉर्मिक अम्ल का 40% विलयन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से कौन चुम्बक से व्याकुंचित होता है ?

(A) रेडियो तरंगें
(B) x-किरणें
(C) B-किरणें
(D) uv-किरणें

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 34. एक प्रसामान्य शराब का निम्नलिखित में से कौन एक संरक्षक नहीं है ?

(A) ऐल्ब्युमिन
(B) यूरिया
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) यूरिक अम्ल

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 35. रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका है, बदलना-

(A) अभिक्रिया की ऊष्मा
(B) अभिक्रिया का उत्पादन
(C) सक्रियण ऊर्जा
(D) संतुलन स्थिरांक

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 36. भारत में प्रति वर्ष 28 फरवरी को ‘विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है । यह किस वैज्ञानिक की कृति से सहचरित है ?

(A) आर्यभट्ट
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) सी. वी. रमन
(D) जे. सी. बोस

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 37. नाभिकीय रिएक्टर में ऊर्जा उत्पन्न होती है—

(A) नियंत्रित संलयन द्वारा
(B) अनियंत्रित संलयन द्वारा
(C) नियंत्रित विखंडन द्वारा
(D) अनियंत्रित विखंडन द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 38. रेडियोऐक्टिव और अपशिष्ट जोखिम भरे होते हैं, क्योंकि वातावरण में उनकी उपस्थिति द्वारा-

(A) जीवाणु नष्ट हो जाते हैं
(B) जीवाणु और वायरस प्रचुरता से उत्पन्न हो जाते हैं
(C) जीवों की केवल कायिक क्षति होती है
(D) जीवों में कायिक और आनुवांशिक क्षतियाँ होती हैं

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 39. किसी तत्त्व का परमाणु भार निम्न में से किसके कारण होता है ?

(A) इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) खनिज अयस्क नहीं हो सकता
(B) अयस्क खनिज नहीं हो सकता
(C) सभी अयस्क खनिज हैं
(D) सभी खनिज अयस्क है

VIEW ANSWER
Answer: -C 

Online Practice Set Bihar Police

प्रश्न 41. बिजली सप्लाई के मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगा हुआ होता है, बिजली के फ्यूज के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?

(A) यह मेन स्विच के साथ समानांतर में संयोजित होता है
(B) यह मुख्यतया सिल्वर मिश्र धातुओं से बना होता है
(C) इसका गलनांक निम्न होता है
(D) इसका अति उच्च प्रतिरोध होता है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 42. रक्त का pH मान है-

(A) 6 से कम
(B) 7 से अधिक तथा 8 से कम
(C) 2 से ज्यादा लेकिन 3 से कम
(D) 1 से कम तथा शून्य से अधिक

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 43. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

1. अग्निशामक यंत्र में बेकिंग सोडा का प्रयोग किया जाता है
2. ग्लास बनाने में बिना बुझा हुआ चूना (क्विकलाइम) का प्रयोग किया जाता है
3. प्लास्टर ऑफ पेरिस के विनिर्माण में जिप्सम का प्रयोग किया जाता है

इनमें कौन-सा / कौन-से कथन सही है/ हैं ?

(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) केवल 1
(D) 1, 2 और 3

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 44. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक पॉलिमर का उदाहरण है ?

(A) ऊन
(C) चमड़ा
(B) सिल्क
(D) नाइलॉन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 45. गोवा राज्य का निर्माण किस संविधान संशोधन द्वारा हुआ था ?

(A) 52ai
(B) 58ai
(C) 56aŤ
(D) 73ai

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 46. भारत सबसे अधिक निम्नलिखित में से किसका आयात करता है ?

(A) बॉक्साइट का
(B) मैंगनीज का
(C) अभ्रक का
(D) सल्फर (गंधक) का

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 47. आर्थिक सर्वे किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता ?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) सी. एस. ओ.
(D) भारतीय वाणिज्य मंत्रालय

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 48. ‘जायकवाड़ी परियोजना’ किस नदी पर है ?

(A) कृष्णा
(C) नर्मदा
(B) गोदावरी
(D) कावेरी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 49. नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई में
(B) कोलकाता में
(C) दिल्ली में
(D) पटियाला में

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 50. मौलिक अधिकार को प्रवृत्त कराने के लिए निम्नलिखित रिटों में से कौन-सी रिट जारी की जा सकती है ?

(A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(B) परमादेश
(C) निषेध (प्रोहिबिशन)
(D) उत्प्रेषण – लेख (सर्सियोरारी)

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 51. निम्नलिखित में से कौन भारत की संविधान- निर्मात्री सभा में संवैधानिक सलाहकार थे ?

(A) एम. सी. शीतलवाड़
(B) के. एम. मुंशी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बी. एन. राव

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 52. दो या अधिक राज्यों एवं/ या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती है-

(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) संसद द्वारा कानून बनाकर
(C) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(D) भारत के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 53. पुनर्जागरण की अवधि में, स्थापत्य कला की नई शैली का प्रथम विकास हुआ—

(A) इटली में
(B) फ्रांस में
(C) इंगलैण्ड में
(D) जर्मनी में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 54. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था निर्यात संवर्धन से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) व्यापार विकास प्राधिकरण
(B) खनिज तथा धातु व्यापार निगम
(C) सहकारी विपणन समितियाँ
(D) भारतीय राज्य व्यापार निगम

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 55. बर्राह डकैती स्वतंत्रता आन्दोलन के क्रान्तिकारी आतंकवादियों का प्रथम बृहद् साहस था—

(A) मद्रास प्रेसीडेन्सी में
(B) पंजाब में
(C) बम्बई – कर्नाटक में
(D) पूर्वी बंगाल में

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 56. भारत में वह राज्य जहाँ केवल 3 से 4 माह तक शुष्क मौसम रहता है, है-

(A) पश्चिम बंगाल
(B) केरल
(C) मिजोरम
(D) हिमाचल प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 57. यू थांट पुरस्कार किसके लिए दिया जाता है ?

(A) विभिन्न देशों के मध्य सांस्कृतिक एवं विकास को प्रोत्साहित करने के लिए
(B) सामुदायिक नेतृत्व के लिए
(C) सामाजिक सेवा के लिए
(D) पत्रकारिता के लिए

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 58. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है ?

(A) गुलबर्गा – कर्नाटक
(B) मिदनापुर – गुजरात
(C) वर्धा – मध्य प्रदेश
(D) कोचीन – तमिलनाडु

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 59. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीनतम टैंक भेदी प्रक्षेपास्त्र है ?

(A) आकाश
(B) पृथ्वी
(C) नागं
(D) भीम

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 60. निम्नलिखित प्रकार के कपड़ों में से कौन-सा पेट्रोलियम उत्पाद के उपयोग द्वारा विनिर्मित किया जाता है ?

(A) रेयॉन सिल्क
(B) टेरिलीन
(C) रेशम
(D) सूती वस्त्र

VIEW ANSWER
Answer: -B 

Online Practice Set Bihar Police

प्रश्न 61. निम्नलिखित में से किस जोड़े का गलत मिलान किया हुआ है ?

(A) इन्सेफेलाइटिस मस्तिष्क
(B) बृहदान्त्र शोध – कोलन
(C) हेपेटाइटिस यकृत
(D) पीलिया गला

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 62. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है—

(A) ऑक्सीजन का परिवहन
(B) जीवाणुओं का नाश
(C) रक्ताल्पता का निवारण
(D) लौह का उपयोजन

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 63. निम्नलिखित फसलों में से किसमें नाइट्रोजन का जैविक स्थिरीकरण सामान्यतया सबसे अधिक होता है ?

(A) दाल में
(B) चावल में
(C) गेहूँ में
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 64. नगरीय जनसंख्या की तुलना में कृषि श्रमिकों में कौन-सी बीमारी सामान्य है ?

(A) फेफड़े की बीमारी
(B) यकृत का सूत्रण रोग
(C) अंकुश कृमि (हुकवर्म) संक्रमण
(D) कैंसर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 65. निम्नलिखित में से कौन पेड़ के नीचे उगता है ?

(A) पत्ता गोभी
(B) बंगाली चना
(C) चीलिया बादाम (पीनट)
(D) रेंडी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 65. रेडियोधर्मी तत्व जिसका भारत में विशाल भण्डार पाया गया है, है-

(A) यूरेनियम
(C) रेडियम
(B) थोरियम
(D) प्लूट

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 66. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी ऐसे पौधे का उदाहरण है जो बीज तो लाते हैं पर फल नहीं देते ?

(A) कपास का पौधा
(B) पीपल वृक्ष
(C) यूकेलिप्ट्स (गन्ध सफेदा)
(D) चीड़ वृक्ष

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 67. किसी मानव आँख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है-

(A) वास्तविक एवं सीधा
(B) वास्तविक एवं उल्टा
(C) काल्पनिक एवं सीधा
(D) काल्पनिक एवं उल्टा

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 68. फोटोग्राफी में उपयोग किया गया प्रकाश संवेदी यौगिक है-.

(A) सिल्वर क्लोराइड
(B) सिल्वर सल्फाइड
(C) सिल्वर ब्रोमाइड
(D) सिल्वर ऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 69. बढ़ते हुए क्रम में, मानव शरीर में विद्यमान प्रमुख तत्व हैं

(A) कैल्शियम, लौह, सोडियम, फॉस्फोरस
(B) कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, गंधक
(C) कैल्शियम, लौह, सोडियम, गंधक
(D) कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, लौह

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 70. हमारे भोजन में संरक्षात्मक खाद्य पदार्थ हैं—

(A) वसा एवं विटामिन
(B) कार्बोहाइड्रेट्स एवं खनिज
(C) विटामिन एवं खनिज
(D) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट्स

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 71. अहिल्या बाई रानी थी-

(A) ग्वालियर की
(B) मालवा की
(C) जयपुर की
(D) बीजापुर की

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 72. बंगाल का प्राचीन नाम था-

(A) कामरूप
(C) गौड़
(B) वस्ता
(D) वल्लभी

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 73. मूरिस (मोरक्को) यात्री इब्नबतूता किसके समय में भारत आया था ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी के
(B) फिरोजशाह तुगलक के
(C) बलबन के
(D) मुहम्मद बिन तुगलक के

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 74. सिद्धान्ततः दो देशों के बीच व्यापार किया जाता है—

(A) लागतों में अन्तर के कारण
(B) माल की कमी के कारण
(C) लागतों में तुलनात्मक अन्तरों के कारण
(D) निर्यातों की आवश्यकता के कारण

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 75. सिन्धु घाटी सभ्यता के अवशेष चिह्न बतलाते हैं कि लोगों का मुख्य धन्धा था—

(A) कृषि
(C) व्यापार
(B) पशुपालन
(D) शिकार

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 76. कोलकाता एवं आगरा के मध्य प्रथम टेलीग्राफ लाइन खोली गयी-

(A) 1852 ई. में
(B) 1853 ई. में
(C) 1884 ई. में
(D) 1855 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 77. पाण्ड्यों का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक केन्द्र था-

(A) वेंगी
(C) कांचीपुरम्
(B) मदुराई
(D) महाबलीपुरम्

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 78. सारनाथ में बुद्ध द्वारा दिया गया प्रथम प्रवचन कहलाता है—

(A) महाभिनिष्क्रमण
(B) महापरिनिर्वाण
(C) महामस्तकाभिषेक
(D) धर्मचक्रप्रवर्तन

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 79. वह सही तिथि क्रम क्या है जिसमें निम्नलिखित ने भारत पर आक्रमण किया ?

1. हूण
2. कुषाण
3. आर्य
4. यूनानी

कूट :

(A) 4 3 2 1
(B) 3 4 2 4
(C) 4 2 3 1
(D) 3 4 1 2

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 80. फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disc) सर्वाधिक उपयोगी है-

(A) मिनी कम्प्यूटर में
(B) सुपर कम्प्यूटर में
(C) पर्सनल कम्प्यूटर में
(D) मैनेपो कम्प्यूटर में

VIEW ANSWER
Answer: – C

Online Practice Set Bihar Police

प्रश्न 81. हिन्दू विधि पर एक पुस्तक ‘मिताक्षरा’ किसने लिखी ?

(A) नयचन्द्र
(B) अमोघवर्ष
(C) विज्ञानेश्वर
(D) कम्बन

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 82. डिस्क टेक्नोलॉजी में (Disc Techn ology) सबसे नवीन विकास (Develop- ment) है-

(A) मैगनेटिक डिस्क
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) वाइन चेस्टर डिस्क
(D) मैगनेटिक फ्लॉपी डिस्क (2)

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 83. निम्नलिखित में से कौन – सी कम्प्यूटर्स कम्पनी भारतीय नहीं है ?

(A) डी. सी. एम.
(B) ई. पी. एल.
(C) पी. एल. आई.
(D) डेक

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 84. परम एक सुपर कम्प्यूटर है-

(A) आई. बी. एम. द्वारा निर्मित
(B) भारत द्वारा निर्मित
(C) अमरीका द्वारा निर्मित
(D) रूस द्वारा निर्मित

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 85. दस डिग्री (C 10°) चैनल किस-किसके बीच स्थित है ?

(A) छोटा निकोबार एवं बड़ा निकोबार
(B) छोटा निकोबार एवं कार निकोबार
(C) छोटा अंडमान एवं कार निकोबार
(D) छोटा अंडमान एवं बड़ा अंडमान

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 86. गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्कों को क्या कहते थे ?

(A) पण
(C) दीनार
(B) कार्षापण
(D) रुप्यका

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 87. भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है ?

(A) कोंकण तट
(B) मालाबार तट
(C) दीघा तट
(D) कोरोमण्डल तट

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 88. ‘जन-गण-मन’ गान की रचना रवीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी जो जनवरी 1912 में सर्वप्रथम प्रकाशित हुआ । उसका शीर्षक क्या था ?

(A) भारत विधाता
(B) तत्व बोधिनी
(C) राष्ट्र जागृति
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 89. नरमदल तथा गरमदल के बीच मतभेद भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस सम्मेलन में हुआ था ?

(A) कलकत्ता
(C) बम्बई
(B) लाहौर
(D) सूरत

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 90. डाण्डी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान ‘रघुपति राघव राजा राम’ का संगीतकार किसको जाना जाता है ?

(A) मल्लिकार्जुन मंसूर
(B) कृष्णराव शंकर पंडित
(C) दिगम्बर विष्णु पलुस्कर
(D) ओंकारनाथ ठाकुर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 91. किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) दशरथ
(C) अशोक
(D) बिंदुसार

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 92. बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है ?

(A) सोनपुर (वैशाली)
(B) लोहानीपुर (पटना)
(C) बसाढ़ (वैशाली)
(D) भागलपुर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 93. मौर्यकालीन चामरग्राहिणी यक्षी प्राप्त हुई है-

(A) दीदारगंज (पटना) में
(B) वैशाली में
(C) बसाद में
(D) सारनाथ में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 94. 1937 ई. के बिहार विधान सभा चुनाव के फलस्वरूप सरकार गठन के समय बिहार के राज्यपाल थे—

(A) सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
(B) एम. जी. हैलेट
(C) विलियम टेलर
(D) एस. एम. मैलेट

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 95. बिहार के पहले भारतीय प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) हैं—

(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) मुहम्मद यूनूस
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 96. 1937 ई. के चुनावों के उपरांत बिहार में पहली सरकार बनानेवाले हैं-

(A) यूनूस सलीम
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) मुहम्मद यूनूस

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 97. बिहार की कुल जनसंख्या में कौन-सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है ?

(A) आधा
(C) एक तिहाई
(B) एक चौथाई
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 98. बिहार में स्थित गंडक नदी की नहरें हैं-

(A) ढाका
(B) तेऊर
(C) (A) और
(B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 99. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर बिहार का लिंगानुपात भारत की तुलना में है

(A) कम
(C) बहुत अधिक
(B) कुछ अधिक
(D) समान

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 100. बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें निकलती है-

(A) ढाका के निकट
(B) तेऊर के निकट
(C) डेहरी के निकट
(D) हनुमान नगर के निकट

VIEW ANSWER
Answer: -D 


Online Practice Set Bihar Police (100 Questions)

Online Practice Set Bihar Police – 1
Online Practice Set Bihar Police – 2
Online Practice Set Bihar Police – 3
Online Practice Set Bihar Police – 4
Online Practice Set Bihar Police – 5
Online Practice Set Bihar Police – 6
Online Practice Set Bihar Police – 7
Online Practice Set Bihar Police – 8
Online Practice Set Bihar Police – 9
Online Practice Set Bihar Police – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *