बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट - 8(A)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 8(A)

Bihar Police Constable Practice Set – 8(A)

1. ब्रिटिश सरकार ने किस वर्ष छोटानागपुर किराएदारी अधिनियम पेश किया था ?

(A) 1910

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(B) 1897

(C) 1903 

(D) 1908

View Answer
(D) 1908

2.भारत के किसी नागरिक को राज्यसभा म-से-कम सांसद के रूप में चुने जाने के लिए कम- किस आयु का होना आवश्यक है ?

(A) 30

(B) 21

(C) 25 

(D) 35

View Answer
(A) 30

3. निम्नलिखित में से कौन-सी झारखण्ड राज्य की महत्वपूर्ण निर्यात फसल है ?

(A) स्ट्राबेरी

(B) पपीता

(C) लीची

(D) चीकू

View Answer
(C) लीची

4. राज्यसभा के एक्स-ओफ्फिसिओ सभाध्यक्ष के रूप में कौन कार्य करता है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) लोकसभा के अध्यक्ष

(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष

(D) भारत के उप-राष्ट्रपति

View Answer
(D) भारत के उप-राष्ट्रपति 

5. 1857 में झारखण्ड में किस स्थान पर विद्रोह भड़का था ?

(A) कोडरमा

(B) हजारीबाग

(C) धनबाद

(D) सिंहभूम

View Answer
(B) हजारीबाग

6. स्टेट इलेक्शन कमिश्नर ( SEC) की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(C) भारत के उप-राष्ट्रपति

(D) राज्य के राज्यपाल

View Answer
(D) राज्य के राज्यपाल

7. निम्नलिखित में से किस देश ने दुनिया के पहले तीन माता-पिताओं को कृत्रिम परिवेशिय निषेचन शिशुओं की अनुमति के लिए मत दिया है ?

(A) यूनाइटेड किंगडम

(B) सिंगापुर

(C) फ्रांस

(D) ब्राजील

View Answer
(A) यूनाइटेड किंगडम 

8.निम्नलिखित भाषाओं में से किसे मगधी के रूप में जाना जाता है ?

(A) मराठी

(B) मलयालम

(C) मैथिली

(D) पालि

View Answer
(D) पालि

9. सभी भारतीय भाषाओं के विकास की समन्वय एजेंसी, केन्द्रीय भारतीय संस्थान ( CIIL), कहाँ स्थित है ?

(A) मैसूर

(B) चेन्नई

(C) नई दिल्ली

(D) पुणे

View Answer
(A) मैसूर 

10. हिन्दी में मौलिक लेखन को बढ़ावा देने के लिए भारत के प्रकाशन प्रभाग ने निम्नलिखित में से किन पुरस्कारों की शुरूआत की है ? :

(A) प्रेमचन्द पुरस्कार

(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार

(C) महादेवी वर्मा पुरस्कार

(D) जानकी देवी पुरस्कार

View Answer
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार  

11. देवनागरी और ब्राह्मी निम्नलिखित में से किन भाषाओं की दो लोकप्रिय लिपियाँ रही हैं ?

(A) हिन्दी

(B) उर्दू.

(D) अरबी

(C) तेलुगू

View Answer
(A) हिन्दी

12. ‘अनब्रेकेबल’ निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी की आत्मकथा है ?

(A) राहुल द्रविड़

(B) वसीम अकरम

(C) एम.एस. धोनी

(D) मैरी कॉम

View Answer
(D) मैरी कॉम

13. अटलांटिक महासागर में एक मूंगा – आधारित द्वीपसमूह, बहामा की मुद्रा क्या है ?

(A) बहामियन क्रोन

(B) स्टर्लिंग पाउंड

(C) बहामियन डॉलर

(D) बहामियन रुपया

View Answer
(C) बहामियन डॉलर

14. क्षुद्रग्रह बेल्ट, किन ग्रहपथ के बीच स्थित है ?

(A) बृहस्पति और शुक्र

(B) बुध और शनि

(C) मंगल और नेप्च्यून

(D) मंगल और बृहस्पति

View Answer
(D) मंगल और बृहस्पति 

15. किस आन्तरिक सौर प्रणाली के स्थलीय ग्रहों के लिए कोई चन्द्रमा नहीं है ?

(A) बुध और मंगल

(B) बुध और शुक्र

(C) बुध और शनि

(D) बुध और नेप्च्यून

View Answer
(B) बुध और शुक्र

16. उल्का ओरिओनिडस किस धूमकेतु के साथ जुड़ा हुआ है 

(A) हैली

(B) टेम्पल – टटल

(D) बोरैली

(C) एनके

View Answer
(A) हैली 

17. एक लोहे की छड़ जिसकी ऊँचाई 10 मीटर और घनफल 200 घन मीटर है, उसका बेस क्षेत्रफल है-

(A) 2000 वर्ग मी.

(B) 20 वर्ग मी.

(C) 190 वर्ग मी

(D) 0.20 वर्ग मी.

View Answer
(B) 20 वर्ग मी.

18. प्रमुख रूप से, मंगल ग्रह का पतला वायुमण्डल निम्न में से कौन-से गैस के समूह से बना हुआ है ?

(A) क्लोरीन डाइऑक्साइड (Cl*O_{2}) नाट्रोजन (N2) और आर्गन (Ar)

(B) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), नाइट्रोजन (N2) और आर्गन (Ar)

(C) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), मिथेन और आर्गन (Ar ).

(D) क्लोरीन डाइऑक्साइड (CIO 2 ), मिथेन और आर्गन (Ar)

View Answer
(B) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), नाइट्रोजन (N2) और आर्गन (Ar) 

19. समीकरण x ^ 2 + y ^ 2 + 8x – 12y – 100 = 0 वाले वृत्त का केन्द्र है-

(A) (4,-6)

(B) (4, 6)

(C) (4, 6)

(D) (8,-12)

View Answer
(C) (4, 6) 

20. 12 मीटर, 20 मीटर की समानांतर भुजा वाले और ऊँचाई 10 मीटर वाले एक समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल है-

(A) 120 वर्ग मीटर

(B) 140 वर्ग मीटर

(C) 160 वर्ग मीटर

(D) 170 वर्ग मीटर

View Answer
(C) 160 वर्ग मीटर


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 7(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 7(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 6(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 6(A)

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5

बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(E)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(D)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट – 5(C)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(B)
बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट- 5(A)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *