CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi

CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi

CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एक इसमें प्रैक्टिस सेट सॉल्यूशन इस पेज में दिया गया है बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार यहां पर दिए गए प्रैक्टिस सेट को जरूर पढ़ें और अगर आप पिछला CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi करना चाहते हैं तो नीचे लिंक दिया गया है। CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi

CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. सिंधु सभ्यता निम्नलिखित में से किस काल में पड़ती है ?

(A) ऐतिहासिक काल
(B) प्रागैतिहासिक काल
(C) उत्तर ऐतिहासिक काल
(D) आदि – ऐतिहासिक काल

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 2. बोगाजकोई का महत्त्व इसलिए है कि-

(A) वहां जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं उनमें वैदिक देवी एवं देवताओं का वर्णन मिलता है
(B) मध्य एशिया एवं तिब्बत के बीच एक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र के रूप में जाना जाता है
(C) वेद के मूल ग्रंथ की रचना यहीं हुई थी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 3. 800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है ?

(A) ब्राह्मण युग
(B) सूत्र युग
(C) रामायण युग
(D) महाभारत युग

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 4. गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है ?

(A) उपनिषद्
(C) ऋग्वेद
(B) भागवतगीता
(D) यजुर्वेद

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 5. आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?

(A) उपाली
(B) आनन्द
(C) रघुलाभद्र
(D) मखली गोसाल

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 6. संगम युग में उरइयूर किसलिए विख्यात था ?

(A) मसालों के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केन्द्र
(B) कपास के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केन्द्र
(C) विदेशी व्यापार का महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र
(D) आन्तरिक व्यापार का महत्त्वपूर्ण केन्द्र

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 7. भागवत सम्प्रदाय के विकास में किसकी देन अत्यधिक थी ?

(A) पर्शियन
(B) हिन्द-यूनानी लोग
(C) कुषाण
(D) गुप्त

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 8. केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है-

(A) मस्की का लघु स्तंभ
(B) रूमिनदेयी स्तंभ
(C) कीन स्तंभ
(D) भाब्रू स्तम्भ

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 9. किस अभिलेख से यह साबित होता है कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर फैला हुआ था ?

(A) कलिंग अभिलेख
(B) अशोक का गिरनार अभिलेख
(C) रूद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख
(D) अशोक का सोपारा अभिलेख

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 10. उस स्रोत का नाम बतलाइए जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है ?

(A) संगम साहित्य
(B) मिलिंदपन्हो
(C) जातक कहानियाँ
(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 11. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धृत हुई ?

(A) ऋग्वैदिक काल में
(B) उत्तर – वैदिक काल में
(C) उत्तर – गुप्तकाल में
(D) धर्म शास्त्र के समय में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 12. किस शासक वंश ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था ?

(A) गुप्त वंश
(C) राष्ट्रकूट
(B) पाल वंश
(D) प्रतिहार

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 13. भारत में मोहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था ?

(A) ताजूद्दीन यलदूज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) शम्सुद्दीन इल्तुत्मिश
(D) नासिरूद्दीन कुबाचा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 14. सल्तनत काल के सिक्के टंका, शशगानी एवं जीतल किन धातुओं के बने थे ?

(A) चाँदी, ताँबा
(B) सोना, चाँदी, ताँबा
(C) चाँदी, जस्ता, ताँबा
(D) सोना, जस्ता, ताँबा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 15. किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई ?

(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 16. ‘बारहमासा’ की रचना किसने की थी ?

(A) अमीर खुसरो
(B) इमामी
(C) मलिक मोहम्मद जायसी
(D) रसखान

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 17. पानीपत के युद्ध में बाबर को जीत हासिल करने का मुख्य कारण क्या था ?

(A) उसकी घुड़सवार सेना
(B) उसकी सैन्य कुशलता
(C) तुलुगमा प्रथा
(D) अफगानों की आपसी फूट

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 18. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी ?

(A) अधिशेष लगान
(B) भू-राजस्व
(C) बन्दरगाहों से आमदनी
(D) मुद्रा प्रणाली

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 19. जब्ती प्रणाली किसकी उपज थी ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह
(D) अकबर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 20. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द कर दिया था ?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड मिन्टो

VIEW ANSWER
Answer: -A 

CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi

प्रश्न 21. भारत में अंग्रेजों ने अपनी पहली 1612 में फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी ?

(A) गोवा
(C) अमरकोट
(B) बंगाल में हुगली
(D) सूरत

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 22. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?

(A) 1807-1808
(B) 1820
(C) 1858-59
(D) 1889

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 23. उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था ?

(A) संथाल
(C) कोल
(B) कच्छा नागा
(D) बिरसा मुण्डा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 24. गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?

(A) इजारादारी
(B) तीनकठिया
(C) जेनमीस
(D) कोई भी नहीं.

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 25. मुंगेर का बड़हियाटाल विरोध का उद्देश्य क्या था ?

(A) बकाश्त भूमि की वापसी की माँग
(B) मुस्लिम किसानों का शोषण बन्द हो
(C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(D) ‘वर्ग युद्ध’ की शुरूआत करना

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 26. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?

(A) 1916 ई. में
(B) 1917 ई. में
(D) 1921 ई. में
(C) 1918 ई. में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 27. बिहार – बंगाल से पृथक कब हुआ ?

(A) 1911 में
(C) 1913 में
(B) 1912 में
(D) 1914 में

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 28. 1930 और 1931 में बरही काँग्रेस ने सफलतापूर्वक अंग्रेजी हुकूमत का किस जिले में नाकाम कर दिया था ?

(A) मधुबनी
(C) गया
(B) भागलपुर
(D) मुंगेर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 29. भारत में ग्रामीण संख्या की आबादी की कितना प्रतिशत जनसंख्या प्राइमरी शिक्षा की सुविधा पाती है ?

(A) 94%
(B) 96%
(C) 97%
(D) 99%

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 30. साउथ एशिएन कोलिशन ऑन चाइल्ड सब्चूड रिपोर्ट के अनुसार भारत में बन्धुआ बच्चों की संख्या कितनी है ?

(A) 4.5 करोड़
(C) 6 करोड़
(B) 5.5 करोड़
(D) 6.5 करोड़

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 31. भारत में पहला कौन-सा विश्वविद्यालय होगा जो निजी व्यवस्था की देख-रेख में होगा ?

(A) इंदिरा गांधी पर्यावरण विश्वविद्यालय
(B) जवाहरलाल नेहरू जीव विज्ञान विश्वविद्यालय
(C) राजीव गाँधी कम्प्यूटर विज्ञान राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
(D) सोनिया गांधी सामुद्रिक विज्ञान राष्ट्रीय विश्वविद्यालय

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 32. डायनेमो- करता है

(A) वैद्युत ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलता
(B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित
(C) वैद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
(D) यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न करता है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 33. एक सामान्य शुल्क सेल में विद्युत अपघट्य होता है-

(A) जस्ता
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) अमोनियम क्लोराइड
(D) मैंगनीज डाईऑक्साइड

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 34. आकाश नीला लगता है, क्योंकि-

(A) सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक है
(B) लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमंडल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है
(C) नीला रंग नेत्र को अधिक सुग्राही
(D) वायुमंडल दीर्घ तरंग दैर्ध्य की अपेक्षा अधिक अवशोषित करती है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 35. अति चालक का लक्षण है-

(A) उच्च पारगम्यता
(B) शून्य पारगम्यता
(C) शून्य पारगम्यता
(D) अनंत पारगम्यता

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 36. एक माइक्रॉन बराबर है-

(A) 1/10 मिलीमीटर
(B) 1/100 मिलीमीटर
(C) 1/1000 मिलीमीटर
(D) 1/10,000 मिलीमीटर

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 37. वर्ष दीर्घतम होता है-

(A) प्लूटो पर
(C) नेप्च्यून पर
(B) वृहस्पति पर
(D) पृथ्वी पर

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 38. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलकर-

(A) आप कमरे को कुछ डिग्री ठण्डा कर सकते हैं
(B) आप इसको रेफ्रिजरेटर के तापमान तक ठंडा कर सकते हैं
(C) आप अंतः कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते
(D) आप कमरे को न तो गर्म और न ठण्डा कर सकते हैं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 39. वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है-

(A) द्रव का घनत्व
(B) पृष्ठ तनाव
(C) वायुमंडलीय दाब
(D) गुरुत्व

VIEW ANSWER
Answer: -B 

CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi

प्रश्न 40. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था ?

(A) चूना पत्थर
(C) रूटाइल
(B) पिंचब्लेंड
(D) हेमाटाइट

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 41. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र

(A) CaSO4
(B) CaSO4 2H2O
(C) 2CaSO4 H2O
(D) CaSO4 H2O

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 42. परमाणु बम का सिद्धान्त आधारित

(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखंडन पर
(C) उपरोक्त दोनों पर
(D) उपरोक्त किसी पर भी नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 43. नींबू खट्टा किस कारण से होता ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण
(B) ऐसीटिक अम्ल के कारण
(C) टार्टरिक अम्ल के कारण
(D) साइट्रिक अम्ल के कारण

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 44. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा असत्य है ?

(A) जल में अधिक विलय होता है
(B) हलके पीले रंग का चूर्ण है
(C) ऑक्सीकारक है
(D) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 45. वायु एक-

(A) यौगिक है
(B) तत्त्व है
(D) विद्युत अपघट्य है
(C) मिश्रण है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 46. पारद – धातु मिश्रण-

(A) अति रंगीन मिश्र धातु होती है
(B) कार्बनयुक्त मिश्र धातु होती है
(C) पारदयुक्त मिश्र धातु होती है
(D) अपघर्षण के लिए अति प्रतिरोधक वाली मिश्र धातु होती है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 47. भारत की राष्ट्रीय स्तनी है-

(A) गाय
(C) सिंह
(B) मयूर
(D) बाघ

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 48. कोयले का सामान्य प्रकार है-

(A) बिटुमेनी
(B) अर्ध- बिटुमेनी
(C) एन्थ्रासाइट
(D) कोक

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 49. नृशंस प्राणी कौन-सा है ?

(A) पेन्यूइन
(C) ऑटर
(B) ह्वेल
(D) कछुआ

VIEW ANSWER
Answer: D 

प्रश्न 50. मधुमक्खी कॉलोनी के सदस्य एक-दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं ?

(A) गंध से
(B) दृष्टि से
(C) नृत्य से
(D) स्पर्श से

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 51. जल से बाहर निकाल लिये जाने पर मछलियाँ मर जाती हैं, क्योंकि-

(A) उन्हें ऑक्सीजन अधिक मात्रा में प्राप्त होती है
(B) उनका शारीरिक ताप बढ़ जाता है
(C) वे श्वास नहीं ले पाती हैं
(D) वे जल में नहीं चल पाती हैं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 52. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ?

(A) 4
(C) 20
(B) 12
(D) 28

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 53. मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियाँ होती हैं ?

(A) 8
(C) 32
(B) 29
(D) 34

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 54. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी-

(A) खोखली होती है
(B) सरंध्री होती है
(C) ठोस होती है
(D) कीलक होती है

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 55. आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है-

(A) जावा मानुष
(B) क्रो-मग्न मानुष
(C) नियान्डरथल मानुष
(D) पेकिन्ग मानुष

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 56. 80% से अधिक सेल में पाया जानेवाला पदार्थ है-

(A) प्रोटीन
(B) चर्बी
(C) खनिज
(D) जल

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 57. माँ पौधे की भाँति पौधा मिलता है-

(A) बीजों से
(B) कटा तना से
(C) इनमें से किसी से नहीं
(D) इन दोनों से

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 58. इन्सुलिन प्राप्त होता है-

(A) अदरख के प्रकंद से
(B) डालिया की जड़ों से
(C) बालसम पुष्प से
(D) आलू के कंद से

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 59. संसार का सबसे बड़ा पुष्प है-

(A) कमल
(B) रफ्लेसिया
(C) बहुत बड़ा कैक्टस
(D) कोई सही नहीं है

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 60. हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया ?

(A) प्रोटीन के संश्लेषण के लिए
(B) जीन के संश्लेषण के लिये
(C) नाइट्रोजनी क्षारों के संश्लेषण के लिये
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi

प्रश्न 61. तना- कटा आम तौर से किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है ?

(A) केला
(C) आम
(B) गन्ना
(D) कपास

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 62. विकास का मुख्य कारक है-

(A) उत्परिवर्तन
(B) हासिल किये गये गुण
(C) लैंगिक जनन
(D) प्राकृतिक वरण

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 63. मटर पौधा है-

(A) शाक
(C) झाड़ी
(B) पुष्प
(D) इनमें से कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 64. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है वह है-

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सतलज
(C) सिन्धु
(D) उपरोक्त सभी

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 65. हिमालय में हिम रेखा निम्न के बीच होती है-

(A) 4500 से 6000 मीटर पूर्व में
(B) 4000 से 5800 मीटर पश्चिम में
(C) 4500 से 6000 मीटर पश्चिम में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 66. हुन्डू प्रपात निर्मित है-

(A) इन्द्रावती पर
(B) कावेरी पर
(C) सुवर्ण रेखा पर
(D) किसी पर नहीं

VIEW ANSWER
Answer: -C 

प्रश्न 67. भारत की तट रेखा है-

(A) 6,200 किमी. लम्बी
(B) 6,100 किमी. लम्बी
(C) 5,985 किमी. लम्बी
(D) 6,175 किमी. लम्बी

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 68. भारत सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है-

(A) चावल का
(B) चाय का
(C) तिलहन का
(D) दाल का

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 69. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है-

(A) गन्ना
(C) जूट
(B) कपास
(D) गेहूँ

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 70. भारत में खनिज उत्पादन में समृद्ध राज्य पहचानिये-

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) उड़ीसा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 71. भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है-

(A) बंगलोर
(B) कलकत्ता
(C) हैदराबाद
(D) मद्रास

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 72. भारत का प्रथम उर्वरक संयंत्र कहां लगा था ?

(A) नांगल
(C) आलवे
(B) सिन्द्री
(D) ट्राम्बे

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 73. निम्नलिखित में से कौन महाद्वीप क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा है ?

(A) यूरोप
(B) अफ्रीका
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) दक्षिणी अमेरिका

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 74. निम्नलिखित में किस युग्म का मिलान सही है ?

(A) भूमध्यसागरीय क्षेत्र गर्मी की वर्षा
(B) भूमध्य क्षेत्र- गरज के साथ वर्षा मध्याह्न में
(C) मानसूनी क्षेत्र पूरे साल भारी वर्षा
(D) मरुस्थलीय क्षेत्र- जाड़े की वर्षा

VIEW ANSWER
Answer: -B 

प्रश्न 75. साफ रातें मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठंडी होती हैं-

(A) संघनन के कारण
(B) विकिरण के कारण
(C) आतपन के कारण
(D) चालन के कारण

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 76. निम्नलिखित औद्योगिक कस्बों में कौन छोटानागपुर के पठार पर स्थित है ?

(A) भिलाई
(C) आसनसोल
(B) राँची
(D) दुर्गापुर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 77. “पूर्वी समुद्रों की स्वामिनी” का नाम है-

(A) श्रीलंका
(C) वर्मा
(B) पाकिस्तान
(D) भारत

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 78. दामोदर नदी निकलती है-

(A) तिब्बत से
(B) छोटानागपुर से
(C) नैनीताल के पास से
(D) सोमेश्वर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 79. भारतीय संविधान को अपनाया गया था-

(A) संवैधानिक सभा द्वारा
(B) ब्रिटिश संसद द्वारा
(C) गवर्नर जनरल द्वारा
(D) भारतीय संसद द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: -A 

प्रश्न 80. कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है-

(A) केवल राज्यसभा में
(B) केवल लोकसभा में
(C) एक साथ दोनों सदनों में
(D) दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में

VIEW ANSWER
Answer: – B

CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi

प्रश्न 81. भारत में लौकिक सार्वभौमिकता हैं, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरम्भ होती है-

(A) प्रजातंत्रीय भारत शब्दों से
(B) जनता के जनतंत्र शब्दों से
(C) जनता के लोकतंत्र शब्दों से
(D) हम भारत के लोग शब्दों से

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 82. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है-

(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
(B) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
(C) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
(D) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 83. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?

(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद- 40
(C) अनुच्छेद-498
(D) अनुच्छेद-51

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 84. पंचायती राज विषय है-

(A) समवर्ती सूची पर
(B) केन्द्र की सूची पर
(C) राज्य की सूची पर
(D) शेषाधिकार की सूची पर

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 85. न्यायिक पुनर्विलोकन का अर्थ यह है कि सर्वोच्च न्यायालय-

(A) को सभी प्रकरणों पर अंतिम अधिकार प्राप्त है
(B) राष्ट्रपति के विरुद्ध दोषारोपण कर सकता है
(C) उच्च न्यायालयों द्वारा निर्णित प्रकरणों की समालोचना कर सकता है
(D) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है

VIEW ANSWER
Answer: -D 

प्रश्न 86. लोकसभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है

(A) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
(B) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा
(C) लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा
(D) लोकसभा में बहुमत दलों के सदस्यों द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 87. एक कल्याणकारी राज्य के निर्देशक आदर्श वर्णित हैं-

(A) राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों में
(B) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
(C) संविधान की सातवीं अनुसूची में
(D) संविधान की प्रस्तावना में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 88. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है-

(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(B) लोकसभा के द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा
(D) संसद द्वारा

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 89. भारत का प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है कि-

(A) संविधान लिखित है
(B) यहाँ मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं
(C) जनता को सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त
(D) यहाँ राज्य के नीति-निर्देशिक तत्त्व हैं

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 90. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ?

(A) तीन महीने तक
(B) छः महीने तक
(C) एक वर्ष तक
(D) कोई समय नहीं

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 91. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है-

(A) हथियार बन्द विद्रोह के आधार पर
(B) बाहरी आक्रमण के आधार पर
(C) युद्ध के आधार पर
(D) ऊपर वर्णित सभी कारणों के आधार पर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 92. नीति आयोग एक-

(A) मंत्रालय है
(B) शासकीय विभाग है
(C) परामर्शदायी संस्था है
(D) स्वशासित निगम है

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 93. जहाँ तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन-से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर है ?

(A) बिहार तथा महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र तथा प. बंगाल
(D) बिहार तथा आन्ध्र प्रदेश

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 94. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित है-

(A) समाजवादी व्यवस्था पर
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर
(C) पूँजीवादी व्यवस्था पर
(D) गाँधीवादी व्यवस्था पर

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 95. भारत की उन्नति संतोषजनक रही है-

(A) कुल राष्ट्रीय उत्पादन में बढ़ोत्तरी के संबंध में
(B) बेरोजगारी में कमी के संबंध में
(C) प्रति व्यक्ति आय के संबंध में
(D) असमानता में कमी के संबंध में

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 96. भारत में आय का सबसे बड़ा स्रोत है-

(A) प्रत्यक्ष कर
(B) बिक्री कर
(C) रेलवेज
(D) चुंगी कर

VIEW ANSWER
Answer: – D

प्रश्न 97. विभाजन के कारण भारत का कौन-सा उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ ?

(A) रूई तथा शक्कर उद्योग
(B) इंजीनियरिंग तथा सीमेंट उद्योग
(C) जूट तथा रूई उद्योग
(D) कागज तथा लोहा उद्योग

VIEW ANSWER
Answer: – C

प्रश्न 98. भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्रोत है-

(A) उद्योग
(C) जंगल
(B) कृषि
(D) विदेशी व्यापार

VIEW ANSWER
Answer: – B

प्रश्न 99. आठवीं पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता थी-

(A) रोजगार बढ़ाने को
(B) आयात बढ़ाने को
(C) उद्योग बढ़ाने को
(D) प्रेस की स्वतंत्रता को

VIEW ANSWER
Answer: – A

प्रश्न 100. बिहार में जंगल फैले हुए हैं-

(A) 28 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर
(B) 29 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर
(C) 30 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर
(D) 31 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर

VIEW ANSWER
Answer: – D


CSBC Bihar Police Constable Practice Set PDF In hindi (100 Questions)

बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 1
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 2
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 3
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 4
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 5
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 6
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 7
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 8
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 9
बिहार पुलिस महत्वपूर्ण प्रैक्टिस – 10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *