बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(B)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 7(B)

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(B)

Bihar Police Constable Practice Set – 7(B)

21. एक फलन को m(x) = (5 x)  2 ,रूप में परिभाषित किया गया है, तो m (1/2) का मान ज्ञात करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) 4.46

(B) 3.46

(C) 5.86

(D) 4.16

View Answer
(A) 4.46

22. चिमनी की ऊँचाई 100 मीटर है। जब सूर्य का उन्नतांश 45° है, तो चिमनी की छाया की लंबाई क्या होगी?

(A) 100 मीटर

(B) 10 मीटर

(C) 10/√3 मीटर

 (D) 100√3 मीटर

View Answer
(A) 100 मीटर

23. A के किसी भी मान के लिए, sin4 का मान नहीं हो सकता है।

(A) एक से कम

(B) ऋणात्मक

 (C) शून्य

(D) एक ज्यादा

View Answer
(D) एक ज्यादा 

24. फ्रीक्वेंसी की SI मात्रक है-

(A) हर्ट्ज

(B) न्यूटन

(C) पास्कल

(D) एम्पियर

View Answer
(A) हर्ट्ज

25. जुगनू अपने साथी को यह पैदा करके आकर्षित करते हैं-

(A) प्रकाश

(B) गर्मी

(C) ऊर्जा

(D) भोजन

View Answer
(A) प्रकाश 

26. कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल और जल इनमें शामिल हैं-

(A) पोषक

(B) आहार

(C) भोजन

(D) दूध

View Answer
(A) पोषक

27. एक हल्के पीले रंग का द्रव्य जिसमें रक्त कण और प्लेटलेट मौजूद रहते हैं, उसे कहा जाता

(A) प्लाज्मा

(B) तरल पदार्थ

(C) कोशिका द्रव्य

(D) तरल

View Answer
(A) प्लाज्मा

28. शैवाल और कवक एक साथ रहने पर ये बनाते हैं-

(A) लाइकेन

(B) जोंक

(C) टिक

(D) हाइफ

View Answer
(A) लाइकेन

29. मनुष्य की आंत को अगर एक सीधी रेखा में रखा जाए तो उसकी लंबाई होगी-

(A) 1 मीटर

(B) 10 मीटर

(C) 12 मीटर

(D) 20 मीटर

View Answer
(B) 10 मीटर

30. वायरस इनसे बनते हैं-

(A) डीएनए

(B) आरएनए

(C) प्रोटीन आवरण

(D) इनमें से सभी

View Answer
(D) इनमें से सभी 

31. वह बीमारी जिसमें कद छोटा होने के साथ-साथ हड्डियाँ मुलायम हो जाती है-

(A) स्कर्व

(B) सूखा रोग

(C) क्वाशिओरकोर

(D) रतौंधी

View Answer
(B) सूखा रोग

32. स्टरप में कर्णपटह से अधिक कम्पन्न इस प्रक्रिया से होता है-

(A) लीवर के तरीके से

(B) आरोही क्रम

(C) अवरोही क्रम

(D) संयुक्त क्रम

View Answer
(A) लीवर के तरीके से

33. एक दूसरे को लाभ पहुँचाने वाले दो जीवों के बीच परस्पर संबंध को यह कहते हैं-

(A) सहजीवन

(B) अन्योन्य आश्रय

(C) पराश्रयिता

(D) आहार श्रृंखला

View Answer
(B) अन्योन्य आश्रय

34. CNG मुख्य रूप से बनी है-

(A) मिथेन

(B) नाइट्रोजन

(C) प्रोपेन

(D) हाइड्रोजन

View Answer
(A) मिथेन

35. द्रव्य जो सफेद प्रकाश के सभी रंगों को प्रतिबिंबित करता है, वह है-

(A) जल

(B) दूध

(C) संतरे का रस

(D) सिरका

View Answer
(B) दूध

36. रसोई में प्रयुक्त किए जाने वाले बर्तनों पर न चिपकने वाला परत होती है-

(A) टेफलॉन

(B) नाइलॉन

(C) बैक लाइट

(D) पी.वी.सी.

View Answer
(A) टेफलॉन

37. निम्न में से कौन राज्य की उत्पत्ति का सबसे प्राचीन सिद्धांत है ?

(A) दैवीय सिद्धांत

(B) विकासवादी सिद्धांत

(C) शक्ति सिद्धांत

(D) सामाजिक समझौते का सिद्धांत

View Answer
(A) दैवीय सिद्धांत

38. एक लकड़ी है-

(A) तरल ईंधन

(B) प्राथमिक ईंधन

(C) द्वितीयक ईंधन

(D) शोधित ईंधन

View Answer
(B) प्राथमिक ईंधन 

39. कवि विद्यापति की रचना ‘कीर्तिलता’ की भाषा

(A) हिन्दी

(B) प्राकृत

(C) पालि

(D) अवहट्ट

View Answer
(D) अवहट्ट

40. निम्न में से किसने कहा है कि ‘इतिहास वर्ग संघर्ष की कहानी है’ ?

(A) ऑगस्ट काम्टे

(B) आरनोल्ड टॉयनबी

(C) हर्बर्ट स्पेन्सर

(D) कार्ल मार्क्स

View Answer
(D) कार्ल मार्क्स 


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4 

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 4(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *