बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 10(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 10(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 10(A)

1. भारत का मानक समय रेखा किस शहर से होकर गुजरती है ?

(A) जयपुर से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) कोलकाता से

(C) अहमदाबाद से

(D) इलाहाबाद से

View Answer
(D) इलाहाबाद से

2. यदि आप कोलकाता से कन्याकुमारी जाते हैं, तो कौन-सा स्थान से नहीं गुजरते हैं ?

(A) भुवनेश्वर से

(B) चेन्नई से

(C) शोलापुर से

(D) विशाखापत्तनम् से

View Answer
(C) शोलापुर से

3. भारत के कितने प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित हैं ?

(A) 90%

(B) 58%

(C) 65%

(D) 80%

View Answer
(B) 58%

4. चेरापूँजी तथा जयंतिया जनजाति किस राज्य से संबंधित है ?

(A) मणिपुर से

(B) नागालैंड से

(C) मेघालय से

(D) मिजोरम से

View Answer
(C) मेघालय से

5. नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में किसकी खेती की जाती है ?

(A) चाय की

(B) रबर की

(C) कॉफी की

(D) इलायची की

View Answer
(C) कॉफी की

6. जापान ने द्वितीय विश्वयुद्ध में कब आत्मसमर्पण किया था ?

(A) 14 अगस्त, 1945 ई. को

(B) 8 अगस्त, 1945 ई. को

(C) 8 दिसंबर, 1941 ई. को

(D) 7 दिसंबर, 1911 ई. को

View Answer
(A) 14 अगस्त, 1945 ई. को

7. संयुक्त राज्य अमेरिका के किस जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर अणुबम गिराया था ?

(A) विल्सन

(B) बॉक्सर

(C) फाइटर

(D) विक्टर

View Answer
(B) बॉक्सर

8. निम्नलिखित में से किस शासक के शासन काल में नेपाल में बौद्ध धर्म का आगमन हुआ था ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) अशोक

(C) चन्द्रगुप्त

(D) हर्षवर्धन

View Answer
(B) अशोक

9. निम्नलिखित में से सबसे पहला जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र कौन-सा है जिसे भारत में -1986 ई. में स्थापित किया गया था ?

(A) नन्दा देवी

(B) नीलगिरि

(C) नोक्रेक

(D) मानस

View Answer
(B) नीलगिरि

10. निम्नलिखित में से वे स्थान कौन-से हैं जो विश्व की सबसे ऊँची सड़क द्वारा जुड़े हैं ?

(A) गंगटोक और काठमाण्डू

(B) लेह और श्रीनगर

(C) मनाली और लेह

(D) श्रीनगर और सियाचिन

View Answer
(C) मनाली और लेह

CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set

11. ऐसा प्रथम इंजीनियरी स्नातक जो किसी राज्य का मुख्यमंत्री रहा हो संबंधित है-

(A) उत्तर प्रदेश से

(B) बिहार से

(C) झारखंड से

(D) गुजरात से

View Answer
(B) बिहार से

12. सम्राट अशोक महान, जिसने 40 वर्षों तक भारत में राज्य किया, की राजधानी का उस समय नाम था-

(A) तक्षशिला

(B) बोधगया

(C) पाटलिपुत्र

(D) सारनाथ

View Answer
(C) पाटलिपुत्र

13. मोहनजोदड़ो स्नानागार के पूर्व में स्थित स्तूप का निर्माण किस काल में किया गया ?

(A) मौर्य काल

(B) कुषाण काल

(C) शुंग काल

(D) सातवाहन काल

View Answer
(B) कुषाण काल

14. निम्नलिखित युग्मों में से कौन – सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) पिट्स इण्डिया एक्ट – वारेन हेस्टिंग्स

(B) डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स – डलहौजी

(C) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट – कर्जन

(D) इल्बर्ट बिल – रिपन

View Answer
(C) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट – कर्जन

15. उस राज्य का नाम बताएँ जहाँ से भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार

View Answer
(D) बिहार

16. सिक्खों के 10वें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म हुआ था-

(A) अमृतसर में

(B) दिल्ली में

(C) पटना में

(D) कोलकाता में

View Answer
(C) पटना में

17. वैश्विक तापमान के बढ़ने की समस्या से निपटने के लिए अपने लोगों पर कार्बन कर लगाये जाने का प्रस्ताव करने वाला विश्व का पहला देश निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) जर्मनी

(C) जापान

(D) न्यूजीलैण्ड

View Answer
(D) न्यूजीलैण्ड

18. 1946 में गठित अंतरिम सरकार में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद किस विभाग के मंत्री थे ?

(A) रक्षा

(B) विदेशी मामले तथा राष्ट्रमंडल संबंध

(C) खाद्य एवं कृषि

(D) इनमें में से कोई नहीं

View Answer
(C) खाद्य एवं कृषि

19. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा से गुजरता है ?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग-4

(B) राष्ट्रीय राजमार्ग-5

(C) राष्ट्रीय राजमार्ग – 6

(D) राष्ट्रीय राजमार्ग-7

View Answer
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग – 6

20. रुपए का सिक्का सबसे पहले किसने चलाया था ?

(A) शेरशाह

(B) जहाँगीर

(C) अकबर

(D) हुमायूँ

View Answer
(A) शेरशाह


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 9(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 9(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 8(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *